Wednesday , January 8 2025

News Group

सिर की त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए करे इस एंटी-फंगल गुणों से भरपूर तेल का उपयोग

बालों (Hair) को लंबे-घने-मजबूत बनाने के लिए बालों की सही देखभाल बहुत ज़रूरी है. यदि आपको बालों की सही देखभाल का तरीका मालूम है, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं. कई लोग बालों की देखभाल के लिए पार्लर में जाकर बहुत पैसा ख़र्च करते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फ़ायदा नहीं मिलता.

एंटी-फंगल एंटी-बैक्टीरियल गुण हैं जो हमारे सिर की त्वचा को स्वस्थ रखता है. क्या आपने कभी कल्पना की होगी कि जिस तरह हम अपने बचपन में चंपी लेते थे, उसी तरह हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी चंपी ले रहे हों. हालांकि अब वाकई में ऐसा हो रहा है. नारियल तेल के लाभों ने पूरे पश्चिम को इस तेल का मुरीद बना दिया है. बल्कि कई सेलिब्रिटी तो इसे ‘चमत्कारिक लिक्विड’ भी कहने लगे हैं.

बालों की सही देखभाल करने के लिए सबसे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए कि आपके बालों को कैसी देखभाल की ज़रूरत है. यदि आप अपने बालों की ज़रूरत के अनुसार उनकी देखभाल करती हैं, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बालों की देखभाल का सही तरीका.

इसके पीछे मजबूत तर्क भी है, क्योंकि यह एकमात्र तेल है जो ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए बालों के रोम में अंदर जाकर 10 परतों को पोषण देता है. इस तेल के जरिए सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए बढ़िया तरीका है कि तेल की कुछ बूंदे लेकर बालों की पूरी लंबाई में अपने सिर की स्किन पर लगाएं. फिर इसे कम से कम 30 मिनट या पूरी रात के लिए इसी तरह छोड़ दें अगली सुबह सामान्य तरीके से शैम्पू करें.

कुछ मीठा खाने का मन हैं तो आज ही बनाए चॉकलेट गुलाब जामुन, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

कोको पाउडर – 1/2 चम्मच

चॉकलेट पीना – 1/2 चम्मच

बेकिंग पाउडर – 1/2 चम्मच

मैदा – 3 चम्मच

मक्खन – 1/2 चम्मच

मिल्क पाउडर (अनसुलझा) – 1/5 कप

चीनी – 1/2 कप

इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच

कसा हुआ चॉकलेट – 4 बड़े चम्मच

तलने के लिए तेल या घी

बनाने की विधि: एक पैन में चीनी और 2 कप पानी डालें और इसे अच्छी तरह उबालें। फिर इसमें इलायची पाउडर डालकर मिलाएँ। आपकी चाशनी तैयार है, इसे अलग रख दें। एक कटोरे में मिल्क पाउडर, मैदा, चॉकलेट पाउडर, कोको पाउडर और बेकिंग पाउडर मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण के आटे को थोड़ा पानी और घी डालकर गूंधना शुरू करें। आटा को समान भागों में विभाजित करें और एक गोल गेंद बनाएं।

गेंद को केंद्र से खोलें और इस छेद में थोड़ा कसा हुआ चॉकलेट डालें। फिर इसे अच्छे से बंद करें और फिर से बॉल्स बनाएं। एक पैन में, इन बॉल्स को तलने के लिए तेल या घी डालें। जब वे अच्छी तरह से भूनें, तो इसे सिरप में जोड़ें। चीनी के सिरप में गेंदों को 2 से 3 घंटे के लिए भिगोएँ। आपका चॉकलेट गुलाब जामुन तैयार है, इसे गर्मागर्म सर्व करें।

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब एर्दोगन की कुर्सी पर लटकी तलवार, 2023 के चुनाव में हो सकता हैं ये…

भारत और खासकर कश्मीर के खिलाफ अक्सर जहर उगलने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब एर्दोगन की कुर्सी खतरे में दिख रही है। देश में 2023 में चुनाव होने हैं और एर्दोगन वउनकी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए तुर्की की छह विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं।

मगर चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के नतीजे संकेत दे रहे हैं कि सत्तारुढ़ गठबंधन के समर्थन में कमी आई है, जिससे राष्ट्रपति एर्दोगन पर सत्ता छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है।

