Saturday , January 4 2025

News Group

मेष और वृश्चिक सहित इन राशि वालों का डिस्‍टर्बिंग रहेगा दिन, देखें अपना राशिफल

मेष-स्थिति अच्छी कही जाएगी। बिल्कुल सितारों की तरह चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता है। आपका कद बढ़ रहा है। आगे बढ़ रहे हैं सामाजिक और आर्थिक तौर पर। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है। इन दोनों पहलुओं पर ध्यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा। बेवजह चिंता बनी रहेगी। थोड़ा खर्च को लेकर मन ज्यादा परेशान हो सकता है। नेत्र पीड़ा या सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है। व्यापार मध्यम चलेगा। लाल वस्तु का दान करें।

मिथुन-आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी धन आएगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कुछ खुशहाल सा समय बीतेगा। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अद्भुत है। लाल वस्तु का दान करें।

कर्क-रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम मध्यम लेकिन व्यापार बहुत अच्छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। रुका हुआ काम चलने लगेगा। स्वास्थ्य बढ़िया है। प्रेम मध्यम है लेकिन व्यापार बहुत अच्छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम और व्यापार सही चल रहा है। लाल वस्तु का दान करें।

तुला-जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। प्रेम की स्थिति भी अच्छी है। मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा, भाग्यवर्धक दिन है। प्रेम और व्यापार अच्छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्तु का दान करें।

वृश्चिक-थोड़ा डिस्टर्बिंग सा दिन रहेगा। शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्वाथ्स्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापार की स्थिति अच्छी है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्तु का पास रखें।

धनु-स्वास्थ्य मध्यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति अच्छी है। संतान की स्थिति अच्छी है। भावनाओं पर काबू रखें। तू-तू, मैं-मैं से बचें। बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। अपने स्वास्थ्य पर जरूर ध्यान दें। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्तु पास रखें।

मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्यापार अच्छा चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। जो आपने सोचा है, उसे लागू कराइए, अच्छा होगा। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापार अच्छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी। प्रेम में समीपता होगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम और व्यापार की अच्छी स्थिति होगी लेकिन कोई आर्थिक रिस्क न लें। लाल वस्तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

टीवी शो ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ ने अपने ही ‘ससुर जी’ के साथ किया ऐसा रोमांटिक डांस, देखते रह गए फैंस

छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी की लिस्ट में हर हफ्ते टॉप पर बना रहता है। हाल ही में शो ‘अनुपमा’ पर ‘किंजल’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन ‘ससुरजी’ वनराज के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं।

निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो शो पर ‘ससुर जी’ का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांड के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यहां देखें वायरल हो रहा उनका ये वीडियो-

इस वीडियो को शेयर करते हुए निधि ने बेहद दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- ‘कभी-कभी सिर्फ व्यूअर्स और ऑडिएंस ही नहीं बल्कि एक्टर्स भी अपने किरदार भी भूलना चाहते हैं कि जो किरदार वो निभाते हैं, वो सिर्फ पर्दे के लिए है और खुद को रील से बाहर निकालकर असलियत से जोड़ना और मजे करना भी जरूरी है’। एक यूजर ने लिखा- ‘काव्या को बताना पड़ेगा’… वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई तेरे बेटे की बहू है, कुछ तो शर्म करो’।

मुश्किल समय में अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति देख पिघला पाकिस्तान का दिल, कहा ये…

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति पर  चिंता व्यक्त की है, इसके साथ ही पाकिस्तान ने दुनिया से युद्ध प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद करने का आग्रह किया.

पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने यह टिप्पणी अफगानिस्तान के लिए चीन और रूस के विशेष दूतों या प्रतिनिधियों क्रमश: यू शियाओयोंग और राजदूत जमीर काबुलोव के साथ एक बैठक के दौरान की.

बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए पैरवी कर चुका है. पाकिस्तान ने SAARC विदेश मंत्रियों की बैठक में तालीबान शासन का समर्थन किया था.

उनका कहना था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है और देश आतंकवादियों के लिए एक ”आदर्श जगह” बन सकता है. इमरान खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को शिक्षा लेने से रोकना गैर इस्लामिक होगा.

