Monday , January 6 2025

News Group

बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए आप भी आजमा सकते हैं ये सिंपल स्टेप्स

बाल इंसान के शरीर का एक अहम हिस्सा होते हैं. और बात अगर महिलाओं की हो तो उन्हें अपने बाल काफी पसंद होते हैं. हर महिला चाहती है कि उसके लंबे, घने और काले बाल हो लेकिन संभव नहीं होता. कुछ महिलाओं के बाल काफी पतले होते हैं. बालों को घना करने के लिए महिलाएं बाजार के कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं.

घने बाल के लिए मेथी का बीज पुराना प्राकृतिक घरेलू उपाय है। मेथी बालो को झड़ने से रोकता है, बालों की जड़ो को मजबूत और नए बाल विकास को बढ़ावा देता है। इससे बालो को मोटा करना आसान तरीका है।

एलोवेरा बालों के लिए संजीवनी के समान काम करता है। यह ना सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों में जान डालने के लिए भी कारगर है।

बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें बढ़ाने के लिए मेथी प्रभावी रूप से काम करता है. मेथी में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों के साथ बालों के रोमछिद्रों को भी मजबूत बनाता है. मेथी में प्राकृतिक तेल होता है जो बालों को टूटने से बचाता है और उनमें चमक लाता है.

 

कच्चे दूध की मदद से आप भी अपनी Dull स्किन को बना सकते हैं ग्लोविंग, यहाँ जानिए कैसे

क्या आप भी अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए किसी महंगे उत्पाद का उपयोग कर रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको ऐसे महंगे उत्पाद के बजाय प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कोई साइड इफेक्ट न हो। आज हम आपको चेहरे के लिए चावल के पानी के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. कच्चे दूध से रोज चेहरे को साफ करने से रंग साफ होता है, साथ ही त्वचा चमकदार बनती है.

2. चिरौंजी के दाने भी स्किन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं. इसके लिए चिरौंजी को रात में पानी में भिगोकर रख दें. सुबह पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ ही दिनों में रंग गोरा होने लगेगा.

3. संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें. इस पाउडर में दूध और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. काफी अच्छा काम करेगा.

4. मलाई और बेसन भी चेहरे पर निखार लाने का बहुत पुराना फॉर्मूला है. इसे लगाने से स्किन की क्वालिटी बेहतर होती है और त्वचा में निखार आता है.

1. चेहरे पर लगाएं खीरा

पहला काम जो आपको करना चाहिए वो है चेहरे पर खीरे का रस लगाना। खीरा आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इससे आपकी स्किन भी ग्लो करती है और चेहरा निखर जाता है। खीरे के रस से स्किन पर पड़ी फाइन लाइन्स भी दूर होती हैं और स्किन टाइट भी होती है। अगर आप के चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो इससे वो भी दूर होते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

. खीरे का रस निकालें
. इसे अच्छे से छान लें
. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं

. 15 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें
. इसके बाद आप चेहरा धो लें

 

इस फेस मास्क को लगाकर आप भी अपनी स्किन को बना सकते हैं ग्लोविंग, यहाँ जानिए कैसे

‘चेहरा’ हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है। इसलिए, हर इंसान के लिए उसके चेहरे की चमक और खूबसूरती बहुत मायने रखती है। चाहे स्त्री हो या पुरुष, हर कोई अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन करता है।

आज हम आपको बताएँगे घर में बने एक फेस मास्क के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को सुंदर बना सकते हैं:

आवश्यक सामग्री

एलोवेरा जेल, बेबी ऑयल, और ग्लिसरीन

गोरी त्वचा पाने का घरेलू उपाय

आप एक चम्मच बेबी ऑयल, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच एलोवेरा जेल को लें, अब इन सबको आप अच्छी तरह से मिला दें। फिर आप इस बनाए हुए मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी प्रकार से लगाएं व इसे टैब तक न धोएं जब तक यह पूर्ण तय सूख न जाए। ऐसा करने पर यह मिश्रण अछि तरह से आपके चेहरे की त्वचा के अंदर तक जा पाएगा फिर बाद में आप स्वच्छ पानी से चेहरे को धो लें। आपको इसका उपयोग दिन में दो बार करना है। ऐसा करने के बाद आपके चेहरे की काली त्वचा में काफी ग्लो नज़र आएगा।

आज शाम चाय के साथ परोसें सोयाबीन कबाब, देखें इसकी सरल रेसिपी

आवश्यक सामग्री:
2 कप सोया बीन की बड़ी
आधा कप पोहा
एक उबला आलू2 प्याज बारीक कटे हुए
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
कद्दूकस किया हुआ अदरक एक चम्मच
एक चम्मच चाट मसाला
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
एक चम्मच गरम मसाला पाउडर
स्वादानुसार नमक
तेल

विधि:
सोयाबीन की बड़ी 20 मिनट के लिए गरम पानी में भिगोएं।पानी में पोहा 2 से 3 बार धोकर मैश कर लें।अब मिक्सी में सोयाबीन की बड़ी, प्याज, हरी मिर्च, धनिया, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, अदरक, चाट मसाला, अमचूर और नमक डालकर पीस लें।इस मिक्सचर को बर्तन में निकाल लें। फिर इसमें गरम मसाला, धनिया पत्ती, पोहा और आलू मैश करके कबाब के लिए मिक्सचर तैयार कर लें।

