Friday , January 10 2025

News Group

हर साल 4 लाख लोग मलेरिया के कारण गवा देते हैं अपनी जाना, WHO ने पहली वैक्सीन को दी मंजूरी

हर साल मलेरिया की वजह से 4 लाख लोगों की जान चली जाती है, उनमें ज्यादातर बच्चे होते हैं. पिछले कुछ दशकों में बीमारी के खिलाफ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है यानी मौत की दर 2000 से करीब आधे में हो गई लेकिन अभी भी लंबी दूरी बाकी है.

मलेरिया के खिलाफ टीकाकरण वैज्ञानिकों के लिए वास्तविक चुनौती पेश की है. दशकों से शोधकर्ता एक वैक्सीन बनाने के काम में जुटे हुए हैं लेकिन ये उतना आसान नहीं रहा.

वैक्सीन बनाने की कई कोशिशों से मजबूत इम्यूनिटी पैदा नहीं हुई. इसके बावजूद वैक्सीन का विकास हो रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिसर्च के शानदार नतीजे आने के बाद बुधवार को पहली बार बच्चों के लिए मलेरिया की वैक्सीन पर मुहर लगाई.

मलेरिया मच्छर से होनेवाली बीमारी है जो बुखार और ठंढ लगने का कारण बनती है और गंभीर मामलों में एनीमिया, दौरा और सांस की समस्याएं होती हैं. इलाज होने पर ये बहुत ही कम घातक है. लेकिन फिर भी अनुमान लगाया जाता है कि करीब 220 मिलियन मलेरिया के मामले हर साल दर्ज किए जाते हैं.

पंजाब की सत्ता में लगी आग, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के एक फैसले पर विपक्ष ने किया हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक फैसले के बाद विवाद बढ़ गया है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को सफाई देनी पड़ी है.  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना होना था.

मामला बढ़ने के बाद पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस घटना को लेकर सफाई दी गई. सीएमओ ने बताया कि चार्टर्ड प्लेन पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया.

सीएमओ की ओर से यह भी कहा गया है कि चूंकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास समय कम था, इसलिए वह मोहाली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए सीएम के आवास के सामने स्थित राजिंदर पार्क से सरकारी हेलिकॉप्टर ले गए.

सीएमओ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राजिंदर पार्क से उड़ान भरी और मोहाली हवाई अड्डे पर उतरे. बता दें कि यह काफी कम दूरी थी इस कारण हेलिकॉप्टर उतरने के बाद अफवाह भी फैली कि मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई है.

हिंसा का शिकार हुए पत्रकार और किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लखीमपुर खीरी जाएंगे अखिलेश यादव

लखीमपुर खीरी में राजनीतिक दलों को सशर्त जाने की अनुमति मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र गुरुवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। अखिलेश दोपहर करीब एक बजे सबसे पहले थाना धौरहरा के ग्राम लहबड़ी में मृत किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे।

इसके बाद सपा अध्यक्ष दोपहर करीब सवा दो बजे निघासन में पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करेंगे। यहां के बाद अखिलेश यादव घटना में मारे गए किसान लवप्रीत ङ्क्षसह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे। वहीं, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र गुरुवार सुबह 10 बजे लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तो चुनावी दंगल से पहले ही हिंसा हो गई, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच घटना के बाद से खींचातानी जारी है। यूपी के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले ही हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद विपक्षी दलों में पहले पीड़ित और घटनास्थल तक पहुंचने की दौड़ रविवार से ही शुरू हो गई थी।लखीमपुर खीरी जाने के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।

लखीमपुर खीरी केस पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि सरकार बताए कि इस हिंसा में किन-किन लोगों की मौत हुई है.

