Wednesday , January 8 2025

News Group

गोरखपुर केस के बाद एक्शन मोड में आई यूपी की योगी सरकार, अपराध में लिप्त पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के कारोबारी की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने कहा कि राज्य में अपराध में लिप्त पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि यूपी के एजीडी लॉ एंड ऑर्डर और डीजी इंटेल दो कमेटी बनाकर पूरे प्रदेश में पुलिसवालों के चरित्र का रिव्यू करें. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाए और उन्हें नौकरी से भी बर्खास्त किया जाए.

सीएम योगी ने कहा, ”हाल के दिनों में कतिपय पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं. यह कतई स्वीकार्य नहीं है. पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. प्रमाण के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं. ”

पीएम मोदी ने आज किया CIPET का उद्घाटन, राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों की रखी नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET) का उद्घाटन किया है. साथ ही उन्होंने राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों की नींव भी रखी.

पीएम मोदी ने कहा, ”साल 2014 के बाद से राजस्थान में 23 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी, इनमें से 7 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं. आज बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण की शुरुआत हुई है.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”6-7 सालों में 170 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज तैयार हो गए हैं. 100 से ज़्यादा नए मेडिकल कॉलेज पर काम तेज़ी से चल रहा है. साल 2014 में देश में मेडिकल की अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की कुल सीटें 82 हज़ार के करीब थीं, आज इनकी संख्या बढ़कर 1,40,000 सीट तक पहुंच रही है.”

 

लुधियाना पहुंचे CM केजरीवाल ने कांग्रेस के आंतरिक कलह पर उठाए सवाल कहा,”पंजाब ने बड़ी उम्मीदों…”

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज लुधियाना में हैं। यहां से उन्होंने पंजाब में राजनीतिक पदों को लेकर चल रही रार पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब ने बड़ी उम्मीदों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी।

उन्होंने कहा है कि पंजाब ने बड़ी उम्मीदों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लेकिन आज उन्होंने सरकार का मजाक उड़ाया है। सत्ता के लिए गंदी लड़ाई चल रही है। उनके सभी नेता सीएम बनना चाहते हैं। इतनी अंदरूनी कलह है कि सरकार गायब हो गई है।

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे, हमनें ये दिल्ली में करके दिखाया है। हम 24 घंटे बिजली देंगे, दिल्ली में करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है, अमल करना मुश्किल है।

 

महिंद्रा XUV700 की बुकिंग का कर रहे हैं इंतज़ार, तो कंपनी ने किया डेट का एलान देखें यहाँ

Mahindra XUV700 भारतीय कार बाजार में एक ऑफिशियल लॉन्च के करीब है, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित SUV की बुकिंग प्रोसेस 7 अक्टूबर से शुरू होगी.

XUV700 को कई वेरिएंट, ट्रांसमिशन और सीटिंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा. मैनुअल ट्रांसमिशन, पेट्रोल इंजन और पांच-सीट ऑप्शन के साथ XUV700 MX सीरीज 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

महिंद्रा का कहना है कि ये एक्स शोरूम कीमतें XUV700 के लिए की गई पहली 25,000 बुकिंग के लिए ही लागू होंगी और वाहन की पूरी कीमत घोषणा बाद में की जाएगी.

यह एसयूवी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा कॉम्पैटिबिलिटी के लिए एड्रेनॉक्स सूट भी शुरू करती है जो वॉयस कमांड का उपयोग करके सनरूफ को ऑपरेट कर सकती है. XUV700 चार ड्राइविंग मोड- Zip, Zap, Zoom और Custom के साथ आती है.

XUV700 में फ्रंट और साइड एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

तो इस वजह से कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे कोई भी चुनाव, सुनकर लोग हुए हैरान

कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि चुनाव लड़ने की अब उनकी बिल्कुल इच्छा नहीं है। वे पार्टी हाईकमान को भी अपने मन की बात बता चुका हैं। हरक यह भी बोले कि हाईकमान का जो भी आदेश होगा उसका परिवार का एक सदस्य होने के नाते पालन किया जाएगा।

उन्होंने पार्टी हाईकमान से यह कहा कि विधायक के रूप में काम करते हुए उन्हें काफी समय हो चुका है, अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ाने के लिए बजाय यदि संगठन में काम देती है तो वे एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।

उत्तराधिकारी के रूप में किसी के नाम विचार किया है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में उंगुली पकड़ कर आगे कोई नहीं बढ़ सकता है, जब तक खुद के अंदर प्रतिभा न हो।

बार-बार वे ऐसा कहकर कहीं अपने किसी पारिवारिक सदस्य के लिए तो टिकट के लिए दबाव तो नहीं बना रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं तैर रही हैं। हरक की बहू अनुकृति गुसाईं लैंसडौन क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय है। एक एनजीओ के जरिए वे वहां काम कर रही हैं।

CISF अधिकारियों ने बड़े सोना तस्कर को किया गिरफ्तार, पेट में 42 लाख का सोना छिपाकर जा रहा था दिल्ली

इंफाल एयपोर्ट पर सीआईएफएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बड़े सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर करीब 900 ग्राम से ज्यादा वजन का सोना जिसकी कीमत लगभग 42 लाख से भी अधिक की है उसे पेट के मलाश्य में छिपाकर ले जा रहा था.

