Wednesday , January 8 2025

News Group

IPL 2021: आज आमने सामने होगी पंजाब और कोलकाता की टीम, यहाँ देखिए पिच रिपोर्ट

शुक्रवार को आईपीएल 2021(IPL 2021) का 45वां मैच पंजाब और कोलकाता के बीच होगा. मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. पंजाब की टीम 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. दूसरी तरफ केकेआर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वैसे तो प्लेऑफ में आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों के लिए ये जीत जरूरी है.

पिच की बात करें तो गेंदबाजों को यहां मुश्किलें आ सकती है. बल्लेबाजी के लिए इस पिच को बेहतर माना जाता है. जो टीम टॉस जीतेगी, वो अगर पहले गेंदबाजी करे तो ये बेहतर निर्णय हो सकता है. इस पिच पर चेज करना आसान होगा.

टीम की शुरुआत अच्छी होती है. लेकिन मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन खराब रहा है. और टीम को इसमें सुधार की जरूरत है. टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल और मयंक अब तक इस सीजन में सबसे सफल रहे हैं, बाकी कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सका.

वहीं, टीम के लिए एक और बड़ा झटका है क्रिस गेल का आईपीएल से हटना. हालांकि, इस सीजन उनका फॉर्म खराब रहा. बता दें कि गेल ने गुरुवार को आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. वो बायो-बबल से निकलकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले कुछ दिन आराम करना चाहते हैं.

 

आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स ने पक्की की अपनी जगह, 11वीं बार बनाया ये रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विजयी छक्के ने सीएसके को 11वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचाया है.

जीत के बाद धोनी सोशल मीडिया पर छा गए, क्योंकि उन्होंने विनिंग सिक्स जड़ा. इसके अलावा एक तस्वीर और सामने आई. SRH को मुकाबले में हार मिली, लेकिन उसके गेंदबाज राशिद खान को धोनी ने एक खास गिफ्ट दिया.

मैच के बाद राशिद खान धोनी के साथ हाथ में सीएसके की जर्सी लेकर बात करते हुए दिखे. यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एमएस धोनी ने मुकाबले के बाद राशिद खान को सीएसके की अपनी जर्सी तोहफे में दी.

सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह की धीमी पिच पर सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई. चेन्नई ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर 11 मैच में नौवीं जीत दर्ज करके अपने अंकों की संख्या 18 कर ली.

हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यदि उनके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली होती और अच्छे रन बनाये होते तो इस मुकाबले का नतीज कुछ और होता.

पंजाब में चल रही सियासी खींचतानी के बीच हरीश रावत का बड़ा खुलासा कहा-“अमरिंदर सिंह को मुखौटे के…”

पंजाब कांग्रेस में चल रही सियासी खींचतान के बीच आज पंजाब में पार्टी के पूर्व प्रभारी हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरीश रावत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कई सवाल उठाए.

हरीश रावत ने कहा, ”अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे सीएलपी की बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई, लेकिन मैं सच कहूं तो मैं तीन दिनों तक अमरिंदर सिंह से मिलने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं मिले.” रावत ने कहा कि अमरिंदर को पार्टी के हर फैसले के बारे में पूरी जानकारी थी.

हरीश रावत ने आगे कहा, ”दो-तीन दिनों से अमरिंदर सिंह के जो बयान आए हैं, उससे लगता है कि वो किसी प्रकार के दबाव में हैं. सत्तारूढ़ दल (बीजेपी) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं.”

Ind vs Aus: डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान ले रही भारतीय महिला टीम

पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान ले रही है. मैच के दूसरे दिन दिन स्मृति मांधना  और पूनम राउत  ने आउट होने से पहले मेजबान टीम के गेंदबाजों को काफी परेशान किया.

पूनम राउत मैच के पहले दिन शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं थी. उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदे खेली और महज 36 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 21.82 रहा.

भारत की बल्लेबाजी के 80वें ओवर की है. सॉफी मोलीन्यूक्स यह ओवर करने आई. गेंद बाहर की ओर से ओर जा रही थी, पूनम राउत ने स्ट्रेच करके गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह विकेटकीपर हीली के हाथों में चली गई.