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना ने बताया कि इस मामले में दो वकीलों ने मुझे चिट्ठी लिखी थी. उनके नाम शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा हैं. हमने चिट्ठी पर संज्ञान लिया. सुनवाई के दौरान एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट से सभी 8 मौतों पर रिपोर्ट लेने का अनुरोध किया. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह सबको सुनने के बाद ज़रूरी आदेश देंगे. वहीं, वकील शिवकु त्रिपाठी ने कहा कि एफआईआर हो. सीजेआई ने कहा कि एफआईआर तो हो चुकी है.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की वकील गरीमा ने पूछा कि आगे क्या हो रहा है? इस गरिमा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसपर एसआईटी बनी है और न्यायिक जांच आयोग भी गठित हुआ है. सीजेआई ने पूछा कि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

Lakhimpur Kheri: हिंसा का शिकार हुए मृतक किसानों और पत्रकार के परिजनों से प्रियंका गांधी ने की थी ये बात…

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में मृतक किसानों और पत्रकार के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी सुबह दिल्ली वापस लौट गए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मीडिया से बात की.

प्रियंका ने कहा कि सरकार ने पूरी पुलिस फ़ोर्स निकाल दी उन्हें रोकने के लिए, नाकाबंदी हुई. पीड़ित परिवारों के इर्दगिर्द नाकाबंदी कर दी. लेकिन अपराधियों के लिए कोई पुलिस फ़ोर्स नही निकाली. प्रियंका ने सवाल किया कि जिस दिन ये सब हुआ पुलिस फ़ोर्स कहां थी, क्या कर रही थी? क्या पुलिस सिर्फ नेताओं को रोकने के लिए है? प्रियंका ने कहा कि उन्हें बगैर FIR गिरफ्तार किया, कोई कागज नहीं दिखाया.

प्रियंका ने कहा कि जो भाजपा कार्यकर्ता मारे गए वो उनके परिजनों से भी मिलना चाहती थी. लखनऊ IG से कहा कि चेक कर लीजिए अगर वो मिलना चाहते हैं तो मैं आना चाहती हूं. तो उन्होंने कहा कि नहीं मिलना चाहते. उन्होंने कहा, उनको भी मेरी संवेदना प्रकट कर दीजिये. जांच निष्पक्ष होगी तो मंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा.

बिग बॉस 15: घर के सदस्यों के लिए पहले ही हफ्ते में Jay Bhanushali को करनी पड़ी इतनी बड़ी कुर्बानी

बिग बॉस के घर में रहना उतना आसान भी नहीं है. आए दिन नए गेम्स और चुनौतियां कंटेस्टेंट को फेस करनी पड़ी हैं. हाल ही में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के साथ भी ऐसा ही हुआ. जय बिग बॉस के घर में अपनी बेटी की ड्रेस लेकर गए थे.

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट का फरमान सुनाया था कि वो अपने साथ सिर्फ जरूरी सामान हीं रखें, बाकी सामान को स्टोर बॉक्स में रख दें. जिसके बाद जय को तारा की ड्रेस को स्टोर बॉक्स में रखना पड़ा. इस दौरान जय की आंखों में आंसू भी आ गए.

जय ने कहा कि वो इस ड्रेस को इसलिए लाए थे ताकि वो इसे लेकर रात में सो सके. जय ने बिग बॉस से बात करते हुए कहा कि उन्होने ऐसे इसलिए किया ताकि घर के बाकी सदस्यों को उनकी वजह से सजा का सामना न करना पड़े.

पिछले दिनों उनकी पत्नी माही विज ने भी बेटी तारा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे तारा घर में अपने पिता को ढूंढते दिखाई दे रही हैं. तारा अपने पापा को आवाज लगाती है लेकिन जब माही उसे कहती हैं कि वो नहीं हैं तो तारा अपनी प्यारी सी आवाज में कहती हैं कि उन्हें ‘पापा चाहिए..’

 

 

‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का हुआ हार्ट अटैक से निधन

फेमस टीवी शो ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 82 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने ट्वीट उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं।”

रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी अरविंद को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक,धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया. ”

‘रामायण’ के बाद अरविंद त्रिवेदी ने ‘विक्रम और बेताल’ के अलावा कई और हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया. मगर आज भी उन्हें रामानंद सागर की ‘रामायण’ में पुरअसर अंदाज में निभाए अपने रावण के किरदार के‌ लिए जाना जाता है.

