Friday , January 10 2025

News Group

उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों से आज विदाई लेगा मानसून, देखें अपने शहर का मौसम अपडेट

मौसम विभाग कहा कि बुधवार से दक्षिण-पश्चिम मानसून  और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मानसून की विदाई होना शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही यह साल 1960 के बाद से यह दूसरी सबसे ज्यादा देर से विदाई वाला मानसूम होगा.

हालांकि, दिल्ली में मंगलवार को स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश के साथ छींटे पड़े. देवी ने कहा “दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी की गतिविधि मुख्य रूप से उच्च दिन के तापमान और नमी के कारण होती है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी है, जो इस क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. ”

वहीं जून-सितंबर में मानसून की विदाई का मतलब तापमान और आर्द्रता में धीरे-धीरे गिरावट है क्योंकि उत्तर पश्चिम से शुष्क हवाएं चलती हैं. मौसम विभाग ने बताया कि साल 2019 में सबसे ज्यादा देरी से मानसून की वापसी देखी गई है, उस साल 9 अक्टूबर को मॉनसून की वापसी होनी शुरू हुई थी.

निजी फोरकास्टर स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष, महेश पलावत ने कहा, “राजस्थान पर अभी भी कुछ बादल हैं, लेकिन कल यानी 6 अक्टूबर तक यह साफ हो जाएगा और इस बार मानसून की विदाई बहुत तेजी से होगी.”

लखीमपुर खीरी हिंसा: 55 घंटे के भीतर सामने आए ये 10 वीडियो लेकिन अभी भी नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद से सियासत धधक रही है. 55 घंटे बीत जाने के बीच घटना से जुड़े कम से कम 10 वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक 8 लोगों की मौत के मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गिरफ्तारी के नाम पर बस प्रियंका गांधी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार हुई हैं. इस मामले में नामजद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से कोई पूछताछ नहीं हुई है.

जिस घटना के दो दिन बाद तक मृतक किसान के परिजन अंतिम संस्कार तक से इनकार करते हैं, वहां आरोपी आशीष मिश्रा को घटना के तीसरे दिन बाद भी खुद पर हुई एफआईआर की जानकारी नहीं है.

इस पूरे घटनाक्रम से पहले एक सवाल उठा कि आखिर उत्तर प्रदेश के केंद्र में मौजूद लखीमपुर खीरी के किसान क्यों प्रदर्शनकारी बने? दावा हुआ था केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के सितंबर के आखिरी में दिए गए उस बयान के कारण, जिसमें किसानों को दो मिनट में सिखाने की बात उन्होंने कही थी.

क्रूज ड्रग्स पार्टी में पकड़े गए आरोपियों की संख्या 16 तक पहुंची, 4 अन्य लोगों को NCB ने किया अरेस्ट

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मंगलवार को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में 4 अन्य लोगों को और गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद इस हाई प्रोफाइल केस में पकड़े जाने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई. गिरफ्तार किए गए इन्हीं लोगों में किंग खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं.

बीते शनिवार को एनसीबी (NCB) ने सीआईएसएफ से मिली एक गुप्त के सूचना के आधार पर मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी. वो लग्जरी क्रूज शिप (Cruise Ship) तीन दिन की यात्रा पर निकला था. इसी मामले में रविवार और सोमवार को भी एनसीबी ने गिरफ्तारियां की.

इसी ऑपरेशन के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये चारों लोग उस मिड सी रेव पार्टी के ऑर्गनाइज़र हैं. चारों आरोपी दिल्ली के ही हैं. जिनकी कंपनी का नाम Namascray है.

इस मामले में कुल 16 लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया जा चुका है. हमारी जांच जारी है. NCB की आलोचना पर उन्होंने कहा कि हमे जो कहना था, वो कोर्ट में कह दिया है.

300 रुपये का उधार न चुका पाने की इस 19 साल के युवक को मिली ऐसी दर्दनाक सज़ा, सुनकर उड़ जाएँगे होश

दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे युवकों को पकड़ा है जिनपर 19 साल के एक युवक की हत्या का आरोप है. इनमें से दो नाबालिग हैं. आरोप है कि इन सबने मिलकर महज 300 रुपये का उधार न चुकाने की वजह से एक 19 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी.

दो अक्टूबर की आधी रात आनंद पर्वत थाने में किसी ने फोन करके जानकारी दी कि नेहरू नगर इलाके में कुछ लड़कों ने एक लड़के को चाकू मारकर घायल कर दिया है.

