Monday , January 6 2025

News Group

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा KL Rahul और Athiya Shetty का ये विडियो, आपने देखा क्या ?

क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और फिल्म एक्ट्रेस आथिया (Athiya Shetty) शेट्टी के बीच रिलेशनशिप की चर्चा लगातार फिल्मी गलियारों में होती रहती है.

आथिया शेट्टी ने उन्हें सोशल मीडिया पर फेसटाइम कॉल करने का सुझाव दिया तो केएल राहुल ने इसपर काफी मजेदार और दिलचस्प जवाब दिया है.

इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से वक्त-वक्त पर फैन्स को इस रिश्ते को लेकर कोई ना कोई हिंट मिल ही जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. गुरुवार के दिन केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर सवाल-जवाब का दौर रखा था.

इस बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी ने कमेंट किया कि उन्हें आथिया को फेसटाइम कॉल करना चाहिए. वहीं आथिया के इस कमेंट पर राहुल ने भी काफी रोचक जवाब दिया. केएल राहुल ने लिखा कि आप मेरे फेसटाइम कॉल को पिक ही नहीं करती हैं.

छोटे इंवेस्टमेंट से करना चाहते हैं मोटी कमाई तो ये बिज़नस आपके लिए रहेगा बेस्ट, फटाफट जानिए डिटेल

कोरोना वायरस संक्रमण काल में जिंदगी के साथ-साथ कारोबार जगत को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब कोरोना की रफ्तार जैसे ही कम हुई तो आर्थिक पहिया फिर से पटरी पर आता दिख रहा है।

कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा कमा सकते हैं। आप मुर्गी पालन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। इस हिसाब से आप प्रतिदिन 3000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है। साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

वहीं, पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 प्रतिशत होती है। वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती है। बता दें कि इस कारोबार की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा।

Bigg Boss 15: “जंगल” थीम पर बेस्ड होगा ये सीजन, जानिए Salman Khan के शो की दिलचस्प बातें

टीवी का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस अपने 15वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. मेकर्स ने हाल ही में इस सीजन की “जंगल” थीम की झलक फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.

शो के इस नए सीजन को अभी तक कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी हैं.  बिग बॉस के घर में एक थीम होती है जो आमतौर पर ट्विस्ट से भरी होती है. फैन्स की एक्साइटमेंट और शो को बेहतर बनाने के लिए इस साल मेकर्स ने शो में जंगल का कॉन्सेप्ट रखा है.

जिसके अनुसार मुख्य घर में प्रवेश करने से पहले कंटेस्टेंट्स को जंगल में रखे जाने की उम्मीद हैं. इसके कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं.

बिग बॉस का ये 15वां सीजन 2 अक्टूबर से सोमवार-शुक्रवार को कलर्स पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा. और वीकेंड पर ये रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होगा. जहां सलमान सभी कंटेस्टेंट की क्लास लेंगे.

रक्षा, अफगानिस्तान और चीन इन तीन मुद्दों पर पीएम मोदी और जो बाइडन आज करेंगे वार्ता

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को जब पहली बार आमने-सामने मिलेंगे, तो पूरी दुनिया की नजर उनकी बैठक और उसके बाद होने वाले एलानों पर होगी।  ट्रंप के अमेरिकी चुनाव हारने और बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बीच दुनियाभर में कूटनीतिक स्तर पर कई बदलाव आए हैं।

2016 में अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझेदार बनने के बाद से ही भारत लगातार अमेरिका की आधुनिक सैन्य तकनीक हासिल करने में सफल रहा है। किसी भी अन्य देश के मुकाबले भारत और अमेरिका की सेनाएं सबसे ज्यादा युद्धाभ्यास में शामिल रही हैं।

पिछले महीने ही जब अमेरिका ने अफगानिस्तान से सैनिकों को निकालना शुरू कर दिया, तब चीन से लेकर पाकिस्तान तक ने दबी जुबान में अमेरिका पर निशाना साधा था। साथ ही अफगानिस्तान की कमान उसके लोगों के हाथों में सौंपने की वकालत भी की थी।

जहां अमेरिका लगातार स्वच्छ ऊर्जा का प्रचार कर इन लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश में है, वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत इकलौता ऐसा देश है, जो पेरिस जलवायु समझौते के तहत किए गए वादों को पूरा करने की ओर अग्रसर है

आईपीएल 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा धमाकेदार मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 35वां मैच आज शाम 7.30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले कुछ अहम बातों पर डालें एक नजर –

प्वाइंट टेबल :

आरसीबी : कुल मैच – 8, जीते – 5, हारे – 2, नेट रन रेट – -0.706, अंक – 10

सीएसके : कुल मैच – 8, जीते – 7, हारे – 2, नेट रन रेट – +1.223, अंक – 12

पिच रिपोर्ट :

यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेटों में से एक है। मैदान के दोनों ओर की सीमाएं बहुत छोटी हैं। इस मैदान पर 200 से अधिक के स्कोर को भी डिफेंड करना मुश्किल है, ऐसे में पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड/वानिंदु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