उस दौरान उनकी पार्टी को 42.6% मत मिले थे। एके पार्टी की सहयोगी राष्ट्रवादी एमएचपी पार्टी के वोट प्रतिशत में भी कमी देखी गई है, साल 2018 में इसे 11.1% वोट मिले थे, लेकिन ओपिनियन पोल में पार्टी को 8-9% वोट ही मिलते दिख रहे हैं।

विपक्षी पार्टियों ने एक बैठक में कहा कि इस नए गठबंधन को और व्यापक करने से उन्हें वर्ष 2019 के स्थानीय चुनावों में एर्दोगन को झटका देने में मदद मिली थी।

बैठक में तय किया गया कि साल के अंत तक एक सिद्धांत पर सहमति तक पहुंचने के लिए साप्ताहिक बैठकें की जाएंगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार तुर्की में विपक्षी दल ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले कभी भी नहीं हुआ है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन स्पेस एसोसिएशन का आज पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को यानी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISPA) का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में सभी हितधारकों से बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट में कहा “मैं इस क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत करने का अवसर पाकर खुश हूं। अंतरिक्ष नवाचार की दुनिया में रुचि रखने वालों को कल का कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए.”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि आईएसपीए अंतरिक्ष उपग्रह कंपनियों का एक प्रमुख उद्योग संघ है,जो भारतीय अंतरिक्ष उद्योग की सामूहिक आवाज बनने की इच्छा रखता है. इसमें कहा गया है, “यह नीति की वकालत करेगा सरकार उसकी एजेंसियों सहित भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में सभी हितधारकों के साथ जुड़ेगा.”

ISPA के संस्थापक सदस्यों में लार्सन एंड टुब्रो, नेल्को (टाटा ग्रुप), वनवेब, भारती एयरटेल, मैपमायइंडिया, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज अनंत टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं. अन्य प्रमुख सदस्यों में गोदरेज, ह्यूजेस इंडिया, अज़िस्टा-बीएसटी एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बीईएल, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स मैक्सार इंडिया शामिल हैं.

लखीमपुर खीरी कांड: सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ताओं के विरोध का मुंबई, पुणे में दिखा असर, हुआ ये…

महाराष्ट्र में लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में आयोजित बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। सत्ताधारी गठबंधन की ओर से आयोजित बंद के चलते राज्य के कई जिलों में दुकानें बंद हैं और मुंबई एवं पुणे जैसे शहरों में लोकल बसें भी बंद हैं। हालांकि लोकल ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से चल रहा है।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद को 100 फीसदी सफल बताया है। राउत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने का लोग खुद विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बंद को समर्थन दिया है। भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा, ‘शिवसेना ने हमेशा विकास का विरोध किया है। उन्होंने 1980 में मिलों में हड़ताल का भी अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन किया था।

भाजपा नेता ने कहा कि अब शिवसेना और उसके साथी दलों ने ऐसे वक्त में बंद का आयोजन किया है, जब राज्य में लोग कोरोना लॉकडाउन के चलते पहले से ही तनाव में हैं। बसों के अलावा राज्य के कई शहरों में ऑटो और टैक्सियों का संचालन भी प्रभावित है।  यही नहीं शिवसैनिकों ने पुणे-बेंगलुरु हाईवे भी जाम कर दिया है। शिवसेना के अलावा कांग्रेस भी इस बंद में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

जल्द भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आएंगे अमेरिकी नौसेना प्रमुख माइकल गिल्डे, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

पीएम नरेंद्र मोदी के US दौरे के बाद अब संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के नौसेना संचालन प्रमुख एडमिरल माइकल एम. गिल्डे (Michael M. Gilday) भी भारत दौरे पर आ रहे हैं. दोनों देशों के बीच नौसैनिक सहयोग के बढ़ते स्तर को सुनिश्चित करने के लिए माइकल सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे.

गिल्डे ने शुक्रवार को अपने भारत दौरे की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह यात्रा मेरे लिए भारत में अपने समकक्ष से मिलने और निरंतर आपसी सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर है. निस्संदेह, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हम साझेदारी और सहयोग कर सकते हैं.’ एक बयान में गिल्डे ने भारत को नजदीकी रणनीतिक भागीदारों में से एक बताया.

वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा, ‘मैं एक समावेशी, स्वतंत्र और खुले नियम-आधारित आदेश बनाने के लिए हिंद-प्रशांत में हमारी नौसेनाओं के निरंतर सहयोग के लिए आभारी हूं. हम भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. आने वाले दशकों में सैन्य उपकरणों या समूहों की एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने की क्षमता को हम बढ़ाएंगे और साथ ही सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखेंगे.’ इस बीच, बहुचर्चित मालाबार युद्धाभ्यास (Malabar Exercise) का दूसरा चरण 12 से 15 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में होने जा रहा है.

