Thursday , January 9 2025

News Group

एयर होस्टेस बनने का सपना देखने वाली हिना खान की कुछ ऐसे हुई थी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों का आना और जाना लगा रहता है। ग्लैमर की दुनिया के लिए ये एक आम बात है। लेकिन कुछ ऐसी अभिनेत्रियां होती हैं, जो इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर धमाल मचा देती हैं और फिर उनके लिए फैंस के दिलों में भी एक खास जगह बन जाती है। टीवी के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस हिना खान भी उन्हीं में से एक हैं।

खास बात ये है कि, हिना खान ने अपनी एक्टिंग से साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के जरिए भी लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यहां पर वह अपने फैंस के साथ अक्सर कनेक्ट होती रहती हैं।

हिना खान का जन्म 2 अक्तूबर 1986 को श्रीनगर के जन्मू-कश्मीर में हुआ था। हिना ने दिल्ली के सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है। एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआती दिनों में एयर होस्टेस बनना चाहती थीं।

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इसी सीरियल की वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। हिना इस धारावाहिक में ‘अक्षरा’ के किरदार में नजर आई थीं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके बाद हिना खान ने ‘नागिन’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे हिट सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का जलाव दिखाया।

पहले BF की कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत रियलिटी शो में शादीशुदा एक्टर से हुआ प्यार ऐसी हैं शमिता शेट्टी की लव लाइफ

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में अपना जलवा बिखेरने के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एंट्री करने वाली हैं। हालांकि शमिता के लिए बिग बॉस शब्द कुछ नया नहीं है, वो पहले भी यहां का हिस्सा बन चुकी हैं।

मेंगलुरु में पैदा हुईं शमिता शेट्टी ने अपनी पढ़ाई सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल से की। उन्होंने मुंबई के सीडेनहम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।

शमिता ने साल 2001 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला।साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘जहर’ में शमिता के काम को बहुत पसंद किया गया।

हिंदी फिल्मों में बात नहीं बनी तो शमिता ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। इतना ही नहीं ‘बिग बॉस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो करने के बाद भी शमिता बॉलीवुड में दूर होती गईं।

Kapil Sharma Show: मलाइका अरोड़ा ने कपिल शर्मा से सबके सामने पूछ लिया ऐसा सवाल, क्या जानते हैं आप ?

मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुइस और गीता कपूर  के साथ कपिल शर्मा शो  के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाली हैं.  इस दौरान तीनों ने कपिल के साथ खूब मस्ती की. कपिल भी अपना जवाब तैयार करके बैठे थे और कहते, ‘9.30 से 11 बजे तक शो चलता है. उसके बाद जब ये सीआईडी चलाते हैं, वही अपना टाइम है.’ कपिल की बात सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

इससे पहले जो प्रोमो आया था उसमें जब मलाइका, गीता और टेरेंस के साथ आती हैं तो कपिल उनसे पूछते हैं कि आज आपके साथ आपका डॉगी कैस्पर नहीं आया. फिर गीता, मलाइका का मजाक बनाते हुए कहती हैं कि मलाइका को जब भी स्पॉट किया जाता है तो वह बिल्कुल मॉडल की तरह चलती हैं और जब वॉक के लिए जाती हैं तो चप्पल पहनकर जाती हैं.

फिर टेरेंस बीच में बोलते हैं कि उसके बाद जैसे ही फोटोग्राफर्स उनकी फोटो के लिए आते हैं तो वह कुछ ऐसे पोज देती हैं. दोनों की बातें सुनकर जहां मलाइका चुप हो जाती हैं वहीं कपिल और अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाते.

 

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी काटे की टक्कर, यहाँ देखें मैच UPDATES

आईपीएल (IPL 2021) में आज (शनिवार) मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना है. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. यह मुकाबला शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम पर होना है.

सबसे बड़ी बात ये है कि यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी निर्णायक है. प्लेआफ के लिए मुंबई के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. जबकि दिल्ली प्लेआफ की दहलीज पर खड़ी है. दिल्ली लगातार कई मैच जीतने के बाद पिछला मैच केकेआर से हार गई थी. ऐसे में दिल्ली चाहेगी कि एक मैच जीतकर अपना स्थान प्लेआफ के लिए आफिशियली पक्का कर ले.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शेमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, कैसिगो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, क्वांटम डिकॉक, सूर्यकूमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोना पोलार्ड, कुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ एलान

हॉकी इंडिया ने 4 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए शनिवार को 30 सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप की घोषणा कर दी है. टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के सफल अभियान के बाद भारतीय पुरुष कोर ग्रुप पेरिस 2024 में अपने प्रदर्शन को सुधारने की इच्छा से नये ओलंपिक चक्र की शुरुआत करेगा.

कोर ग्रुप में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा समावेश है जिसमें पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास और मनप्रीत सिंह शामिल हैं.

बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में लगने वाले आगामी राष्ट्रीय शिविर के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं.

कोर ग्रुप में हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, वरूण कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, निलाम संजीप जेस, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, गुरजांत सिंह, सुमित, शिलानंद लकड़ा, सुमन बेक, मंदीप मोर और आशीष कुमार टोप्नो भी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में पिच पर छा गई Smriti Mandhana, बनी ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी

भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया. वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी.

