Friday , January 10 2025

News Group

Sapna Choudhary ने मनाया बेटे का पहला जन्मदिन व फैंस के लिए किया नाम का किया खुलासा…

पॉपुलर हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का बेटा एक साल का हो गया है. सपना चौधरी ने बेटे के नाम का खुलासा किया. सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बेटे को पहले जन्मदिन की बधाई दी.

सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोविंग हैं. सपना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटे का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके बेटा खेलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ सपना ने लिखा “मेरे और मेरे चाहने वालों की तरफ़ से जन्मदिन की शुभकामनाए मेरे शेर @Porusofficial” यानी सपना के बेटे का नाम पोरस हैं.

इस वीडियो में उनका बेटा कभी मिट्टी, तो कभी गाय के बीच खेलता नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ एक मेल वॉयस में आवाज भी सुनाई देती हैं. ये आवाज उनके पति वीर साहू की हैं. इस वीडियो में वो कहते नजर आते हैं कि ” मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है, लेकिन तू आम नहीं है”

 

शहनाज़ गिल के नाम के आगे जुड़ा शुक्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक्ट्रेस का ये विडियो

शहनाज़ गिल और बाल कलाकार शिंदा ग्रेवाल के बीच ‘हौंसला रख’ मूवी के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि शहनाज़ गिल के नाम के आगे शुक्ला लग गया. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शहनाज़ गिल पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ में दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और चाइल्ड आर्टिस्ट शिंदा ग्रेवाल के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में शिंदा उनके बेटे के रोल में हैं.

शिंदा और शहनाज़ सेट पर एक गेम खेल रहे थे जिसका नाम था ‘गेस द कैरेक्टर’. इस गेम में शहनाज़ से बहुत सारे सवाल पूछे गए और उनके जवाबों के आधार पर ऐप ने उनका नाम बताया. ऐप के हिसाब से शहनाज़ का सही नाम आया ‘शहनाज़ कौर गिल शुक्ला’.

कुछ समय पहले सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन के बाद शहनाज़ की हालत बहुत खराब हो गई थी. उनकी हालत देख सिद्धार्थ से उनके रिश्ते की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है पर इन दोनों ने कभी ऑफिशियली अपना रिश्ता कुबूल नहीं किया. शहनाज़ फिर भी गाहे-बगाहे प्यार जताती रहती थी पर सिद्धार्थ पब्लिकली उन्हें अच्छी दोस्त ही कहते थे.

अंतरिक्ष में हमेशा से इतिहास रचने वाला रूस इस बार फिर करेगा कुछ नया, जिसे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अंतरिक्ष में पहली बार एक कुत्ता भेजने से लेकर पहले पुरुष और पहली महिला तक, रूस (तब सोवियत संघ) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबे समय तक अमेरिका पर बड़ी बढ़त बनाए रखी। अब रूस का वही सुनहरा दौर फिर से वापस आता दिख रहा है। रूस पहली बार एक फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू को अंतरिक्ष में भेजने वाला है। फिल्म के क्रू को आज शाम को ही स्पेसशिप के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

बताया गया है कि रूस अपने सोयूज रॉकेट के जरिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे मिशन को लॉन्च करेगा। इसे कजाखस्तान के कॉस्मोड्रोम से भेजा जाएगा। इस मिशन में फिल्म की अभिनेत्री, निर्देशक और दोनों के लिए एक प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट गाइड को भेजा जाएगा। यह लोग फिल्म के लिए अंतरिक्ष में सीन्स की शूटिंग करेंगे।

फिल्म की शूटिंग के लिए अंतरिक्ष में क्यों भेजा जा रहा क्रू? वैसे तो अंतरिक्ष के सीन्स के लिए धरती पर ही वीएफएक्स के जरिए शूटिंग की व्यवस्था हो चुकी है, लेकिन रूसी सिनेमा एक फिल्म के जरिए असल अंतरिक्ष के दृश्य लोगों तक पहुंचाकर उन्हें अलग अनुभव से रूबरू कराना चाहता है।

सोहा अली खान को जन्मदिन की बधाई देकर बुरा फंसी करिश्मा कपूर, फैंस कर रहे ये सवाल

करिश्मा कपूर ने सोहा अली खान को उनके जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में बधाई दी कि लोग उनकी सेकेंड प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ाने लग गए.  करिश्मा ने सोहा की उस समय की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जब वे प्रेग्नेंट थी और इनाया का जन्म होने वाला था.

दरअसल करिश्मा ने फोटो के नीचे लिखा कि ‘द पिक इज़ बैक’.सोहा ने इस तस्वीर के नीचे आने वाले फैन्स के कमेंट और लोगों की बधाइयों का जबाव देते हुए लिखा कि, ‘वी नीड ए न्यू वन, पीपुल आर कांग्रेचुलेटिंग मी’. इसे हिंदी में समझे तो उनका मतलब था कि, उन्हें नई तस्वीर की जरूरत है, लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.

