Thursday , January 9 2025

News Group

होटल में दबिश के दौरान कानपुर के एक युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. देर रात संदिग्‍धों की तलाश में होटल में दबिश के दौरान कानपुर के एक युवक की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

युवक के साथ रुके दोस्‍तों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया तो इस मामले में पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए गोरखपुर के एसएसपी ने दबिश के दौरान हड़बड़ाहट में गिरने से सिर में चोट लगने की बात कही है.

गोरखपुर पुलिस सोमवार की देर रात 12 ब‍जे होटल और सरायों में रुकने वाले लोगों की जांच के लिए निकली थी. संदिग्‍धों के ठहरने की सूचना पर रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर स्थित कमरा नंबर 512 को खुलवाया.

उनके साथ रुके हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले अरविंद सिंह ने बताया कि वे होटल कृष्‍णा पैलेस के अपने रूम नंबर 512 में सो रहे थे. रात 12.30 के बीच डोर बेल बजी. मनीष गुप्‍ता और प्रदीप सोए हुए थे.

इसी बीच उन्‍होंने देखा कि पुलिसवाले मनीष गुप्‍ता को घसीटते हुए लिफ्ट से नीचे लेकर आ रहे हैं और उनके सिर से खून बह रहा है. उन्‍होंने अपने पीसीआर में मनीष गुप्‍ता को डाला और उन्‍हें पीछे बैठा दिया.

 

NEET PG 2021 का परिणाम हुआ घोषित, रोल नंबर की मदद से ऐसे करें चेक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in से चेक किया जा सकता है।

परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है और इसमें रोल नंबर, अंक (800 में से) और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक जैसे विवरणों का उल्लेख है।रिजल्ट के साथ नीट पीजी क्वालिफाइंग कटऑफ पर्सेंटाइल भी जारी कर दिया गया है। न्यूनतम योग्यता कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही योग्य माना जाएगा।

Category

Percentile

Cutoff

General (UR/EWS)

50

302

SC/ST.OBC (Including PWD)

40

265

भारतीय ग्राहकों के बीच जमकर पॉपुलर हो रही Tata Motors की ये कार, देखें इसका मूल्य

Tata Motors ने अभी-अभी अपने प्रोडक्शन प्लांट से अपना 100,000वां Altroz ​​लॉन्च किया है. अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे पहली बार पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. महामारी और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, अल्ट्रोज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब रहा है जो काफी सराहनीय है.

अल्ट्रोज भारतीय बाजार में सबसे आकर्षक दिखने वाली प्रीमियम हैचबैक में से एक है. मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा का डिजाइन एक जैसा है और ऐसे में अब ग्राहकों को नई गाड़ियां लुभा रही हैं, फॉक्सवैगन पोलो सबसे पुरानी दिखने वाली है

अल्ट्रोज के साथ आपको एक सुरक्षा का वादा भी मिलता है. इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पंचर रिपेयर किट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और एंटी-स्टाल फीचर स्टैंर्ड हैं.

टाटा अल्ट्रोज कार 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर आई-टर्बो पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

सोने-चांदी के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी, यहाँ जानिए नया रेट

देश में सोने के दाम (Gold Price) लगातार गिरावट का रुख दिखा है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में सोने के दाम उछल सकते हैं. फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों में उछाल दर्ज होगी क्योंकि मांग बढ़ जाएगी.

फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 के लेवल से लगभग 10,000 सस्ता चल रहा है लेकिन जल्द शुरू हो रहे फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते इसकी कीमतें बढ़ेंगी. आज सोमवार यानी 27 सितंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में तेजी आई है.

वैसे शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में स्थानीय सर्ऱाफा बाजार में सोने में बड़ी गिरावट दिखी थी.पिछले 10 दिनों में लखनऊ सोने के दाम (10 ग्राम)

दिनांक 22 कैरट 24 कैरट
Sep 29, 2021 43,990 -10 46,790 -10 
Sep 28, 2021 44,000 -100 46,800 -100 
Sep 27, 2021 44,100 -200 46,900 -200 
Sep 26, 2021 44,300 0 47,100 0 
Sep 25, 2021 44,300 0 47,100 0 
Sep 24, 2021 44,300 0 47,100 0 
Sep 23, 2021 44,300 -300 47,100 -300 
Sep 22, 2021 44,600 -1050 47,400 -2400 
Sep 21, 2021 45,650 200 49,800 220 
Sep 20, 2021 45,450 -100 49,580 -110 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें राशिफल

मेष राशि-

  • मन अशान्त रहेगा। कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। परिवार में सुख शान्ति रहेगी। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। विवादों से बचने का प्रयास करें।

वृष राशि

  • वाणी में मधुरता रहेगी। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मानसिक शांति रहेगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। अफसरों का सहयोग मिलेगा।धिकता रहेगी।

मिथुन राशि

  • मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन कष्टमय रह सकता है। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। मन में निराशा के भाव रहेंगे। सन्तान की आय से खुशखबरी मिल सकती है। मीठे-खान पान के प्रति रुझान बढ़ेगा। नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं।

कर्क राशि

  • आत्मविश्वास में कमी रहेगी। पठन-पाठन में रुचि बढ़ सकती है। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। परिश्रम की अधिकता रहेगी। रहन-सहन में असहज रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। मित्रों के सहयोग से कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। सुखद समाचार मिलेगा।

सिंह राशि

  • मानसिक शान्ति तो रहेगी, परन्तु आत्मविश्वास में कमी भी रहेगी। किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। तनाव से दूर रहें।

कन्या राशि

  • धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। कुटुम्ब की किसी महिला से धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार में बदलाव हो सकता है। आत्मसंयत रहे। क्रोध के अतिरेक से बचें। माता-पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

तुला राशि

  • आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी। मित्रों से भेंट होगी।

वृश्चिक राशि

  • आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। वस्त्रों एवं वाहन के रख-रखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। धैर्यशीलता में कमी आएगी। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। परिवार का सहयोग मिलेगा।

धनु राशि

  • मानसिक शान्ति रहेगी। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। पिता का साथ मिलेगा। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। शैक्षिक कार्यों में सफलता के योग हैं।

तो इस दिन उत्तराखंड का दौरा करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महिलाओं को जिससे होगा बड़ा लाभ !

पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर एक अक्टूबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आयेंगे।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पांच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चैक महिला स्वयं समूहों को वितरित करेंगे।

राठ विकास अभिकरण के तत्वाधान में घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ कर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट भी देंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केन्द्रीय रक्षामंत्री राठ विकास अभिकरण के अंतर्गत संचालित घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ भी करेंगे।

इसके अलावा सहकारिता विभाग के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत रक्षामंत्री द्वारा महिला समूहों को रूपये पांच लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चैक वितरित किये जायेंगे। ताकि महिलाएं स्थानीय स्तर पर अपने स्वरोजगार को गति दे सकें।

क्या पंजाब की सियासत में होगा कोई बड़ा फेरबदल, आज दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे कैप्टन अमरिंदर

पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शाम दिल्ली में अमित शाह से मिल सकते हैं. शाम साढ़े चार बजे अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचेंगे.

अमित शाह के साथ ही कैप्टन की मुलाकात जेपी नड्डा से भी हो सकती है. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू से तकरार के बाद कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई थी.

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर बरसे थे. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कांग्रेस नेतृत्व के करीबियों केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा.

कैप्टन ने इस्तीफे के बाद कहा था कि सिद्धू को हराने के लिए हर कुर्बानी देंगे. साथ ही कांग्रेस आलाकमान को दी चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अब सिद्धू चेहरा बने तो पंजाब में कांग्रेस 10 सीटें भी नहीं पार कर पाएगी.

पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध हटाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, कहा-” हमें बेरोजगारी और…”

सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि रोजगार की आड़ में अन्य नागरिकों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।

न्यायाधीश एम आर शाह और ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा, “हमें बेरोजगारी और नागरिक के जीवन के अधिकार के बीच संतुलन बनाना होगा। कुछ लोगों के रोजगार की आड़ में हम दूसरों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दे सकते।

दो न्यायाधीशों की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, “हमारा मुख्य ध्यान निर्दोष नागरिकों के जीवन के अधिकार पर है। अगर विशेषज्ञों की समिति द्वारा पटाखा बिक्री और फोड़ने की अनुमति मिलती है तो हम आने वाले समय में इस पर विचार कर सकते हैं।

जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ नेबताया था कि स्वास्थ्य पर पटाखों के दुष्प्रभावों को मापने के लिए वैज्ञानिक अध्ययन की आवश्यकता नहीं है।

महिला सशक्तिकरण के मामले में सऊदी अरब ने उठाया बड़ा कदम, 2 बड़ी मस्जिदों में महिलाओं को मिलेगी नौकरी

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सऊदी अरब ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. हरम प्रेसीडेंसी में 600 सऊदी अरब की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. सभी महिलाओं को दो मस्जिदों में अलग-अलग कार्य दिए जाएंगे.

दो पवित्र मस्जिदों के जनरल प्रेसीडेंसी ने बताया कि अबतक अपनी एजेंसियों या सहायक एजेंसियों की की मदद से 600 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है.

बता दें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में, सऊदी में महिला सैनिकों को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना में पहरा देने के लिए भर्ती किया गया था. सुरक्षा के दौरान सैन्य खाकी वर्दी पहने महिलाओं ने पहली बार मक्का की ग्रैंड मस्जिद में सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रही हैं.

मक्का में ग्रैंड मस्जिद-खाना-ए-काबा में इन प्रशिक्षित महिलाओं को महिला तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की सेवा के लिए लगाया गया है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में देश में लागू की जा रही विजन की दिशा में बहुत बड़ा कदम है.

Maggi Noodles Biryani बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

सामग्री:

मैगी- 1 पैकेट

शिमला मिर्च- 15 ग्राम (कटी हुई)

हरी इलायची- 2

पत्तागोभी 1/2 कप (बारीक कटी)

गाजर- 1/2 कप (बारीक कटी)

टमाटर- 1 (बारीक कटा)

हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)

सौंफ- 1/4 छोटा चम्मच

ऑयल- 2 बड़े चम्मच

चिली पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

विधि:

1. सबसे पहले पैन में ऑयल गर्म करके हरी इलायची , दालचीनी डालें।

2. इसमें प्याज, लहसुन डालकर भूनें।

3. अब पैन में टमाटर और शिमला मिर्च डालकर पकाएं।

4. टमाटर पकने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सौंफ डालकर भूनें।

5. पैन में बाकी की सब्जियां और नमक डालकर पकाएं और गैस बंद कर दें।

6. एक अलग पैन में मैगी को पैकेज से पढ़ कर बनाएं।

7. अब सर्विंग बाउल में पकी हुई आधी सब्जी और आधी मैगी डालें।

8. इसके बाद मैगी पर सब्जी डालकर धनिया से गार्निश करें।

9. लीजिए आपकी मैगी नूडल्स बिरयानी बनकर तैयार है।