Thursday , January 9 2025

News Group

सितंबर की सैलरी में क्या सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा DA और HRA का डबल बोनांजा ?

लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब बेसिक सैलरी का 28 परसेंट महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलने लगा है. इसके साथ ही कर्मचारियों का HRA भी बढ़ा है. सितंबर की सैलरी में DA और HRA का डबल बोनांजा मिलने वाला है.

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्‍योंकि, महंगाई भत्ता 25 परसेंट से ज्यादा हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 परसेंट तक कर दिया है.

सरकारी के आदेश के अनुसार, HRA को शहरों के हिसाब से तीन वर्गों में बांटा गया है- X, Y और Z है. रिवीजन के बाद X कैटेगरी शहरों के लिए HRA बेसिक पे का 27 परसेंट होगा, इसी तरह से Y कैटेगरी शहरों के लिए HRA बेसिक पे का 18 परसेंट होगा जबकि Z कैटेगरी शहरों के लिए ये बेसिक पे का 9 परसेंट होगा.

 

डीडीसी ने ग्रुप सी का रिजल्ट किया जारी, घर बैठे आप भी करें चेक

दिल्‍ली डिस्‍ट्र‍िक कोर्ट (डीडीसी) ने ग्रुप सी प्रोसेस सर्वर रिक्तियों 2021  का परिणाम जारी कर दिया है. डीडीसी दिल्ली ग्रुप सी भर्ती 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार डीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट delhicourts.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं.

 ऐसे चेक करें
1. आधिकारिक वेबसाइट DDC.i.e.delhicourts.nic.in पर जाएं.
2. Recruitment सेक्‍शन पर क्‍ल‍िक करें.
3. यहां आपको दिये गए लिंक ‘Result of Objective/MCQ test for the post of Peon/Orderly/Dak Peon, Chowkidar, Sweeper / Safai Karamchari (Post Code A-5)’ पर क्‍ल‍िक करना होगा.
4. उम्‍मीदवारों की सूची स्‍क्रीन पर आ जाएगी.
5. रिजल्‍ट (DDC Delhi Group C Result 2021) डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सेवा चयन आयोग ने खोला नौकरी का पिटारा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के 423 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। उक्त पदों के लिए पांच अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी की ओर से विज्ञापन जारी किया गया।

इसमें पशुपालन, कृषि, उद्यान, डेयरी विकास विभाग के रिक्त पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर तय की गई है, इसके बाद 20 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा की जा सकती है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पूर्व में आयोग के पास पंजीकरण करवाना जरूरी है, इसलिए यदि किसी अभ्यर्थी ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तो वो इस प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लें।

आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 746 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का मौका दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर छह अक्तूबर तक नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आरक्षण श्रेणी, उप श्रेणी में संशोधन किया जा सकता है।

SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर होने वाले पेपर 1 के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) परीक्षा (पेपर- I) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को MTS परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC MTS एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड

केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्रों के कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in और sscnr.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर उपलब्ध ‘लेटेस्ट अपडेट’ सेक्शन पर जाएं.

लॉग इन करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंट लेकर रख लें.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2021 पर ज्याजा अपडेट के लिए आयोग की रीजनल वेबसाइट को फॉलो करें.

विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझाएँगे भारत और चीन, सेना प्रमुख ने किया खुलासा

लद्दाख में भारत और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध जल्द ही सुलझ सकता है. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने उम्मीद जताई है कि इस महीने दोनों देश किसी समाधान पर निकल सकते हैं.

लेह में शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले छह महीने से हालात काफी सामान्य हैं.सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि सभी विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझा लिया जाएगा. लेह में दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बना खादी का तिरंगा लहराया गया है.

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर कहा कि फरवरी से लेकर जून के अंत तक पाक की ओर से कोई भी उल्लंघन नहीं हुआ.

मगर इसके बाद से लगातार घुसपैठ की घटनाएं बढ़ती चली गईं हैं. बीते 10 दिनों में दो बार पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. स्थिति एक बार फिर से फरवरी से पहले जैसी होती जा रही है.

कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर टीकों, बिस्तरों की कमी के सवाल पर पीएम मोदी ने दिया ये बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को टीकाकरण में आश्चर्यजनक सफलता का श्रेय देश को आत्मनिर्भर होने के लिए दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सुनिश्चित किया कि तकनीक टीकाकरण प्रक्रिया की रीढ़ बने। दूसरी कोविड लहर के चरम पर टीकों, बिस्तरों की कमी के सवाल पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आलोचना को “बड़ा महत्व” देते हैं।

ओपन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, “कल्पना कीजिए कि अगर हमारे देश में वैक्सीन नहीं बनी होती तो स्थिति क्या होती? हम जानते हैं कि दुनिया की एक बड़ी आबादी के पास कोविड के टीके नहीं हैं। आज, टीकाकरण में हमारी सफलता भारत के आत्मनिर्भर होने के कारण है।”

