Sunday , December 29 2024

News Group

नीरज चोपड़ा ने लूजॉन डायमंड लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल किया अपने नाम

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का दमदार फॉर्म जारी है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले 24 साल के नीरज चोपड़ा ने  एक बार फिर इतिहास रच दिया। इस बीच उन्होंने लूजॉन डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है।

85.20 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क को तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ एक प्रयास करना पड़ा। लेकिन नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल स्टैंडिंग के लिए चौथे स्थान पर हैं। लॉज़ेन से 8 अंक आगे, उन्होंने डायमंड लीग फ़ाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए अपने टैली को 15 अंक तक ले लिया।

फाइनल 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में खेला जाएगा।तीसरे और पांचवें प्रयास में चूक गया और चौथे प्रयास में विफल हो गया। उनका अंतिम प्रयास उनके मानक औसत 80.04 मीटर से कम था।गौरतलब है कि नीरज 2018 के बाद पहली बार डायमंड लीग मीट में हिस्सा ले रहे हैं।

तब पिछली बार 85.73 की थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने अभी तक सात बार डायमंड लीग मीट में हिस्सा लिया है, लेकिन आज तक एक भी पदक नहीं जीत पाए हैं। वह दो बार चौथे स्थान पर रहे हैं।

आज से होगा Asia Cup 2022 का आगाज, Ind Vs Pak के बीच दिखेगा धमाकेदार मुकाबला

शिया कप 2022 का आगाज अफगानिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले से हो रहा है। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में एशिया कप 2022 (Ind Vs Pak Cricket Match) में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेगा.

इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर नेट पर पसीना बहा रहे हैं और अपनी पिछली भिड़ंत में 10 विकेट से मिली करारी हार को भूलकर नए सिरे पाकिस्तान के खिलाफ अपना सबकुछ झोंककर जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.

साथ ही साथ अगर वह 89 रन बना लेंगे तो एशिया कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेन्दुलकर से आगे निकल जाएंगे. सचिन ने एशिया कप के 23 मैचों में कुल 971 रन बनाए हैं.

पूरा शेड्यूल

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह – शाम 7:30 बजे
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई – शाम 7:30 बजे
1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई – शाम 7:30 बजे
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह – शाम 7:30 बजे
9 सितंबर: बी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबर: फाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजेटीवी में कहां देख सकते हैं मैच
एशिया कप के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास हैं। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता। ऐसे में आप भारत के मैच मुफ्त में भी देख सकते हैं।

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए ला रहा हैं ये जबर्दस्त अपडेट, सुनकर हो जाएंगे खुश

वॉट्सऐप  गूगल बीटा प्रोग्राम के तहत 2.22.19.10 वर्जन का एक नया अपडेट पेश कर रहा है.WhatsApp जल्द ही मेन एप के इंटरफेस में कैमरा शॉर्टकट देने की तैयारी कर रही है।इसके अलावा WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद चैट लिस्ट से ही किसी के स्टेटस को देखा जा सकेगा।

WB ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे कि देखा जा सकता है कि ये कैसे काम करेगा. स्क्रीनशॉट देखा जाए तो अब यूज़र्स को वॉट्सऐप सेटिंग के अंदर की ऐप की भाषा बदलने का ऑप्शन मिलेगा. व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.19.7 पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

नया बीटा वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर अपडेट हो गया है, जहां से बीटा यूजर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा ऐप लैंगुएज को हर बार ऐप रीइंस्टॉल के समय में बदला जा सकता है.एक और खास फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहा है.

अब रिपोर्ट मिली है कि वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए चैट में रिएक्शन प्रीव्यू  को रोलआउट किया जा रहा है.   व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद व्यू वन्स या डिसएपियरिंग मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा।इस फीचर के तहत अगर बातचीत में आखिरी बार रिएक्शन दिया गया है तो यूज़र्स चैट खोले बिना ही लिस्ट में से देख सकेंगे कि क्या रिएक्शन है.

HP Dragonfly Folio G3 लैपटॉप ने मार्किट में लांच होते ही मचाई धूम, आप भी देखें

एचपी ने भारत में अपने नए कन्वर्टिबल लैपटॉप के तौर पर HP Dragonfly Folio G3 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने HP 34-इंच ऑल-इन-वन (AiO) डेस्कटॉप, HP Z32k G3 4K डिस्प्ले और HP 965 वेबकैम को भी लॉन्च किया है।Dragonfly Folio G3 एक टैबलेट-कम- लैपटॉप है, जो एचपी ड्रैगनफ्लाई फोलियो पेन स्टाइलस का सपोर्ट करता है. इसमें Intel vPro के साथ 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है.

वहीं, एचपी 34 ऑल-इन-वन (AiO) डेस्कटॉप पीसी है, जिसमें एक प्रीमियम मेटल फिनिश है और इसे उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बिल्ड के मामले में बेस्ट प्रोडक्ट चाहते हैं.

पीसी में एक 16-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है, जिसे मैग्नेटिकली अलग किया जा सकता है. कैमरा एचपी कीस्टोन करेक्शन को सपोर्ट करता है, जो महत्वपूर्ण वीडियो कॉल के दौरान काफी मदद करेगा.

ड्रैगनफ्लाई फोलियो जी3 की खासियत यह है कि इस लैपटॉप को टैबलेट में भी बदला जा सकता है। कंपनी इसमें ड्रैगनफ्लाई फोलियो जी3 पेन भी दे रही है, जिसे फोलियो जी3 के किनारे पर मैग्नेटिकली अचैट किया जा सकता है। यह Intel vPro के साथ 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है।

RRB ग्रुप डी फेज-3 के लिए एग्जाम डेट हुई जारी, इस लिंक के जरिए करे चेक और डाउनलोड

रेलवेभर्ती बोर्ड  ने ग्रुप डी फेज-3 भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर एग्जाम नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फेज-3 की परीक्षा 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. छात्र 30 अगस्त से अपनी एग्जाम डेट, समय और सिटी चेक कर सकते हैं.

आरआरबी, फिलहाल में 26 अगस्त से 08 सितंबर तक फेज 2 के तहत परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की ओर से आयोजित की जा रही है

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करता है. तो, उम्मीद है कि जो उम्मीदवार 08 सितंबर 2022 को आरआरबी लेवल 1 परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे 04 सितंबर 2022 से आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

स्पाइसी खाने का मन हैं तो आज ही बनाएं Cheese Chili Dosa, देखें रेसिपी

सामग्री:

उड़द की दाल- 100 ग्राम

चना दाल- 50 ग्राम

चावल- 1/2 किलो

 

नमक- स्वादानुसार

चेडर चीज़- 50 ग्राम (कद्दूकस किया)

चिली फलेक्स- आवश्यकतानुसार

तेल- जरूरतानुसार

वि​धि:

1. एक बाउल में चावल और दाल डालकर रात भर भिगोएं।

2. सुबह उसमें नमक मिलाकर मिक्सी में पीसकर बैटर तैयार करें।

3. तवा गर्म करके उसपर तेल डालें।

4. अब तवे पर बैटर डालकर गोलाकार में फैलाएं।

5. साइड से तेल लगाकर डोसे को पकाएं।

6. ऊपर से चीज और चिली फ्लेक्स डालकर फोल्ड करें।

7. डोसे को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें।

8. इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर नारियल या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

9. लीजिए आपका चीज चिली डोसा बनकर तैयार है।

धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए ये उपाए हैं कारगर, जिससे नहीं होगा साइड इफेक्ट

सभी जानते हैं कि सिगरेट पीना बुरा है, लेकिन लत छोड़ नहीं पाते हैं.  हिंदुस्तान में सिगरेट पीने वालों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. कुल आबादी के 4 प्रतिशत वयस्क सिगरेट पीते हैं. इनमें 0.6 प्रतिशत महिलाएं हैं. देश में हर वर्ष 10 लाख लोग सिगरेट से होने वाले विभिन्न रोगों को कारण अपनी जान गंवाते हैं.

 

धूम्रपान की लत छोड़ने के कई ढंग हैं, लेकिन घरेलू उपायों को अपनाया जाना बेहतर है. सबसे बड़ा लाभ है कि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं हैसे जुड़े डाक्टर लक्ष्मीदत्ता शुक्ला बताते हैं कि स्मोकिंग छोड़ना असंभव नहीं. आवश्यकता होती है ठीक दिशा में कदम बढ़ाने की. कोई भी लत छोड़ने की आरंभ में मन को पक्का करें. धूम्रपान छोड़ने की तारीख तय कर दें व फिर पीछे मुड़कर न देखें.

