Wednesday , January 8 2025

News Group

भारत के चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची कोलंबियाई उपराष्ट्रपति, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे दोनों देश

कोलंबिया की उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री अपने बिजनेस डेलिगेशन के साथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। मार्ता लूसिया रामिरेज  आज द्विपक्षीय चर्चा करने के लिए नई दिल्ली पहुंच गई हैं।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोलंबियाई उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री मार्ता लूसिया रामिरेज द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए बिजनेस प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचीं हैं।

कोलंबिया की उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा ,’हम एक महत्वपूर्ण गठबंधन के लिए भारत पहुंचे, जो हमें कोलंबिया में टीकों का उत्पादन करने की अनुमति देगा, उस मिशन के लिए उन सभी का धन्यवाद जो हमें सहयोग कर रहे हैं।’

कोलंबिया के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा,’ कोलंबिया और भारत के बीच सहयोग सुनिश्चित करने के लिए फार्मास्युटिकल प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों और एजेंसी स्पेशल इंडिया के साथ गठजोड़ पर हस्ताक्षर किए हैं, और इसी तरह कोरोना टीके का उत्पादन और अंतरिक्ष के हमारे अन्वेषण और उपयोग को जारी रखा जाएगा।’

ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का बना रहे हैं मन तो आपके लिए आ गई हैं एक खुशखबरी, जरुर देखें

कोविशील्ड का टीका ले चुके, ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है।

ऑस्ट्रेलिया के थेरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) ने सेफ्टी डेटा का मुल्यांकन करने के बाद भारत की कोविशील्ड और चीन की कोरोनावैक (सिनोवैक) वैक्सीन को “मान्यता प्राप्त टीके” के रूप में सूचीबद्ध किया।

बयान में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दुनिया को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने वाले परिवर्तनों के लिए उठाए जाने वाले अगले कदमों को रेखांकित किया गया है। बयान में कहा गया है कि हमारी सरकार आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा कैसी दिखेगी, इसके लिए रूपरेखा तैयार कर रही है।

78 फीसदी से अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों ने पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक की दर 55 है। माना जा रहा है कि कुछ इलाकों में अगले सप्ताह में 70 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा।

शुरुआती चरणों में ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑस्ट्रेलियाई परिवारों को फिर से मिलाने के लिए यात्रा की अनुमति देगी ताकि ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारी अंदर और बाहर यात्रा कर सकें।

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट प्रोमो विडियो ने बढ़ाई लाखों फैंस के दिलों की धड़कने, एंट्री करेंगी ये हसीना

सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 की उल्टी गिनती अब घंटों में शुरू हो गई है. इसके साथ ही शो के प्रोमो ने दर्शकों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाया हुआ है. लेटेस्ट प्रोमो से साफ हो रहा है कि शो में इस बार भी जमकर ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए हसीनाएं एक दम तैयार हैं.

कलर्स टीवी की ओर से जो लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें शो में शामिल होने वाली हसीनाएं अपने अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. साफ है कि ये हसीनाए अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का चैन लूटने के लिए एकदम तैयार हैं. इस प्रोमो में शमिता शेट्टी, अकासा सिंह, तेजस्वी प्रकाश, डोनल बिष्ट और पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी दिखाई दे रही हैं.

बिग बॉस को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता हैं. इस बीर शो की थीम जंगल रखी गई हैं. जिसमें कंटेस्टेंट की राह को मुश्किल कर दिया है. बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले कंटेस्टेट कड़ी परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा. शो में अब तक आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, करण कुन्द्रा और सिंबा नागपाल का नाम पर मुहर लग चुकी है.

Manish Gupta Case: अभी भी नहीं हो पाई पुलिसवालों की गिरफ्तारी, CBI जांच की पत्नी ने की मांग

कानपुर (Kanpur) के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत मामले में अभी तक किसी भी पुलिसवालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसके बीच पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस जांच में लापरवाही कर रही है. पुलिस अधिकारी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्हों ने कहा कि अभी तक दोषी पुलिसवाले गिरफ्तार नहीं हुए हैं. सरकार की तरफ से भी आश्वासन में लिखित रूप से कुछ नहीं दिया गया है. उन्होंने इस पूरे मामले में CBI जांच की मांग की है.

