Monday , January 6 2025

News Group

हेल्थ रिसर्च के शोधकर्ताओं ने किया खुलासा, 37 फीसद मरीजों में संक्रमण से ठीक होने के बाद दिखे ये लक्ष्ण

कोरोना वायरस से संक्रमित होनेवाला हर तीन में से एक मरीज लॉन्ग कोविड-19 के कम से कम एक लक्षण का सामना करता है. ये खुलासा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट फोर हेल्थ रिसर्च के शोधकर्ताओं ने किया है. उनका कहना है कि 37 फीसद मरीजों में संक्रमण के तीन से छह महीनों बाद भी लक्षण पाया गया.

रिसर्च से पता चलता है कि लॉन्ग कोविड के लक्षणों की संभावना उन मरीजों में ज्यादा होती है जो संक्रमण के कारण अस्पताल में इलाजरत रहे हों और पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अनुपात ज्यादा होता है.

रिसर्च के मुताबिक संक्रमण की गंभीरता, उम्र और लिंग लॉन्ग कोविड की संभावना को प्रभावित करते हैं. हालांकि, रिसर्च में लॉन्ग कोविड के लक्षणों की विस्तृत वजह, उनकी गंभीरता और रहने की अवधि का पता नहीं चलता है.

बुजुर्ग और पुरुषों को सांस लेने में दुश्वारी और दिमागी समस्या के लक्षणों का ज्यादा सामना होता है, जबकि जवान लोग और महिलाओं ने सिर दर्द, पेट की समस्या और चिंता या बेचैनी के बारे में ज्यादा बताया.

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग की उत्तराधिकारी बन सकती हैं ये महिला, क्या जानते हैं आप ?

नॉर्थ कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की बहन किम योजोंग को देश का शीर्ष सरकारी निकाय नियुक्त किया गया है.  नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और शीर्ष नेते किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को राज्य मामलों के आयोग में शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया है.

संचुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत में महत्वपूर्ण भुमिका निभाने वाले डिप्लोमेट चो सोन हुई और पाक पोंग जू समेत कम से कम नौ सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया है.

उत्तर कोरिया के आधिकारिक रोडोंग सिनमुन अखबार ने गुरुवार को आठ नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी है और इनके तस्वरों को प्रकाशित किया है. इन तस्वीरों में किम यो जोंग सबसे बाहर खड़ी दिख रही है. इस शीर्ष सरकार निकाय आयोग की वह सबसे युवा औऱ अकेली महिला है जिनकी नियुक्ति हुई है.

 

बिहार: लॉकडाउन के दौरान ऐसा करना दरोगा को पड़ा भारी, जानें क्यों खोज रही बिहार पुलिस

शहर में लॉकडाउन के दौरान कोरोना से बचने को जागरूकता के लिहाज से गीत गाकर चर्चा में आए दारोगा दिलीप कुमार निराला घूस लेने में फंस गए हैं. इस मामले में दारोगा पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने दारोगा को निलंबित भी कर दिया है.

शिवगंज निवासी विश्वनाथ प्रसाद की ओर से प्राथमि दर्ज कराई गई है. उनकी ओर से कहा गया है कि उनकी बेटी सुनीता देवी ने आरा नगर थाना के शिवगंज में पूर्व एक मकान खरीदा है, लेकिन अर्जुन प्रसाद, दिलीप प्रसाद दबंगई दिखाकर मकान में घुसने नहीं दे रहे.

इस पर दारोगा ने कहा कि मकान खुलवा देंगे लेकिन खर्चा करना पड़ेगा. खर्च के नाम पर 20 जुलाई को आर्य समाज मंदिर के पीछे दारोगा डीके निराला ने 26,500 रुपये लिए थे. तब उनके बेटे ने रुपए देने का वीडियो बना लिया था.

इस पर दारोगा आग बबूला हो गया और उनके बेटे से 15,000 का एक मोबाइल छीन लिया. इस पर बाप-बेटे गिड़गिड़ाने लगे. तब दारोगा ने कहा कि ठीक है काम कर दूंगा.

 

 

बारिश के सीजन में काबुली चने में लग जाते हैं कीड़ों, तो इन्हें बचाने के लिए करें ये…

किचन में महिलाएं किचन में खाने की चीजों में लगने वाले कीड़ों से बहुत ज्यादा परेशान रहती हैं. यह कीड़े ज्यादातर बरसात के मौसम में बहुत एक्टिव रहते हैं और अनाज को खराब कर देते हैं. यह कीड़े इसते छोटे होते हैं कि इन्हें निकलना भी बहुत ही मुश्किल काम हैं.

तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे किचन टिप्स देने वाले हैं जिससे आप आसानी से काबुली चने को कीड़ों से सुरक्षित रख सकती हैं. जो चलिए जानते हैं इस बारे में-

बरसात के मौसम में वातावरण में बहुत नमी आ जाती है. इस कारण चने में नमी के कारण कीड़े लग जाते हैं. इसलिए जब भी मार्केट से काबुली चने लाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसमें नमी न लगे. अगर किसी कारण इसमें नमी चली गई है तो इसे अच्छे से धूम में सुखाकर ही फिर स्टोर करें. चाहें तो सुखाने के लिए आप इसे रोस्ट भी कर सकते हैं. कोशिश करें कि इसे एयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें.

चने को कीड़ों से बचाने के लिए आप दालचीनी का भी उपयोग कर सकते हैं. दालचीनी की खुशबू से सभी कीड़े भाग जाते हैं. आप चने के कंटेनर में दालचीनी के कुछ टुकड़े डाल दें और फिर इसे बंद कर दें. सभी कीड़े इसकी खुशबू से मर जाएंगे.

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम, ‘एल्डर लाइन’ की करी शुरुआत

देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने देश की पहली ऑल इंडिया टोल-फ्री हेल्पलाइन 14567 जारी की गई है. इसका नाम ‘एल्डर लाइन’ रखा गया है.  इस हेल्पलाइन के जरिए वरिष्ठ नागरिक अब अपनी पेंशन से संबंधित जानकारी और कानूनी मामलों पर जानकारी ले सकेंगे.

देश में इस हेल्पलाइन की शुरुआत सबसे पहले टाटा ट्रस्ट द्वारा किया गया है. यह साल017 में तेलंगाना सरकार की मदद से शुरू किया गया है. इसमें हैदराबाद की विजयवाहिनी चैरिटेबल फाउंडेशन ने भी अपना सहयोग दिया है. इस हेल्पलाइन की तेलंगाना में सफलता को देखते हुए अब इसे देश के 17 राज्यों में शुरू किया जा रहा है.

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2050 तक बुजुर्गों की आबादी 20 प्रतिशत तक हो जाएगी. इस आयु वर्ग के लोगों में कई तरह की परेशानियां देखी गई है. इसमें शारीरिक परेशानी से लेकर मानसिक, भावनात्मक और कानूनी परेशानियां शामिल है.

घर में रखी इन चीजों की मदद से आप भी अपने नेल्स को बना सकते हैं खूबसूरती

महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर बहुत सजग रहती है. खुद को परफेक्ट लुक देने के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं. इसके साथ ही अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वह मैनीक्योर और पेडीक्योर का भी सहारा लेती हैं.

लंबे नाखून हर महिला की पसंद होते हैं. इन नाखूनों पर वह तरह-तरह नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं. यह उनके हाथ और पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है

संतरा हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. इसके साथ ही यह नाखून के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो नाखून की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए आप संतरे का रस निकाल लें और उसमें नाखूनों को डुबोकर 10 से 15 मिनट रखें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो दें और बाद में मॉइश्चराइजर लगा दें.

नारियल के तेल को गुणों की खान माना जाता है. यह ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि यह नाखूनों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह नाखूनों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाता है. इसे यूज करने के लिए नारियल का तेल लें और उसमें 1/4 कप शहद और 4 बूंद रोजमेरी ऑयल मिला दें. बाद में इस मिश्रण को गर्म कर दें. इसमें नाखूनों को कम से कम 15 मिनट डुबोकर रखें. आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें.

 

चक्रवाती तूफान गुलाब बना महाराष्ट्र में किसानो के लिए आफत, बर्बाद हुई 23 लाख हेक्टेयर में लगी फसल

महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान गुलाब कहर बनकर टूटा है. खेत में 23 लाख हेक्टर पर लगी किसानों की फसल खराब हो गई है. गुलाब तूफान का सबसे ज्यादा असर मराठवाडा में देखा गया. मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसल के साथ जानवारों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है.

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर पीड़ित लोगों को 50 हजार रुपए से तुरंत राहत देने की मांग की है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मराठवाडा और विदर्भ के इलाकों में हुए नुकसान की जानकारी अधिकारियों से हासिल की है. हालांकि, महामाराष्ट्र में गुलाब तूफान का जोर कम पड़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

आपदा प्रबधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ और तेज बारिश की वजह से अब तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है और 200 के करीब जानवरों के बह जाने की जानकारी है. महाराष्ट्र में इस सालहुई बारिश से अब तक करीब 436 लोगों की मौत हो चुकी है.

