Friday , January 10 2025

News Group

PM किसान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए योगी सरकार ने चलाया ‘PM किसान समाधान दिवस’

पीएम किसान सम्मान निधि की 10 वीं किस्त 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद है। पिछली बार दिसंबर-मार्च की किस्त 25 दिसंबर को जारी की गई थी। उत्तर प्रदेश के किसानों की ऐसी समस्याओं के समाधान करने के लिए योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ आयोजित करने जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ चलाने का निर्देश दिया है।

तीसरे स्थान पर काबिज उत्तर प्रदेश के 658376 किसानों की किस्त लटक गई है। इस बार पेमेंट फेल होने वाले खातों की संख्या भी अधिक है यानी सरकार ने पैसा तो भेजा, लेकिन किसानों के खातों में नहीं पहुंचा। ऐसे लाभार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश के किसानों की है। यहां 121676 किसानों के खातों में पैसा पेमेंट फेल होने की वजह से पहुंचा ही नहीं है।

बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पायी गईं, जिससे किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही।

सिक्के कलेक्ट करने के हैं शौकीन तो 2 रुपये का ये सिक्का आपको घर बैठे बना सकता हैं करोड़पति

अगर आप पुराने सिक्के कलेक्ट करके रखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। इन दिनों पुराने सिक्कों को ऊंची-ऊंची कीमतों पर खरीदा जा रहा है, जिससे आप मोटा पैसा आसानी से कमा सकते हैं।

वर्ष 1994 व 2000 में आरबीआई द्वारा जारी किये गये 2 रुपये के दो सिक्के आपके धन लाभ के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। इन सिक्कों के पीछे में भारत का झंडा व नक्शा बना होना चाहिए। क्विकर quikr वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है।

इस तरह दो सिक्कों को बेचकर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के निशान वाले एक का सिल्वर के सिक्के के भाव 2 लाख रुपये बताया जा रहा है।

यदि आपके पास ऐसे क्वाइन हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें।

बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के रांची में एसआईटी ने बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या का खुलासा कर दिया है. एसआईटी ने हत्या आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह छुपकर सिविल कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था. आरोपी की पहचान मनोज मुंडा के रूप में हुई है.

रांची के ओरमांझी में बीते दिनों भाजपा नेता जीतराम मुंडा की गोली मार हत्या कर दी गई थी. कत्ल की यह वारदात 22 सितंबर की शाम उस वक्त अंजाम दी गई थी, जब जीतराम मुंडा एक होटल पर बैठकर चाय पी रहे थे.

मृतक की पत्नी ने मनोज मुंडा समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ ओरमांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी बनाई गई थी. जो तभी से मनोज मुंडा की गिरफ्तारी के लिए झारखंड और झारखंड के बाहर भी छापेमारी कर रही थी.

लेकिन आरोपी मनोज मुंडा पुलिस की पकड़ से दूर था. एक दिन पहले ही रांची पुलिस ने मनोज मुंडा की गिरफ्तारी पर 1,00,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. जीतराम मुंडा की हत्या में एसआईटी ने रेकी करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया था.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही SP के इस वरिष्ठ नेता पर हुए 100 से अधिक मुकदमे

समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) और उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के बीच चूहे-बिल्ली का खेल जारी है. प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें से अधिकतर में जमानत मंजूर हो चुकी है.

इसके बाद अब आजम खान के खिलाफ शिकंजा और कसने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. अदालत की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सीआरपीसी की धारा-207 के अंतर्गत आजम खान को अदालत से आवश्यक कागजात विशेष वाहक द्वारा भेजे जाने के लिए सरकारी वकील ने अदालत से गुहार लगाई जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

सीआरपीसी की धारा-207 क्या होती है यह समझना जरूरी है. धारा-207 के अंतर्गत किसी भी अभियुक्त पर आरोप तय करने से पहले अदालत द्वारा अभियुक्त को कुछ आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए जाना जरूरी होते हैं जोकि आजम खान के सीतापुर जेल में रहते वसूल कराए जाने में देरी हो रही थी. इसी देरी से बचने के लिए सरकारी वकील ने अदालत से गुहार लगाई.

उनसे संबंधित सभी मामले स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुने जा रहे हैं. हमारी जानकारी के अनुसार बहुत सारे मामले ऐसे हैं जिसमें चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है और चार्ज फ्रेम किए जाने से पहले उन्हें 207-सीआरपीसी के अंतर्गत डॉक्यूमेंट दिए जाते हैं.”

आज फिर से शुरू होगी Mahindra XUV700 की बुकिंग, ग्राहकों के बीच दिखा एसयूवी का जबरदस्त क्रेज

रत की दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra ने कल पहली बार अपनी लेटेस्ट एसयूवी XUV700 की बुकिंग शुरू की. वहीं आज एक बार फिर इसकी बुकिंग शुरू 10 बजे की जाएगी.

पहले 25,000 बुकिंग के लिए कंपनी ने 11.99 लाख रुपये कीमत तय की थी, वहीं अब जो भी इसे बुक करेगा उसे 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये तक कीमत चुकानी होगी.

पहले दिन बुकिंग को लेकर दिखे उत्साह पर महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिय दी. कंपनी की तरफ से कहा गया, “यह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली भारत की पहली फोर व्हीलर है. हमनें आज सुबह 10 बजे बुकिंग ओपन की.

