Thursday , January 9 2025

News Group

स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं ये Besan Face Pack, जरुर देखें

आपकी स्किन को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. मार्केट के मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट्स हमारी स्किन को डैमेज करके उसकी नैचुरल खूबसूरती को खत्म कर देते हैं. इसलिए आज भी कई लोग स्किन के लिए घरेलू पैक्स का ही इस्तेमाल करते हैं. इसके यूज करने के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में-

बेसन फेस पैक के फायदे

बेसन को स्किन को नेचुरल स्किन क्लींजर माना जाता है. यह स्किन में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ और गंदगी को निकालकर हमें अशुद्धियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व हमें फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है.

बेसन एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटिंग एजेंट माना जाता है. यह चेहरे पर मौजूद डेड सेल्स को हटाकर यह इसे नेचुरल ब्लीच करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह बेजान स्किन को नई जान मिल जाती है.

बेसन की मदद से आप अतिरिक्त बालों को हटाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए चीनी और नींबू के रस के साथ मिलाकर उपयोग करें. यह चेहरे पर बालों के ग्रोथ को कम करता है.

Rhea Chakraborty ने Bigg Boss 15 में हिस्सा लेने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी कहा-“मैं शो का हिस्सा…”

पिछले काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं, ये भी खबरें उड़ रही थीं कि ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने रिया को शो में हिस्सा लेने के लिए हर हफ्ते 35 लाख की मोटी फीस की भी पेशकश की है.

कुछ समय पहले ही रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि मेरे बारे में अफवाह उड़ रही है कि मैं टीवी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले रही हूं. ये सिर्फ इस बात को क्लियर करने के लिए है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं ‘बिग बॉस’ का हिस्सा नहीं हूं. लव एंड लाइट रिया चक्रवर्ती’.

आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती सुर्खियों में आई थीं.

सबा अली खान ने पहली बार शेयर की भतीजे Jeh की तस्वीर, नन्हे नवाब की क्यूट तस्वीर आप भी देखें

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बड़ी बेटी सबा अली खान  भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सबा अक्सर अपने भतीजे इब्राहिम, तैमूर, जेह और भतीजी सारा की अनदेखी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने सबसे छोटे भतीजे जेह से बहन सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू के बर्थडे पार्टी में मुलाकात की थी. सबा ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

जिसमें वो जेह को अपनी गोद में लेकर खड़ी हैं.और जेह उनकी कान की बालियों को खींच रहे हैं. इसके बाद सबा कान से बाली निकाल कर जेह को दे देती हैं. और जेह कहीं और देखने लगते हैं.

इस फोटो के साथ कैप्शन में सबा ने जेह के साथ हुई बातचीत को भी लिखा हैसबा सोहा की बेटी इनाया से भी बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने इनाया के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, हैप्पी बर्थडे, माई जान. खुश रहो.

पिता के बिना पहली बार हिना खान ने मनाया बर्थडे, इमोशनल नोट शेयर कर लिखा-“आज आपकी प्रिंसेस का बर्थडे है डैड”

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘अक्षरा बहू’ का किरदार निभाने से लेकर कसौटी जिंदगी की में ‘कोमोलिका’ तक हिना खान ने अपना बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है. कुछ महीनों पहले ही उनके पिता, मोहम्मद असलम खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था.उस व्कत हिना कश्मीर में शहीर शेख के साथ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं.

हिना ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. पहली बार पिता के बिना बर्थडे मनाने पर हिना ने उनके लिए एक खास नोट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की कब्र की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “आज आपकी राजकुमारी का जन्मदिन है, पिताजी, ये मेरा पहला जन्मदिन है जब आप शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं हो. ये वो जगह है जहां मुझे सबसे अधिक शांति महसूस हुई!

बता दें कि अपने बर्थडे पर हिना अपने पिता के कब्र पर गई थीं. उन्होंने आगे लिखा कि, “मैं यहां हूं.. कुछ मीटर दूर खड़ी हूं..हमेशा करीब..हमेशा आपसे जुड़ी हुई हूं. आशा है कि आपको मेरे जन्मदिन के फूल पसंद आए होंगे जैसा हर बार होता था…आशा है कि मेरा प्यार आप तक पहुंचे.. मैं हमेशा के लिए आपकी सबसे मजबूत लड़की हूं.. मैं आपसे प्यार करती हूं पिताजी और मैंने आज आपको हर चीज में बहुत याद किया..#MyHeroForever.”

 

Bigg Boss 15 में जाने से पहले राकेश बापट की शमिता शेट्टी को ख़ास सलाह कहा-“लोग जो कुछ भी …”

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में अपना दम-खम दिखाने के बाद, बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अब सलमान खान (Salman Khan) के बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका प्रीमियर 2 अक्टूबर को कलर्स पर हुआ.  बीबी ओटीटी हाउस के अंदर रहने के दौरान दोनों नजदीक आए थे.

बिग बॉस 15 में डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सहित अन्य प्रतियोगी के रूप में दिखाई देंगे. इस बीच News18 से बातचीत में राकेश बापट ने शमिता शेट्टी के बिग बॉस 15 हाउस में अकेले जाने को लेकर चिंता जाहिर की है. बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी, राकेश बापट और नेहा भसीन के काफी क्लोज थीं, लेकिन उनके दोनों ही दोस्त बिग बॉस 15 में उनके साथ नहीं होंगे.

राकेश कहते हैं- ‘मैंने उसे शांत रहने को कहा. मैं थोड़ा चिंतित हूं कि वह अकेली जा रही है. मैंने उससे कहा है कि लोग जो कुछ भी कहते या करते हैं, उस पर ओवर रिएक्ट या रिएक्ट न करें. यह टास्क ओरियेंटेड होने जा रहा है. यह जीवन या मृत्यु नहीं है. आपको इसे इतनी गंभीरता से या दिल से लेने की जरूरत नहीं है.’

