Friday , January 10 2025

News Group

मुल्‍तानी मिट्टी की मदद से आप भी अपनी स्किन को बना सकते हैं ग्लोविंग

मुल्‍तानी मिट्टी चेहरा निखारने के काफी काम आती है। मगर बहुत से लोग इसे सही तरह से इस्‍तेमाल करना नहीं जानते, जिसकी वजह से वो इसका फायदा नहीं उठा पाते। चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल लड़कियों से लेकर लड़कों तक हर कोई कर सकता है।

आज हम जो पैक बनाना बता रहे हैं, अगर आप उसे हर दूसरे दिन प्रयोग करेंगे तो आपकी स्‍किन से कालापन दूर होगा। साथ ही वो लोग जिनकी स्‍किन का रंग दबा हुआ है, इस पैक की मदद से उनके भी रंग में चमक आ जाएगी। इस पैक में मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, जो स्‍किन को लाइट और ब्राइट करने का काम करती है।

सामग्री:

गुलाबजल – 1 चम्मच
संतरा का रस – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
टमाटर का रस – 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच

पैक बनाने का तरीका

एक बाउल में दही, मुल्तानी मिट्टी टमाटर का रस और नींबू का रस को अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आपको नींबू या टमाटर सूट नहीं करता तो आप संतरे का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1:

सबसे पहले कॉटन में गुलाबजल लगाकर चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर लें, ताकि सारी गंदगी निकल जाए।

स्टेप 2:

अब पैक को पूरे चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाए। अब संतरे के छिलके पर थोड़ा-सा पैक लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें। अगर आप संतरे के छिलके से मसाज नहीं करना चाहते तो आप टमाटर का यूज भी कर सकते हैं।

 

बालों की चमक को बढाने के लिए आप भी लगाएं ये होम मेड कंडीशनर

बालों की चमक बढ़ाने के लिए हेडवॉश के बाद कंडीशनर करना आवश्यक माना जाता है। लेकिन आमतौर पर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त कंडीशनर ही लगाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बाजारी कंडीशनर का ही प्रयोग करें।

अगर आप चाहें तो घर पर भी केमिकल फ्री कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। यह बालों में नई चमक तो लाते हैं ही, साथ ही उन्हें काफी हेल्दी भी बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं होममेड कंडीशनर बनाने के तरीके के बारे में−

बाजार का कंडीशनर लगाने के नुकसान

1. बाजार का कंडीशनर कुछ ही समय के लिए काम करता है लेकिन बाद में बाल फिर से पतले हो जाते हैं। 2. बाल झड़ने लगते हैं
3. बालों के असमय टूटने की शिकायत बढ़ जाती है
4. बालों को नहीं मिलता पोष्क तत्व
5. बाल हो जाते हैं खराब

1. केले से बनाएं कंडीशनर

. इसके लिए आपको 1 पका हुआ केला चाहिए
. इसे आप अच्छे से मैश करें
. अब आप इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें
. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद डालें
. इसे अच्छे से मिला लें
. अब आप इसे बालों पर लगाएं
. 30 मिनट के बाद आप सिर धो लें

10 मिनट में आपको भी मिलेगा फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा, यहाँ जानिए कैसे

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ख़ास टिप्स जिनकी मदद से आप भी अपने पैरो को नरम मुलायम और खूबसूरत बना सकते है इसके लिए सबसे पहले सप्ताह में कम से कम एक बार पैरों की उंगलियों की सफाई अच्छे तरीके से करनी चाहिए।इसके लिए अपने पैरों के नाखूनों पर क्यूटिकल ऑयल रगड़ें। ऑयल लगाने के बाद करीब 10 मिनट अपने पैरों को हल्के गर्म पानी में भिगाएं।

कैसे बनाएं

फुट क्रीम बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा कैंडल वैक्स पिघलाकर डालें और इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं. इसे गर्म करें. गर्म हो जाने के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल की 3-4 बूंदे इसमें मिलाएं. इन्‍हें अच्‍छी तरह से मिक्स कर लें. अब यह तैयार है. इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर करें.

कैसे करें प्रयोग
रात में सोने से पहले अपने पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और पैरों को साफ तौलिये से पोंछ लें. अब इस फुट क्रीम को अपनी फटी एड़ियों पर अच्‍छी तरह लगाएं. क्रीम लगाने के 2 मिनट बाद कॉटन के मोज़े पहन लें. ऐसा एक सप्‍ताह तक रोज करें. आपकी एड़ियां वापस खूबसूरत हो जाएंगी.

कभी घनश्याम नायक के पैर छूती थी ऐश्वर्या राय, एक्टर ने सिखाया था गुजराती भवई डांस

टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नट्टू काका यानी घनश्याम नायक  का 3 अक्टूबर को निधन हो गया. एक एक्टर होने के साथ-साथ वो डांसर भी थे. उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को एक फिल्म में डांस भी सिखाया था.