चेन्नई सुपर किंग्स : संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो/सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

“विश्व कप टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को कुछ मैचों में दिया जाए आराम”: बीसीसीआई

टी-20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत होने में एक महीने से भी कम वक्त बचा है। आईपीएल में खेले रहे खिलाड़ियों की व्यस्तता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को पत्र लिखा है।

बीसीसीआई का मुंबई इंडियंस अन्य फ्रेंचाइजी से अनुरोध था कि वह टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की देखभाल करें।

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लिखे पत्र का असर साफ देखा जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने पहले दो मैचों में अपने धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया।. जिसके चलते टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के गेदबाजी कोच शेन बॉन् ने कहा था, हमें भारतीय टीम की जरूरतों को भी देखना है और उसी हिसाब से तालमेल बिठाया जा रहा है, यह फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखती है, हम ना केवल आईपीएल जीतना चाहते हैं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर्स को फिट भी रखना चाहते हैं।

आईपीएल 2021: तो सौरभ गांगुली की वजह से KKR के लिए ही खेलना चाहते थे धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बेहतर रहा है। इस दौरान केकेआर दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहा। वहीं टीम की इस जीत में युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का योगदान अहम रहा।

वेंकटेश ने खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। वेंकटेश ने इस मैच में 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

लेकिन मुंबई के खिलाफ अगले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर धमाल मचा दिया साथ ही इसकी भरपाई कर दी। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने वाले अय्यर पहले 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो गांगुली की वजह से आईपीएल में केकेआर के लिए खेलना चाहते थे। इस दौरान वेंकटेश ने कहा सच कहूं तो केकेआर पहली फ्रेंचाइजी टीम थी, जिसके लिए मैं खेलना चाहता था और वो भी सौरव गांगुली की वजह से।वेंकटेश ने कहा, गांगुली केकेआर के कप्तान थे। इसलिए जब मेरा चयन इस फ्रैंचाइजी के लिए हुआ तो यह मेरे लिए सपना पूरा जैसा होना था।

 

Ducati ने लॉन्च की बाइक लवर्स के लिए Monster की नई रेंज, ये होगा संभव मूल्य

Ducati ने अपनी बाइक की नई रेंज Monster को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बाइक को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डुकाटी मॉन्स्टर प्लस वेरिएंट को 11.24 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है.

डुकाटी की नई रेंज काफी हल्की और कॉम्पैक्ट है, जो बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देगी. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.Ducati Monster बाइक के रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है.

इसमें नए 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जो पहले के मुकाबले हल्के हैं. इसके फ्रंट में ट्विन Brembo M4.32 4-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स मिलते हैं जो दो 320 मिमी डिस्क को पकड़ते हैं. बाइक के बैक में ब्रेम्बो कैलिपर द्वारा ग्रिप की गई एक सिंगल 245 मिमी डिस्क है.

डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा, “नई मॉन्स्टर रेंज पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है, जिसे ज्यादा स्पोर्टी, हल्की और आसानी से चालाने के लिए बनाया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे नए राइडर्स के साथ-साथ एक्सपीरिएंस राइडर्स के लिए भी आसानी हो सके.”

मिशन यूपी 2022: Nishad Party संग चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा, ये होगा पूरा मास्टर प्लान

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और निर्बल शोषित हमारा आम दल (Nishad Party) मिलकर लड़ेंगे.

लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय में  को केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की मौजूदगी में इसकी औपचारिक घोषणा की गई.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा प्रभारी बनाए गए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव काफी अहम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता को भरोसा है. 2022 के चुनाव में बीजेपी सफल होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन से उत्तर प्रदेश में हूं. आज एक सुखद संयोग है. अपना दल भी हमारे साथ जुड़ा हुआ है.

सोने और चांदी की कीमतों में आज दर्ज़ हुई माह की सबसे बड़ी गिरावट, यहाँ चेक करें रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. सोना अक्टूबर वायदा 0.07 फीसदी या 30 रुपये की गिरावट दर्ज करते हुए आज 46,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इस बीच, चांदी दिसंबर वायदा 0.14 प्रतिशत या 83 रुपये की गिरावट के साथ 60,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट का रुख है.दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 515 रुपये कम होकर 61,821 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया.

इसके पहले अंतिम कारोबारी स​त्र में चांदी का भाव 62,336 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 23.82 डॉलर प्र​ति औंस पर रहा.

पिछले सत्र में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर सोने की कीमतों में तेजी आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉलर इंडेक्स गुरुवार को एक सप्ताह के निचले स्तर के करीब स्थिर रहा और अन्य मुद्राओं को रखने वालों के लिए सोना सस्ता कर दिया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने की वजह से घरेलू बाजार में सोने के दाम गिरे है. इसके अलावा रुपये की मज़बूती भी सोने पर दबाव डाल रही है.