Thursday , January 9 2025

News Group

IPL 2021: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच आखिर किसकी होगी आज प्लेऑफ में एंट्री ?

आईपीएल (IPL 2021) में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पंजाब किंग्स (PBKS) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होनी है. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कमान भारतीय टीम के ही कप्तान विराट कोहली के हाथों में है जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान हैं युवा केएल राहुल.

तो चलिए आपको दोनों टीम के जीत-हार के आंकड़े से रुबरु कराते हैं.  यह आंकड़ा पंजाब किंग्स के समर्थकों को खुश कर सकता हैं. पंजाब ने बेंगलुरु पर तीन बार ज्यादा जीत दर्ज की है.

दोनों टीम के बीच हुए अंतिम पांच मुकाबलों की बात करें तो भी पंजाब ही आगे नजर आती है. अंतिम पांच मुकाबलों में से 3 में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है.  2 बार आरसीबी को विजेता होने का मौका मिला है. इस मैच में पंजाब 34 रन से जीता था. इसमें पंजाब ने 179 रन 5 विकेट खोकर बनाए थे. इसके बाद आरसीबी 145 रन आठ विकेट पर बना सकी थी.

आज के मैच की बात करें तो आरसीबी पिछले आंकड़े को बदलने की कोशिश करेगी. अहमदाबाद में मिली हार का बदला लेने के लिए विराट की सेना तैयार होगी. वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल की फौज जीत का आंकड़े को बढ़ाने बेंगलुरु का किला फतह करने उतरेगी. शारजाह के मैदान पर दोनों टीमों का मुकाबला होना है.

झारखंड लोक सेवा आयोग ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक निदेशक

कुल पद – 49

अंतिम तिथि- 20-10 – 2021

स्थान- रांची

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 3 5 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

हेल्‍थ वर्कर के 1590 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत NHM राजस्थान में हेल्‍थ वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

आवेदन शुरू होने की डेट : 30 सितंबर, 2021
आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट: 01 नवंबर, 2021

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से 12वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है.उम्‍मीदवारों का चयन टेस्‍ट के माध्‍यम से किया जाएगा. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और पूरी जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय ग्राहकों के लिए मार्किट में लांच हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इसका मूल्य

देश की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने हाल ही में अपने लाइनअप को सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने पहली जून 2020 में XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था।

इसका सस्ता वैरिएंट भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस वैरिएंट की कीमत महज 45,000 रुपये है। जिसमें लेड एसिड बैटरी का प्रयोग किया गया है।

यहां ध्यान देने वाली बात है, कि इस स्कूटर का पहले से मौजूद वैरिएंट लिथियम आयन बैटरी से लैस है, जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपये तय की गई है, और यह स्कूटर इको मोड में 100 किमी से 120 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

फीचर्स Komaki XGT-X1 में टेलीस्कोपिक शॉकर्स, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, रिमोट लॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​को विश्वास है कि ई-स्कूटर को और अधिक खरीदार मिलते रहेंगे, खासकर जब देश में ईंधन की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं।

आज चमकेगी इन राशियों की किस्मत, एक बार जरुर देखें अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। स्त्री मित्रों के साथ मेल-मिलाप व प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के संकेत मिलेंगे एवं अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। बीमारियों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

त्वचा के अनुसार करें फेशियल का चुनाव अथवा आपकी स्किन को हो सकता हैं ये नुक्सान

अपनी स्किन को निखारने के सबसे अच्‍छे तरीकों में से एक फेशियल करवाना है। फेशियल आपकी स्किन की सभी समस्‍याओं को दूर करने में हेल्‍प करता है। हालांकि फेशियल करवाना आपके रेगुलर क्लीनअप से थोड़ा लंबा है।

इसके कई स्‍टेप होते हैं और ये सभी आपकी स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग पर फोकस हैं। अगर आप किसी भी तरह की कोई स्किन प्रॉब्‍लम्‍स नहीं हैं, तो आप फेशियल के लिए जा सकती हैं क्योंकि यह आपकी स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनाए रखता है।

आपको बता दे की ब्यूटी पार्लर में अलग अलग तरह के फेशियल मौजूद होते है आप अपनी त्वचा के अनुरूप फेशियल का चुनाव कर सकती है ताकि आपकी त्वचा हेल्दी व चमकती दमकती दिखे।फेशियल करने के बाद कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

फेशियल कराने के बाद त्वचा कोमल व मुलायम हो जाती है। साबुन उसे नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए साबुन का प्रयोग फेशियल के बाद कम से कम तकरीबन 24 से 48 घंटो तक न करें।तकरीबन 12 से 24 घन्टे तक त्वचा पर किसी भी तरह का स्क्रब का प्रयोग न करें। इससे चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

हेयर फॉल और डैन्ड्रफ की समस्या से आपको छुटकारा दिलाएगा ये देसी उपाए

खूबसूरत और लम्बे बाल किसी भी लड़की की सुंदरता में चार चाँद लगा सकते हैं, पर आज के समय में खानपान में लापरवाही और बढ़ते प्रदुषण के कारण लड़कियों को बालों से जुड़ी  बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सही खानपान और सही देखभाल की कमी के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिसके कारण बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते हैं और बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है.आंवला, त्रिफला और शिकाकाई पाउडर को एक समान मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं .

इसमें दो चम्मच नीबू का रस और दो चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को Scalp (पूरे सिर) पर लगाकर आधा घंटा छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें. इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं. इससे बालों में मजबूती आएगी और उनका गिरना कम होगा.

डैन्ड्रफ (Dandruff ) का इलाज करने से पहले आपको ये देखना होगा कि ये Dandruff Oily है या ड्राई. Oily Dandruff होने पर आंवला, त्रिफला और शिकाकाई पाउडर मिलाकर पेस्ट बनायें. पेस्ट में नीम की पत्ती का पाउडर मिलायें. इस पेस्ट को Scalp पर लगाकर आधा घंटा छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें.

अगर Dryness की वजह से Dandruff हो, तो आंवला, त्रिफला और शिकाकाई पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनायें और इसमें ऑलिव ऑयल या मस्टर्ड आयल भी मिलायें. इस पेस्ट को Scalp पर लगाकर आधा घंटा छोड़ दें. फिर शैम्पू कर लें. Dry Dandruff को दूर करने के लिये आप सरसों की खली का पेस्ट बनाकर भी Scalp पर अप्लाई कर सकती हैं.

वीकेंड स्पेशल में घर पर बनाए मसाला पास्ता, देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

पास्ता – एक कप

लहसुन – एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ

प्याज़ – दो अदद कटे हुए

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – एक छोटा चम्मच

जीरा पाउडर – एक छोटा चम्मच

कसूरी मेथी – आधा छोटा चम्मच

दूध – दो कप

तेल – दो बड़े चम्मच

हरा धनिया – बारीक़ कटा हुआ एक चम्मच

नमक – स्वादनुसार

पानी – जरूरत के हिसाब से

विधि

सबसे पहले पैन में चुटकीभर नमक, 4-5 बूंद तेल, पास्ता और पानी और डाल कर उबालें और फिर जब पास्ता गल जाए तो गैस बंद कर दे ध्यान रहे पास्ता ज्यादा गले नहीं वरना पास्ता टूट जायेगा अब पास्ता को छान लें।

अब एक पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए मीडियम आंच पर रखें और जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, अदरक, टमाटर, और लहसुन डालकर भूनें इसे ठंडा करें और फिर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।

अब इसी पैन में तेल गर्म करें और इसमें पेस्ट व नमक डालकर पेस्ट को तेल छोड़ने तक भूनें फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, और गरम मसाला डालकर गाढ़ा हाने तक भूनें।

फिर इसमें दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं और जब दूध और मसाले अच्छी तरह से उबलकर सॉस बन जाए तो फिर इसमें कसूरी मेथी और उबला हुआ पास्ता डालकर अच्छे से मिलाएं गैस बंद कर दें और गर्मागर्म पास्ते पर हरा धनिया डालकर सर्व करें।

Allu Arjun और Rashmika Mandana की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ इस दिन होगी रिलीज़

टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की आगामी बहुभाषी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa) 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। सुकुमार द्वारा निर्देशित, यह फिल्म आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की चोरी की घटनाओं पर आधारित है।

अभिनेता फहद फासिल फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता नवीन यरनेनी और मैथरी मूवी मेकर्स के वाई. रविशंकर संयुक्त रूप से कहते हैं, ‘हमारा प्रयास मनोरंजन प्रदान करने और दर्शकों के लिए एक नाटकीय रिलीज के अनुभव को यादगार बनाने की दिशा में निर्देशित है। ‘

भारतीय सिनेमा में ऐसी कहानी की खोज नहीं की गई है। हम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के प्रशंसकों के साथ रिलीज की तारीख साझा करने के लिए उत्साहित हैं।’पुष्पा: द राइज’ मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथरी मूवी मेकर्स के येर्नेनी और रविशंकर द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

Kareena Kapoor और Malaika Arora की ये पुरानी तस्वीर जमकर हो रही वायरल आप भी देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी सबसे अच्छी दोस्त मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ-साथ अपनी पूरी गर्ल गैंग के साथ बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. इनकी घूमते हुए और पार्टी करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. फैन्स भी इनकी दोस्ती को काफी पसंद करते हैं.

इंस्टाग्राम पर मलाइका ने मैचिंग टीज में अपनी और करीना की एक तस्वीर को रीपोस्ट किया. ये तस्वीर 2019 की है जब मलाइका अपनी दोस्त करीना के रेडियो शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ सीजन 1 के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए गई थीं.

वहीं इससे पहले करीना इस हफ्ते इनाया नौमी खेमू के बर्थडे बैश में नेहा धूपिया और सोहा अली खान के साथ पोज देती हुई नजर आई थीं, जबकि उनके बच्चे इनाया की बर्थडे पार्टी में एक साथ खेलते दिखे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना बहुत जल्द लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. और ये वैलेंटाइन्स डे 2022 पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा करीना एकता कपूर के साथ एक फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इसका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे.