Wednesday , January 8 2025

News Group

घरेलू हिंसा के मामले में Karan Mehra और उनके परिवार को आखिरकार मिली जमानत, लेकिन…

करन मेहरा और निशा रावल टेलीविज़न के खास कपल्स में गिने जाते थे. इनके प्यार और रिश्ते की मिसाल दी जाती थी. हालांकि इस साल मई में इनकी कहानी में एक बहुत ही बुरा मोड़ आया जब दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े इस कदर बढ़ गए कि बात पुलिस और कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई.

इस साल मई में करन मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था जिस कारण करन को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि कुछ ही दिनों में उन्हें बेल मिल गई.

इंटरव्यू में करन ने बताया कि फिलहाल इस मामले में उन्हें एंटीसिपेटरी बेल मिल गई है. उन्होंने कहा कि अब वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं. महीनों की लड़ाई के बाद वे यहां तक पहुंचे हैं. करन ने आगे कहा कि उनके और उनके परिवार पर झूठा इल्जाम लगाया गया था.

KBC 13: तो इस एक गलती की वजह से करोड़पति बनते-बनते रह गई सविता भाटी

कौन बनेगा करोड़पति 13 में बुधवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो की शुरुआत में जोधपुर के रेलवे अस्पताल की सुपरिटेडेंट नर्स सविता भाटी रोलओवर कंटेस्टेट के तौर पर हॉटसीट पर बैठी.

सविता खेल में समझदारी के साथ आगे बढ़ते हुए एक करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन अफसोस की बात की एक करोड़ के सवाल का सही जवाब पता होने के बावजूद वो करोड़पति बनने से रह गईं.

प्रश्न- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 के किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था?

इस सवाल के लिए सविता के सामने चार ऑप्शन थे- A.गैलिसिया B.अंकारा C. तबसोर D. गलीपोली

सविता को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इसका जवाब नहीं पता था लेकिन वो गलीपोली को गेस कर रहीं थी, लेकिन इस जगह पर पहुंचकर जोखिम उठाना उन्हें सही नहीं लगा और सविता ने 50 लाख पर ही गेम को क्विट कर दिया. बाद में इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ऑप्शन D को लॉक करवाया जो सही था. यानी इस सवाल का सही जवाब थी ऑप्शन D. गलीपोली

Bigg Boss 15 में क्या सच में नजर आएंगी Divyanka Tripathi, मेकर्स के अप्रोच करने पर एक्ट्रेस ने किया ये

खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में दूसरे नंबर पर रहकर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने अपनी धाक जमा दी हैं.  सलमान खान के शो बिग बॉस (Bigg Boss) के लिए उन्हें संपर्क किया गया था, लेकिन अब खुद दिव्यांका ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.

इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका ने बताया कि उन्हें कई बार बिग बॉस के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है, लेकिन इस बार उनसे इस बारे में काफी गंभीरता से बात की गई.

दिव्यांका ने कहा कि “मुझे कई बार संपर्क किया गया है लेकिन इस बार मुझसे काफी गंभीरता से बात की गई. मुझे लगता है कि खतरों के खिलाड़ी के ज्यादातर कंटेस्टेट को इसके लिए कॉन्टेक्ट किया गया होगा.”

जब दिव्यांका से ये पूछा गया कि उन्होंने शो के लिए हामी क्यों नहीं भरी तो इस पर उन्होंने कहा कि वो इस तरह के शो के लिए डिजाइन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि “मुझसे संपर्क किया गया है, मुझे लगता है कि ज्यादातर कलाकारों, बड़े नामों से आम तौर पर संपर्क किया जाता है.

कल से आम आदमी के बजट में होगा ये बड़ा बदलाव, जानें कैसे करेगा आपको प्रभावित

अक्टूबर का महीना आपके रोजमर्रा से जुड़े गतिविधियों में कई बदलाव लेकर आने वाला है. इसका असर हर व्यक्ति पर पड़ेगा. अक्टूबर के महीने से एलपीजी के रेट, पेंशन के नियम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के भुगतान समेत 6 जरूरी बदलाव होने वाले हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. जिसे देखते हुए इस महीने एलपीजी गैस के दाम में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल 80 डॉलर के करीब है.

अगर आपका खाता भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया या इलाहाबाद बैंक में है तो अब इन बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे. दरअसल इन बैंको का विलय दूसरे बैंकों में होने जा रहा है.

1 अक्टूबर से पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा. 80 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए, नियम कहता है कि पेंशन प्राप्त करना जारी रखने के लिए उन्हें भारत में किसी भी प्रधान डाकघर में अपने जीवन प्रमाण केंद्र में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

1 अक्टूबर से म्यूचुअल फंड निवेश में भी बदलाव होने वाला है. यह बदलाव अंडर मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा. सेएमएससी कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में निवेश करना होगा.

कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए डब्ल्यूएचओ की ओर से मिल सकती हैं हरी झंडी

स्वदेशी कोरोना रोधी टीका कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए आगामी अक्टूबर महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से मंजूरी मिलने की संभावना है.