पीएम ने पत्रिका को बताया, “वैक्सीन अभियान की सफलता को समझने के लिए हमें संपूर्ण रसद, योजना और प्रगति को देखने की जरूरत है। देश भर में इतने सारे लोगों के साथ यह एक बड़ा प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को एक आश्चर्यजनक सफलता बनाने में हमारे लोगों के प्रयासों को उजागर करने के लिए समय निकालेगा।”

कोरोना वायरस के लिए दो टीके, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड, जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन द्वारा विकसित किया गया है, इसको इस साल की शुरुआत में देश के ड्रग रेगुलेटर से आपातकालीन मंजूरी मिली।

Kanpur: ट्रिपल मर्डर से लोगों के बीच मची सनसनी, पति-पत्नी और बच्चे का शव रस्सी से बंधा मिला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के फजलगंज में शनिवार सुबह बस डिपो के पास एक दुकान में तीन लोगों की हत्या (Murder) कर दी गई. तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए हैं. इनमें एक युवक, महिला और बच्चे के शव हैं.

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. एक साथ दो हत्‍याओं ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती पेश की है.

इससे पहले शुक्रवार को ने सरेशाम समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग से सब्जी मंडी में दहशत फैल गई. इस बीच, आरोपी सपा का झंडा लगी सफारी कार से फरार हो गया. घटना में आरोपी शिवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी सपा का जिला सचिव ग्रामीण है. कानपुर जिले में एक के बाद आपराधिक वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मर्डर की दूसरी बड़ी वारदात हुई है.

Punjab Crisis: हरीश रावत की जगह कांग्रेस इस नेता को बना सकती हैं पंजाब का प्रभारी

पंजाब कांग्रेस में उलटफेर के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत से उनकी जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है. हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी कांग्रेस बना सकती है.

सूत्र ये भी बताते हैं कि हरीश चौधरी पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बातचीत के जरिए सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिद्धू ने इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों को हलचल मचा दी थी. इस बीच पंजाब कांग्रेस में हंगामे के बीच हरीश रावत और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

कांग्रेस महा​सचिव एवं पंजाब में पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि वह पंजाब की बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करें. इसके साथ ही आरोप लगाया कि अमित शाह जैसे BJP नेताओं के साथ अमरिंदर सिंह की, ”करीबी” पूर्व मुख्यमंत्री की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल खड़ा करती है.

पेट्रोल फिर पहुंचा सौ के पार व डीजल की कीमतों में हुआ उछाल, यहाँ जानिए नया रेट

तेज की कीमतों लगातार उछाल जारी है। पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों से इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को भी डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे का इजाफा हुआ। तो वहीं पेट्रोल 20 पैसे महंगा हो गया। इसके बाद दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102.14 तो डीजल के भाव 90.48 रुपये पहुंच गए।

कहां कितनी है कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.14 90.48
मुंबई 108.15 98.12
चेन्नई 99.76 94.99
कोलकाता 102.74 93.54
रांची 96.92 95.48
पटना 104.91 96.72
लखनऊ 99.20 90.85
नोएडा 99.47 91.04
चंडीगढ़ 98.29 90.85

27 सितंबर को एक बार फिर पेट्रोल का दाम 21 पैसा बढ़कर 99.35 हुआ और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया। 29 सितंबर को पेट्रोल 99.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 हुआ। एक अक्तूबर की रात पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर हुआ।

योगी सरकार की योजनाओं, स्‍मारकों का नाम बदलने की नीति पर मायावती ने कसा तंज़ बताया ‘खिलवाड़’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में योजनाओं,स्‍मारकों और सड़कों के नाम बदलने को लेकर राज्‍य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी सरकार के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों की तरह आगरा में भी गरीबों के लिए आवास बनाए गए, जिसकी जन सराहना हुई.

उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी प्रदेश व देश साक्षी है कि घोर संकीर्ण राजनीतिक व जातिगत द्वेष के कारण सपा और भाजपा सरकार ने बीएसपी सरकार की योजनाओं के नाम ही नहीं बदले बल्कि उन्हें बंद करके जनहित और जनकल्याण के साथ घोर खिलवाड़ करने का काम किया है.

बसपा सुप्रीमो ने इससे पहले कहा था कि यूपी में भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है फिर भी राजधानी लखनऊ के सड़कों की भी जो दुदर्शा है उससे जान के जंजाल के चर्चे हर जगह आम हैं.

मायावती ने आगे कहा कि यूपी भाजपा सरकार में भी कानून-व्यवस्था व विकास की बदतर स्थिति की तरह ही यहां के शहरी व ग्रामीण सड़कों की जो दुर्दशा है, उससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.