Wednesday , January 8 2025

News Group

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

बालाें का उलझना और गांठ पड़ना होगा दूर, बस फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

लंबे, घने बाल लड़कियों को बेहद पंसद होते हैं। मगर इसके लिए बालों को खास केयर की जरूरत होती है। मगर अक्सर कई लड़कियों को रूखे व उलझे बालों की परेशानी रहती है। इसके अलावा कई बार तो बालों पर गांठें भी पड़ने लगती है। अगर आप भी इससे परेशान है तो हेयर केयर में कुछ खास टिप्स अपना सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

कई लड़कियां किसी खास मौके पर बालों को धोने के बाद कंडीशनर लगाती है। मगर असल में इसे हर बार लगाना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार कंडीशनर बालों की सुरक्षा के लिए एक लेयर बना देता है। इससे बालों का धूप- धूल से बचाव रहता है।

अक्सर लड़कियां बालों को सुलझाने में भी पतली व बारीक दांतों वाली कंघी यूद करती है। मगर इससे बाल जल्दी नहीं सुलझते हैं। साथ ही हेयर फॉल की समस्या बढ़ती है। इसलिए बालों को सुलझाने के लिए हमेशा मोटे व चौड़े दांतों वाली कंघी इस्तेमाल करें।

ऐसे में इन्हें सुलझाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए हफ्ते में 1-2 बार हेयर पैक बनाकर लगा सकती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी, आंवला, शिकाकाई, रीठा आदि का पाउडर मिलाकर बालों पर लगा सकती है। इसके अलावा बालों पर दही, शहद व केला का हेयर पैक भी लगा सकती है।

मानसून में रखें Oxidized Jewelry का खास खयाल, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स

पिछले कुछ समय में ऑक्सिडाइज्ड जूलरी (Oxidized Jewelry) का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. इन जूलरी को आप किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको गर्लिश लुक देने के साथ -साथ स्टाइल स्टेटमेंट को भी बढ़ता है.

ऑक्सिडाइज्ड जूलरी दिखने में ट्रेंडी लगती हैं और आपको विंटेज लुक देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्सीडाइज्ड जूलरी को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. नहीं तो ये आसानी से काले पड़ जाते हैं. हालांकि ऑक्सिडाइज्ड जूलरी में हल्का कालापन होता है.

सस्ती ऑक्सिडाइडज्ड जूलरी का वजन ज्यादा होता है. वहीं अगर आप इसे किसी अच्छी दुकान से खरीदेंगे तो ये दिखने में हैवी लगती है लेकिन इनका वजन हल्का होता है.

ऑक्सिडाइडज्ड जूलरी खरीदते समय ब्रांड का ध्यान रखें. हालांकि अगर आप ऑनलाइन कोई जूलरी खरीद रहे हैं तो प्रोडक्ट्स के रिव्यू के बारे में अच्छे से पढ़ लें. इसके अलावा प्रोडक्ट खरीदते समय अन्य वेबसाइट भी चेक कर लें ताकि आप अपने बजट के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनें.

आज डिनर में बनाए कुछ नया ट्राई करें होटल स्टाइल कड़ाही पनीर, देखे विधि

कड़ाही पनीर बनाने के लिए चाहिए यह सामान-
पनीर-500 ग्राम
हरी मिर्च- 3 से 4 टुकड़े
अदरक का पेस्ट-1 चम्मच
दही-1 चम्मच
जीरा-2 चम्मच
तेजपत्ता-2 से 3 पत्ता
हल्दी-1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
गरम मसाला-1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
धनिया पाउडर-1 चम्मच
धनिया पत्ती-1 चम्मच

 

कड़ाही पनीर बनाने की यह है विधि
1. एक पैन में तेल गर्म कर लें और उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें.
2. जब जीरा चटकने लगे तो इसमें अदरक का पेस्ट डालकर हल्का भून लें.
3. फिर इसमें दही, हल्दी, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें और भूनें.
4. फिर इसमें थोड़ा पानी डालें और इस ग्रेवी में पनीर डालें.
5. पनीर के मसालों में मिक्स करें.
6. आखिरी में इसे धनिया पाउडर के साथ गार्निश करें.

बिग बॉस: स्नेहा वाग ने शो में हटाया तलाक से सस्पेंस तो काम्या पंजाबी ने किया ट्रोल कहा ये…

इन दिनों बिग बॉस मराठी का तीसरा सीजन टीवी पर खूब धूम मचा रहा है.एक्ट्रेस स्नेहा वाग ने भी हिस्सा लिया है. पिछले दिनों वो अपने दो तलाकों को लेकर बात करते हुए नजर आईं थी. एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अब उनकी लताड़ लगाई हैं.

काम्या ने स्नेहा पर बरसते हुए ट्वीट किया और कहा कि, “आप बिग बॉस में आना चाहती थी आपने अच्छा किया, लेकिन फिर विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हों. तुम्हारी पहली शादी के बारे में नहीं जानती, लेकिन फिर दूसरी… आप सिर्फ खेल जीतने के ये कहानियां नहीं बिग बॉस में नहीं लानी चाहिए. तुम जानती हो कि मैं फैक्ट्स बाहर ला सकती हूं. गंदा खेल मत खेलो स्नेहा, गुड लक!”

काम्या पंजाबी खुद सलमान खान के शो बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी हैं. वो बिग बॉस का काफी फॉलो भी करती हैं और अक्सर उनके कंटेस्टेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं.

इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कई रातों तक मुंबई की सड़कों पर भटके थे Aamir Khan, जानकर हैरान हो जाएंगे

आमिर खान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. हर फिल्म में उन्होंने लीक से हटकर किरदार निभाते हुए देखा गया है. उनकी कमाल की एक्टिंग और सेन्स ऑफ ह्यूमर ने उन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग दिलवाया है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई की सड़को पर खुद इसके पोस्टर लगाए थे.

आज बॉलीवुड पर राज करने वाला ये एक्टर अपनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के प्रमोशन के लिए पूरी रात सड़कों पर घूम कर फिल्म के पोस्टर लगाता था. और लोगों को फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट भी करता था. तो चलिए आपका बताते हैं पूरा किस्सा….

इस फिल्म का बजट बहुत ही कम था और यही वजह है कि इसके प्रमोशन पर कोई खर्चा नहीं किया गया था. इसलिए आमिर खान ने खुद ही फिल्म का प्रमोशन करने की ठानी. उन्होंने ने ही फिल्म की टीम को ये आइडिया दिया था कि, हम लोग मुंबई के ऑटो रिक्शा के पीछे फिल्म के छोटे-छोटे पोस्टर लगाकर इसका प्रमोशन कर सकते हैं.

 

Expired लिपस्टिक का कही आप भी तो नहीं कर रही हैं इस्तेमाल, जानिए यहाँ

शायद ही कोई लड़की होगी जिसे मेकअप करना न पसंद हो. चेहरे और स्किन को किसी तरह का नुकासान न हो इसलिए महिलाएं अच्छे और महंगे ब्रांड के मेकअप का इस्तेमाल करती हैं.

इन मेकअप के सामान की खास बात यह रहती है कि महिलाएं इसे हमेशा इस्तेमाल नहीं करती है. इस कारण बाद में की तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

अगर आपकी लिपस्टिक में मॉश्चराइजर की बूंदे दिख रही है तो यह संकेत है कि आपकी लिपस्टिक खराब हो चुकी है. इसे लगाने से आपके होठों पर जलन जैसी समस्या हो सकती है.

हर लिपस्टिक में कुछ न कुछ मात्रा में एसेंस ऑयल जरूर रहता है जिसके कारण इसमें खूशबू मौजूद रहती है. लेकिन, जब यह खराब हो जाती है तो इसमें की तरह की स्मेल महसूस होने लगती है. इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका लिपस्टिक खराब हो गया है.

 

अफगानिस्तान में हुई त्रासदी के कारण इस साल 6.35 लाख लोग अपना घर छोड़ने पर हुए मजबूर

अफगानिस्तान में इस साल हिंसा के चलते 6.35 लाख लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। इनमें 12,000 से ज्यादा को अकेले पंजशीर प्रांत से काबुल का रुख करना पड़ा।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया है कि विश्व संगठन और उसके सहयोगियों ने 2021 की पहली छमाही में ऐसे 80 लाख लोगों तक सहायता पहुंचाई है।

सैन्य संस्था में काम कर चुके अकरमुद्दीन ने बताया, उन्हें सात महीनों से वेतन नहीं मिला है। मैं किराए के मकान में रहता हूं, जिसका किराया और बिजली खर्च सात हजार रुपये हैं। लेकिन इन दिनों 10 रुपये भी दैनिक आमदनी नहीं रही।

वहीं, गुलाम नबी ने कहा कि लोगों को बहुत परेशानियां हैं और हम सरकार से इस पर ध्यान देने का आग्रह करते हैं। लोगों के लिए गुजर-बसर त्रासदीपूर्ण हो गया है।

भारत के इस फैसले का WHO ने किया स्वागत व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को कहा-“शुक्रिया”

अक्टूबर से फिर वैक्सीन का निर्यात शुरू करने के भारत के फैसले का विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वागत किया है. डब्ल्यूएचओ ने वैक्सीन के निर्यात के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को शुक्रिया कहा है.

WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा है, ”कोवैक्स पहल के तहत भारत की ओर से अक्टूबर में महत्वपूर्ण वैक्सीन शिपमेंट फिर से शुरू करने की घोषणा के लिए WHO स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद देता है.”

मंत्री ने कहा कि सरकार को अक्टूबर में कोविड​​-19 टीकों की 30 करोड़ से अधिक खुराक और अगले तीन महीनों में 100 करोड़ से अधिक खुराक मिलेगी.

मनसुख मांडविया ने कहा कि यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के हमारे आदर्श वाक्य के अनुरूप है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त टीकों की आपूर्ति का इस्तेमाल कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के लिए दुनिया के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

वाइट ड्रेस में बारिश में मोरनी की तरह नाचती नजर आई सुष्मिता सेन, विडियो जमकर हो रहा वायरल

पूर्व मिस यूनिवर्स बॉलीवु़ड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भले ही इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं मगर सोशल मीडिया के जरिए वो लगातार फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.  वीडियो में सुष्मिता सेन बारिश में मोरनी की तरह नाचती हुईं दिखाई दे रही हैं.

सुष्मिता सेन  का वीडियो में ट्रेडिशनल लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में सुष्मिता सेन पहाड़ की हसीन वादियों के बीच क्लासिकल डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. जिसे देख उनके फैंस उन पर अथाह प्यार बरसा रहे हैं साथ ही साथ उनके टैलेंट की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को लाखों लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ सुष्मिता वीडियो तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. 45 साल की हो चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए एज बस एक नंबर में ही बढ़ रही है.

सुष्मिता फेमस मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं दोनों अक्सर ही साथ नजर आते हैं. बीते दिनों खबरें आई थीं कि सुष्मिता जल्द ही रोहमन के साथ शादी रचा सकती हैं.