पुलिस को चश्मदीद ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक, दो अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त शैलेंद्र के साथ पैदल ही शैलेंद्र के घर की तरफ जा रहा था, जब वह दोनों नेहरू नगर के गली नंबर 11 में पहुंचे तो वहां पर रवि, जावेद, विशाल और दो नाबालिग लड़के खड़े थे.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीड़ित शैलेंद्र कि आरोपी रवि के साथ 300 रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. 2 अक्टूबर की रात शैलेंद्र से रवि ने 300 रुपये वापस मांगे. लेकिन इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उसके बाद नाबालिग ने शैलेंद्र को चाकू मार दिया.

वरिष्ठ सहायक के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंध अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान , हैदराबाद ने वरिष्ठ सहायक (सुरक्षा) के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- वरिष्ठ सहायक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 25 – 10 -2021

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा भाव

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30  पैसे बढ़े हैं।

बाजार में ऊर्जा की कमी के बावजूद, ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देश) द्वारा आपूर्ति की अपनी योजनाबद्ध क्रमिक वृद्धि को बनाए रखने के फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतें लगभग सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गयीं।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.96 रुपये व डीजल की कीमत 99.17 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.65 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.53 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.49 रुपये लीटर है तो डीजल 95.93 रुपये लीटर है।

 

 

टूथपेस्ट की मदद से आप भी ऑयली स्किन की समस्या से पा सकते हैं निजात, जरुर देखें

आमतौर पर केवल दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि टूथपेस्ट दांतों की सफाई के अलावा भी आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर पढ़िए, टूथपेस्ट के यह अनोखे उपयोग –

अगर त्वचा को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन भी कम होगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स हटाने का एक आसान तरीका है टूथपेस्ट. इसके लिए अपनी प्रॉब्लम एरिया पर टूथपेस्ट लगाएं और सूखने पर इसे इयर बड या टूथब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे हटाएं और फिर धो लें.

ऑयली स्किन की परेशानी है, तो टूथपेस्ट की मदद लें. ध्यान रखें कि इससे ये परेशानी खत्म नहीं होगी, लेकिन थोड़ी देर के लिए इससे आपको राहत मिल जाएगी. इसलिए अगर पार्टी या कहीं बाहर जाना है तो इस ट्रिक की मदद लें. जिस हिस्से में आपको ये परेशानी सबसे ज़्यादा होती है वहां इसे अप्लाई करें और सूखने पर हटा लें. ये सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करेगा. इसके लिए जेल टूथपेस्ट अच्छा आप्शन है.

घर पर बनाए नेचुरल लिप बाम जिससे आपको मिलेगा काले होठो से छुटकारा

मेकअप करने के लिए हर लड़की अलग और अच्छी से अच्छी चीजों को यूज करना पसंद करती है। इनमें से लिप बाम एक ऐसी चीज है जिसकी हर लड़की को दिन में न जाने कितनी बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। ये होंठों को गुलाबी निखार देने के साथ उन्हें मॉश्चर करने में मदद करता है। मगर कैमिकलयुक्त लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करने से कई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है। ऐसे में अगर आप इन सब से बचना चाहते है तो आज हम आपको घर पर ही नेचुरल चीजों से 3 टाइप के लिप बाम बनाना सीखाते है। इन्हें आप आसानी से तैयार कर यूज कर सकते है। तो चलिए जानते इन्हें बनाने का तरीका…

पहला तरीका

सामग्री

पेट्रोलियम जेली- 1 टेबलस्पून
नारियल का तेल- 5-6 बूंदें
रोज एसेंसियल ऑयल- 2-3 बूंदे
छोटा कंटेनर- 1

लिप बाम बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल को डाल कर मिक्स करें। – अब इसे कुछ सेकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख कर पिघला लें।
– अब इसमें रोज इसेंसियल ऑयल डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
– तैयार मिश्रण को कंटेनर में डालें।
– इसे सेट और ठंडा होने के लिए थोड़ी देर के लिए अलग से रख दें।
– आपका नेचुरल होममेड लिप बाम बनकर तैयार है।

दूसरा तरीका

सामग्री

पेट्रोलियम जेली- 1 टेबलस्पून
नारियल का तेल- 1 टेबलस्पून
पुदीना एसेंसियल ऑयल या लैवेंडर का तेल- 5-6 बूंदें
कच्चा शहद- 1/2 टेबलस्पून
फूड कलर- 2-3 बूंदें
छोटा कंटेनर- 1

कलर लिप बाम बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और नारियल के तेल को मिक्स कर पिघलाएं।
– इसे ठंडा करने के बाद इसमें खाने का कलर एड करें।
– आप चाहे तो रंग की जगह आपना मनपसंद आई शेडो भी यूज कर सकते है।
– अब इसमें शहद और एसेंसियल ऑयल मिलाएं।
– सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर कंटेनर में डाले और ठंडा होने के लिए अलग से या फ्रिज में रख दें।
– कुछ घंटों के बाद आपका कलर लिप बाम बन और यूज करने के लिए तैयार होगा।