स्मोकिंग छोड़ने के घरेलू उपाय

सिगरेट या कोई भी लत छोड़ना है तो उस माहौल से बचें जहां मन फिर से उसी दिशा में जाने को ललचाए. स्मोकिंग के मुद्दे में दोस्तों की संगत सबसे अहम है. दोस्त लत छुड़वा सकते हैं तो सारे किए कराए प्रयासों पर पानी भी फेर सकते हैं. सिगरेट छोड़ने का सबसे अच्छा घरेलू तरीका है सौंफ. जब भी सिगरेट पीने का मन करे, थोड़ी सौंफ फांक लें. इसी तरह अदरक व आंवले का प्रयोग किया जा सकता है. अदरक व आंवले को पीस कर सुखा लें व एक डिब्बे में भर लें. स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू व नमक का प्रयोग कर सकते हैं. जब भी सिगरेट पीने का मन हो, यह मिलावट फांक लें. इसके अतिरिक्त संतरा व अंगूर जैसे फलों का सेवन करें. सिगरेट की तलब को कंट्रोल करने में मदद करेंगे.

मुलेठी एक जड़ी-बूटी है जो सिगरेट की लत छुड़ा सकती है. इसका हल्का मीठा स्वाद धूम्रपान की ख़्वाहिश समाप्त करने में मदद करता है. इससे खांसी में राहत मिलती है. यह टॉनिक का कार्य करता है. इससे थकान नहीं होती जो कि आमतौर पर सिगरेट पीने वालों का एक बहाना होता है.

बहुत कम लोगों को पता है कि लाल मिर्च भी धूम्रपान छोड़ने में मदद करती है. एक गिलास पानी में छोटी सी चुटकी लाल मिर्च मिलाएं व रोज सेवन करें. ठंड में आजमाया जाने वाला तरीका है मूली. मूली के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें व इसका रस निकाल लें. इस रस में शहद मिलाएं व दिन में दो बार सेवन करें. अश्वगंधा भी धूम्रपान की ख़्वाहिश को दबाता है. यह एक टॉनिक के रूप में कार्य करता है.

धूम्रपान छोड़ने में विशेष प्रकार की योगासनों को लाभकारी बताया गया है. इनमें प्रमुख हैं – भुजंगासन, सेतुबंधासन, सर्वांगासन, बालासन. साथ ही कपालभाति नाड़ी शोधन व अनुलोम विलोम प्राणायाम व शरीर के विषैले तत्व निकलते हैं.

ब्‍लड प्रेशर की प्रॉब्‍लम से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर हैं ये सरल उपाए

अगर आपको ब्‍लड प्रेशर की प्रॉब्‍लम है तो खानपान में बदलाव लाने से आपको कई फायदे हो सकते हैं. ये कोई बड़े नहीं बल्कि मामूली से बदलाव हैं.

एक नए अध्ययन से पता चला है कि बादाम, सोया, दाल, फलियां खाने से कई बीमारियों में राहत मिलती है. इस अध्‍ययन में कहा गया है कि इन्‍हें प्रतिदिन खाने से रक्तचाप, सूजन (इनफ्लेमेशन) समेत हृदयरोग संबंधी बीमारी के कई जोखिम कम हो सकते हैं

पादप आधारित भोजन को कम संतृप्त वसा वाले आहार के साथ सेवन करने से कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल (बैड कोलेस्ट्रोल) में 30 प्रतिशत की कमी आती है.

पानी या तरल पदार्थ- पानी या जूस की शक्ल में तरल पदार्थों का सेवन डिहाइड्रेशन से लड़ने में मदद करता है. अपर्याप्त पानी का इस्तेमाल खून की मात्रा कम कर देता है और आगे ब्लड प्रेशर कम होने का कारण बनता है. डॉक्टरों के मुताबिक, लो बीपी वालों को रोजाना कम से कम 8 प्याला पीना चाहिए. उनको अल्कोहल के इस्तेमाल से भी दूरी बनानी चाहिए.

