Wednesday , January 8 2025

News Group

दिल्ली: केजरीवाल सरकार की घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को नहीं मिली केंद्र सरकार की मंजूरी

केंद्र ने राशन दुकानदारों की शिकायत के आधार पर दिल्ली सरकार को एक बार फिर राशन को घर तक पहुंचाने के लिए योजना को लागू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि यह भारतीय जनता पार्टी और राशन माफिया के बीच मिलीभगत का स्पष्ट मामला है. आप सरकार ने राशन को घर-घर तक पहुंचाने की योजना की फाइल मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को उनकी स्वीकृति के लिए तीसरी बार भेजी थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 72 लाख लोग सब्सिडी वाला राशन पाने के पात्र है इनमें 17 लाख राशन कार्ड धारक हैं. घर-घर योजना को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में काफी दिनों से विवाद चल रहा है.

दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने 25 मार्च साल 2021 से मुख्यमंत्री घर-घर योजना शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन इस योजना पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई.

Aryan Khan की जमानत याचिका को मुंबई लोकल कोर्ट ने इस वजह से किया खारिज, क्या जानते हैं आप ?

आर्यन खान (Aryan Khan) और दो अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को मुंबई लोकल कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल आर्यन और उनके साथ कई आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक लग्जरी क्रूज शिप पार्टी में ड्रग रेड के दौरान पकड़ा था. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने आर्यन खान को दो हफ्तों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था.

शनिवार को जारी किए गए 15 पन्नों के आदेश में लिखा गया है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास ऐसे किसी केस पर सुनवाई का अधिकार नहीं है जिसमें एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में तीन साल से अधिक सजा का प्रावधान हो. इस केस का ट्रायल स्पेशल कोर्ट में होना तय है.

एडिशन सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने शुक्रवार को जमानत याचिका के विरोध में अपनी दलीलें पेश की थी. उन्होंने कहा था कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास ऐसे मामलों में सुनवाई का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका अधिकार सेशन कोर्ट का फिर हाईकोर्ट के अधीन है.

हनुमानगढ़ दलित केस पर मायावती ने कांग्रेस सरकार की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल कही ये बड़ी बात

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हिंसक वारदातों के लिए संबंधित सरकारों की आलोचना की. मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर हत्या के मामले में राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की कथित ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा “राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुखद व निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के मुख्यमंत्री वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? ”

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा “लखीमपुर खीरी जघन्य कांण्ड में केन्द्रीय मंत्री (गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा) के बेटे का नाम सुर्खियों में आना बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर अनेक सवाल खड़े करता है. ”

 

उत्तराखंड: तो इस दिन चमोली और पिथौरागढ़ में शुरू होगी शहीद सम्मान यात्रा, ये होगा ख़ास

उत्तराखंड में बनने वाले सैन्यधाम के लिए शहीदों के आंगन से मिट्टी लाने को शहीद सम्मान यात्रा 21 अक्टूबर को चमोली और 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ से शुरू होगी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ से शुरू होने वाली यात्रा की शुरुआत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया है, जिसके लिए उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बनाए जा रहे सैन्यधाम की प्रगति से अवगत कराया।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने शहीदों के आंगन से मिट्टी लाने के विचार का स्वागत किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा।

इस दौरान दल के सदस्यों ने बताया कि वह माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के साथ ही 11 देशों में 4.21 लाख किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में किया ‘किसान न्याय रैली’ का आयोजन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस रविवार को 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए औपचारिक रूप से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी। पहले दिन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेंगी। रैली, जिसका नाम पहले ‘प्रतिज्ञा रैली’ रखा गया था, उसे अब बदलकर ‘किसान न्याय रैली’  नाम दिया गया है और यह मुख्य रूप से किसानों के साथ लखीमपुर  की घटना पर ध्यान केंद्रित करेगी।

रैली को संबोधित करने से पहले प्रियंका वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर  और दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, लखीमपुर खीरी  में केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा मारे गए किसानों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए, पार्टी रैली में एक आंदोलन शुरू करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि यह आंदोलन सभी राज्यों, गांव, इलाके, बाजार और विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे।

लखीमपुर खीरी कांड पर भाजपा नीत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लल्लू ने आरोप लगाया कि यह आश्चर्य की बात है कि एक सरकार जो बुलडोजर से विध्वंस सुनिश्चित करती है और छोटी घटनाओं में अपराधियों के पोस्टर प्रदर्शित करती है, वह किसानों की हत्या के बारे में चुप है।

हरियाणा: बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा को करना पड़ा किसानों के गुस्से का सामना, हुआ ये…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार गोविंद कांडा को शनिवार को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.  इस दौरान बताया जाता है कि किसानों ने धक्का-मुक्की भी है.