अब हाथ में थोड़ा मिक्सचर लें, इसे गोल करके हथेली से दबाकर लोई का शेप देकर प्लेट में रख दें। इसी तरह पूरे मिश्रण से कबाब तैयार कर लें।गैस पर नॉन स्टिक तवा गर्म करें। तवे पर तेल डालकर इस पर कबाब रख कर सेकें।मध्यम आंच पर ब्राउन होने तक कबाब सेकें। कबाब को पलटकर दूसरी तरफ से भी सेक लें और प्लेट में निकाल लें।इसी तरह सभी कबाब सेक कर प्लेट में निकाल लें। लिजिए तैयार हैं गर्मा-गरम सोयाबीन कबाब। सोयाबीन कबाब को सॉस या चटनी के साथ परोसें और इसके टेस्ट का मज़ा लें।

सुपरवाइजर के पदों पर युवाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी-ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड , नोएडा को विपणन सुपरवाइजर के पदों पर युवा और योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- विपणन सुपरवाइजर

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 6 – 10 -2021

स्थान- नोएडा

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और 4 साल अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

मनोचिकित्सक के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

श्री चित्रा तिरुनेल मेडिकल इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने मनोचिकित्सक के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मनोचिकित्सक

कुल पद – 1

साक्षात्कार- 6 – 10 -2021

स्थान- तिरुवनंतपुरम

आयु सीम

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोचिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 6-10-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

आईआईटी रुड़की ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी इंजिनियर संस्थान (आईआईटी) रुड़की को परियोजना वैज्ञानिक के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना वैज्ञानिक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 15 – 10 -2021

स्थान- रुड़की

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियामानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवरों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पी.एच.डी डिग्री प्राप्त हो तथा अनुभव हो।

आवेदन शुल्क-कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

इस हॉलीवुड अभिनेत्री को बर्थडे पर केक काटना पड़ा महंगा, मोमबत्ती बुझाते वक्त बालों में लगी आग

हॉलीवुड अभिनेत्री और अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी निकोल रिची ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. इस दौरान उनके साथ एक अजीबो-गरीब घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  अपना 40वां बर्थ डे का केक काट रही थी. इस दौरान जब वह केक काटने के लिए नीचे झुकी तो मोम्बतियों से उनके बालों में आग लग गई.

इस दौरान उनके फैंस उन्हें लगातार अपनी शुभकामनाएं भेज रहे थे. निकोल ने अपने इस वर्थ डे सेलिब्रेशन का वीडियो एक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया था, पर इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और उनके बालों में आग लग गई. निकोल ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली है.

राहत की बात यह है कि इस हादसे में निकोल रिची को कुछ नहीं हुआ और वह पूरी तरह से सुरक्षित है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘अभी तक 40वां साल फायर जा रहा है. इस वीडियो को देख उनके कई फैंस और दोस्त कमेंट कर रहे है.

 

 

 

Sidharth Shukla की मौत के बाद सदमे से नहीं निकल पा रही उनकी ये को-स्टार कहा,”वो बहुत स्पेशल थे…”

बिग बॉस 13 विनर और टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. . उनकी कोस्टार रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) को भी उनकी मौत से गहरा सदमा लगा था.

दरअसल दोनों को एकसाथ ‘दिल से दिल तक’ में पार्थ और शोरवोरी का रोल निभाते हुए देखा गया था. अफवाह ये भी थी कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा हैं. साथ ये भी सुना जाता था कि, सेट पर उनके बीच बहुत झगड़े होते हैं और वो एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन बिग बॉस 13 में जब दोनों एकसाथ आए तो कई मौकों पर उनकी दोस्ती भी देखी गई थी.

सिद्धार्थ  से उन्हें गहरा सदमा लगा था. रश्मि ने कहा, “सिद्धार्थ बहुत खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़े थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन दिन के अंत में एक अच्छी दोस्ती हो जाती थी और हमने एक-दूसरे की परवाह भी की है. जैसे ही मुझे ये खबर मिली मैंने अपने गाने के सारे प्रमोशन रोक दिए, मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने सभी को और खासकर उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल को पूरी तरह से तोड़ दिया है. उन्हें इन हालातों में देखकर कई लोगों के दिलों को ठेस पहुंची हैं.

Kota Factory का Season 2 आज होगा रिलीज, यहाँ जानिए कैसे और कहां देख सकेंगे ये वेब सीरीज

इंडिया की टॉप रेटिड वेब सीरीज में शुमार कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) का इंतजार खत्म होने वाला है. इस मोस्ट अवेटिड सीरीज का दूसरा सीजन आज रिलीज होने वाला है. पहला सीरीज खत्म होते होते दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ गया था.

इसमें कोचिंग हब में छात्रों के दबाव और संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से दिखाए जाने की कोशिश की गई है. सीजन 2 (Kota Factory Season 2) में दिखाया जाएगा कि वैभव (Vaibhav), महेश्वरी कोचिंग क्लास में संघर्ष करता है.

इस शो को दर्शकों का अपार प्यार मिला था और जिससे जितेंद्र कुमार ने रातों-रात फेम हासिल कर लिया था. फैंस ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर दूसरे सीजन में क्या स्टोरी पेश किया जाने वाला है.

अपने एक बयान में निर्देशक राघव सुब्बू ने कहा था कि, एक निर्देशक के रूप में, मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करें. कोटा फैक्ट्री का सीजन 2 कोटा में छात्रों की यात्रा और संघर्षों को बयां करता है.