कैफीन- कॉफी और कैपीन युक्त चाय कार्डियोवास्कुलर सिस्टम को उत्तेजित करते हैं और हृदय गति को बढ़ावा देते हैं. इस वजह से कैफीन का इस्तेमाल कम समय में मुफीद साबित हो सकता है.

नमक- नमक गिरते हुए ब्लड प्रेशर को ऊपर उठाने में मदद करता है. अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्याओं का अनुभव हो रहा है, तो आपको सोडियम के सेवन को संयमित रूप से बढ़ाना चाहिए.

शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए आजमाए ये स्टेप्स

कोरोना  महामारी के इस दौर में हर कोई व्‍यस्‍त है. घर के काम से लेकर दफ्तर की मीटिंग के बीच लोगों के पास खुद के लिए वक्‍त निकालने का समय नहीं मिल रहा.

इन सब के बीच मानसिक तनाव और महामारी का डर लोगों को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बीमार बना रहा है. इन सब वजहों से ना तो दिन में चैन है और ना रात को बिस्‍तर पर नींद हीं आती है. लेकिन यह हमें समझना होगा कि इस मुश्किल दौर में खुद को हेल्‍दी (Healthy) बनाए रखना कितना जरूरी है.

गैजेट पर बहुत ज्यादा समय बिताने के आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं. ये आपके दिमाग को सुन्न, याद्दाश्त और ध्यान लगाने की क्षमता को खराब कर सकता है.  कहा जाता है कि उपकरणों से निकलनेवाली नीली रोशनी आपके स्किन की कोशिकाओं में सिकोड़ती और बुढ़ापे की प्रक्रिया को तेज करती है.

ऐसे में हमें उन आदतों (Habits) को अपने लाइफ स्‍टाइल में शामिल करने की जरूरत है जो हमें फिट तो बनाए ही, हमारे शरीर को हेल्‍दी भी रखे. तो आइए जानते हैं कि हमें किन आदतों को अपने लाइफ स्‍‍‍‍‍‍टाइल में फॉलो करने की जरूरत है.

धूम्रपान के नुकसानदेह प्रभावों को कमतर नहीं समझा जा सकता. ये आपके लंग की क्षमता को कम करता है, कोलेजन को बर्बाद करता है जिससे आपकी स्किन सूखी होती है और पुरानी बीमारियों जैसे दिल, लंग, डायबिटीज और कैंसर का प्रमुख कारण है. सिगरेट में मौजूद निकोटीन नशे की लत है और आपको आदी बनाता है.

शादी पार्टी के लिए करना हैं मेकअप तो फॉलो करें ये स्टेप्स

शादी पार्टी में कहीं भी जाना हो गल्र्स का ​बिना मेकअप के काम नहीं चलता। अपनी ड्रेस के अनुसार गल्र्स परफेक्ट मेकअप करने के बाद ही पार्टी या फंक्शन में जाना पसंद करती हैं। मेकअप करने में गल्र्स को काफी समय भी लगता है।

आज हम आपको बता रहें हैं ब्लश के बारे में ,जी हां यदि आप भी मेकअप करने के बाद ब्लश लगाना चाहतें हैं तो हम आपको बता रहें हैं ब्लश लगाने के खास तरीके और किस तरह का ब्लश आपके स्किन टोन पर सूट करेगा उसके बारे में।

नॉर्मल या ड्राय स्किन के लिए- यदि आपकी स्किन नॉर्मल या ड्राय हैं तो ऐसे में जब भी आप फेस पर मेकअप के दौरान ब्लश लगाएं तो हमेशा ध्यान रखें क्रीम ब्लश लगाएं। क्यों कि यह आपकी स्किन टोन के अकॉर्डिंग काफी सूट करेगा।

आॅयली स्किन के लिए- वहीं यदि आपकी स्किन आॅयली या सेन्सिटिव हैं तो ऐसे में आप पाउडर वाला ड्राय ब्लश अपने फेस पर यूज करेंं। यह दोनेां ही तरह के ब्लश आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे।

यह है ब्लश की खासियत- यदि आप क्रीम बेस्ड ब्लश यूज करती हैं तो यह मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है और त्वचा को रूखा होने से बचाता हैं। वहीं यदि आप पाउडर ब्लश यूज करती हैं तो यह आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त आॅयल को सोख लेता हैं और स्किन को परफेक्ट मैट लुक देता है।