Wednesday , January 8 2025

News Group

घर आए मेहमानों को खिलाएं खजूर पुडिंग, यहाँ देखें इसकी विधि

खजूर पुडिंग की सामग्री

1/4 कप मक्खन
2 अंडे
1/2 कप खजूर
3/4 कप गेहूं का आटा
1 स्कूप आइसक्रीम
1/2 कप पिसा हुआ गुड़
1 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
1 चुटकी बेकिंग सोडा
3 बड़े चम्मच कारमेल सॉस

 बनाने की विधि

सबसे पहले खजूर को 1/4 कप पानी में भिगो दें. एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें, धीरे से हिलाएं और उन्हें कम से कम 30 मिनट तक भीगने दें.एक बाउल में मक्खन और गुड़ डालें. उन्हें ठीक से फेंटने के लिए इलेक्ट्रिक व्हिस्क का इस्तेमाल करें. एक बार जब वो एक कुरकुरे मिक्सचर बना लें, तो एक अंडा डालें और फिर से फेंटें. अब एक और अंडा, वेनिला एसेंस के साथ डालें और सामग्री को एक साथ मिलाने के लिए फिर से फेंटें.

अब इस मिक्सचर को दो चिकनाई लगे हलवे के सांचे या किसी दूसरे गोलाकार सांचे में डालें. ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 25 मिनट के लिए इसे बेक करें.

हलवा बेक हो जाने के बाद, हलवे को एक प्लेट में निकाल लें, इसके ऊपर थोड़ा कारमेल सॉस डालें और साइड में आइसक्रीम का एक स्कूप डालें. आपका स्वादिष्ट खजूर का हलवा परोसने के लिए तैयार है.

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की खरीद पर अब ग्राहकों को मिलेगा दमदार डिस्काउंट

अगर आप लेटेस्ट स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन ऑफर है. दरअसल Samsung अपने हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M32 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है.

Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन के 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट 18, 999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 20, 999 रुपये में घर ला सकते हैं.

Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

पावर के लिए Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 38 साल पुराना ये झूठ बोलने पर पाकिस्तान के पीएम की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिका पर निशाना साधने के चक्कर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद ही अपने झूठ के जाल में फंस गए। संयुक्त राष्ट्र में झूठ बोलने को लेकर इमरान खान पर की जमकर बेइज्जती हो रही है।

इमरान ने शनिवार को एक रिकॉर्डेड मेसेज में कहा था कि अफगानिस्तान में ‘अवैध कब्जे’ के खिलाफ 1980 के दशक में चल रही लड़ाई में पाकिस्तान आगे था और अमेरिका के साथ मिलकर मुजाहिदीन समूहों को प्रशिक्षित कर रहा था।

यहां तक की PML-N उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने भी कहा कि इमरान का भाषण लिखने वाले को नहीं, खुद इमरान को ‘नौकरी से निकाल देना चाहिए।’  रीगन ने अपने भाषण में मुजाहिदीन की तुलना अमेरिका के ‘फाउंडिंग फादर्स’ से की ही नहीं थी।

ये लगभग हर महाद्वीप पर हो रहा है जहां इंसान है, अफगानिस्तान के पहाड़ों में, अंगोला में, कांपूचिया में, मध्य अमेरिका में। आजादी के लड़ाकों का जिक्र करते हुए, हम सब आज सम्मानित हैं कि हमारे बीच अफगान फ्रीडम फाइटर्स को लीड करने वाले बहादुर कमांडर, अब्दुल हक मौजूद हैं। अब्दुल हक, हम आपके साथ हैं।’

अफगानिस्तान: तालिबान राज़ में एक बार फिर दिखी क्रूरता की तस्वीर, लोगों को मिल रही हाथ काटने की सज़ा

अफगानिस्तान में बेहतर और समावेशी शासन देने के तालिबान के कथित दावों के बीच उसकी हरकतों से आतंकवादी संगठन का असली चेहरा सामने आने लगा है और इसी कड़ी में तालिबान ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान में फांसी देने, हाथ हाटने और शरीर के टुकड़े करने जैसी बर्बर सजा को फिर से वापस लाएगा।

एक कुख्यात तालिबान अधिकारी द्वारा फांसी और अंग भंग करने जैसी सजाएं फिर शुरू किए जाने की चेतावनी के एक दिन बाद संगठन ने इस पर अमल भी कर दिखाया।  कहा कि अमेरिका अफगान पत्रकारों, नागरिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बच्चों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विकलांग लोगों के साथ खड़ा है और तालिबान से उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

तालिबान द्वारा फांसी और हाथ और शरीर काटने जैसी सजाएं फिर शुरू किये जाने की चेतावनी के एक दिन बाद संगठन ने इस पर अमल भी कर दिखाया। चार लोगों के शवों को बड़ी क्रूरता से क्रेन के माध्यम से चौराहों पर लटका दिया गया।

राजस्थान की टीम की बढ़ी मुश्किलें, टीम के कप्तान ने 2 दो मुकाबलो में दोहराई ये गलती लग सकता हैं बैन

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के दूसरे चरण के मुकाबलों में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल दिखाया है। इस वक्त टीम अंक तालिका में टाप पर काबिज है।

प्लेआफ में स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी राजस्थान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा। वैसे टीम को इससे भी बड़ा झटका लग सकता है अगर उनकी कप्तान संजू सैमसम ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया।

दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टास जीतकर राजस्थान के कप्तान सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

दिल्ली के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने यही गलती दोहराई है। लगातार दो मुकाबलो में ऐसा लगती करने की वजह से कप्तान पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।

गेंदबाजों को नियंत्रण करना कप्तान का काम होता है और अगर नियम के मुताबिक तय समय से ज्यादा कोई टीम गेंदबाजी में समय लगाती है कि फिर उस पर जुर्माना लगाया जाता है।

 

नरेंद्र गिरि केस: सीबीआई क्या सुलझा पाएगी मर्डर मिस्ट्री, जल्द खुल सकते हैं कई बड़े राज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई शनिवार की शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने पहले महंत नरेन्द्र गिरि की समाधि का जायजा लिया.