अंपायर के फैसले के बावजूद उन्होंने पवेलियन जाने का फैसला किया. डगआउट में बैठी भारतीय टीम ने भी खड़े होकर उनके इस फैसले का सम्मान किया. इस दौरान कमेंटेटर ने भी इसे बड़ा और बहादुरी का फैसला बताया.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने वर्चुअल तरीके से आयोजित किया पांचवा दीक्षांत समारोह

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के वर्चुअल दीक्षांत समारोह के दौरान गुरुवार को 550 से अधिक पीएचडी डिग्री प्रदान की गईं। यह विश्वविद्यालय का पांचवां वार्षिक दीक्षांत समारोह था।

शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ)-2021 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया को छठा स्थान प्राप्त हुआ है.

इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 12वें स्थान पर चला गया जबकि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में 16 अंकों का सुधार हुआ है. पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय को 11वां स्थान प्राप्त हुआ था. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय की रैंकिंग 45वें स्थान से बेहतर होकर इस वर्ष 42वीं हो गयी.

दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा, “जेएनयू जैसे शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए जनता और युवाओं को सशक्त बनाने में मौलिक भूमिका है।”

 

ग्राफिक डिजाइनर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर ने ग्राफिक डिजाइनर के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- ग्राफिक डिजाइनर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 22 – 10 -2021

स्थान- काशीपुर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के कार्यों का शिलान्यास करने के लिए PM मोदी जल्द जाएंगे उत्तराखंड

केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में होने वाले यात्री सुविधाओं के कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर सकते हैं। लगभग 160 करोड़ की लागत से कई कार्य किए जाने हैं। इन कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुकी है।

दूसरे चरण में केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल, पुलिस सहायता केंद्र, कमांड कंट्रोल कार्यालय, मंदिर तक जाने वाले रास्ते में रेन शेल्टर, बिजली, पानी, सीवरेज, वाटर एटीएम, गौरीकुंड में प्रवेश द्वार, सोनप्रयाग में रेन शेल्टर का निर्माण किया जाना है।

दोनों अधिकारियों सेफ हाउस के लिए प्रस्तावित प्रशासनिक भवन और वीआईपी आवास को देखा। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों पूरा ध्यान प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर केंद्रित रहा। निरीक्षण के दौरान एम्स के एकेडमिक हेड प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. संदीप मित्तल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम्स शशिकांत आदि थे।

संभावना है कि सात अक्तूबर को प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम आ सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी इस बात को कह चुके हैं कि केदारनाथ धाम के दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री से कराया जाएगा।

सीएम योगी आज यूपीपीएससी द्वारा चयनित 110 तहसीलदारों को देंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा चयनित 110 नायब तहसीलदारों को आज लखनऊ में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इसको लेकर लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इन 110 नायब तहसीलदारों में 15 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। मिशन रोजगार के तहत इससे पहले भी कई विभागों में भर्तियां की गई हैं, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं।

सरकार का दावा है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। वर्ष 2017 तक यहां की बेरोजगारी दर 17 फीसद तक थी, जबकि आज चार फीसद है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 76वें जन्मदिन पर PM मोदी ने ख़ास अंदाज़ में दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 76 वर्ष के हो गए। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की। एक अक्तूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में परौंख गांव में कोविंद का जन्म हुआ था।

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने ट्वीट किया, ‘भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को आज उनके जन्मदिन पर मेरी हार्दिक बधाई। वह अपनी सादगी, उच्च नैतिकता और उल्लेखनीय दृष्टि के लिए जाने जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि समाज के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान देना अनुकरणीय है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण पूरे देश को अपना मुरीद बना लिया है। समाज के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है।

PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का किया शुभारंभ जानिए क्या हैं इस योजना की ख़ास बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के डॉ. आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। इन अभियानों का उद्देश्य सभी शहरों को कचरा मुक्ता बनाना और जल संरक्षण को महत्व देना है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 2014 में देशवासियों ने भारत को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया था। 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों के निर्माण के साथ देशवासियों ने ये संकल्प पूरा किया। अब ‘स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0’ का लक्ष्य है Garbage-Free शहर, कचरे के ढेर से पूरी तरह मुक्त शहर बनाना।

मिशन अमृत के अगले चरण में देश का लक्ष्य है- ‘सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट बढ़ाना, अपने शहरों को Water secure cities’ बनाना और ये सुनिश्चित करना कि हमारी नदियों में कहीं पर भी कोई गंदा नाला न गिरे। स्वच्छ भारत अभियान और अमृत मिशन की अब तक की यात्रा वाकई हर देशवासी को गर्व से भर देने वाली है।