Wednesday , January 8 2025

News Group

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

आज से पहले आपने कभी नहीं खाया होगा इतना टेस्टी बन परांठा, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

बन परोट्टा बनाने की सामग्री-

-मैदा 3-कप

-बेकिंग सोडा 1/4 चम्मच

-दूध 2-कप

-तेल 4-5 चम्मच

-नमक 1 चम्मच

बन परोट्टा बनाने की रेसिपी-

-इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरा लेकर उसमें सारी सामग्री जैसे मैदा, सोडा, स्वादानुसार नमक आदि डाल दें।

-इसके बाद आप दूध और तेल की मदद से आप एक सोफ्ट आटा गूंथ लें और थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही रखा छोड़ दें।

-फिर आप इसकी छोटी-छोटी लोईयां बना लें। इसके बाद इन लोईयों को बेल लें और इनके किनारों से आटे को आयताकार आकार में मोड़ लें।

-इसके बाद जब ये सारी अच्छे से फोल्ड हो जाए, तो इसे फिर से एक गोल शेप में बनाएं। इससे आपका बन परोट्टा लच्छेदार बन जाएगा।

-फिर आप इसे बने हुए परांठे को तवे पर डालकर हल्का भूरा होने तक दोनों ओर से सेंक लें।

-अब आपका बन परोट्टा बनकर तैयार हो चुका है। फिर आप इसे सब्जी के साथ सर्व करें।

समाज में असंतोष की भावना भड़काने के कारण सिपाही को किया गया बर्खास्त, जाने पूरा मामला

सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पुलिस विभाग के एक सिपाही को भारी पड़ गया। बलिया के पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता और समाज में असंतोष की भावना भड़काने आदि के आरोप में सिपाही को बर्खास्त कर दिया है।

सिपाही रवि यादव अपनी गतिविधियों को लेकर काफी चर्चित था। इससे पहले भी सपा कार्यालय पर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने में निलंबित हुआ था।

पत्र में वेतन भत्ते आदि बढ़ाने के संबंध में एक लिखा था। पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने, आठ घंटे से अधिक ड्यूटी न कराने, उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी आदि को लेकर सोशल मीडिया पर असंतोष की भावना उत्पन्न करने वाली पोस्ट की थी।

 

आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता हैं चक्रवाती तूफान गुलाब, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कुछ महीनों पहले यास तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी. वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान तैयार हो रहा है. इस तूफान का नाम गुलाब है, पाकिस्तान ने इसका नाम रखा है.

पश्चिम बंगाल पर भी तूफ़ान के चलते असर पड़ने की संभावना है. यहां शनिवार से बारिश की संभावना है. पूर्व मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में सबसे ज़्यादा बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की बारिश होगी वहीं सोमवार को दक्षिण बंगाल में तेज़ बारिश की संभावना है. तूफान का सबसे ज़्यादा असर उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम के साथ पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर जिलों में पड़ सकता है.

इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक और डिप्रेशन के तैयार होने के आसार हैं जो बंगाल एवं बांग्लादेश से सटे इलाकों को प्रभावित करेगा. सके चलते मंगलवार को बारिश की तीव्रता बढ़ेगी. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी एवं अति भारी बारिश हो सकती है.

आमिर खान संग डिनर करते नजर आए ये साउथ इंडियन एक्टर, पार्टी में इस वजह से हो गए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दोनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह साउथ इंडियन मूवी ‘लव स्टोरी’ को प्रमोट करने हैदराबाद पहुंचे थे. इस फिल्म में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. हैदराबाद में आमिर ने इवेंट के बाद नागार्जुन और उनके पर‍िवार के साथ डिनर किया.

नागा चैतन्य आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. डिनर के दौरान नागार्जुन को फिल्म में उनके कैरेक्टर के नाम के बारे में बताया गया. इस फिल्म में नागा ‘बाला राजू’ की भूमिका निभा रहे हैं.

करीना कपूर खान इस फिल्म में आमिर के साथ मुख्य भूमिक में हैं. दोनों हाल ही में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए मुंबई में एकजुट हुए. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर पर्दे पर आने वाली है.

 

दया बेन को कॉपी करती नजर आई टीवी की ये एक्ट्रेस, गरबा डांस वाला वीडियो हुआ वायरल

टीवी पर आने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं. सालों साल बीत गए पर आज भी ये टीवी सीरियल उतने ही चाव से देखा जाता है. इसके एक-एक कैरेक्टर ने जैसे लोगों के दिल में जगह बना ली है.

जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने दया बेन की कॉपी की है और दिखाया है कि अगर दया बेन ‘शिनचेन’ के साथ गरबा करेंगी तो कैसे करेंगी.

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या ने भी वीडियो बनाते समय नहीं सोचा होगा कि इसे इतना पसंद किया जाएगा. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या ने लगभग दया बेन की आवाज में ही डायलॉग बोले हैं. ‘शिनचेन’ के साथ गरबे का ये वीडियो है भी बहुत मजेदार.