बहुत कम लोग जानते होंगे कि घनश्याम नायक को एक्टिंग के साथ-साथ डांस की भी अच्छी समझ थी. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को भी डांस सिखाया था. ऐश्वर्या उन्हें अपना गुरु मानती थीं और पैर छूकर आशीर्वाद लेती थीं.

एक बार घनश्याम ने ऐश्वर्या से जुड़ी अपनी यादों को शेयर करते हुए कहा था कि वो बहुत मिलनसार थीं, उनका सम्मान करती थीं. वो उन दिनों इंडस्ट्री में नई थी इसलिए उन्होंने ऐश्वर्या की मदद की. वो अक्सर उन्हें आदर देते हुए उनके पैर छू लिया करती थीं.

घनश्याम नायक ने तारक मेहता के अलावा, खिचड़ी, साराभाई वर्सेस साराभाई जैसे पॉपलुर सीरियल में काम कर चुके थे. वो काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. नट्टू काका के किरदार से उन्होंने फैंस को खूब हंसाया. अपने फैंस के दिल में वो गहरी छाप छोड़ कर गए हैं.

 

गौरी खान के जन्मदिन पर Farha Khan ने लिखा एक्ट्रेस के लिए दिल छू लेने वाला ये नोट

आर्यन खान के ड्रग्स मामले में नाम आने और उनकी कस्टडी बार-बार बढ़ने से जहां खान परिवार की मुश्किलों का अंत नहीं दिख रहा है, वहीं इंड्रस्ट्री से बहुत से लोग आगे आकर उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं. अब ऐसा ही कुछ किया है कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने.

आज गौरी खान का जन्मदिन है. इस मौके पर शाहरुख और गौरी के साथ पारिवारिक संबंध रखने वाली फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. ये गौरी और शाहरुख की पुरानी तस्वीर है. इसके नीचे फराह ने कैप्शन में लिखा कि, ‘एक मां की हिम्मत की तुलना किसी से नहीं की जा सकती.उन्होंने शाहरुख और गौरी की तस्वीर को शेयर करते हुए इसे गिफ्ट बताया और ये भी कहा कि अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे प्रेजेंट है ये.

फराह खान को शाहरुख और गौरी खान के काफी नजदीक माना जाता है. ये पारिवारिक मित्र हैं और फिल्मों के अलावा यानी प्रोफेशनल एंड के साथ ही फराह के शाहरुख के परिवार से पर्सनल एंड पर भी गहरे संबंध हैं.

 

फिल्म ‘थलाइवी’ की सफलता पर Kangana Ranaut ने कहा ये, ओटीटी की ट्रेंडिग लिस्ट में किया TOP

चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) को मिल रही प्रतिक्रिया के साथ आसमान में हैं. कंगना सफलता के लिए अपनी टीम को श्रेय देती हैं और कहती हैं कि वह अब पहले से कहीं अधिक लोकप्रिय हो गई हैं.

 

नंबर एक अभिनेत्री की तरह महसूस करने के बारे में  बात करते हुए, कंगना ने कहा कि “मैं अपना काम खुद करती हूं और मैं अपनी जगह पर हूं. ज्यादातर अभिनेत्रियां लोकप्रिय नायकों के साथ अभिनय करने के लिए बहुत लोकप्रिय हैं. अभिनेत्रियां हमेशा से ऐसी ही रही हैं. लेकिन मेरे पास मेरा खुद का प्रकाश है.”

उन्होंने आगे कहा कि “मैं किसी और की रोशनी उधार नहीं लेती. आप जानते हैं, यह रहने के लिए एक अच्छी जगह है. निश्चित रूप से, मैं अबपहले से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हो गई हूं. यह सच है कि अभी मेरे करियर का सबसे अच्छा समय चल रहा है. मैं इससे इनकार नहीं करूंगी.”

“ईमानदारी से कहूं तो राजा अर्जुन सर का प्रदर्शन फिल्म में मेरा पसंदीदा प्रदर्शन है. वह बहुत अच्छे हैं. उन्होंने एक नकारात्मक चरित्र के लिए बहुत सहानुभूति और संवेदनशीलता लाई. इसलिए हर अभिनेता काम अच्छा था.