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से उदास हुए ऋषभ पंत, जानिए क्या कुछ कहा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) पहुंच चुका है और दिल्ली कैपिटल्स का इंतजार और बढ़ गया है। दिल्ली कैपिटल्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक और क्वॉलिफायर मैच खेलना होगा और उसको जीतना होगा। पहले क्वॉलिफायर में सीएसके ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है। हम इस समय किस तरह महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। इस समय हम एक ही चीज कर सकते हैं और वह यह कि अपनी गलतियों को दूर करें और अगले मैच पर ध्यान दें। मुझे लगा था कि टॉम करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने दुर्भाग्य से रन खर्च डाले।

उन्होंने आगे कहा, ‘पावरप्ले में हमने ज्यादा रन दिए और विकेट नहीं लिए और मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ा अंतर साबित हुआ। क्रिकेटर के तौर पर हम अपनी गलती सुधारेंगे, इस मैच की गलतियों से सबक लेंगे, उम्मीद करते हैं कि हम अगला मैच जीतेंगे और फाइनल खेल पाएंगे।’

आईपीएल 2021: तो इस वजह से विराट कोहली ने लिया RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला…

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज से पहले ऐलान किया कि कप्तान के तौर पर इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए यह उनका आखिरी सीजन होगा।

विराट 2008 से ही इस फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े हुए हैं और 2013 में कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई थी। विराट ने एलिमिनेटर मैच से पहले बताया कि क्यों उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।

लीग राउंड में तीसरे नंबर पर रहकर आरसीबी इस बार प्लेऑफ में पहुंचा है और एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इनसाइड आरसीबी शो पर विराट ने दो ऐसे कारण बताए,विराट इस क्लिप में कहते हैं, ‘दो चीजें थीं, एक तो वर्कलोड सबसे बड़ा फैक्टर था और दूसरा ये कि मैं अपनी जिम्मेदारियों से ईमानदार रहना चाहता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे जो जिम्मेदारी मिली है और अगर मैं उसमें अपना 120 फीसदी नहीं दे सकता, तो मैं उस एक चीज को बस पकड़कर बैठने वाला इंसान नहीं रहा हूं। मुझे किसी चीज से अटैचमेंट नहीं है, तो ये मेरे दिमाग में हमेशा से बहुत क्लियर है।’ आरसीबी और केकेआर के बीच एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को खेला जाना है।

राष्ट्रीय स्तर के इस दिग्गज निशानेबाज ने अपनी ही राइफल से खुद को मारी गोली, इस चीज़ से था परेशान

पंजाब के अमृतसर जिले में राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हुनर सिंह ने  अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) करवा दिया है.

चोट से वह काफी उबर चुका था. लेकिन दर्द को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था.हुनर के पिता भूपिंदर सिंह कानूनगो के पद से रिटायर हो चुके हैं और उसकी माता अध्यापिका के पद से रिटायर हो चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले हुनर सिंह के हाथ पर चोट लग गई थी. हालांकि चोट से वह काफी उबर चुका था, लेकिन दर्द को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था.

घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया. एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है.

व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन शो किये भी आप भेज सकते हैं किसी को मैसेज, यहाँ जानिए कैसे

व्हाट्सएप आज दुनियाभर में इतना फेमस हो गया है कि इसके बिना अब काम चलने वाला नहीं है। हालांकि कुछ महीने पहले व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बवाल हुआ था।

कई लोगों ने तो विरोध में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ही डिलीट कर दिया था, तो कईयों ने इसके बदले दूसरे एप को डाउनलोड कर लिया था। आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते ही होंगे, लेकिन क्या आप इससे जुड़ी सभी जरूरी चीजों के बारे में जानते हैं?

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करें और ओके गूगल बोलें।
  • ओके गूगल बोलने पर अगर गूगल असिस्टेंट ओपन नहीं हो रहा तो आपको पहले सेटअप करने की जरूरत है।
  • इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं और Assistant सर्च करें।
  • अब आपसे गूगल पूछेगा कि मैसेज किस व्यक्ति को भेजना है। आपको जिसे मैसेज भेजना है, उसका नाम बोल दें।
  • इसके बाद सेंड बोलें। बस आपका मैसेज तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा, जिसके पास आप भेजना चाह रहे थे।