Wednesday , January 8 2025

News Group

विराट कोहली ने इस वजह से पहले T-20 फिर आईपीएल की छोड़ी कप्तानी, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

आधे सफर मे स्थगित हुआ आईपीएल अब यूएई मे शुरू हो चुका है. कोरोना काल मे आईपीएल आयोजित करने का यह दूसरा मौका है. पिछले साल लीग पूरी तरह यूएई मे आयोजित की गई.

यूएई मे आईपीएल कराने का फैसला इसलिए भी लिया गया की वहाँ ज्यादातर लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. सच कहा जाए तो आईपीएल की कामयाबी वर्ल्ड कप के लिए भी बेहद अहम होगी, क्योंकि जरा सी चूक सब कुछ गड़बड़ कर सकती है.

लीग के बाकी बचे मैच एक तरह से तमाम उपायों का पूर्वाभ्यास होंगे. इस लीग और वर्ल्ड कप का कामयाब आयोजन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

दुबई मे कल रात पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले के साथ ही सभी आठ टीमों ने 8-8 मैच खेल लिए हैं. दो विकेटकीपर कप्तानों की टीमें पहले चार की सबसे प्रबल दावेदार हैं.

बचे 6 मे से दो जीत, इन दोनों टीमों के लिए अगला दौर सुनिश्चित करेगी, जबकि 1 जीत की स्थिति मे भी इनकी संभावनाएं कायम रहेंगी. अगर यह दोनों टीमे अगले दौर के नजदीक हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद को लीग से बाहर माना जा सकता है, यानि तीन टीमों की किस्मत तकरीबन तय हो चुकी है.

DC vs SRH: आज दिल्ली और हैदराबाद की टीम के बीच होगा रोमांचक मैच, कुछ ऐसी रहेगी प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि अगर यहां से हैदराबाद की टीम एक भी मैच हारती है तो फिर उसके प्लेआफ में पहुंचने के चांस कम होते जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि जल्द से जल्द प्लेआफ की बर्थ को पक्का किया जाए। ऐसे में बुधवार को होने वाला ये दिलचस्प मुकाबला खास होगा और अगर आपको इस मुकाबले को लाइव देखना है तो इसके बारे में जान लीजिए।

IPL 2021 का 33वां मैच बुधवार 21 सितंबर 2021 को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2021 का 33वां मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसके अलावा जिओ के ग्राहकों के लिए जिओ टीवी पर इस मैच को लाइव देखने का मौका मिलेगा।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2021 का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा, जहां आप कई भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी के दम पर हासिल की जीत

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स  ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.

आईपीएल के लीग राउंड में सबसे अहम अंकतालिका ही होती है. यही अंकतालिका तय करती है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ राउंड में पहुंचेगी. लीग राउंड के अंत में अंकतालिका में टॉप चार टीमों को प्लेऑफ में जाने का मौका मिलता है.

राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंकतालिका में कुछ बदलाव हुए हैं. अभी भी टॉप चार टीमें तो वहीं हैं लेकिन जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को अंकतालिका में एक स्थान का फायदा मिला है.

 

आज से शुरू हुआ पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, राष्ट्रपति बाइडन से होगी मुलाकात व इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का अमेरिका दौरा आज से शुरू हो रहा है. पीएम आज सुबह 11 बजे अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 26 सितंबर को भारत लौटेंगे. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) भी उनके साथ इस दौरे पर रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में उनकी बैठक है। राष्ट्रपति बाइडन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली व्यक्तिगत बैठक होगी। भारत ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में अफगानिस्तान में विकास, कट्टरवाद, उग्रवाद और सीमा पार आतंकवाद रोकने की तरीके और भारत-अमेरिकी वैश्विक साझेदारी का और विस्तार का मुद्दा प्रमुखता में होगा।

अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी.

 

 

छ्त्तीसगढ़ में जल्द बनेगा ‘राम वनगमन पर्यटन वनपथ’, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान…

छत्‍तीसगढ़ सरकार इस बार नवरात्र‍ि के मौके पर एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह आयोजन भगवान राम से जुड़ी एक पर‍ियोजना की शुरुआत से होगी.

मुख्यमंत्री 7 अक्टूबर, 2021 को नवरात्रि के मौके पर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ करेंगे. परियोजना की शुरुआत के साथ ही राज्य भर में जश्न का माहौल रहेगा. जश्‍न के माहौल का फोकस ‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ इसी टैगलाइन पर रहेगा.

‘बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की’ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शुरू किए गए 2021 की नई विकास परियोजना- ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ पर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”अयोध्या से वनवास के दौरान प्रभू राम ने अपना अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया. हमारा प्रयास है कि हम भगवान राम और माता कौशल्या से जुड़ी यादों को संजो सकें. ”

शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में बतौर जज नजर आएंगी Shilpa Shetty, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) टैलेंट बेस्ड शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent Show) में जज के रूप में नजर आएंगी. उनका कहना है कि देश प्रतिभा से भरा हुआ है. शिल्पा ने कहा कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ एक ऐसा शो है जिसे मैंने सालों से देखा है.

