Wednesday , January 8 2025

News Group

कभी सांवले रंग की वजह से डायरेक्टर कर देते थे इस एक्ट्रेस को रिजेक्ट, अब इंटरव्यू में किया खुलासा

जब-जब हिना खान के वर्क फ्रंट की बात होगी, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल सबसे ऊपर आएगा. उन्हें जो पॉपुलैरिटी इस सीरियल से मिली वो किसी और से नहीं. हालांकि ये पुरानी बात है और फिलहाल हिना ‘मैं भी बर्बाद’ गाने के लिए काफी चर्चा में हैं.

इस दौरान उन्हें बहुत से अनुभव हुए जिनमें कुछ एक्सपीरियंस बहुत खराब थे. जैसे उनके कांप्लेक्शन को लेकर उन्हें मिलने वाले कमेंट्स. इंटरव्यू में हिना ने बताया कि कैसे उनके रंग के कारण वे रिजेक्ट होती थी.

हिना ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक बार किसी प्रोजेक्ट में कश्मीरी लड़की का रोल करना था और चूंकि वे कश्मीरी हैं और इस भाषा पर भी उनकी बहुत अच्छी पकड़ है इसलिए वे चाह रही थी कि उनका सेलेक्शन हो जाए लेकिन उनके डस्की कांप्लेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.

हिना ने ये भी बताया कि वे यहां केवल हीरोइन बनने या पॉजिटिव कैरेक्टर प्ले करने की तमन्ना के साथ नहीं आई हैं. वे रोल्स में वैरायटी चाहती हैं और बाकी सब ठीक हो तो न तो उन्हें निगेटिव रोल करने से परहेज है न ही प्रोजेक्ट की मुख्य भूमिका में न होने से.

Milind Soman को रैंप वॉक पर शर्टलेस देखकर मलाइका अरोड़ा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

फेमस एक्टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एमटीवी शो ‘सुपरमॉडल ऑफ द ईयर 2’ में रैंप वॉक कर चर्चा में आ गए हैं.

मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. उनका स्टाइल और एक्सप्रेशन देखते ही बन रहा है. उनका अंदाज को देखकर मलाइका अरोड़ा हैरान रह गईं और शर्माती नजर आईं.

बैकग्राउड में मिलिंद सोमन स्टारर सुपरहिट गाना ‘मेड इन इंडिया’ बज रहा है. वीडियो में मिलिंद का टशन देखकर मलाइका भी खुद को रोक नहीं पाई हैं.

मिलिंद सोमन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और 26 साल बाद एक बार फिर.” इस वीडियो को देखने के बाद मिलिंद की पत्नी अंकिता कंवर ने कमेंट किया, “ये कैसे लीगल हो सकता है कि तुम हमेशा इतने हॉट लगो.” इस वीडियो पर मिलिंद के फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के नाम हुई एक और हार, रियान पराग ने MEME शेयर कर कहा ये…

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 60 रन कप्तान केन विलियम्सन के नाबाद 51 रन की शानदार अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्‍स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

रियान पराग ने ट्विटर पर मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘साला ये दुख काहे खतम नहीं होता है बे?’ रियान पराग इस मैच में गोल्डन डक का शिकार बने। आईपीएल 2021 के पहले फेज में शानदार फॉर्म में दिखे रियान पराग दूसरे फेज में अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ सिद्धार्थ कौल की गेंद पर वह पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को कैच थमा बैठे।

राजस्थान रॉयल्‍स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जेसन रॉय के 42 गेंदों पर आठ चौकों एक छक्के के मदद से 60 केन विलियम्सन के 41 गेंदों पर पांच चौकों एक छक्के के मदद से नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीता.

 

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी काटे की टक्कर

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मंगलवार को डबल हेडल मुकाबले खेले जाने है. दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शारजाह में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास यहां जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका होगा.

श्रेयर अय्यर की मौजूदगी से नोर्ट्जे को अंतिम एकादश में मौका मिला है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के अपने साथी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के साथ मिलकर आईपीएल के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में से एक बनाया है.

केकेआर के लिए बुरी खबर यह है कि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को घुटने में गंभीर चोट लगी है और यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के बीच से लौटने के बाद उनके अधिकांश घरेलू सत्र से भी बाहर रहने की संभावना है.

पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दिल्ली ने इस सत्र में आक्रामक खेल दिखाया है और उसकी नजरें सिर्फ प्लेआफ में जगह बनाने पर नहीं बल्कि पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने पर है.

T20 World Cup: BCCI ने तैयार की अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट, इशान और सूर्यकुमार के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान IPL के दूसरे हाफ के शुरू होने से पहले ही हो चुका है. BCCI ने अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ICC को सौंप दी है.

खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने BCCI और सेलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेन्स पर निगाह जमीं है और ऐसे भी कयास लग रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चांस दिया जा सकता है.

IPL में इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक ये तीनों मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. IPL के पिछले सीजन की चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स पर खूब छाप छोड़ी. T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने से पहले इशान और सूर्यकुमार भारत के लिए T20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं.