 

उत्तराखंड: श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद यूपी पुलिस के रडार पर हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर और संत

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अब हरिद्वार के प्रॉपर्टी डीलर और कई संत रडार पर आ गए है।  यूपी पुलिस प्रॉपर्टी डीलरों के अलावा संतों से भी पूछताछ कर सकती है। उधर हरिद्वार पुलिस ने यूपी पुलिस को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी मदद यूपी पुलिस को चाहिए होगी वह की जाएगी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद संत जगत पूरी तरह हिल गया है।

नरेंद्र गिरी को हरिद्वार आना था। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। यहां उनकी कई संतों के अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े भक्तों से भी मुलाकात होनी थी।

नरेंद्र गिरी की कॉल डिटेल के आधार पर यूपी पुलिस संतों के अलावा प्रॉपर्टी डीलरों से भी पूछताछ करने आ सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यूपी के अधिकारियों ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क भी साधा है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यूपी पुलिस को जो भी मदद चाहिए होगी। उनकी मदद की जाएंगी।

 

अभिषेक बच्चन और श्वेता के बचपन को याद कर भावुक हुए BIG B, कहा- ‘हमेशा एक दुख रहा है…’

अमिताभ बच्चन ने अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता के बचपन को याद करते हुए अफसोस व्यक्त किया बिगबी ने कहा कि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे तब वे उनके लिए अधिक समय नहीं दे पाते थे

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का हर कोई सपना देखता है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने बच्चों के हिस्से के प्यार की कुर्बानी भी देनी पड़ी।

केबीसी 13 प्रतियोगी नम्रता शाह के साथ बात करते हुए, अमिताभ ने कहा कि उनके माता-पिता ने कोलकाता में अपनी नौकरी छोड़ने और अभिनेता बनने के उनके फैसले का बहुत समर्थन किया था। उन्होंने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा दी गई सलाह को भी याद किया, जब उन्हें शुरू में अस्वीकृति का सामना करना पड़ा था।

अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘हम तो नौकरी कर रहे हैं कोलकाता में, कंपनी में किसी। जब इधर जाना चाहा और शुरू में जब इधर अप्लाई किया तो हम रिजेक्ट हो गए। फिर बाबूजी ने कहा की अगर किसी घर में घुसना हो और सब तरह से दरवाजे बंद हो तो दीवार फांद के पहुंच जाना चाहिए तो हम दीवार फांद कर के पहुंच गए मुंबई।’

गौरतलब है कि 1970 के दशक में, अमिताभ बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक थे, जिन्होंने जंजीर, दीवार, शोले, मुकद्दर का सिकंदर और डॉन जैसी हिट फिल्मों का श्रेय दिया।

मां के एक थप्पड़ ने बदल दी था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ, बर्थडे Special में जाने इनकी दिलचस्प कहानी

तनुजा बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने अपने जमाने की एक्ट्रेस की तरीका ही बदल दिया था. उन्होंने अपनी बिंदास एक्टिंग और खिलखिलाता चेहरे से दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाई.

उनकी मां शोभना समर्थ जानी-मानी एक्ट्रेस थी और पिता कुमार सेन समर्थ फिल्म डायरेक्टर थी. फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से तनुजा ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, वो कई फिल्मों बतौर बाल कलाकार भी नजर आईं.

तनुजा की मां शोभना ने साल 1960 में उन्हें फिल्म ‘छैल छबीली’ से लॉन्च किया था. तनुजा काफी शरारती थी और अपने काम को लेकर कभी सीरियस नहीं होती थी. वो सेट पर काफी नखरे भी किया करती थीं.

इसके बाद तो तनुजा ने रो-रो कर बुरा हाल कर दिया. तनुजा रोते हुए अपनी मां के पास पहुंची. जब तनुजा ने सारी बात मां को बताई तो मां ने भी उन्हें जोरदार थप्पड़ दिया. क्योंकि उन्हें पता था कि वो कैसी हैं? इसके बाद शोभना रोती हुई तनुजा को दोबारा सेट पर लेकर गईं और कहा कि लीजिए अब सीन शूट कर लीजिए अब ये रो रही है. इसके बाद तनुजा ने परफेक्ट शॉट दिया.

