Wednesday , January 8 2025

News Group

मुंबई हमले के गुनहगारों को नहीं बख्शेगे भारत-अमेरिका, द्विपक्षीय बैठक में दी ये कड़ी चेतावनी

अमेरिका के दौरे पर कल पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई. व्हाइट हाउस में हुई इस द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया.

देशों ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा करते हुए 26/11 के मुंबई हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. साथ ही भारत-अमेरिका ने कहा है कि, वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे.

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई इस बैठक के बाद जारी इस संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, “अमेरिका और भारत वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में एक साथ खड़े हैं. दोनों ही देश ”संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव” (यूएनएससीआर) 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे.”

 

आईपीएल 2021 में दूसरी बार हारने के बाद धोनी को कुछ इस तरह विराट कोहली ने किया सपोर्ट

शुक्रवार को आईपीएल 2021 के यूएई लेग में एमएस धोनी और विराट कोहली आमने सामने थे. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा कर आसन जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद मैदान के बीच एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया.

मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एमएस धोनी के पास गए और उन्हें पीछे से पकड़ लिया. इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी और कोहली की बॉन्डिंग साफतौर पर देखी जा सकती है.

इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. चेन्नई की ओर से तेज़ गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो बड़े विकेट चटकाए. जवाब में चेन्नई ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

IPL 2021: आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, लेकिन…

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज (25 सितंबर) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच होगा। यह मैच राजस्थान की टीम के लिए बेहद अहम है, जिसे जीतकर वह प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी। मौजूदा समय में RR अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली शीर्ष पर कायम है।

आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हारी हुई बाज़ी जीती थी। दिल्ली ने उस मैच में पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 42 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भी दो गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस मैच में क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने धमाल मचाया था।

दिल्ली कैपिटल्स:

ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारशुईस, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलजंत खेजरोलिया, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, इविन लुइस, लियम लिविंग्सटोन, महिलपाल लोमरोर, मयंक मरकांडे, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, रेयान प्राग,

आईपीएल 2021: पहली बार गौतम गंभीर ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर कहा-“CKS के प्लेऑफ…”

यूनाइटेड अरब अमीरात में आईपीएल का दूसरा चरण चल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर खुलकर बात की है।

गंभीर ने कहा, एमएस धोनी को सीएसके के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, भले ही आप पहले पीछा कर रहे हों या बल्लेबाजी कर रहे हों ताकि आप बीच में समय बिता सकें।

यहां तक ​​कि सीएसके के आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेम में भी वह फाइन टच में दिखे और एक चौका भी लगाया। गंभीर ने कहा, आपका नंबर 3 और नंबर 4 हमेशा रन नहीं बना पाएगा।

आप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिम्मेदारी आप पर आ जाए, आप जल्दी विकेट खो देते हैं और आपको आकर रन बनाने होते हैं।

Moto Tab G20 इस दिन मार्किट में होगा लांच, मिलेगा 32MP फ्रंट कैमरा और 256GB स्टोरेज

Motorola अगले हफ्ते भारत में एक साथ दो नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है। कंपनी Moto Tab G20 को 30 सितंबर को पेश करेगी। इसके बाद 1 अक्टूबर को Motorola Edge 20 Pro को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च की तारीखों की पुष्टि Flipkart पर एक समर्पित माइक्रोसाइट के माध्यम से की गई थी।

कुछ लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक,Motorola Edge 20 Pro में HDR10+ सपोर्ट के साथ 144Hz 10-बिट AMOLED डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा Moto Tab G20 में 8-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, HDR10+ सपोर्ट और 576Hz टच सैंपलिंग रेट को स्पोर्ट करेगा। यह स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जा सकता है।

एज 20 प्रो को दो कलर ऑप्शन- इरिडेसेंट क्लाउड और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया जाएगा। मोटोरोला 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। आपको बता दें कि Motorola Edge 20 Pro को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

इंजीनियर और कैमिस्ट के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें घर बैठे आवेदन

महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड ने इंजीनियर और कैमिस्ट के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मदवारों से आवेदन मांगे है।

पद का नाम- इंजीनियर और कैमिस्ट

कुल पद – 38

अंतिम तिथि – 15 – 10 -2021

स्थान- मुबंई

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

इंजीनियर

11

इंजीनियरिंग डिप्लोमा

60 वर्ष

40000 /-

कैमिस्ट

27

रसायन में स्नातक डिग्री

60 वर्ष

40000 /-

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेजें।

CAT 2021: एग्जाम पैटर्न में क्या इस बार देखने को मिलेगा बदलाव, जानिए यहाँ…

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 एग्जाम पैटर्न पिछले साल की तरह ही रहेगा. ये जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. इस साल भी CAT में तीन सेक्शन होंगे – वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) और डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR). हालांकि, प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों की संख्या कम की जा सकती है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि,”चूंकि हम इस साल फिर से महामारी का मुद्दा देख रहे हैं, इसलिए CAT 2021 परीक्षा का फॉर्मेट और पैटर्न समान रहेगा. हालांकि, यह देखते हुए कि पिछले साल किए गए बदलाव के कारण CAT परीक्षा को पूरा करने के लिए समय कम पड़ सकता है इसलिए CAT 2021 के लिए CAT समिति सभी तीन वर्गों QA, DILR और VARC में प्रश्नों की संख्या को कम करने का प्रयास कर रही है. ”

बता दें कि विस्तारित कैट 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो 22 सितंबर को शाम 5:00 बजे बंद कर दी गई थी. कैट 2021 के लिए लगभग 2.31 लाख उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं कैट 2021 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 25 सितंबर से 27 सितंबर तक तीन दिनों के लिए उपलब्ध होगी. विंडो के दौरान फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षण शहर की प्राथमिकताएं बदली जा सकती हैं.