दो महीने बाद जेल में रहकर वापस लौटे Shilpa Shetty के पति तो एक्ट्रेस ने कोट शेयर कर बताई फीलिंग्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अश्लील वीडियो मामले में दो महीने तक जेल में रहकर वापस घर लौटे.

शिल्पा के इस कोट में लिखा है, “हमने सुना है कि बुरा वक्त हमें परिस्थितियों से लड़ने की ताकत देता है. एक समय हमें पता नहीं होता है कि हमारे अंदर क्या क्षमता है लेकिन जब हम बुरे वक्त का मुकाबला करते हैं तो अपने अंदर की ताकत और काबिलियत को बखूबी समझ पाते हैं.”कोट में आगे लिखा है, “बुरा वक्त मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन मुझे पता है कि मुझमें इससे लड़ने और रिकवर करने की हिम्मत है.”

शिल्पा के हालिया पोस्ट से उनके मन की स्थिति को काफी बेहतर ढंग से समझा सकता है. वर्क फ्रंट की करें तो शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में फिल्म ‘हंगामा 2’ से पूरे 13 सालों बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. शिल्पा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो एक्ट्रेस शब्बीर खान की फिल्म ‘निकम्मा’ में नज़र आने वाली हैं.

 

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में अपने लुक को लेकर दिशा परमार दिखी EXCITED, बताई ये वजह

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में फीमेल लीड ‘प्रिया’ के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री दिशा परमार अपने पहनावे को लेकर काफी उत्साहित हैं और शो में ‘संगीत समारोह’ के सीक्वेंस का इंतजार कर रही हैं संगीत के लिए प्रिया के लुक की एक झलक देते हुए, दिशा ने बताया कि जब समारोह के लिए प्रिया के रूप की बात आई तो उन्होंने अपने इनपुट कैसे जोड़े.

नीले रंग के सिंपल लेकिन एलिगेंट लहंगे में ‘प्रिया सूद’ बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस बारे में अधिक बात करते हुए, दिशा परमार कहती हैं, स्टाइलिंग के लिए व्यक्तिगत स्पर्श यह रहा है कि मैंने हाल ही में दो महीने पहले ही शादी की थी और अब, ‘प्रिया’ की शादी हो रही है इसलिए, मैंने अपने संगीत में जो पोशाक पहनी थी, वह शाही नीले रंग की थी.

इसके अलावा इन दिनों दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ मालदीव में हैं और हनीमून मना रही हैं. दिशा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.

 

 

फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, तापसी पन्नू की बॉडी देख यूजर्स ने कहा ट्रांसजेंडर

तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो बेबाक तरीके से अपनी राय रखती हैं। किसी मुद्दे पर टिप्पणी हो या ट्रोलर्स को सबक सिखाना हो, तापसी किसी में पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म में तापसी एथलीट का किरदार निभा रही हैं। एक एथलेटिक बॉडी पाने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत भी की है।

तापसी ने कुछ दिन पहले एक यूजर को ट्विटर पर जवाब भी दिया था जब उसने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए मर्द जैसी बॉडी बताई थी। यूजर ने तापसी की उस तस्वीर पर कमेंट किया था जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हैं और वह एथलेटिक बॉडी फ्लॉन्ट कर रही होती हैं।

ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए तापसी ने ट्वीट किया कि ‘मेरी ओर से आप सभी का दिल से शुक्रिया। लेकिन ऐसी कई औरतें हैं जो इस तरह की बातें बिना किसी गलती के हर रोज सुनती हैं। उन सभी एथलीट्स को सलाम, जो खेल और देश के लिए अपना खून-पसीना देती हैं लेकिन यह सब सुनना पड़ता है।‘

 

शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय ने किया जबर्दस्त डांस, आप भी देखें

माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ होस्ट कर रही हैं। शो में इस हफ्ते मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल पहुंचेंगे। दोनों अपने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करेंगे।

माधुरी दीक्षित अक्सर शो में आने वाले मेहमानों के साथ डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने इस बार मौनी रॉय के साथ अपने पॉपुलर गाने ‘माए नि माए’ पर डांस किया।

माधुरी और मौनी दोनों ही एथनिक अवतार में हैं। माधुरी ने पर्पल कलर की साडी पहनी हुई है। वहीं मौनी रॉय ने शिमरी न्यूड कलर की साड़ी कैरी की। दोनों ही एक्ट्रेसेस कमाल की डांसर हैं यह तो सभी जानते हैं।

माधुरी दीक्षित ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘माए नि माए मुंडेर पे तेरी बोल रहा हैं कागा.. जोगन हो गई तेरी दुलारी मन जोगी संग लागा।‘

‘डांस दीवाने 3’ में माधुरी दीक्षित के अलावा धर्मेश येलांदे और तुषार कालिया जज हैं। शो में माधुरी अपनी आउटफिट और ज्वैलरी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।