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैं एक रियलिटी शो को जज कर रही हूं जो न केवल डांस पर आधारित है, बल्कि विविध प्रकार के कौशल पर आधारित है. भारत प्रतिभाओं से भरा देश है और मुझे सुर्खियों में आने वाले लोगों में से एक होने की खुशी है.

भारतीय लोगों को टैलेंट दिखने के लिए ये मंच सबसे बड़ा स्टेज है. औओ इंडिया और दिखाओ अपना टैलेंट.’ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्लिप को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, ‘भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा टैलेंट शो इंडियाज गॉट टैलेंट.

CM चरणजीत सिंह चन्नी के निजी जेट खरीदने पर गर्म हुई पंजाब की सियासत, विपक्षी दल ने कहा ये…

पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंगलवार को चार लोगों को नई दिल्ली लाने के लिए 16 सीटर निजी जेट किराए पर लेने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दल तो इस मुद्दे पर निशाना साध ही रहे हैं.

निजी जेट में यात्रा करने वालों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और नवजोत सिद्धू के एक रिश्तेदार शामिल थे.

कैप्टन अमरिंदर ने एक ट्वीट में कहा, “वाह क्या गरीबों की सरकार है! चार लोगों को ले जाने के लिए एक 16 सीटर लियरजेट, जबकि पांच सीटों वाला आधिकारिक हेलिकॉप्टर उपलब्ध था. यह तब है जब पंजाब वित्तीय संकट से जूझ रहा है.”

अकाली दल के उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत चीमा ने कहा, “वे यह कहते हैं कि हम आम आदमी के साथ खड़े हैं, कांग्रेस नेता चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए सिर्फ 250 किमी की यात्रा के लिए निजी जेट लेते हैं. क्या कारों के लिए कोई सामान्य उड़ानें नहीं हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है?”

 

प्रयागराज में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, महंत नरेंद्र गिरि को आज दी जाएगी भू-समाधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद प्रयागराज में 22 सितंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. महंत नरेंद्र गिरि को बुधवार को भू-समाधि दी जाएगी.

योगी सरकार ने नरेंद्र गिरी के भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर जनपद में बुधवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान बंद रखने का फैसला किया है.

प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. बाघंबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी.

महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला था. दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने पर उनका शव फंदे से लटका मिला था.

Flipkart Big Billion Days: इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खरीद पर पैसे बचाने का सुनहरा मौका! जल्दी करें

पॉप्युलर शॉपिंग वेबसाइट Flipkart एक बार फिर से अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बड़ी सेल लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) सेल का ऐलान कर दिया गया है।

बैंक ऑफर्स की बात की जाये तो इस सेल में एक्सिस बैंक, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Paytm वॉलेट और UPI ट्रांजैक्शंस के जरिए भुगतान करने पर एश्योर्ड कैशबैक मिलेगा।

Flipkart Big Billion Days 2021 में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्कॉउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसी तरह, स्मार्टवॉच, पावर बैंक, हेडफ़ोन और स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 80 प्रतिशत तक की छूट, स्मार्ट टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टबाय सहित फ्लिपकार्ट ब्रांडों द्वारा पेश किए जाने वाले डिवाइस पर 80 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी।

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में Moto G60 स्मार्टफोन को ग्राहक सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Motorola edge 20 fusion 5G को 19,999 रुपये और Moto G40 Fusion को 12,999 रुपये में खरीदकर घर ले जाया जा सकता है।

लॉन्च से पहले ही पॉपुलर हुई Tata की माइक्रो एसयूवी Punch, इंटीरियर पर डाले एक नजर

टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Punch लॉन्च से पहले ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है. आए दिन इसकी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. हाल ही में इसे डीलरशिप्स पर स्पॉट किया गया था. वहीं अब इसके इंटीरियर की डिटेल्स सामने आई है.

कंपनी ने जो टीजर रिलीज किया था उसके मुताबिक Tata Punch में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे टाटा अल्ट्रॉज और टाटा सफारी जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टैबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्डसीट माउंट्स, हाइट एड्जेस्टेबल सीट बेल्ट, ड्राइविंग और टेरेन मोड्स मिलेंगे.

Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल वाला सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलेगा. ये इंजन अल्ट्रोज़ और टियागो में भी यूज किया गया है. जबकि ड्राइव मोड के ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं.

मानाज रहा है कि कंपनी टाटा पंच को साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है. पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकती है. वहीं हुंडई की माइक्रो एसयूवी कैस्पर भी कुछ दिनों पहले सामने आई थी.