कोर्ट के बाहर बेटे आर्यन खान को HUG करते दिखे शाहरुख खान, क्या आपने देखा ये विडियो

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों NCB की हिरासत में हैं। ऐसे में उनसे संबंधित कई जानकारिया सामने आ रही हैं। उनके कई नए और पुराने वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इस वीडियो में एक व्यक्ति शाहरुख खान जैसा नजर आ रहा है, जो काले रंग की एथलीजर ड्रेस पहने हुए है साथ ही उसकी पोनीटेल है तथा बॉलीवुड अभिनेता के बेटे आर्यन खान की भांति नजर आने वाले लड़के को गले लगा रहा है।

मगर आपको बता दें कि ये वीडियो फर्जी है। यह शाहरुख खान नहीं हैं तथा न नीले रंग की जैकेट पहने हुए नजर आने वाला लड़का आर्यन है। हालांकि लगभग ऐसी ही जैकेट में आर्यन को पहले देखा जा चुका है।

मगर हम यह दावे के साथ बोल सकते हैं कि यह फेक वीडियो है। जब से वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, इसे अभिनेता के प्रशंसक तथा सोशल मीडिया उपयोगकर्ता द्वारा बार-बार साझा किया जा रहा तथा देखा जा रहा है। मगर आपको पता होना चाहिए कि वीडियो फर्जी है।

लेक्मे फैशन वीक 2021 में सास लाली धवन के साथ स्पॉट हुई नताशा दलाल, वायरल हुआ वीडियो

अभिनेता वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई में हुए लेक्मे फैशन वीक 2021 में स्पॉट किया गया जहां वो अपनी सास लाली धवन के साथ पहुंचीं थी, इस दौरान वो अपनी सास के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आईं.

नताशा ने इस दौरान रॉयल ब्लू कलर का गाउन पहना था, गोल्डन चैन के साथ मेहरून कलर का बैग कैरी किया था. इस लुक में वो काफी गॉर्जियस लग रहीं थी, वहीं उनकी सास लाली ने ब्लैक पैंट के साथ शिमरी सिल्वर टॉप चुना.

सास के साथ वरुण धवन की दुल्हनियां नताशा को फैन्स की ओर भी खूब तारीफें मिल रही हैं. किसी ने दोनों की बॉन्डिंग को सास-बहू का प्यार बताया तो किसी ने कहा कि नताशा इस लुक में बहुत सुंदर लग रही हैं.

वरुण धवन और नताशा ने इसी साल की शुरुआत में बेहद निजी समारोह में शादी की थी. उनकी शादी अलीबाग में हुई थी, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे.

अमेरिकी सैनिकों की हत्‍या करने वाले तालिबान के कमांडर पर लटकी तलवार, हुआ ये…

अमेरिकी पत्रकार का अपहरण कर उसे कई महीनों तक पाकिस्तान में बंधक बनाकर रखने वाले तालिबान के पूर्व कमांडर हाजी नजीबुल्ला के खिलाफ 2008 में अमेरिकी सैनिकों की हत्या के मामले में आरोप तय किए गए हैं।

अफगानिस्तान के नागरिक नजीबुल्ला को पिछले सालगिरफ्तार किया गया था और यूक्रेन से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। उसे उम्रकैद भी हो सकती है।

न्यूयॉर्क में एक संघीय ज्यूरी ने बृहस्पतिवार को नजीबुल्ला के खिलाफ 2007 से 2009 तक संघीय आतंकवाद से संबंधित अपराधों और अफगानिस्तान में तालिबान कमांडर के रूप में उसकी भूमिका के संबंध में आरोप तय किए।

नजीबुल्ला पर 26 जून, 2008 को अमेरिकी सना के एक काफिले पर हमला करने का आरोप है, जिसमें सार्जेंट फर्स्ट क्लास मैथ्यू एल हिल्टन, जोसेफ ए मैकके, सार्जेंट मार्क पामेटियर, एक अफगान दुभाषिये की मौत हो गई थी।

दो बार के पुलित्जर पुरस्कार विजेता डेविड रोहडे और ”दो अन्य को अफगानिस्तान में बंधक बना लिया गया था और सात महीने से अधिक समय तक इस तरह रखा गया था।”

इस साल अमेरिका-चीन के बीच होगी पहली शिखर बैठक, आमने-सामने होंगे बाइडेन और जिनपिंग

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग इस साल के अंत से पहले ऑनलाइन शिखर बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य और विदेश मामलों संबंधी आयोग के निदेशक यांग जिएची के बीच बुधवार को ज्यूरिख में करीब छह घंटे तक चली बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने यह घोषणा की।

व्हाइट हाउस ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक की घोषणा ऐसे समय में की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नीत प्रशासन ने बीजिंग से ताइवान पर सैन्य दबाव डालने की कोशिशों को खत्म करने और व्यापार से जुड़ी प्रतिबद्धताओं का पालन करने की मांग की।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि करीब छह घंटे तक चली बैठक में सुलिवन ने उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां अमेरिका और चीन अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए साथ काम कर सकते हैं और संबंधों में ‘जोखिम’ से निपटने के रास्ते तलाश सकते हैं।