गोविंद कांडा के साथ मौजूद बीजेपी नेता जसवीर सिंह चहल को बुरी तरह से धक्का भी मारा गया. इन धक्कों की वजह से चहल मुंह के बल जमीन पर गिरने से बाल-बाल बचे. किसानों के विरोध को देखते हुए गोविंद कांडा के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से निकालकर ले गए.

इससे पहले, बीजेपी के किसान मोर्चा की राज्य इकाई को संबोधित करते हुए, खट्टर ने कहा था कि 1000 लोगों को लाठी के साथ राज्य के विभिन्न स्थानों पर वॉलेंटियर समूह बनाना चाहिए और केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का ‘इलाज’ करना चाहिए. उन्होंने कहा था, “लाठी उठाओ और उन उग्र किसानों को जवाब दो. हम सब कुछ देखेंगे.”

“जघन्य काण्ड में केंद्रीय मंत्री के बेटे का नाम आना BJP की कार्यशैली पर अनेक सवाल खड़े करता है”: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी के जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है। ऐसे में भाजपा अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बसपा की यह मांग है।

पूछताछ के बाद रात करीब 11 बजे उसकी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद अपराध शाखा के दफ्तर में ही लगभग एक घंटे तक मेडिकल जांच करने के बाद रात 12 बजे के बाद सीजेएम दीक्षा भारती की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

राजस्थान में दलित की हत्या पर कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों इसके अलावा, मायावती ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय है लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बसपा जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बन्द करें।

राजस्थान: दलित युवक की पीट पीटकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम को हुई इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें जगदीश नाम के व्यक्ति को कुछ लोग निर्दयतापूर्वक मार रहे थे.

मृतक का अंतिम संस्कार किया गया और इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें अलग-अलग भेजी गई है. हनुमानगढ़ जिल के पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह ने कहा कि पहली नजर में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है.

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, क्या राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, सीएम चन्नी और सीएम भूपेश बघेल वहां जाएंगे? राजस्थान में सबसे ज्यादा संगीन अपराध हो रहे है ना दलित सुरक्षित है ना महिलाएं.

कांग्रेस शासित राज्य में सीएम के नाक के नीचे हत्या होती है उसकी सुध भी नहीं लेते है, कोई गिरफ्तारी नहीं होती है. वहां 2 गुट आपस में लड़ रहे हैं और जनता को अपने हाल पर छोड़ा हुआ है.

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज होंगी आमने-सामने, ये होगी प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2021 के उतार-चढ़ाव वाले लीग स्टेज के बाद अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है। लीग स्टेज में अधिकतर समय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉप पोजीशन हासिल करने की जंग देखने को मिली।

दोनों ने आखिर में टॉप दो टीमों में अपनी जगह पक्की की और आज पहले क्वालीफायर में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। पहले क्वालीफायर मैच के दौरान दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रविवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई (Dubai) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपनी ताकत झोंकेगी। वहीं जो भी टीम इस क्वालिफायर -1 में जीतेगी वो सीधे फाइनल का टिकट पक्का करेगी.

अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान चेन्नई ने 15 में बाजी मारी, जबकि दिल्ली 10 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। वहीं मौजूदा आईपीएल के पहले हाफ में मुकाबलों में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था। दोनों ने पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि चेन्नई 8 बार फाइलन में जगह पक्की कर चुकी है।

CSK- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिसि, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

DC- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

लखीमपुर खीरी: किसानों की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा कहा-“इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था”

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद कांग्रेस पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था। मामले को लेकर राहुल व प्रियंका गांधी लखीमपुर का दौरा भी कर चुके हैं। अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रपति से मिलकर लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े तथ्यों को उनके सामने रखना चाहता है।

कांग्रेस का सात सदस्यीय दल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और लखीमपुर खीरी से जुड़े तथ्य उनके सामने रखेगा। प्रियंका गांधी, एके एंटोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल व अधीर रंजन चौधरी शामिल रहेंगे।

लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को पुलिस ने आखिरकार शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। दो बार नोटिस भेजे जाने के बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था।