BCCI सूत्रों ने सोमवार को InsideSport से बताया कि इशान किशन के विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर पर नजर रखी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, “हां, यह थोड़ी चिंता की बात है लेकिन IPL में अभी भी कुछ मैच बाकी हैं जहां हम उन्हें फॉर्म में वापसी करते देख सकते हैं. उम्मीद है ”

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली नौकरी, यहाँ देखें आवेदन की प्रक्रिया

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर ने पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर के पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- पार्ट टाइम मेडिकल ऑफिसर

कुल पद -1

अंतिम तिथि- 3-10 -2021

स्थान- इंदौर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है

सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कर्मचारी राज्य बीमा निगम , चेन्नई ने प्रोफेसर , सह- प्रध्यापक , सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 25-10-2021 को साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- प्रोफेसर , सह- प्रध्यापक , सहायक प्रोफेसर

कुल पद – 14

साक्षात्कार – 25-10-2021

स्थान-चेन्नई

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
प्रोफेसर 1 स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और टीचिंग में अनुभव हो 67 वर्ष 177000/-
सह-प्रध्यापक 10 67 वर्ष 116000/-
सहायक प्रोफेसर 3 67 वर्ष 101000/-

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 25-10-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

अलीगढ़: मदरसे का ऐसा खौफनाक विडियो हुआ वायरल, बच्चों को ज़ंजीरों से बांधकर करवा रहे थे ये…

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मदरसे में बच्चों को ज़ंजीरों से बांधे रखने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों से मदरसे वालों की कहासुनी होने के बाद वीडियो का षड्यंत्र रचा गया है.

कुछ लोगों के मुताबिक जो ज़ंजीरों वाली वीडियो वायरल हुई है, वह कई साल पुरानी है. ना ही उसमें बच्चे हैं. जबकि शिकायत करने वाले दोनों लोगों का कहना है कि मदरसा संचालक बच्चों से पैसे मंगवाते हैं.

सोमवार को जब मौलाना बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे, तो उन लोगों ने वहां जाकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन उनके साथ भी मारपीट कर दी गई. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता जांच कर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है.

वहीं मदरसे के पक्ष में आए कुछ लोगों ने कहा कि बच्चों के पैर में जंजीरें बांधने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह अभी का नहीं है. पुराने समय में जो बच्चे शैतान होते थे. मदरसे से भाग जाते थे. उनके साथ ऐसा किया जाता था.

ऐसे ही न जाने कितने बच्चे यहां से हाफ़िज़ हो गए और पढ़कर चले गए. ये मदरसा कम से कम 15 से 20 साल पुराना है. इस मदरसे में किसी भी प्रकार की खुराफ़ात आज तक नहीं हुई है.

महंत नरेंद्र गिरि केस में पकडे गए 3 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी CBI

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी 3 आरोपियों की 7 दिन के लिए कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. मंगलवार की सुबह 10 बजे से 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक सीबीआई आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

सीबीआई की कस्टडी रिमांड में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से तीन अलग अलग टीमें अलग-अलग और फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेंगी. सीबीआई तीनों आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल फोन और बाघंबरी गद्दी में लगे सीसीटीवी के फुटेज को हासिल करेगी. इसके लिए कोर्ट ने सीबीआई को परमिशन भी दे दी है.

महंत नरेंद्र गिरि से कैसे रिश्ते खराब हुए? क्यों रिश्ते खराब हुए? उसने महंत नरेंद्र गिरी से आखिरी बार बातचीत कब की थी? कब हुई थी मुलाकात? अखिरी बार प्रयागराज या बाघंबरी गद्दी कब आए थे? महंत नरेंद्र गिरि को क्यों लगा कि कंप्यूटराइज फोटो से उनको बदनाम किया जाने वाला है?

महंत नरेंद्र गिरि ने ही तुमको बड़े हनुमान मंदिर का पुजारी क्यों बनाया? क्यों उनको तुम्हारी वफादारी पर शक होने लगा? महंत नरेंद्र गिरि से किस मुद्दे पर मतभेद हुआ था? संदीप तिवारी का लेटे हनुमान मंदिर के प्रबंधन में कितना दखल था? संदीप तिवारी के आनंद गिरि से कब और कैसे रिश्ते बने?

मार्किट में दस्तक देने से पहले ही MG Astor के वैरिएंट और फीचर्स की लिस्ट हुई लीक, देखें यहाँ

एमजी मोटर हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर और जेडएस ईवी के बाद भारत में अपना चौथा उत्पाद 2021 एस्टोर एसयूवी लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है।

अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक ZS मॉडल का ICE एडिशन, Astor SUV उन फीचर्स से भरपूर होने का वादा करती है जो Hyundai Creta, Kia Seltos या Tata Harrier जैसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लीडर्स में भी देखने को नहीं मिलते हैं।

MG Motor अक्टूबर के पहले हफ्ते में Astor SUV लॉन्च कर सकती है. एस्टोर एसयूवी के वेरिएंट और ट्रिम पूरी तरह से सामने आ गए हैं। हालाँकि, MG ने अभी तक आधिकारिक डिटेल नहीं दी हैं।

इसका बड़ा 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट है जो 110 PS की अधिकतम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। 1.3-लीटर मॉडल को छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के रूप में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। 1.5-लीटर मॉडल में ट्रांसमिशन के दो विकल्प होंगे। पहला 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है जबकि दूसरा 8-स्पीड सीवीटी यूनिट है।

इस एसयूवी में एआई पर्सनल असिस्टेंट देखने को मिलेगा, जिसे पैरालिंपियन दीपा मलिक ने अपनी आवाज दी है, वॉयस कमांड के जरिए सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल को संचालित करने के काम आएगा।  इसमें 7 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।