सोने की तस्करी में पकड़ा गया आरोपी इंफाल से दिल्ली जाने वाला था. उसने करीबन 900 ग्राम वजनी सोना का पेस्ट अपने पेट के मलाशय में छिपाया था. अधिकारियों ने बताया कि आरोपीको सुरक्षा होल्ड एरिया से पूछताछ के लिए ले जाया गया लेकिन, वहां वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

गिरफ्तार हुए आरोपी यात्री का नाम मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है. आरोपी यात्री केरल के कोझीकोड का रहने वाला है. आरोपी दोपहर 2:40 मिनट की फ्लाइट से इंफाल से दिल्ली रवाना होने वाला था. जांच के बाद पुलिस ने यात्री की तलाशी ली तलाशी के दौरान की सीआईएसएफ और कस्टम के अधिकारियों ने उसके मलाशय में करीब 908.68 ग्राम के वजन का गोल्ड पेस्ट के चार पैकट दिखे.

 

टैंकर ड्राइवरों की कमी के चलते इस देश में लोगों को करना पड़ रहा तेल संकट का सामना

ब्रिटेन में फूड चेन सप्लाई के बाद अब लोगों को तेल संकट का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर तेल के इंतजार में लंबी-लंबी लाइनें लगी है. हमेशा भागती दौड़ती रहने वाली ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के पहिए थम से गए है और इसकी वजह पेट्रोल पंप पर तेल की भारी कमी है.

ब्रिटेन में तेल की कमी के पीछे सबसे वजह ट्रक ड्राइवरों की कमी है. अनुमान के मुताबिक ब्रिटेन में इस समय करीब 1 लाख से अधिक ट्रक ड्राइवरों की कमी हो गई है. आपको बता दें कि ये वही ट्रक ड्राइवर है जो ब्रिटेन के तेल और फूड चेन सप्लाई की रीढ़ की हड्डी हैं.

हालांकि ब्रिटेन सरकार के साथ-साथ सभी बड़ी तेल कंपनियों शेल, एक्सॉनमोबिल और ग्रीनर्जी ने ये साफ किया है कि देश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है, कमी है तो ट्रक ड्राइवरों की जो तेल के टैंकरों को पेट्रोल पंप तक पहुंचाते थे. ब्रिटेन सरकार का दावा है कि क्रिसमस से पहले देश से तेल संकट की दिक्कत दूर हो जाएंगी और फूड चेन सप्लाई भी दुरुस्त हो जाएगी.

 

इक्वाडोर में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, हिंसक झड़प में 24 कैदियों की मौत और कई घायल

इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल में बीते दिन हिंसक झड़प हो गई जिसमें 24 कैदियों की मौत हो गई वहीं, 48 कैदी घायल हो गए. इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने एक बयान देते हुए बताया कि पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई.

टेलीविजन पर दिखाई गई सभी तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है. गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है.

बीते जुलाई के महीने में इक्वाडोर की दो जेलों में कैदियों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें 18 कैदियों की मौत हो गई थी. वहीं, इसी हादसे में 35 कैदी घायल हो गए थे. वहीं, फरवरी महीने में हुई हिंसक झड़प में 80 कैदी मारे गए थे वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

 

कोविड-19 से अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को इस राज्य की सरकार देगी 50,000 रूपए

भारत में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई है. कोरोना वायरस ने कई लोगों की जान ली ई है. इस वायरस का असर अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. पर इससे जान गंवाने वाले लोगों के परिवार का दुख अभी तक कम नहीं हुआ है.

ओडिशा सरकार ने मंगलवार को ही यह ऐलान करते हुए बताया कि कोविड-19 से अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को राज्य सरकार 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

मोहंती ने बताया कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के अलावा इस जानलेवा बीमारी से ग्रस्त मरीज के परिजन, आत्महत्या कर जान गंवाने वाले परिजन और दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन भी वित्तीय सहायता के हकदार हैं.

कोविड-19 से मृत हुए व्यक्ति के परिजन को राज्य द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य अधिकारियों के ओर से जारी किए गए एक फॉर्म के जरिए मांगे गए दस्तावेज जमा कराने होंगे.