Thursday , January 9 2025

News Group

बिग बॉस 15: शो के पहले हफ्ते में ही प्रतीक सहजपाल ने पार की सारी हदे, बाथरूम में नहा रही थी ये एक्ट्रेस…

 ‘बिग बॉस 15’ के प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल ने उस समय खुद को मुश्किल में पाया जब उन्होंने बाथरूम का ताला बाहर से खोला, जबकि उनकी सह-प्रतियोगी विधि पांड्या नहा रही थीं. अगले एपिसोड के प्रीव्यू प्रोमो में, प्रतीक गार्डन एरिया के वॉशरूम के दरवाजे की कुंडी तोड़ते हुए दिखाई दे रहे है, जबकि विधि अंदर थी.

जैसे ही वह प्रतीक का सामना करने जाती है, वह अपने कार्यों को सही ठहराने की कोशिश करते है और कहते है कि उसके इरादे गलत नहीं थे. साथी प्रतियोगी करण ने प्रतीक का सामना किया कि जब विधि अंदर थी तो वह बाथरूम के दरवाजे के पास क्या कर रहा था.

इस प्रोमो पर प्रतीक के एक फैन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि – ‘सलमान खान के नाराज होने पर भगवान उन्हें और मजबूत बनाए’, दूसरे ने लिखा कि, ‘प्रतीक के फैंस वीकेंड के वार का इंतजार करो. हम प्रतीक के साथ हैं और राजनीति के प्रभाव में नहीं आएंगे. पहले देखो क्या हुआ उसके बाद बोलो. अभी से कोई जजमेंट नहीं देना है’, वहीं तीसरे ने लिखा कि, ‘अगर मेरे भाई को गलत ब्लेम करोगे तो मैं उसके साथ रहूंगा.’

बिग बॉस 15: इस वीकेंड का वार में इस कंटेस्टेंट की जमकर बैंड बजाएंगे सलमान खान, देखें प्रोमो विडियो

टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 की शुरुआत हो चुकी है। आज इसका पहला वीकेंड का वार एपिसोड टेलिकास्ट होने वाला है। इससे पहले चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार सलमान खान काफी गुस्से में हैं।

बिग बॉस के नए प्रोमो में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट प्रतीक की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। सलमान, प्रतीक से कहते हैं कि विधि चाहती तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थी। दरअसल, प्रतीक ने बाथरूम के दरवाजे का लॉक तोड़ने की कोशिश की जिसमें विधि नहा रहीं थीं।

ये उस समय किया था जब विधि नहा रही थीं। प्रतीक की इस हरकत पर उन्हें घरवालों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी मगर प्रतीक को अपने किए का कोई अफसोस नहीं था। नहीं अब सलमान खान उनका क्लास लगाएंगे। वह कहते हैं कोई कह रहा था कि अगर मेरी मां या मेरी बहन बाथरूम में होती तब भी मैं ये करता गेम के लिए।

वहीं शो के पूर्व प्रतियोगी राखी सावंत, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, बिग बॉस ओटीटी की नेहा भसीन और कई अन्य लोग नवरात्रि के अवसर पर घर में प्रवेश करेंगे।

Hina Khan Breakup: बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से एक्ट्रेस ने किया ब्रेकअप, ट्विटर पर हुईं ट्रेंड

 टेलीविजन सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं हिना खान (Hina Khan) आज के समय में किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की एक्टिविटीज की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।

हिना खान  और रॉकी जायसवाल एक लंबे अरसे से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर एक साथ वेकेशन पर जाते और टाइम स्पैंड करते देखा जाता है। इस जोड़े ने अबतक अपनी बेहतरीन एक्टिविटीज से फैंस को खूब कपल गोल दिए हैं।

इतना ही नहीं, हिना खान अपने ब्रेकअप की खबर को लेकर ट्विटर भी ट्रेंड करने लगी हैं। यूजर्स लगातार एक्ट्रेस और रॉकी के ब्रेकअप को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।  दूसरे ने लिखा,’कहीं रॉकी से हिना का ब्रेकअप तो नहीं हो गया है?’

हिना खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की। जिसमें वो सिर को अपने एक हाथों पर झुकाई देखी गईं। वहीं, इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा,’टाइम टू ब्रेकअप’। एक्ट्रेस के इसी पोस्ट ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है और लोग एक्ट्रेस के भले की कामना करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर हिना के सपोर्ट में लिखते हैं,’आप परेशान मत होना हिना खान।

इंडियन वेल्स 2021 में नहीं चला ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु का जादू, दूसरे दौर में मिली हार

बीते महीने अमेरिकी ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु का विजयी अभियान इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन में थम गया।

दुनिया की 100वेीं रैंक कि खिलाड़ी बेलारूस की सासनोविच बीते महीने यूएस ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जबकि 18 वर्षीया रादुकानु ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था।

सासनोविच ने इस मुकाबले में पहला सेट आधे घंटे में अपने नाम किया। 3-1 की बढ़त लेने के बाद उन्हें सर्विस ब्रेक मिला जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस गंवाए बिना 5-2 की बढ़त कर ली। सासनोविच ने पहला सेट 6-2 से जीता।

ब्रिटेन की खिलाड़ी रादुकानु ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। लेकिन सासनोविच ने पांचवीं बार उनकी सर्विस ब्रेक की और 5-4 की बढ़त बना ली। इसके बाद रादुकानु को वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला।