ऐसे बनाए टेस्टी और हेल्थी पीनट मूंग दाल चीला, देखें रेसिपी

पीनट मूंग दाल चीला बनाने की सामाग्री-

-2 कप मूंग दाल

-2 चुटकी हींग

-आधा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक

-बारीक कटा हुआ 1 प्याज

-बारीक कटी हुई 2 हरी मिर्च

-आधा कप बारीक काटा हुआ हरा धनियां

-आधा छोटा कप रोस्टेड मूंगफली

-स्वादानुसार नमक

-तेल या घी

पीनट मूंग दाल चीला बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप मूंग की दाल को अच्छे से धो कर 2 घंटे तक गुनगुने पानी में भिगोकर रख दें। फिर आप इसमें हींग डालकर थोड़ा पानी और मिला दें। इसके बाद आप इसे मिक्सर जार में डालकर बारीक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को एक बड़े कटोर में निकालकर इसमें अदरक, प्याज, हरी मिर्च, हरी धनिया, भुनी हुई मूंगफली और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अगर आप चाहें तो इसमें दही या फिर आधी छोटी चम्मच ईनो पाउडर भी डाल सकते हैं। इसके बाद आप गैस पर तवा रखकर उसके ऊपर तेल या घी लगाकर गर्म करें। फिर आप चीले के बने पेस्ट को इस गरम तवे पर फैलाएं। आप इसके ऊपर और किनारों में भी ऑइल लगा दें। इसके बाद आप इसको अच्छे से पकने दें। फिर जब ये एक ओर से अच्छे से पक जाए तो पलकटर दूसरी ओर से भी पकाएं। अब आपका चीला बनकर तैयार हो चुका है। आप चाहें इसके ऊपर पनीर को कद्दूकस करके डाल सकते हैं या अपनी पसंद की सब्जियों की स्टफिंग भी कर सकते हैं। इसके बाद आप इसको चटनी या दही के साथ सर्व करें।

पैनिक अटैक के बाद Afsana Khan क्या करेंगी Bigg Boss 15 में वापसी, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

‘तितलिया वरगा’ सॉन्ग फेम पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है, पैनिक अटैक की वजह से बिग बॉस के घर को छोड़ने का फैसला लेने के बाद अफसाना ने एक बार फिर शो में वापसी का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा थी कि अब वो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं रहेंगी क्योंकि होटल के कमरे में उन्हें पैनिक अटैक आया है, जिसके बाद वो ये फैसला ले रही हैं. लेकिन अब खबर ये हैं कि अफसाना शो का हिस्सा होंगी.

बिग बॉस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि “ये बात सच है कि अफसाना खान को पैनिक अटैक आया था जिसके बाद मेडिकल कारणों के वजह से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर होने पड़ा, जिसके बाद शो के मेकर्स की ओर से नए कंटेस्टेंट की तलाश भी शुरू हो गई थी. हालांकि शो से एक दिन बाहर रहने के बाद उन्होंने एक बार फिर इस चैलेंज को लेने का फैसला किया है. “

‘डांस दीवाने’ सीजन 3 में वेटरेन एक्ट्रेस मुमताज़ स्पेशल गेस्ट के तौर पर नहीं आएंगी नजर

रिएलिटी शोज़ या डांस शोज़ को जितना उनकी थीम खास बनाती है उतना ही खास बनाते हैं शो पर आने वाले गेस्ट. हर हफ्ते कुछ नया करने के लिए और शो में जान डालने के लिए नए-नए गेस्ट्स को इनवाइट किया जाता है.

वेटरेन एक्ट्रेस ने जो फीस चार्ज की वो शो को बहुत ज्यादा लग रही थी. नेगोशिएट करने की कोशिश की गई लेकिन एक्ट्रेस अपनी बात पर अड़ी रही और कुल मिलाकर वे शो में शामिल होने के लिए राजी नहीं हुई.

मुमताज़ ने फीस के रूप में एग्जैक्ट कितना एमाउंट मांगा था ये तो साफ नहीं हुआ लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुमताज़ शो में स्पेशल गेस्ट बनने के लिए 40 से 50 लाख रुपए के आसपास मांग रही थी. शो के प्रोड्यूसर्स को ये पैसा बहुत ज्यादा लगा और उन्होंने हाथ पीछे कर लिए.

मुमताज़ अपने समय की कमाल की डांसर हैं. उनकी फिल्मों में खासतौर पर उनके डांस परफॉर्मेंस को पसंद किया जाता था. एक खास अंदाज में परदे पर आने वाली मुमताज़ को दर्शक इस उम्र में भी स्क्रीन पर देखना खूब पसंद करते.