सफेद बालों की समस्या से पाना हैं निजात तो हफ्ते में एक बार लगाएं ये हेयर मास्क

सफेद बाल होने के पीछे तनाव और चिंता भी कारण हो सकता है। हम में से कुछ लोग सारे बालों के रंग के सफेद होने तक बालों को नजरअंदाज करते रहते हैं। आपको अपनी डाइट में भी अच्छे बदलाव करके अपने बालों के ग्रे होने को रोक सकती हैं। आप चाहे तो इसकी जगह कुछ खास खुराक भी ले सकती हैं।

ऐसे में सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही त्‍वचा और बालों की खूबसूरती पर भी प्रभावित होती है। सबसे ज्‍यादा केस में महिलाओं के बाल जल्‍दी सफेद होने लगते हैं। बालों के जल्‍दी सफेद होने का कारण ही है कि उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है।

सामग्री

  • 1 लीटर पानी
  • 10 चम्‍मच चाय की पत्‍ती
  • 6 चम्‍म्‍च कॉफी

विधि

  • सबसे पहले आपको रात भर के लिए पानी में चाय की पत्‍ती को पानी में भिगो कर रख देना है। इसके बाद आपको सुबह चाय की पत्‍ती के पानी को उबालना होगा।
  • फिर इस पानी को ठंडा करें और छान कर अलग कर लें। इसके बाद इस पानी में आपको कॉफी मिलानी होगी। कॉफी मिलाने से इस पानी का रंग पूरी तरह से काला हो जाएगा। कॉफी मिला कर 30 मिनट के लिए पानी को अलग रख दें।
  • इसके बाद आप 30 मिनट बाद पानी को छान लें। अब इस पानी से से (बाल धोते समय ये 5 रूल्‍स अपनाएं) बालों को धोएं। पानी को बालों में लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को अच्‍छे पानी से साफ कर सकती हैं। ऐसा अगर आप रोज करती हैं या 1 दिन छोड़ एक दिन करती हैं तो 30 दिनों में आपके बालों का रंग काला हो जाएगा।

 

सावधान छोटे बच्चो में भी बढ़ रहा हैं डाइबिटीज का खतरा, इसे न करें नज़रंदाज़

आज के समय में छोटे बच्चो में भी काफी देखी जा रही है डाइबिटीज एक बेहद गंभीर बीमारी है इ एक मेटाबोलिक विकार है जिससे शरीर में शुगर यानी काबोर्हाइड्रेट का अपघटन सामान्य रूप से नहीं होता और इसका सीधा असर दिल, नसों, किडनी और न्यूरोलॉजिकल सिस्टम पर पड़ सकता है डाइबिटीज का लम्बे समय तक ध्यान नहीं दिया गया तो इसका असर आँखों पर भी पड़ सकता है।

बच्चो में डाइबिटीज की समस्या के कारन आज हम आपको इसके लक्षण बताने रहे है जिससे आप इसकी समय पर पहचान करके इसका इलाज जल्द ही शुरू कर सकते है।

अगर बच्चो में थकान, सिर में दर्द, ज्यादा प्यास लगने, ज्यादा भूख लगने, व्यवहार में बदलाव, पेट में दर्द, बेवजह वजन कम होने, खासतौर पर रात के समय बार-बार पेशाब आने, यौन अंगों के आस खुजली है तो उसे डाइबिटीज हो सकती है बच्चो में टाईप 1 डायबिटीज के लक्षण कुछ ही सप्ताहों में तेजी से बढ़ जाते हैं।

टाईप 2 मधुमेह के लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हैं और कई मामलों में महीनों या सालों तक इनका निदान नहीं हो पाता इसके लिए बच्चो को इंसुलिन थेरेपी दी जाती है कसर बच्चो को निदान के पहले साल में बच्चे को इंसुलिन की कम खुराक दी जाती है इसे ‘हनीमून पीरियड’ कहा जाता है।

अगर आपका बच्चा मोटा है तो उसमे डाइबिटीज का खतरा ज्यादा है इसके लिए उसका विशेष ध्यान रखे गतिहीन जीवनशैली के कारण शरीर इंसुलिन और रक्तचाप पर नियन्त्रण नहीं रख पाता चीनी से युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा करे विटामिन और फाईबर से युक्त संतुलित, पोषक आहार के सेवन से टाईप 2 डायबिटीज की संभावना को घटाया जा सकता है