सोहा अली खान की शादी कुणाल खेमू से 2015 में हुई थी जबकि उनकी पहली संतान का जन्म दो साल बाद 2017 में हुआ था. नवरात्री के नौंवे दिन सोहा और कुणाल की बेटी इनाया ने जन्म लिया था.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगा Shah Rukh Khan को टारगेट करने का आरोप

मुंबई के क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस मामसे पर खूब विवाद देखने को मिल रहा है एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

हमने पिछले 10 महीनों में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 जाने-पहचाने लोग होंगे. तो आप कैसे कह सकते हैं कि हम किसी को निशाना बना रहे हैं? पिछले एक साल में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोग कट्टर, नशीली दवाओं से संबंधित अपराधी हैं.”

वानखेड़े ये भी बताया कि, मीडिया कवरेज तभी करता है जब कोई फेमस शख्स कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाता है. वो बताते हैं कि एनसीबी साल भर पेडलर्स और सप्लायर्स को गिरफ्तार करके ड्रग के खतरे को खत्म करने के लिए काम करता है.

शनिवार रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी की थी. जहां से कई लोगों को रंगे हाथ ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया था. इस पार्टी से एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया था.

कोयंबटूर रेप केस वायुसेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान कहा-“पीड़ित महिला का ‘टू-फिंगर टेस्ट’ नहीं हुआ”

तमिलनाडु के कोयंबटूर रेप केस में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि ऐसी किसी भी घटना पर भारतीय वायुसेना का कानून बहुत सख्त है. उन्होंने कहा है कि पीड़ित महिला अधिकारी का ‘टू-फिंगर टेस्ट’ नहीं किया गया था.

भारतीय वायुसेना की 89वीं वर्षगांठ के अवसर पर बोलते हुए चौधरी ने कहा, “राफेल, अपाचे को शामिल करने से हमारी युद्ध क्षमता में काफी वृद्धि हुई है। हमारे बेड़े में नए हथियारों के एकीकरण के साथ हमारी आक्रामक स्ट्राइक क्षमता और भी अधिक शक्तिशाली हो गई है।”

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायु योद्धा भारत की रक्षा क्षमता को और बढ़ाने के लिए सेना की अन्य शाखाओं के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं। नवनियुक्त एयर चीफ मार्शल ने कहा, ”आईएएफ सशस्त्र बलों के बीच एकीकरण के लिए उत्सुक है। तीनों सेनाओं की संयुक्त योजना और संचालन के परिणामस्वरूप हमारी शुद्ध युद्ध क्षमता में अधिकतम वृद्धि होगी।”

वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा, ”ऐसी किसी भी घटना पर भारतीय वायुसेना का कानून बहुत सख्त है. महिला अधिकारी पर कोई टू-फिंगर परीक्षण नहीं किया गया था. हम नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इस मामले में सभी उचित कार्रवाई की जाएगी.”

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, देखें मैच से जुडी अपडेट

पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

आत्मविश्वास की बात करें तो पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को सात विकेट से हराने के बाद जहां राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं, वहीं मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार कर आ रही है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 सितंबर को खेले गए मैच में बेशक सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स जैसे घातक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई थी।

संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्सः एविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने Junior World C’ship में देश को दिलाया गोल्ड मेडल

युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता. तोमर ने सोमवार को क्वालिफिकेशन में 1185 का स्कोर बनाकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

इससे पहले भारत की 14 साल की निशानेबाज नाम्या कपूर ने हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.

कपूर ने फाइनल में 36 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 साल की ओलंपियन भाकर (31) से आगे रहीं. भाकर इस प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

कपूर क्वालिफिकेशन में 580 अंक के साथ छठे स्थान पर रही थीं. इसमें भाकर (587) और सांगवान (586) ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए थे. भारत आठ स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य सहित कुल 17 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.

 

IPL 2021: धोनी के साथ मैच खेलने से पहले जमकर मस्ती करते नजर आए ऋषभ पंत, देखें ये विडियो

दिल्ली कैपिटल्स  के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 मैच नंबर 50 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे.टॉस के बाद उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अभी उनके एक प्रतिद्वंद्वी (दुश्मन) है.

ऋषभ पंत ने समझाया कि उनकी टीम को उम्मीद है कि पिच जल्दी कुछ कर सकती है, इसलिए वे दुबई में पहले गेंदबाजी करेंगे. लीग में एक बार फिर धोनी का सामना करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर युवा खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने सीएसके के कप्तान से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन इस समय वह धोनी को अपने प्रतिद्वंद्वी के अलावा कुछ नहीं मानते हैं.

धोनी और पंत आईपीएल के मैदान पर भले ही एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. दिल्ली और चेन्नई मुकाबले को फैन्स ने शिक्षक बनाम छात्र मुकाबला भी कहा. टॉस के लिए मैदान पर आते वक्त दोनों खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और बातचीत भी की. दोनों लंबे समय के बाद मिले भी थे और एक दूसरे को देखकर खुश भी हुए थे.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमें टॉप पर चल रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 9 जीत है और उनके 18 अंक है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मैचों में 8 जीत हासिल करके 16 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.

सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जोका ने सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 17 – 10 -2021 को साक्षात्कार का आयोजन किया हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक प्रोफेसर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 17 – 10 -2021

स्थान- जोका

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 67 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और टीचिंग में अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।