Wednesday , January 8 2025

News Group

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। संबंधों में निकटता आएगी।

वृष: रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

मिथुन: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। लंबी यात्रा की दिशा में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा।

कर्क: पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

सिंह: स्वास्थ्य में सुधार आएगा। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। आर्थिक मामलों में सचेत रहें। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा।

कन्या: निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

तुला: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। व्यावसायिक या धार्मिक यात्रा भी संभव है।

वृश्चिक: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

धनु: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। संबंधों में निकटता आएगी।

मकर: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। गृह कार्य में व्यस्तता आएगी। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे।

कुंभ: किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी। संबंधों में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।

मीन: पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन नेत्र या उदर विकार के प्रति सचेत रहें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।

सावधान ! यदि आपको भी हैं भूलने की आदत तो जल्द हो सकती हैं ये गंभीर बिमारी

बाइक की चाबी इधर-उधर रखने की आदत से परेशान हैं? बाद में चाबी खोजते समय पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं? अगर हां तो भूलने की इस बीमारी को हल्के में न लें। यह हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की निशानी हो सकती है। अमेरिका स्थित मेयो क्लीनिक का हालिया अध्ययन तो कुछ यही बयां करता है।

इसमें स्मृति, ध्यान, मौखिक प्रवाह और एकाग्रता जैसी चीजें शामिल हैं। 120 mmHg-129 mmHg सिस्टोलिक (शीर्ष संख्या) या उच्चतर के उच्च रक्तचाप को उच्च माना जाता है। सिस्टोलिक दबाव 130 मिमी एचजी से अधिक है। डायस्टोलिक दबाव (कम संख्या) 80 मिमीएचजी या अधिक उच्च रक्तचाप माना जाता है।

यह स्थिति तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं पर भारी पड़ती है और वे दम तोड़ने लगती हैं। इससे न सिर्फ याददाश्त, बल्कि तर्क शक्ति और एक साथ कई काम निपटाने की क्षमता भी कमजोर पड़ जाती है।

किसी भी उम्र में रक्तचाप के समान प्रभाव: ब्राजील में यूनिवर्सिड फेडरल डे मिनस गेरैस में मेडिसिन के प्रोफेसर और अध्ययन लेखक सैंडी एम। बरेटो ने कहा कि हमने शुरू में यह अनुमान लगाया था कि संज्ञानात्मक कार्यों पर उच्च रक्तचाप का नकारात्मक प्रभाव तब अधिक महत्वपूर्ण है, जब उच्च रक्तचाप कम उम्र में शुरू होता है, लेकिन हमारे परिणामों से पता चलता है कि संज्ञानात्मक प्रदर्शन में एक समान गिरावट तब देखी जाती है जब उच्च रक्तचाप मध्यम आयु या यहां तक ​​कि बड़ी उम्र में शुरू होता है।

Monsoon के सीजन में मेकअप करने में होती हैं परेशानी तो आजमाएं ये तरीका

मॉनसून (Monsoon) के मौसम में उन लोगों को खासा दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है जिनकी स्किन ऑयली होती है. दरअसल इस मौसम में ह्रयूमिडिटी अधिक होती है और पसीना बहुत ज्‍यादा आता है.

ऐसे में अगर आपकी त्‍वचा भी ऑयली है तो इस पर मेकअप करना बहुत ही बड़ी चुनौती होती है.  बरसात के मौसम में ऑयली स्किन पर मेकअप कैसे किया जाए कि ये पैची ना बनें.

1.एक्सफोलिएट जरूर करें

जब भी आपको मेकअप करना हो तो पहले स्किन को अच्‍छी तरह से क्‍लीन करें और स्‍क्रबर की मदद से एक्‍सफोलिएट करें. ऐसा करने से स्किन के अंदर मौजूद अतिरिक्‍त ऑयल हट जाएंगे और स्किन साफ और स्‍मूथ रहेगी.

2.हयालूरोनिक एसिड सीरम

अगर आप हयालूरोनिक एसिड सीरम का इस्‍तेमाल करती हैं तो ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है और उसके मॉइश्चर के नुकसान को रोकने में मदद कर सकता है.

3.प्राइमर जरूरी

अगर आप फाउंडेशन से पहले अपनी स्किन पर प्राइमर का प्रयोग करें तो आपकी स्किन स्‍मूथ और ऑयलफ्री रहेगी. इस बेस पर हर तरह का मेकअप लॉन्‍ग लास्टिंग रहेगा.

4.सेटिंग पाउडर का करें प्रयोग

आप ट्रांसलूसेंट पाउडर के बदले अपने मेकअप को सेट करने के लिए प्राइमर लगाने के बाद सेटिंग पाउडर से अपना मेकअप सेट करें. यह आपकी स्किन को लंबे समय तक मैट फिनिश देगा.