घर की बालकनी में खड़े खड़े Shah Rukh Khan ने गुस्से में आकर नीचे फेंक दिया फोन, क्या अपने देखा ये विडियो

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) से ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. पिछले दिनों एक एड को अपने इंस्टा पर शेयर कर उन्होंने इसकी ओर इशारा किया था.

पहले एड की तरह नए एड में भी शाहरुख खान एक बार फिर बालकनी में ही खड़े नजर आ रहे हैं उनके साथ अभिनेता राजेश जैस भी खड़े हैं. इस पर जवाब मिलता है नहीं, फिर शाहरुख पूछते हैं कि तूने कॉल किया या नहीं, तो वो कहते हैं कि किया था लेकिन लगा नहीं. इसके बाद एक मैसेज की रिंग टोन बजती है और शाहरुख पूछते हैं मूवी या शो…और इसके बाद वो अटेंशन नहीं मिलने पर चिढ़कर राजेश के हाथ से फोन नीचे फेंक देंते हैं.

इससे पहले जो एड आया था उसमें शाहरुख खान अपनी फैन फॉलोविंग को इंजॉय करते दिख रहे हैं और पूछते है कि इतने फैंस होंगे किसी, इस पर राजेश कहते हैं कि सर अभी तो नहीं लेकिन आगे का पता नहीं क्योंकि सारे एक्टर्स अब डिज्नी हॉटस्टार पर हैं लेकिन आप नहीं.

Pegasus Snooping: सुप्रीम कोर्ट जांच के लिए बनाएगा एक्सपर्ट कमेटी, अगले हफ्ते जारी होगा आदेश

जासूसी कांड में सुप्रीम कोर्ट ने तकनीकी एक्स्पर्ट कमेटी बनाने का आदेश दे दिया है। मामले में गुरुवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह व्यवस्था दी।

मामले में पिछली सुनवाई 13 सितंबर को हुई थी। तब सरकार ने हलफनामा दाखिल करने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया था। भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, हम इसी हफ्ते आदेश जारी करना चाहते थे.

चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम इस सप्ताह से पहले इस मामले पर एक आदेश पारित करना चाहते थे…लेकिन कुछ सदस्यों के साथ हम समिति (पेगासस मामले पर) बनाने पर विचार कर रहे थे ….कुछ व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इस समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। इसलिए देरी हो रही है। हम अगले हफ्ते पेगासस पर एक आदेश जारी करने की कोशिश करेंगे।’

वो इस मामले की जांच के लिए एक एक्‍सपर्ट कमेटी बना रहे हैं लेकिन एक सदस्‍य ने निजी कारणों से इस कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. यही कारण है कि कमेटी बनाए जाने में देरी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि अगले हफ्ते तक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.

IPL 2021: क्या आज के मैच में MI को हरा पाएगी KKR ? दोनों टीमों के आंकड़े बताते हैं ये…

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऐसे में वह बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम के खिलाफ मुकाबले से जीत के ट्रैक पर वापस लौटने की कोशिश करेगी. वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ यही प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी.

अंकतालिका में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चौथे स्‍थान पर है. उसने अबतक आठ मैच खेले हैं जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है. कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है.

इस लीग के पहले फेज में दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो जीत मुंबई के नाम रही थी. सीजन के पांचवें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी. मुंबई ने कोलकाता को 153 रनों का लक्ष्य दिया था.

आईपीएल 14 के दूसरे फेज़ में खराब प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टूर्नामेंट के इंडिया से यूएई शिफ्ट होने के बाद भी सनराइजर्स की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक आईपीएल 14 में 8 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद को 7 में हार मिली है जबकि सिर्फ एक मैच में ही टीम के हिस्से जीत आई है.

उस मामले में नेट रन रेट बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत यहां भी साथ देते हुए दिखाई नहीं दे रही. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -0.689 है जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खराब है.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 14 के प्लेऑफ की रेस में बाहर होने वाली लगभग पहली टीम बन चुकी है. हैदराबाद के पास हालांकि अदूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना का अच्छा मौका है.