भारतीय दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने जानकारी दी है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर कोरोना टीका कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी लेने की कोशिश कर रही है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वदेशी टीका कोवैक्सीन की मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ समूह सेज की बैठक 5 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार 4 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी.

बताया जा रहा है कि बैठक में कोवैक्सीन के भारत में हुए ट्रायल के डेटा के आधार पर उसके सुरक्षित और प्रभावी होने पर चर्चा होगी. इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर कोई अंतिम फैसला करेगा.

 

भारतीय टीम में विवाद की अटकलों पर ये क्या बोल गए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भारतीय टीम में विवाद की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नहीं है और किसी भी खिलाड़ी ने मौखिक या लिखित तौर पर कोई शिकायत नहीं कि है।

रिपोर्ट में क्या था, जिससे अरुण धूमल को सफाई देनी पड़ी मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हार के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ड्रेसिंग रूम में बुलाया था।

इसके बाद कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर भी अश्विन को मौका नहीं दिया, जबकि शास्त्री उन्हें खिलाना चाहते थे। टी-20 वर्ल्डकप में भी कोहली अश्विन की जगह चहल को टीम इंडिया में लेना चाह रहे थे। इससे बचने के लिए और सब कुछ ठीक करने के लिए धोनी को बतौर मेंटर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं कोहली कुछ दिन पहले ही विराट के कप्तानी छोड़ने की खबरें सामने आई थी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन खबरों को गलत बताया था। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही विराट ने भारतीय टी-20 टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया हैं।

आरआरबी ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर निकली भर्ती का इस दिन होगा एग्जाम, देखें जानकारी

 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की केंद्रीकृत रोजगार सूचना (सीईएन) सं. RRC-01/20219 के अंतर्गत 1 लाख से अधिक ग्रुप डी (7वे सीपीसी के लेवल 1) पदों के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

इस बीच उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती के लिए सीबीटी की तिथि से सम्बन्धित अपडेट विभिन्न जोन में आरआरबी की वेबसाइट पर की जाएगी और उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जोन की आरआरबी वेबसाइट पर परीक्षा के अपडेट ले पाएंगे।

परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित है और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं। आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 2021 में निगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई यानि 1/3 अंक काटे जाएंगे।

रेलवे ग्रुप डी सीबीटी 2021 परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, उनमें गणित (25 प्रश्न), सामान्य विज्ञान (25 प्रश्न), सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (30 प्रश्न) एवं सामान्य जानकारी एवं सामयिक विषय (20 प्रश्न) शामिल हैं। इन विषयों के जिन टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे, वे निम्नलिखित हैं –

 

UPCET Result 2021: घर बैठे आप भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट, यहाँ जानिए कैसे

उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यूपीसीईटी रिजल्ट 2021 (UPCET Result 2021) आज घोषित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने UPCET 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्‍ट देखने के लिये उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाना होगा.

UPCET परिणाम 2021 उस परीक्षा का आयो‍जन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. परीक्षा 5 और 6 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा आयोजित की गई.

UPCET Result 2021:
1. आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक ‘UPCET Result 2021’ पर क्‍ल‍िक करें.
3. नया पेज खुलेगा. यहां अपना एप्‍ल‍िकेशन नंबर, पासवर्ड, सेक्‍योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट बटन प्रेस करें.
4. आपका UPCET Result 2021 स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
5. रिजल्‍ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी काटे की टक्कर, देखे पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 44वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सीएसके आईपीएल 2021 में सबसे मजबूत टीम बनकर सामने आई है जबकि सनराइजर्स का इस बार का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी मैच की बात करें तो हैदराबाद ने 171 रन बनाए थे जिसके जवाब में सीएसके ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 173 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था। ये मैच भारत में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान (अब अरुण जेतली स्टेडियम) में खेला गया था।

प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में 15 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में एक दूसरे का सामना करेंगी दोनों टीम

भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम डे नाइट टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कैरारा में यह मुकाबला खेला जा रहा है और पिंक बॉल टेस्ट का पहला दिन है.

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और बॉलिंग चुनी थी. भारत ने इससे पहले कभी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं दोनों टीमें 15 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में एक दूसरे का सामना करेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक नौ टेस्ट मैच खेले गए हैं.

डे नाइट टेस्ट के लिए भारत ने दो नए चेहरे उतारे हैं. इसके तहत बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने टेस्ट डेब्यू किया है. ऑस्ट्रेलिया ने चार नए चेहरों को मौका दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मेघना सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया आज अपना डेब्यू करने वाली हैं.

मैच का पहला चौका स्मृति मांधना के बल्ले से निकला. उन्होंने डार्सी ब्राउन की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. स्मृति मांधना के साथ शेफाली वर्मा भारत के लिए ओपनिंग कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने बॉलिंग की शुरुआत की.