SSC MTS 2021: मल्टी-टास्किंग स्टाफ पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

SSC MTS Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (SSC MTS Admit Card 2021) जारी कर दिया है.

वेबसाइटों की सूची
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in
पूर्वी क्षेत्र- sscer.org
कर्नाटक, केरल क्षेत्र- ssckkr.kar.nic.in
दक्षिणी क्षेत्र- sscsr.gov.in
उत्तर पूर्वी क्षेत्र- sscner.org.in
पश्चिमी क्षेत्र- sscwr.net
मध्य प्रदेश क्षेत्र- sscmpr.org
मध्य क्षेत्र- ssc-cr.org
उत्तर पश्चिमी क्षेत्र- sscnwr.org
उत्तरी क्षेत्र- sscnr.nic.in

उम्मीदवारों को बता दें कि यदि उन्हें किसी क्षेत्रीय साइट पर प्रवेश पत्र नहीं मिल रहा है, तो उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आयोग द्वारा इसे जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए.

17 साल पहले ‘ड्रैगन’ के खिलाफ खड़े हुए थे QUAD देश, हिंद महासागर को बचाने के लिए बना था ग्रुप

अमेरिका में भारत, आस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों के बीच ऐतिहासिक मुलाकात और बातचीत हुई। ये बातचीत ‘क्वाड’ समिट के तहत हुई।  क्वाड(QUAD) यानी क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलाग(Quadrilateral Security Dialogue)। 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद भारत, जापान, अमेरिका और आस्ट्रेलिया साथ आए थे।  हालांकि आस्ट्रेलिया ने समर्थन नहीं किया और यह गठजोड़ नहीं बन पाया। 2017 में आसियान सम्मेलन से ठीक पहले आस्ट्रेलिया के विचार बदले और क्वाड अस्तित्व में आया।

हिंदू-प्रशांत क्षेत्र से अमेरिका के आर्थिक हित जुड़े हैं। यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में 1.9 लाख करोड़ डालर (करीब 140 लाख करोड़ रुपये) का अमेरिकी कारोबार दो महासागरों और कई महाद्वीपों को छूने वाले इस क्षेत्र से होकर गुजरा था। दुनिया का 42 फीसद निर्यात और 38 फीसद आयात यहीं से होकर जाता है। इस क्षेत्र की यथास्थिति को बदलने की चीन की कोशिश अमेरिका के लिए चिंता की बात है। दूसरी ओर, जिस तरह से चीन लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रहा है, उसने अन्य क्वाड देशों की चिंता भी बढ़ाई है।

क्वाड के सभी सदस्य देशों के साथ चीन के संबंध तनावपूर्ण हैं। अमेरिका के साथ चीन की तनातनी जगजाहिर है। वहीं कोरोना महामारी के स्रोत की जांच की मांग के बाद से आस्ट्रेलिया भी चीन के आर्थिक प्रतिबंध ङोल रहा है। भारत और जापान का चीन के साथ सीमाई विवाद है।

भारतीय मार्किट में फेस्टिव सीजन से पहले लांच होगी ये गाड़ियाँ, फीचर्स व मूल्य पर डालें एक नजर

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पिछले साल और इस साल की शुरुआत में काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थी लेकिन अब इस सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार नजर आ रहा है. पिछले कुछ समय से वाहनों की सेल में इजाफा हुआ है.

हमने अपकमिंग वाहनों को लिस्ट किया है जो या तो फिक्स हैं या इस साल दिवाली के आने से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है.

New Maruti Celerio

मारुति सुजुकी नेक्स्ट-जेन सेलेरियो पर काम कर रही है और नई हैचबैक को पहले ही हमारे देश की सडकों पर प्रोडक्शन के लिए रेडी मोड में देखा जा चुका है. नए मॉडल में एक फुल एक्सटर्नल रीडिजाइन मॉडल है और हम इंटीरियर में भी बडे बदलाव की उम्मीद करते हैं.

Toyota Belta

टोयोटा भारतीय बाजार में स्लो स्पीड से बिकने वाली यारिस सेडान को बंद करने का प्लान बना रही है. इसकी जगह पर, मेकर मारुति सुजुकी सियाज का एक रीबैज वेरिएंट लॉन्च करेगा और बाद वाले का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है. नई सेडान, जिसे ‘बेल्टा’ नाम दिए जाने की अफवाह है, में सियाज के डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे लेकिन टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव नहीं किया जाएगा.

Tata Punch

टाटा मोटर्स अगले महीने भारत में अपनी नई माइक्रो-एसयूवी, पंच लॉन्च करेगी. कार निर्माता ने अभी तक पावरट्रेन ऑप्शनों का खुलासा नहीं किया है लेकिन हम यहां 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन (86 पीएस) की पेशकश की उम्मीद करते हैं और 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर (110 पीएस) भी उपलब्ध हो सकते हैं.

Mahindra XUV700

Mahindra & Mahindra की बहुप्रतीक्षित XUV700 जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी. एसयूवी 5- और 7-सीट कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी और बहुत सारे सेगमेंट-फर्स्ट और सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स से भरी हुई होगी.