मठ बाघम्बरी गद्दी में सीबीआई के अधिकारी करीब एक घंटे तक रहे और चप्पे चप्पे को खंगाला. रविवार को सीबीआई के अधिकारी नैनी सेंट्रल जेल जाकर आंनद गिरि और आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से भी पूछताछ कर सकती है.

सीबीआई की टीम दोपहर से प्रयागराज में थी शाम पांच बजे सीबीआई के अधिकारी तीन गाड़ियों से मठ में दाखिल हुए और सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि की समाधि की गहराई से जांच पड़ताल की. मठ के अंदर बनी गोशाला और सोसाइड वाले कमरे को बाहर से देखा. उसके बाद मठ में लोगों के बयान दर्ज किए. अब सीबीआई सब देखने के बाद क्राइम सीन भी क्रिएट करेगी.

SRH vs PBKS: हैदराबाद के जेसन होल्डर बने मैन ऑफ द मैच, लेकिन फिर भी नहीं जीता पाए टीम

आईपीएल के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए हैदराबाद के जेसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. पहले गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को पवेलियन भेजा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक समय बेहद मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन होल्डर ने निचले क्रम में आकर कुछ बड़े बड़े शॉट्स खेले और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें टीम से किसी भी अन्य बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और हैराबाद को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.

‘यह एक कठिन हार थी. पहली पारी तक हम पूरी तरह से मैच में पकड़ बनाए हुए थे. गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना बढ़िया अनुभव था. मैं बस खुद को एक मौका देना चाहता था और अच्छी तरह से गेम को आगे बढ़ाना चाहता था.

अमेरिकी की ‘ऐतिहसिक’ यात्रा से लौटते ही पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने 81वें मन की बात में देश को संबोधित किया है। इस दौरान, विश्व ​नदी दिवस  पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए नदियां एक भौतिक वस्तु नहीं है, हमारे लिए नदी एक जीवंत इकाई है। तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं, हमारे कितने ही पर्व, त्योहार, उत्सव, उमंग इन माताओं की गोद में होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारे यहां कहा गया है- ‘पिबन्ति नद्यः, स्वय-मेव नाम्भः, अर्थात् नदियां अपना जल खुद नहीं पीती, बल्कि परोपकार के लिए देती हैं। ” बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका की अपनी चार दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा खत्म करके आज भारत वापिस लौटे हैं। पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ क्वाड सहयोगियों के साथ बैठकें की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी सवाल पूछेगा कि भई आप नदी के इतने गीत गा रहे हो, नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो जाती है? हमारे शास्त्रों में तो नदियों में जरा सा प्रदूषण करने को भी गलत बताया गया है।

 

प्रयागराज में कोरोना के बीच तेज़ी से पेर पसार रहा Dengue, 24 घंटे में 13 लोग हुए बीमार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में  डेंगू बुखार से बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का पीछा इससे नहीं छूट रहा है। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर 13 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर में ज्यादा लोग डेंगू के मिल रहे हैं।

शहर में अब तक 170 और ग्रामीण क्षेत्र में 61 लोग पीडि़त मिले हैं। गोविंदपुर में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। घरों में पायरेथ्रम घोल का स्प्रे भी किया गया।

अस्पताल में 10 लोगों का इलाज हो रहा है। मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज परिसर, सुलेमसरांय स्थित एमवी इंटर कालेज क्षेत्र, बीबीएस कालेज शिवकुटी क्षेत्र, चांदपुर सलोरी, छोटा बघाड़ा और नैनी के काटन मिल क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ।

इस मौके पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के बायोसाइंसेज एंड बायोटेक्नोलाजी विभाग की डीन डाक्‍टर शुभिनी सराफ ने वर्चुअल वार्ता में फार्मेसी पेशेवरों द्वारा कोविड -19 महामारी के दौरान की गई सेवा पर चर्चा करते हुए कहा कि फार्मेसी पेशेवरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार ओबीसी वर्ग होगा भाजपा का टारगेट, समर्थन के लिए शुरू करेगी ये अभियान

इस तथ्य को समझते हुए कि अन्य पिछड़ी जातियां (ओबीसी) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में निर्णायक भूमिका निभाएंगी, भाजपा ओबीसी विंग सरकार द्वारा किए गए समुदाय विशिष्ट कार्यों को लोगों के समक्ष बनाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू करेगी।

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के अनुसार हाल ही में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई थी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्कर सिंह धामी अपने-अपने राज्यों में बैठकों में शामिल हुए थे।

मोदी सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार के कुछ प्रमुख फैसलों में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में 27 ओबीसी मंत्रियों को प्रतिनिधित्व देना, चिकित्सा शिक्षा अन्य में 27 प्रतिशत आरक्षण शामिल है।

पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, उत्तर प्रदेश में ओबीसी चुनावी रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस बार हम सभी ओबीसी समुदायों, खासकर गैर-यादवों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।