Friday , January 10 2025

News Group

ड्रग्स पार्टी में पकड़े गए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन, NCB चीफ का बयान-‘बॉलीवुड के कई लोग शामिल’

मुंबई में समुद्र में क्रूज पर हो रही कथित हाई प्रोफाइल रेव पार्टी पर NCB चीफ एसएन प्रधान ने कहा है कि कई बड़े लोग इसमें शामिल हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। ड्रग्स कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बॉलीवुड के कई लोग इसमें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई रेड से पहले ही शुरू हो गई थी और बाद में भी कार्रवाई होगी। ये कार्रवाई 2 हफ्ते तक चली कड़ी कार्रवाई का नतीजा है। हमने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की। पार्टी के आयोजको समन किया गया है। शिप के मैनेजमेंट को भी समन किया गया है। कोई भी इसमें शामिल पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी।

इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ हो रही है। उनके अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आर्यन को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।

उनसे जो सूचना मिली है उसके आधार पर आगे छापेमारी की जाएगी। हमें मुंबई में काम करते रहना है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक साल में 300 से ज्यादा छापेमारी हुई होगी। यह जारी रहेगा चाहे विदेशी नागरिक शामिल हों, फिल्म उद्योग या अमीर लोग शामिल हों।

इस ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 50 हजार रुपये से भी कम की कीमत में मिल रहा हैं iPhone 12

त्योहार का सीजन नजदीक आते ही सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने अपने कस्टमर्स के लिए शानदार सेल-ऑफर की शुरुआत कर दी है. आप भी इस फेस्टिव सीजन में 48,999 रुपये की बेहद ही कम कीमत पर Apple का अपना मनपसंद iPhone 12 खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट अपनी सेल में ग्राहकों को ये शानदार फेस्टिव ऑफर दे रहा है.

iPhone 12 का 64GB वेरिएंट यहां 48,999 रुपये के ऑफर प्राइस पर मिल रहा है. ये iPhone 12 की अब तक की सबसे कम कीमत है. iPhone 12 की कीमत वैसे अब 65,990 रुपये है लेकिन वेबसाइट पर इस ऑफर में ये इतने बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है.

48,999 रुपये की कीमत पर आपको ये बेहद ही शानदार फोन मिल रहा है. iPhone 12 में 6.1-inch का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है जिसका resolution 1080 x 2340 पिक्सल का है.

इसके अलावा iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. इसका सेकंडरी लेंस एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जो कि 12MP का ही है. साथ ही इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

वाराणसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज़ कहा,”SP-BSP और कांग्रेस सरकार ने लूटा”

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं हुआ है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की बात करते हुए उन्होंने बताया कि बेरोजगारों को नौकरी दी जा रही है. साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई. इसकी सूची ना तो सैफई से आई है और ना ही मुख्यमंत्री निवास से.

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के शासन में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. आज उत्तर प्रदेश में विकास की सरकार चल रही है. सपा और बसपा के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. आज महिलाओं के अंदर बदमाशों का डर नहीं है.

उत्तराखंड वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, राज्य में समाप्ति से बस एक कदम दूर कोरोना

उत्तराखंड कोरोना की समाप्ति से बस एक कदम दूर खड़ा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद अब दून भी इस कतार में खड़ा दिख रहा है।

यहां संक्रमण करीब सात माह पहले की स्थिति में आ गया है। 10 मार्च 2021 को दून में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था और अब के हेल्थ बुलेटिन में महज एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार महज पांच व्यक्ति संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी मामला नहीं पाया गया।

रुद्रप्रयाग में दो, जबकि अन्य जिलों में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। संक्रमण दर भी ना के बराबर 0.04 फीसद रही है। प्रदेश में एक्टिव केस भी घट कर 150 रह गए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 96.03 फीसद पहुंच गया है।

राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार, मैक्स अस्पताल के चिकित्सक डा. संदीप सिंह ने तहरीर दी कि 14 सितंबर को मरीज धीरेंद्र सिंह बिष्ट को अस्पताल में लाया गया। गंभीर हालत के चलते 16 सितंबर को उन्हें आइसीयू में रेफर किया गया।