आईपीएल 2021: ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हुआ मुंबई इंडियंस का सफर तो वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बता…

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल 2021) में मुंबई इंडियंस का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। मुंबई इंडियंस आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। हालांकि उसने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया। शुक्रवार को खेले गए मैच में उसने हैदराबाद को 42 रनों से हराया।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेद्र सहवाग ने अगर तीन खिलाड़ियों को रिटेन रखने की इजाजत दी जाती है तो मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और इशान किशन को रिटेन करना चाहिए।

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा,’ अगर मझे मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिलाड़ी रिटेन करने होंगे तो मैं जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और इशान शर्मा को रिटेन करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा कि ईशान किशन ने जैसी पारी हैदराबाद के खिलाफ खेली है वो आने वाले समय में ऐसी कई पारियां खेलेंगे। उन्होंने इसकी वजह उनक टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होना बताया।

जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया अफगानिस्तान टीम का सलाहकार, ACB ने दी सूचना

अफगानिस्तान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर को अपनी क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. यूएई और ओमान में 15 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है.

ACB के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एंडी फ्लावर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़ गए हैं. एंडी इस से पहले कई लीग क्रिकेट में अलग अलग फ़्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं. उनका अनुभव टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम के बेहद काम आएगा.”

बतौर प्लेयर एंडी फ्लावर का इंटरनेशनल करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मुकाबले खेले थें. इसके अलावा वो आईपीएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और हाल ही में खेले गए ‘द हंड्रेड’ के पहले सीजन में बतौर कोच काम कर चुके हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन का जश्न मनाना पड़ा कुछ इतना भारी की 7 लोग पार्टी से पहुंचे सलाखों के पीछे

गुजरात के सूरत में बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इतना ही नहीं बार बालाओं को तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस करवा गया. इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने जमकर नोटों की बरसात भी की.

सूरत शहर की अठवालाइंस थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनकी पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई है. ये लोग खंडेरावपुरा इलाके में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अपना बर्थडे मना रहे थे.

ये लोग ना सिर्फ बार बालाओं से डांस करवा रहे थे, बल्कि उन पर पैसे भी उड़ा रहे थे. इस दौरान किसी ने ना तो मास्क पहन रखा था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था.ऐसे में पुलिस ने अभी तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी लोगों की तलाश में जुटी है.

वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए आप भी JRF भर्ती के लिए कर सकते हैं अप्लाई, जरुर देखें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) की 16 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवारों को अक्टूबर, 2021 में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

ISRO भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, IIRS में आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक रिक्ति के लिए एक विशिष्ट पोस्ट कोड और आवश्यक योग्यता है.

इसरो भर्ती 2021: इंटरव्यू शिड्यूल

JRF 66, JRF 68, JRF 70, JRF 71- अक्टूबर 22, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 67- अक्टूबर 25 और 26, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 69 और JRF 74- अक्टूबर 27, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 72 और JRF 73- अक्टूबर 28, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
JRF 75 और JRF 76- अक्टूबर 29, 2021 सुबह 8:30 बजे

वॉक-इन इंटरव्यू का पता-

IIRS सेक्योरिटी रिसेप्शन, IIRSISRO/ DOS, 4 कालिदास रोड, देहरादून – 248001. साक्षात्कार के लिए जाते समय उम्मीदवारों को अपने अटैस्टेड डॉक्युमेंट्स और आवेदन पत्र की एक कॉपी ले जाना अनिवार्य है.

AIIMS गुवाहाटी ने फैकल्टी के 162 पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करना होगा अप्लाई

मेडिकल लाइन में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) गुवाहाटी ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है.

कितने पदों पर भर्ती-
प्रोफेसर- 31 पद
एडिशनल प्रोफेसर- 22 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 35 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 74 पद
कुल- 162

इतनी होगी आवेदन फीस-
Gen, OBC, EWS- 1000 रुपये फीस
SC,ST, PWBD और महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं

फैकल्टी पदों पर कुल 162 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें प्रोफेसर के 31 रिक्त पद, एडिशन प्रोफेसर के 22 रिक्त पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 35 रिक्त पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 74 रिक्त पद शामिल हैं।

कर्ज में डूबी एयर इंडिया को खरीदना क्या पड़ेगा टाटा ग्रुप के लिए भारी व मौजूदा कर्मचारियों का क्या होगा ?

टाटा समूह ने शुक्रवार को कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए वित्तीय बोली जीती। यह निर्णय लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद केंद्र के निजीकरण कार्यक्रम की शुरुआत का प्रतीक है।

सरकार ने एयरलाइन के लिए 12,906 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य निर्धारित किया था। टाटा समूह ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए आरक्षित मूल्य से अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इसमें से 15,300 करोड़ रुपये कर्ज है और बाकी 2,700 करोड़ रुपये नकद में होंगे।

जबकि, स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 15,100 करोड़ रुपये की वित्तीय बोली राशि का हवाला दिया था। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2021 तक एयरलाइन को टाटा समूह को सौंपना है।

गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्रियों के समूह ने 4 अक्टूबर को एयर इंडिया के लिए विनिंग बिड को मंजूरी दे दी।

एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी हैं – 8,084 स्थायी और 4,001 संविदात्मक। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1,434 हैं। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि अगले पांच वर्षों में करीब 5,000 स्थायी कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।