मांधना ने करैरा टेस्ट में 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए. उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े थे, जो ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है. मांधना के 127 रन किसी भी महिला बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट का बेस्ट स्कोर है.

हरलीन ने ट्विटर पर स्मृति मांधना की तस्वीर शेयर की और शतकीय पारी की बधाई दी. हरलीन ने मांधना की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज ये गाना प्ले करो- ओ हसीना जुल्फों वाली.’ हरलीन के इस माजकिया पोस्ट का मांधना ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने हरलीन के पोस्ट को शेयर किया और लिखा, ‘ऐलेक्सा, प्लीज हरलीन को म्यूट (मुंह बंद) कर दो.’

भारत ने वर्षा से प्रभावित एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी आठ विकेट पर 377 रन बनाकर घोषित की. दीप्ति शर्मा के 167 गेंद में 66 रन बनाकर आउट होने के कुछ देर बाद भारत ने पारी घोषित की.

अफगानिस्तान में तालिबान राज की वापसी के बावजूद मचा आंतरिक कलह, ISIS से हुई बड़ी लड़ाई

अफगानिस्तान में तालिबान राज की वापसी के बाद एक नई जंग शुरू हो गई है।  अफगानिस्तान में तालिबान और आईएसआईएस आमने-सामने हैं। अफगानिस्तान के उत्तरी पारवान प्रांत की राजधानी छारीकार में तालिबान और आईएसआईएस के बीच अलग-अलग झड़पों में कम से कम 20 तालिबानियों के मारे जाने की खबरें हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालिबान सैनिकों ने छारीकर शहर में काल ख्वाजा में एक मकान को निशाना बनाकर गोलियां चलाई थीं और इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कम से कम नौ तालिबानी मारे गए तथा एक महिला समेत तीन नागरिकों की भी मौत हो गई।

वहीं, दूसरे हमले में आईएस के आतंकवादियों ने तालिबानियों को लेकर जा रहे एक वाहन पर बम फेंका जिसमें कम से कम तीन तालिबानी मारे गए। बता दें कि दोनों ही आतंकवादी संगठन है, मगर तालिबान और आईएसआईएस के बीच काफी समय से तकरार रहा है।

केंद्र ने कहा, “दोनों समूहों के बीच शत्रुता वैचारिक मतभेदों और संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा दोनों से उत्पन्न हुई। आईएस ने तालिबान पर एक सार्वभौमिक इस्लामी पंथ के बजाय एक संकीर्ण जातीय और राष्ट्रवादी आधार से अपनी वैधता खींचने का आरोप लगाया।”

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मात्र इतने हज़ार में मिल रहा Samsang Galaxy M32

अगर आप सैमसंग (Samsang) के ग्राहक हैं और आप अपने लिए एक किफायती 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं,तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) में सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के धांसू 5G स्मार्टफोन Galaxy M32 को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।

अगर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट खरीदारी करने पर ग्राहक 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू रंग में पेश किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और जीपीएस/गैलेक्सी एम32 5जी भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावरबैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

UNGA के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा-“मुझे कोविशील्ड लगी थी और मैं बच गया लेकिन…”

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि उन्हें भारतीय कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दो खुराकें मिली हैं. कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया गया है.

कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया गया है. शाहिद ने शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नहीं पता है कि कितने देशों में कोविशील्ड स्वीकार्य है लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा कई देशों को मिला है.

अब्दुल्ला शाहिद वैश्विक टीकाकरण प्रयास और समानता का जायजा लेने के लिए जनवरी में संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की योजना बना रहे रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “आम बहस में दुनियाभर के नेताओं को सुनने के दौरान उन्हें अब तक वैक्सीन के बारे में कई संदेश मिले हैं. उनमें अमेरिका,चीन और भारत के अलावा दुनिया के कई कोनों और खुद वैक्सीन उत्पादकों से सबसे सकारात्मक रिस्पांस रहा है.”

आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है चीनी और दही, जानिए कैसे

रिफाइंड शुगर आपकी सेहत के लिए तो बहुत ही हानिकारक होती है। मगर चीनी आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे हमारा मतलब चीनी खाने से नहीं बल्कि चीनी को अपनी स्किन पर लगाकर उपयोग करने से है।

अगर आप दही-चीनी का पेस्ट अपने फेस पर लगाकर मसाज करते हैं तो इससे केवल 10 मिनट में आपका फेस चमक उठता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दही आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करती है।

इसके लिए आप कॉफी पाउडर में चीनी और कोकोनट ऑइल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसको अपनी स्किन पर लगाकर स्क्रब की तरह उपयोग करें। इसके आपकी बॉडी की क्लीनिंग हो जाती है जिससे आपकी स्किन जवां और हसीन दिखने लगती है।

अगर आपकी त्वचा पर मुहांसे, ऐक्ने या दाग-धब्बों की परेशानी है तो आपको अपनी स्किन पर चीनी का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। चीनी एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो आपकी स्किन में नमी बनाए रखने में सहायता करता है।