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा,”राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हम सभी के लिए…”

पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रविवार को पीयूष गोयल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस कुछ लोगों के व्यक्तिगत या राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के स्तर पर चली गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद जिस तरह के आरोप लगाए वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जिस तरह की अस्थिरता और चिंता व्यक्त की है, वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। पंजाब की सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हम सभी के लिए बहुत गहरी चिंता का विषय है।

राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला, लेकिन राज्य पार्टी प्रमुख के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी एक नए संकट में फंस गई है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर Burj Khalifa ने उन्हें ऐसे दिया सम्मान और श्रद्धांजलि

कल देश-विदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई गई. हर साल गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

बुर्ज खलीफा ने इस बेहद ही खास अंदाज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बुर्ज खलीफा ने अपने आधिकारी ट्विटर हेंडल पर महात्मा गांधी का खास संदेश भी लिखा, “खुद वो बदलाव बनो जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं- महात्मा गांधी.बुर्ज खलीफा आज उनकी 152वीं जयंती के अवसर पर उन्हें अपना ये खास सम्मान और श्रद्धांजलि देता है.”

इस से पहले कल दुबई में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के महावाणिज्य दूतावास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.इसके साथ ही हमें उनके विचार और भारत और दुनिया के लोगों के साथ उनके आध्यात्मिक और भावनात्मक संबंधों का भी अनुसरण करना चाहिए.

लर्निंग डिसऑर्डर डिस्लेक्सिया के कारण आपके बच्चों में भी दिख रखें हैं ये लक्ष्ण तो हो जाए सावधान!

क्या आपके बच्चे को अक्षरों में समानता या अंतर करने या नए शब्दों को सीखने में परेशानी हो रही है? क्या आपके बच्चे को स्कूल में पढ़ाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है? अगर हां तो ये डिस्लेक्सिया के कारण हो सकता है.

ये एक प्रकार का लर्निंग डिसऑर्डर है जिसके शिकार ज्यादातर बच्चे होते हैं. ये भी गौर करना जरूरी है कि डिस्लेक्सिया मेडिकल की एक स्थिति है न कि बुद्धि की कमी. इस न्यूरोलॉजिकल समस्या का वयस्क होने तक पता नहीं चल पाता है.

शोधकर्ताओं को अभी तक डिस्लेक्सिया का कारण नहीं समझ में आया है, लेकिन उनका मानना है कि विकास के दौरान कोई समस्या दिमाग को प्रभावित कर सकती है. शोधकर्ता उसके पीछे जेनेटिक्स की भूमिका को भी एक हिस्सा मानते हैं.

डिस्लेक्सिया शारीरिक अक्षमता जैसे दृष्टि या सुनने की समस्या की वजह से नहीं होती है. डिस्लेक्सिया से पीड़ित ज्यादातर लोगों की बुद्धि औसत या औसत से ऊपर होती है. उनको जानकारी याद रखने, व्यवस्थित करने या हासिल करने में दुश्वारी होती है.

डॉक्टर की भूमिका डिस्ऑर्डर से पीड़ित बच्चों के इलाज में स्पष्ट है. समर्थन से ज्यादातर पीड़ित बच्चे अपनी सीखने की क्षमता में सुधार कर लेते हैं.

 

 

 

मेकअप करते समय यदि आप भी करते हैं ये गलतियाँ तो हो सकती हैं परेशानी

हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती है. यह उनके लुक को चार चांद लगा देती है. ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी में जाना हो हर जगह उन्हें परफेक्ट लुक पाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ता है.

मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. तो चलिए हम उन गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें हमें मेकअप करते समय इग्नोर करने की जरूरत है. वह गलतियां है-

1. बार-बार चेहरा धोने से बचें
हमेशा मेकअप करने से पहले एक बार जरूर चेहरा साफ कर लें लेकिन, इसे बार-बार धोने से बचें. बार चेहरा साफ करने से स्किन की नमी खत्म हो जाती है और यह रूखी लगने लगती है. इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा चेहरा दो से तीन बार ही धोएं.

2. ड्राई स्किन पर ना करें मेकअप
इस बात का खास ख्याल रखें कि आप हमेशा ड्राई स्किन पर मेकअप करने से बचे. यह चेहरे के निखार को खत्म कर देता है. इसलिए मेकअप का इस्तेमाल से पहले चेहरे पर ठीक से मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इसे बाद ही चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.

3. सही तरह से लगाएं कंसीलर
महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए करती हैं. आप चेहरे पर ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल न करें. डार्क सर्कल पर ज्यादा कंसीलर लगाने से यह स्किन और ज्यादा डैमेज कर सकता है. .

4. आइब्रो का सही शेप है जरूरी
खूबसूरत आईब्रो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. अगर आपकी आइब्रो बहुत पतली है और आप उसे सही शेप देना चाहते हैं तो आप पेंसिल की जगह ब्रश का इस्तेमाल करें.

5. चेहरे के अनुसार करें मेकअप
हमेशा मेकअप करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपका जिस तरह का चेहरे का शेप और स्किन टाइप हो उसी अनुसार आपको मेकअप का चयन करना चाहिए.

रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करने से आपको मिलेंगे ये सभी फायदे

हम सभी सुबह में पानी पीने के फायदों से वाकिफ हैं. दिन की शुरुआत सही फूड और ड्रिंक्स के साथ करना आपके पूरे स्वास्थ्य को बदल सकता है.  लहसुन किचन में इस्तेमाल किया जानेवाला एक सबसे आम मसाला है.

वर्षों से स्वाद के लिए उसका इस्तेमाल भोजन की तैयारी में किया जा रहा है. लहसुन और पानी को एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करना पूरे स्वास्थ्य के लिए शानदार है.

आंख की सेहत को सुधारता है लहसुन- उसका सूक्ष्मजीवी रोधी गुण होने के कारण लहसुन आपकी आंखों के लिए शानदार काम करता है. लहसुन का नियमित सेवन आपकी आंख के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है.

लहसुन पाचन में मदद करता है- सुबह में लहसुन खाने से आपके बेहतर पाचन में मदद मिलती है. पाचन के बेहतर होने से आपके पेट की समस्याएं दूर होंगी. ये आगे वजन कम करने में भी मददगार होता है.

लहसुन शरीर की सफाई करता है- पानी और कच्चा लहसुन का मिश्रण आपके शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. ये आपके शरीर से सभी नुकसानदेह टॉक्सिन्स को साफ करता है और डायबिटीज, डिप्रेशन, और विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम भी करता है.

बालों में मेहंदी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, लंबे समय तक चलेगा कलर

बालों को कलर करने के लिए बहुत लोग डाई की जगह मेहंदी लगाते हैं. ये बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करने में मदद करता है. इससे बालों को चमक मिलती है. इसके अलावा मेहंदी बालों की प्राकृतिक रंगत को बनाएं रखने में मदद करता है.

ज्यादादेर तक मेहंदी लगाने से बालों को नुकसान पहुंचता है. आज हम आपको बताते हैं कि मेहंदी को बालों में कितने देर तक लगाएं रखना फायदेमंद होता है. इससे क्या फायदा मिलता है. इससे आपके बालों की रंगत खराब भी नहीं होगी और चमक भी मिलेगी.

बालों में कलर लगान के लिए लोग 3 से 4 घंटे तक मेहंदी लगाएं रखते हैं. इसके अलावा कुछ लोग बालों को कंडीशन करने के लिए ढेर से दो घंट तक मेहंदी लगाएं रखते है. अगर आप भी ऐसा करती है तो तुरंत इस आदत को बदलें.

कई बार मेहंदी लगाने से सिर्फ बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं. बालों को रूखे होने से बचाने के लिए मेहंदी के साथ तेल लगाएं. अगर आप कलर करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो उसमें ऑलिव ऑयल या अपनी पसंद का कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.