हम आपके द्वारा दिए गए रेस्पॉन्स के लिए शुक्रगुजार हैं, सच में रोमांचित हैं कि हमें इसके शुरू होने से 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25,000 बुकिंग हासिलहुई हैं.”

चिप की कमी और अतिरिक्त मांग के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने के साथ इस समय XUV700 खरीदारों के लिए एक लंबी वेटिंग पीरियड की अपेक्षा करें.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिली बढ़ोतरी, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़े हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है। आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 92.12 103.54

मुंबई 99.92 109.54

कोलकाता 95.23 104.23

चेन्नई 96.60 101.01

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

 

 

 

नवरात्रि के दूसरे दिन इन राशि वालों का भाग्य देगा साथ, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष-स्थिति सुधार की ओर अग्रसर है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। थोड़ा विनोदप्रिय दिन हो जाएगा। प्रेम की स्थिति अच्छी हो जाएगी। व्यापार और स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-स्वास्थ्य, प्रेम के मामले में थोड़ी डिस्टर्बिंग स्थिति रहेगी। व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां भगवती की अराधना करते रहें। जरूर अच्छा होगा।

मिथुन-स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम है। भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्तु का दान करें, और अच्छा होगा।

कर्क-स्वास्थ्य में सुधार, भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि लेकिन कलह से बचें। प्रेम भी ठीक है। स्वास्थ्य भी सुधार की ओर है। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-स्वास्थ्य में सुधार, व्यापारिक लाभ, प्रेम और संतान मध्यम अभी चलेगा। भगवान विष्णु की अराधना करते रहें।

कन्या-स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम और व्यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्थिति सुधार की ओर है लेकिन स्वास्थ्य अभी भी मध्यम रहेगा। बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-मन परेशान रहेगा। खासकर रुपए-पैसे के मामले में। खर्च के मामले में। स्वास्थ्य भी मध्यम है। प्रेम भी मध्यम है। थोड़ा बचकर पार करने की आवश्यकता है इस दिनों। सफेद वस्तु काली मंदिर में दान करेंगे तो अच्छा रहेगा।

धनु-आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। कुछ अच्छे समाचार की प्राप्ति भी होगी। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है अभी। बाकी प्रेम-व्यापार आपका सही चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-व्यापारिक लाभ होगा आपका। पहले से थोड़ा बेहतर दिख रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम और संतान मध्यम है। बहुत अच्छी स्थिति अभी नहीं कही जाएगी। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

कुंभ-भाग्य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

किसानों के समर्थन में उतरे वरुण गांधी व ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की करी मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को घटी हिंसक घटना के बाद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि वीडियो में बिल्कुल सबकुछ साफ है.

वरुण गांधी ने लिखा, ”लखीमपुर खीरी में किसानों के नृशंस नरसंहार की घटना में हुई एफआईआर में नामित व इस घटना में संलिप्त अन्य संदिग्धों, साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी कब होगी? अब तक गिरफ्तारी ना होना देश के नागरिकों के मन में संशय पैदा कर रहा है. देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है. इस नए वीडियो में घटना और स्पष्ट है.”

इससे पहले भी वरुण गांधी किसानों के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं. घटना के बाद वह इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. अपने खत के जरिए वरुण गांधी ने मांग की थी कि पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

श्रीनगर: आतंकियों के निशाने पर आया स्कूल, दो शिक्षकों की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने आज एक स्कूल पर हमला कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें से एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद है.

ये एक टारगेटिंग किलिंग है. आतंकियों ने जहां हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है. यहां ये दोनों शिक्षक आए हुए थे. सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षकों को आतंकियों ने करीब से सिर में गोली मारी है.

स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी. हमला करने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

एक अन्य आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की भी मौत हो गई थी. जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर गांव निवासी 56 साल के वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पाकिस्तान और तालिबानी के बीच आई बड़ी दरार, बिना नोटिस बंद किया चमन बॉर्डर

पाकिस्तान और तालिबानी निजाम वाले अफगानिस्तान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कम से कम वैसा ठीक तो कतई नहीं जैसा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाक पीएम इमरान खान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी तस्दीक जमीन से आती खबरें भी कर रही हैं.

महज दो दिन पहले अफगानिस्तान के तालिबान राज ने पाकिस्तान से लगती चमन-स्पिन बोल्दाक बॉर्डर को अचानक और बिना किसी नोटिस बंद कर दिया है.

बॉर्डर गेट बंद कर बाकायदा सीमेंट के बड़े रोड ब्लॉक खड़े कर दिए गए. जाहिर है तालिबान के इस कदम से पाकिस्तान तिममिलाया हुआ है क्योंकि इस बॉर्डर गेट से कारोबारी सामान से लदे ट्रकों की आवाजाही होती है. साथ ही लोगों का भी आना जाना बड़ी संख्या में होता है. हालांकि दोनों के बीच अन्य बॉर्डर गेट तोरखम अभी खुला हुआ है.

इस बीच बीते 20 सालों में आई अफगान सरकारों के साथ भी पाकिस्तान का मामला सुलझ नहीं पाया. जाहिर है सिराजुद्दीन हक्कानी जैसे भरोसेमंद को अफगानिस्तान के बेहद ताकतवर गृह मंत्रालय में बैठाकर पाकिस्तान फिर एक बार डूरंड लाइन के पुराने दर्द की दवा तलाशने में जुटा है.