5.ऑयल फ्री फाउंडेशन

ऑयली स्किन वालों को हमेशा वैसे प्रोडक्‍ट का प्रयोग करना बेहतर होता है जो ऑयल फ्री हों. ऐसे में वॉटर-जेल बेस्ड, ऑयल-फ्री और लाइटवेट फाउंडेशन को ही हमेशा चुनें.

आंखों के नीचे मौजूद कालेपन हो करना हैं दूर तो रोज़ लगाएं ये चीज़

आंखें पूरे शरीर के लिए सबसे जरूरी हिस्सों में से एक हैं। खूबसूरत दिखने के लिए भी आंखों का योगदान सर्वोपरि है। लेकिन अक्सर हमन आंखों की देखभाल को भूल जाते हैं। जिसकी वजह से अक्सर आंखों को पास की त्वचा ढीली पढ़ने लगती है।

नींद न आने की वजह से आंखों में थकावट के साथ डार्क सर्कल हो जाते हैं। इससे आपकी सुंदरता के साथ आंखों की सेहत पर फर्क पड़ता है। तो चलिए जानते हैं इससे बचने के तरीकों के बारे में।

आंखों के नीचे काले पन से बचने के लिए गुलाब जल और कच्चा दूध आपकी मदद कर सकता है। स्किन के लिए गुलाबजल काफी फायदेमंद होता है। ये स्किन को कूल करता है और झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है। गुलाब जल धूप से होने वाली स्किन टैनिंग को भी ठीक करता है। ये स्किन को हाईड्रेट रखने में मदद करता है।

एक बाउल में दूध और गुलाब जल डालें। इस मिश्रण को आंखों के आस-पास लगाएं। इस मिश्रण रात भर के लिए लगा रहने दें। रोजाना ऐसा करने से आंखों के नीचे का कालापन जल्द ही दूर हो जाएगा।

घने बालों के लिए आप भी आजमा सकते हैं भूमि पेडनेकर का ये EASY DIY हेयर मास्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। भूमि अपनी एक्टिंग के साथ साथ नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। चलिए जानते हैं उनके घने बालों का राज।

डैंड्रफ
डैंड्रफ बालों के लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है। डैंड्रफ की वजह से बालों में खुजली होती है। बालों की देखभाल के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पाना बहुत जरुरी है। डैंड्रफ को कम करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही का इस्तेमाल करने से बालों से डैंड्रफ हट जाता है। डैंड्रफ हटाने के लिए एक दही लें इस दही में एक चम्मच बेसन मिलाकर बेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

खुजली के लिए दही का इस्तेमाल

बालों में कई तरह की परेशानी देखने को मिलती हैं। बालों में खुजली होना भी आम समस्या है। बालों की खुजली को दूर करने के लिए आप दही और नींब का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कप दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को स्कैल्प में लगाएं। इस पेस्ट को लगाने बालों की खुजली दूर हो जाएगी

कुछ स्पाइसी खाने का मन हैं तो आज ही बनाए स्प्रिंग रोल, देखें इसकी रेसिपी

स्प्रिंग रोल बनाने की सामग्री-

-मैदा आधा कप

-बेकिंग पाउडर

-स्वादानुसार नमक

-दूध एक चौथाई

-तेल

-पत्ता गोभी एक कप बारीक कटा हुआ

-प्याज बारीक कटा हुआ

-गाजर एक कप बारीक कटा हुआ

-लहसुन चार कलियां

-सोया सॉस एक छोटा चम्मच

-आटा पानी में घुला हुआ एक बड़ा चम्मच

-काली मिर्च

-तलने के लिए तेल

स्प्रिंग रोल बनाने की विधि-

-इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लेकर उसमें मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद पानी या दूध के इस्तेमाल से इसे गूंथ लें। ये आटा सोफ्ट ही गूंथे इस बात का ध्यान रहे। फिर इस गूंथे हुए आटे को लगभग एक घंटे तक ढककर रखें जिससे की वो अच्छे से फूल जाए।

-इसके बाद आप इसके रोल बनाने के लिए सबसे पहले गूंथे हुए आटे की छोटी-छोटी सी लोईयां बना लें। फिर इनको रोटी की तरह बेल लें। इसके बाद तवे की मदद से इन रोटीयों को दोनों ओर से तेल लगाकर सुनहरा होने तक पका लें।

-इसके बाद इनको गोल शेप में मोड़ कर इसके दोनों किनारों पर आटे का पेस्ट लगाकर अच्छे से अपनी स्प्रिंग रोल शीट को बंद कर दें। ये रोल अच्छे से सील हो जाए जिससे की फ्राई करते वक्त अंदर की स्टफिंग बाहर न निकल जाए जिससे ये तेल में न मिक्स हो जाए।

-इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें रोल डालकर अच्छे से फ्राई कर लें। फिर जब ये सुनहरे कलर के हो जाएं तो इन्हें बाहर निकाल लें। अब आपके गरमागरम स्प्रिंग रोल बनकर तैयार हो चुके हैं। फिर आप इन्हें स्पाइसी चटनी या सॉस के साथ परोसें।

बेटी के जन्म के पहले लारा दत्ता ने पति महेश से किया था ये वादा, जिसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

लारा दत्ता और महेश भूपति की जोड़ी थोड़ी अलग है. शादी के 11 साल बाद भी दोनों की आपसी समझ और समर्पण देखते ही बनता है.  लारा ने उनकी बेटी के जन्म के पहले पति महेश से एक वादा किया था जो दोनों आज तक निभा रहे हैं.