सन्डे स्पेशल में घर पर बनाए टेस्टी Besan Bhurji, देखें इसकी रेसिपी

बेसन भुर्जी बनाने की सामग्री-

-बेसन 1 कप

-दही 2 बड़े चम्मच

-साबुत जीरा 1 छोटा चम्मच

-मिर्च 2 बारीक कटी

-प्याज 1 बारीक कटी

-शिमला मिर्च 1 बारीक कटी

-मशरूम 1 कटा हुआ

-हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच

-लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच

-जीरा पाउडर 1 चम्मच

-स्वादानुसार नमक

-आवश्यकतानुसार तेल

-हरी धनिया गार्निश के लिए

बेसन भुर्जी बनाने का तरीका-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले बेसन लेकर उसको छान कर एक कटोरे में निकाल लें। फिर इसमें दही और धीरे-धीरे पानी डालकर इसका एक पेस्ट बना लें। ये पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला हो इस बात का ध्यान रहे। इसके बाद आप एक नॉनस्टिक कढ़ाई लेकर उसमें तेल गर्म करके उसमें जीरा डालकर भूनें। फिर इसमें कटा हुआ प्याज डालकर इसको गोल्डन ब्राउन होने कर पकाएं। इसके बाद इसमें हरी मिर्च और अन्य सारी सब्जियां भी डाल दें। साथ ही सारे मसाले भी डाल दें। फिर इसको कम से कम पांच-सात मिनट तक अच्छे से फ्राई करें। इस बात का ध्यान रहें कि सब्जियां ज्यादा ना गलें। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे से बेसन वाला मिक्चर भी डाल दें और इसको लगातार चलाते रहें। फिर आप इसको कम आंच पर करीब पांच मिनट तक पकाएं। इसके बाद जब बेसन अच्छे से पकने लगे तो इसमें धीरे-धीरे सब्जी और बेसन के मिक्चर को डालकर मिक्स कें। फिर आप बेसन का गोल्डन ब्राउन होने तक गैस पर रहने दें। फिर इस बनी हुई भुर्जी को हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके गरमागरम सर्व करें।

Bypoll Results 2021: बंगाल की तीनों सीटों पर TMC चल रही सबसे आगे व ओडिशा की पिपली सीट पर भाजपा को बढ़त

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

पश्चिम बंगाल की भबानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर तो ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है।

चारों सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव हुआ था। पूरे देश की नजर बंगाल की भबानीपुर सीट पर है जहां ममता बनर्जी की किस्मत का फैसला होगा। ममता बनर्जी यहां जीतीं तो ही मुख्यमंत्री पद पर कायम रह सकेंगी। इस बार उनका मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से है।

भबानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ, जबकि समसेरगंज में 79.92 फीसदी और जंगीपुर में 77.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। पिपिली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 78.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

शादी के 4 साल बाद नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी ने लिया Divorce का फैसला, बताई ये वजह

साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य  और उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी  ने शादी के 4 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है.

सामंथा और नागा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हमेशा रहेगा. अक्किनेनी परिवार ने सेटलमेंट के तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये सामंथा रूथ प्रभु को देने की पेशकश की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने कथित तौर पर यह कहते हुए कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया कि वह एक इंडिपेंडेंट महिला हैं और उन्हें इन पैसों की जरुरत नहीं है.

बीते दिन नागा चैतन्य और सामंथा ने फैंस के साथ अपने तलाक की पुष्टि की. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. सामंथा ने पोस्ट के जरिए कहा, “हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए. बहुत सोचने के बाद मैंने और चैतन्य ने अलग होने का फैसला लिया है.

 

Ind vs Aus: पिंक बॉल टेस्ट के चौथे दिन खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता, भारत के सामने पेरी और गार्डनर की चुनौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया  की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे इकलौते पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) का आज चौथा दिन (Day 4) है. खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी पर उतरकर रनों का खाता भी खोल दिया है. भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. पहली पारी में अब भी उसके पास अच्छी बढ़त है.

भारतीय कप्तान मिताली राज ने अंतत: 377/8 के स्कोर पर पारी घोषित की. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. ऑफ साइड की देवी कही जाने वाली भारतीय बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी इस मैच में रिकॉर्ड़तोड़ शतक ठोका.

इससे पहले तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की थी. दूसरे दिन के खेल में अगल स्मृति मांधना ने शतक जड़ा था तो तीसरे दिन दीप्ति शर्मा के बल्ले से बेशकीमती अर्धशतक देखने को मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 377 रन के जवाब में चौथे दिन 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. एलिसा पेरी और गार्डनर क्रीज पर हैं. भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत के बढ़त से पार पाना चाहेगा.

 

चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर राजस्थान रॉयल्स ने जीता कल का मैच, प्लेऑफ में हो सकती हैं एंट्री

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बनी हुई है.

संजू सैमसन ने कहा, ”हम अपने बल्लेबाजों की खूबियों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. इतनी अच्छी बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद हारने पर बेहद दुख होता है. हमें मालूम था कि अगर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हम जीत दर्ज कर सकते हैं.”

संजू सैमसन ने अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”हमें काफी अच्छी शुरुआत मिली. आज हमारे सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया. शिवम ने मौका मिलने पर उम्दा प्रदर्शन किया. ”

संजू सैमसन ने दुबे की टीम में वापसी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ”दुबे की वापसी के बारे में पिछले दो-तीन मैचों से विचार किया जा रहा था. शिवम नेट पर काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और कल उसका दिन था.”