राहुल वैद्य से कभी बात नहीं कर सकती सना मकबूल, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया ये बड़ा खुलासा

एक्ट्रेस सना मकबूल, जिन्होंने हाल ही में राहुल वैद्य के साथ रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लिया था. हाल ही में उन्होंने सिंगर के साथ अपने मतभेदों के बारे में बात की. अपने एक इंटरव्यू में सना ने कहा था कि वह राहुल से फिर कभी बात नहीं कर सकतीं. उन्होंने राहुत के व्यवहार को ‘छोटा’ और ‘किडिश’ भी कहा.

सब कुछ कैसे शुरू हुआ, इस पर विस्तार से बताते हुए, सना मकबूल ने कहा, ‘मैं स्विमवियर की तस्वीरें पोस्ट करती हूं, लेकिन मुझे कभी नेगेटिव कमेंट नहीं मिले. अचानक, किसी ने मेरे अकाउंट पर राहुल और एक्सवाईजेड पार्टी के बारे में टिप्पणी की और मैं बीच में कूद पड़ी. मुझे फैंस को यह महसूस करवाना पसंद है कि मैं ध्यान दे रही हूं.

सना ने आगे कहा, ‘आरकेवी के फैंस ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया. राहुल को पता चला कि कुछ हो रहा है और मुझे मैसेज किया. मैंने उन्हें इसे अनदेखा करने के लिए कहा और अचानक 15 दिनों के बाद, उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. उसने ऐसा क्यों किया? हमारी दोस्ती खराब कर दी’.

ऐश्वर्या नहीं बल्कि बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस होती बच्चन परिवार की बहू, लेकिन इस वजह से नहीं हुई थी शादी

कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर, कपूर खानदान की पहली बेटी हैं, जिन्होंने नियमों को तोड़ते हुए एक एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड में शामिल होने का साहस किया. वो 90 और 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांस से लोगों के दिलों में हलचल मचा देती थीं. 25 जून 1974 को जन्मी करिश्मा कपूर 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती ऐसी है कि किसी को भी दीवाना कर दे.

में, करिश्मा कपूर के माता-पिता रणधीर और बबीता कपूर अलग हो गए थे. करिश्मा अपनी मां और छोटी बहन करीना के साथ रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी मां को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने गहने बेचने पड़े थे. कपूर परिवार नहीं चाहता था कि उनके घर की लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में काम करें.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘जिगर’ और ‘सुहाग’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और करिश्मा कपूर को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया लेकिन करिश्मा को पता चल गया कि अजय रवीना को भी डेट कर रहे हैं. भले ही करिश्मा ने अजय को हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया लेकिन अफवाहों की चक्की उनके अफेयर से भरी हुई थी.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन की अभी कम नही हुई मुश्किलें, आज कोर्ट में होगा जेल या जमानत का फैसला

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग केस आज 8 लोगों को अदालत में पेश होना है. आज कोर्ट इस मामसे में तय करेगा कि आर्यन खान समेत इन लोगों को बेल मिलेगी या नहीं.

कॉर्डेलिया क्रूज पर कथित रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद सोमवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद कोर्ट आज तय करेगा की उन्हे रिहा किया जाएगा या फिर एक बार फिर से उनकी कस्टडी बढ़ाई जाएगी.

एनसीबी ने कोर्ट के सामने दलीलें दी कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि वह विदेशी ड्रग्स पेडलर के भी संपर्क में था. एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि अमेरिका की दक्षिण कैलिफ़ोर्निया की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान भी ड्रग्स का सेवन किया था. इसलिए इस ड्रग्स मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय एंगल से भी किये जाने की जरूरत है. आखिर में अदालत ने आर्यन खान और अन्य सात आरोपियों को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था.

आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने अदालत में दलील देते हुए कहा कि आर्यन खान के पास से एनसीबी को ना तो ड्रग्स ही मिला है और ना ही इस बात के कोई सबूत मिले हैं कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया है.