इंटरव्यू में लारा ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बेटी के जन्म के पहले पति महेश भूपति से वादा किया था कि दोनों में से एक पैरेंट हमेशा बच्चे के साथ रहेगा

लारा दत्ता और टेनिस प्लेयर महेश भूपति की शादी साल 2011 फरवरी में हुई थी और उनकी पहली संतान सायरा का जन्म अगले ही साल यानी 2012 जनवरी में हो गया था.

बेटी सायरा के जन्म के पहले ही दोनों ने सोचा था कि वे एक समय पर प्रोजेक्ट्स के लिए बाहर नहीं जाएंगे और आज तक वे इस नियम का पालन करते हैं.लारा दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बेटी और पति के साथ फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.

Neha Kakkar के बेबी बंप को देख जब माँ ने कह दी थी ये बात, शर्म से पानी-पानी हो गई थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की प्रेगनेंसी की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं हालांकि इस पर अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच इस वीकेंड नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ कपिल शर्मा के शो पर दिखाई दीं.

नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से पिछले साल अक्टूबर में ही शादी के सात फेरे लिए हैं. इसके बाद दिसंबर में उनका गाना ‘ख्याल रख्या कर’ आया. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर खूब अफवाह उड़ी थी.

कपिल शर्मा शो के दौरान नेहा ने कहा कि, “असल में सच बताऊं तो जब ‘ख्याल रख्या कर’ गाना आया, तो मेरा टमी देखकर मम्मा जी ने भी उनसे कहा कि बेटा, खुशखबरी काफ़ी जल्दी नहीं हो गई?” इस पर मैंने कहा, ‘मम्मा जी, कम से आप तो मत बोलो, आप तो सब जाते हो, हमारी तो अभी शादी हुई है, आपको तो पता है कि हम अभी मिले और शादी की”  नेहा और रोहन का जल्द ही एक गाना ‘पीने लगे हो..’ रिलीज होने वाला हैं इस गाने में उनके साथ जैस्मीन भसीन दिखाई देंगी.

खत्म हुआ दर्शकों का इंतज़ार, इस दिन टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘गणपथ’ होगी रिलीज़

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘गणपथ’ 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है. प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में जानकारी दी है. फिल्म को विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है.

पिछले महीने टाइगर श्रॉफ ने ‘गणपत’ का एक टीजर फैंस के साथ शेयर किया था. इस टीजर में टाइगर एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें हाथों में बॉक्सिंग हैंड रैप लपेटते देखा जा सकता है.

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी, आरेला है गणपत, तैयार रहना!” यह फिल्म फिल्म 2 हिस्सों में रिलीज की जाएगी. टीजर में आप देख सकते हैं कि टाइगर का लुक भी काफी जबरदस्त है.

जिसमें वो भी एक्शन करती दिखाई देंगी. टाइगर और कृति की जोड़ी पहले हीरोपंती में भी नजर आ चुकी है और दोनों को ऑन स्क्रीन काफी पसंद भी किया गया था. फिल्म में उनके किरदार का नाम भी रिवील हो चुका है.

Sidharth Shukla की मौत के बाद Aarti Singh को है इस चीज़ का सबसे ज्यादा पछतावा…

‘टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) पिछले दो सालों से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ बात नहीं कर रही थीं, उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बहुत पछतावा है, कि उन्होंने सिद्धार्थ से दूरी बनाई. आरती ने बताया कि उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिड बीच में आने का आरोप लग रहा था.

एक डेली न्यूजपेपर से बात करते हुए आरती ने कहा कि वह दो साल से सिद्धार्थ के संपर्क में नहीं थी, क्योंकि उन पर सिद्धार्थ और शहनाज के बीच में आने की अफवाहें उड़ने लगी थीं,  आरती ने कहा कि “मैं लगभग दो साल से सिद्धार्थ के संपर्क में नहीं थी. मैं उनकी दोस्ती के बीच में नहीं आना चाहता थी. मैं ऐसी नहीं हूं जो किसी के जीवन में तनाव का कारण बनना चाहेगी”

“मैं उसे खुश देखकर बस खुश थी और उसे ऐसे ही रहने देना चाहती थी. लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा. ये दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी है. मेरा दिल शहनाज के लिए बहुत दुखी होता है. इस घटना ने मुझे सिखाया है कि दिल की सुननी चाहिए”