बता दें कि एक वीडियो में गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा बीआरडी मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के अंदर बंद कमरे में मनीष के परिवार से मान-मनव्वल कर रहे हैं.

 

जब अवॉर्ड शो में पति रितेश को प्रीटी जिंटा से गले मिलता देख जेनेलिया ने दिया था ऐसा रिएक्शन

अरबाज खान (Arbaaz Khan) का शो पिंच (Pinch) काफी पसंद किया जाता है. इस दौरान जहां सेलेब्स अपने बारे में बताते हैं, वहीं उनका सामना ट्रोलर्स के नेगेटिव कमेंट्स से भी करवाते हैं.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों स्टार्स ने पहले उस वायरल वीडियो के बारे में बात की जिसमें रितेश और प्रीति जिंटा अवॉर्ड शो में मिल रहे थे और जेनेलिया उन्हें देख रही थीं.

इस वीडियो के बारे में बताते हुए जेनेलिया कहती हैं, मैं काफी समय के बाद अवॉर्ड शो में गई थी. तो थोड़ा अजीब लग रहा था. सबसे मिल रहे थे तो तभी प्रीति जिंटा आईं मैं उनसे मिली और फिर रितेश उनसे मिले. इस दौरान किसी फोटोग्राफर ने मेरे एक्सप्रेशन पर पूरा फोकस किया.

अब जैसा कि इस शो का फॉर्मेट है कि यहां आए सभी सेलेब्स को उनके खिलाफ किए नेगेटिव ट्वीट्स और कमेंट्स के बारे में बताया जाता है तो रितेश और जेनेलिया को भी एक कमेंट के बारे में बताया जिसमें एक्ट्रेस को वल्गर आंटी, बेशर्म और ओवर एक्टिंग करने वाली कहा. उसमें ये भी लिखा था कि आपको आपकी उम्र के हिसाब से ऐसा नहीं करना चाहिए.

 

Bigg Boss 15 से शुरू हुई राकेश बापट-शमिता शेट्टी की लव स्टोरी पर माँ और बहन ने कहा ये…

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आने वाले राकेश बापट (Raqesh Bapat) इन दिनों शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं.

बिग बॉस के घर में दोनों का कनेक्शन और रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया था. अब जहां शमिता बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में नजर आने वाली हैं, वहीं राकेश ने अभी तक सलमान खान के इस शो में अपनी एंट्री पर कोई फैसला नहीं लिया है.

जब उनसे शमिता की मां और बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी से मिलने को लेकर सवाल किया गया तो राकेश ने कहा कि, वो प्यारे लोग हैं. मैंने उनसे बात की है. शमिता खुशनसीब हैं कि उन्हें इतना अच्छा परिवार मिला हैं.

बिग बॉस 15 में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि मैं अभी फिर से आऊंगा. कई और चीजें हैं जो पाइपलाइन में मेरा इंतजार कर रही हैं. लेकिन मैं बिग बॉस जैसे मंच का आभारी हूं क्योंकि इसने मुझे जीवन में बहुत सारी अच्छी चीजें दीं और मुझे बहुत कुछ सिखाया लेकिन अभी मैं नहीं जा रहा हूं.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेटे Ibrahim की एंट्री पर ये क्या बोल गए पापा Saif Ali Khan…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े साहबजादे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सैफ ने पहले खुलासा किया था कि इब्राहिम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के लिए उनके नक्शेकदम पर चलेंगे. इस साल की शुरुआत से खबरें हैं कि इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू के लिए करण जौहर (Karan Johar) पूरी मदद करने वाले हैं.

‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आने वाले हैं. आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए सैफ ने अपने बच्चों के साथ बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मेरे सभी अलग हैं. इब्रहिम से मैं उसके काम को लेकर बात करता रहता हूं. सारा सबसे बड़ी हैं और हमारी काफी अलग इक्वेशन है.

तैमूर को अभी गाइडेंस चाहिए और जेह तो स्माइल करता रहता है और हमेशा उसकी लार टपकती रहती है. वह सबसे छोटा है. ये काफी अच्छी बात है कि चारों अलग हैं और जैसे कि सारा कह चुकी है कि मेरी जिंदगी के हर दशक में मेरे बच्चे हुए हैं. 20, 30, 40, और 50 तक तो मैं भी अलग हूं.

Ali Fazal और Richa Chadha आखिर कब करेंगे शादी, एक्टर ने किया वेडिंग प्लान का खुलासा

एक्टर अली फजल (Ali Fazal) और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Cadha) लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. काफी वक्त से फैन्स उनकी शादी को लेकर कयास लगा रहे थे. इस बीच खुद अली फजल ने अपनी और ऋचा की शादी को लेकर कुछ हिंट दिया है. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने कहा कि वो अगले साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अली फजल ने कहा कि हम दोनों को साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि ऋचा अपने काम की वजह से इनदिनों काफी व्यस्त हैं लेकिन जब भी मौका मिलता है दोनों इस वक्त को भरपूर एंजॉय करते हैं.

उधर वर्कफ्रंट की बात करें ऋचा चड्ढा आखिरी बार फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में दिखाई दी थीं. जल्द ही ऋचा आने वाली फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है में दिखेंगी. उधर अली फजल की बात करें तो वो विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया में दिखाई देंगे. इस फिल्म में तब्बू लीड रोल में होंगी. इसके अलावा ये कपल फुकरे-3 में एकसाथ दिखाई देने जा रहे हैं.

पहला ऐसा गाँव जहाँ लोगों ने मनाई गाय की गोदभराई की रस्म, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

कभी कभी इंसानों का जानवर प्रेम इतना ज्यादा होता है कि देखकर हर कोई दंग रह जाता है. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में देखने को मिला है. एक मालिक अपने गाय से इतना प्यार करता है कि गर्भधारण करने पर उसकी गोदभराई की रस्म अदा करता है.

इस दौरान महिलाएं बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेती हैं और अपने गीतों के जरिए गाय और मालिक के लिए शुभकामनाएं देती है.मामला आंध्र प्रदेश के आगिरिपल्ली मंडल के वडलामानु गांव का है. गाय का नाम अल्वेलु मंगम्मा रखा गया है. इस कार्यक्रम में गांव के कई महिलाओं ने हिस्सा लिया. रस्म को निभाने से पहले गाय को नहला धुलाकर करीने से सजाया गया.

गाय के गोदभराई का रस्म बहुत धूमधाम से मनाया गया. इसके लिए गाय के मालिक ने गोदभराई के लिए निमंत्रण पत्र भी छापवाया और भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित किया. इस दौरान वहां पहुंचे मेहमानों को खाना भी खिलाया गया.

मिशन यूपी 2022: विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) राज्य चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुईं जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी.

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले, प्रियंका गांधी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा और चर्चा करने के लिए लखनऊ के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. वह पार्टी कार्यालय और लखनऊ में अपने आवास कौल हाउस में लगातर बैठकें कर रही हैं.

बैठकों के दौरान कांग्रेस महासचिव ने जमीनी स्तर से जानकारी जुटाने के लिए जिला स्तर पर “वॉर रूम” स्थापित करने के बारे में भी चर्चा की ताकि चुनावी रणनीति के तहत आकस्मिक मुद्दों पर त्वरित निर्णय लिया जा सके.

सबसे पुरानी कांग्रेस ने 6.25 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ 114 सीटों में से सिर्फ सात पर जीत हासिल की थी. इस बार, कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह 2022 के चुनाव बिना किसी बड़े राजनीतिक दल के साथ गठबंधन किए लड़ेगी.