Wednesday , January 8 2025

News Group

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 975 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं और लास्‍ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 400/- रुपये की एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को फीस में छूट मिलेगी. भर्ती अभियान सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर की जाएगी.

चयनित उम्‍मीदवारों को 35,400/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 34 वर्ष निर्धारित की गई है. आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे पर जनता से किये ये 6 बड़े वादे, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंचे हैं। मिशन उत्तराखंड के तहत केजरीवाल का ये तीसरा दौरा है। आज वो हल्दानी पहुंचे हैं और थोड़ी देर में केजरीवाल तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाने वाले हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हम 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में ठीक करने का प्लान बना रहे हैं। सड़क से लेकर रोजगार तक सभी मामलों को ठीक करने का प्लान हम लोगो ने राज्य के लोगों के साथ मिलकर तैयार किया है। केजरीवाल ने अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि यहां सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, पुराने बिल माफ करेंगे, 24 घंटे बिजली देंगे।

ऐसे में युवाओं को घर-गांव छोड़ कर बाहर जाना पड़ा है। यहां की सबसी बड़ी समस्या पलायन बन गया है, उत्तराखंड एक तरह से पलायन प्रदेश बन गया है। हर युवा को रोजगार चाहिए, ये हो सकता है। इसके लिए अच्छी नियत वाली सरकार चाहिए। हम 6 महीने में एक लाख नौकरियां देंगे।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को पूरे हुआ 4.5 साल, सरकार के इन प्रयासों को दुनियाभर में मिली सराहना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में उनकी सरकार के साढ़े चार साल एक “यादगार” कार्यकाल रहा, जो सुशासन के लिए समर्पित था। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने माफिया की जड़ पर प्रहार किया है और एक सुरक्षित मार्ग प्रशस्त किया है। कांग्रेस और सपा ने सरकार पर हमला किया।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अपराधियों और माफियाओं से उनकी जाति, स्थान और धर्म की परवाह किए बिना कानून के ढांचे के तहत सख्ती से निपटा है। 1800 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी संपत्ति जब्त की गई और अपराधियों के अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया।

हम राज्य प्रशासन में स्थिरता की भावना रखते हैं, पिछली सरकार के विपरीत जिसने तबादलों को एक उद्योग में बदल दिया था। हमने अधिकारियों को बेहतर काम करने और जनता के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील होने के लिए प्रोत्साहित किया।

इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स के लिए जल्द मार्किट में लांच होगी Stryder Contino ETB 100

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है, खासकर इलेक्ट्रिक बाइक और साइकिल की. कम्पनिया लगातार अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडरी Stryder ने भारत के बढ़ते हुए ई-बाइक सेक्शन को देखते हुए भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है.

Stryder Contino ETB 100 का डिजाइन – कंपनी ने अपने इन साइकल्स में 6061 अलॉय व्हील, और राइड को अच्छे से कंट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक दिया है. की-लॉक्ड बैटरी, स्मार्ट राइड जिसमे कि ब्रेक लगाने पर अपने आप पावर कट हो जाता है. साइकिल के फ्रंट में LED लैम्प्स दिया गया है. बाइक को IP54 की रेटिंग मिली है, मतलब यह बाइक वाटर प्रूफ है.

Stryder Contino ETB 100 की कीमत – कंपनी का दावा है कि यह बाइक भारत में सबसे इकोनोमिकल है, इस बाइक को चलाने में 6 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है. बाइक में कंपनी ने 48V लिथियम-आयन बैटरी दिया है जो कि 3 घंटे में फुल चार्ज होती है. इसमें कंपनी ने 8V / 260W का मोटर दिया है.

CM पद से इस्तीफा सौपने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने सुनाई सोनिया गांधी के साथ उस फोन कॉल की पूरी कहानी

पंजाब के अहम सियासी घटनाक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया. पंजाब में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने समेत विभिन्न मुद्दों पर नाराज कैप्टन अमरिंदर ने इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को एक दिन के ‘राजनीतिक ड्रामा’ के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया कहा कि उन्होंने खुद को अपमानित महसूस करते हुए इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने कहा, “भविष्य की राजनीति का विकल्प हमेशा होता है मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा.” 52 साल से राजनीति में सक्रिय मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा, “मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। भविष्य की राजनीति का विकल्प हमेशा होता है मैं उस विकल्प का इस्तेमाल करूंगा।”

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर उनसे ‘आई एम सॉरी अमरिंदर’ कहा, जब उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही. कैप्टन ने बताया कि इस्तीफा देने से पहले उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात हुई थी.

गुजरात में एक दिन के लिए कलेक्टर बनी 11 साल की ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित बच्ची

गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 11 साल की फ्लोरा अपूर्व असोडिया नाम की बच्ची एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी. एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी फ्लोरा अपूर्व असोडिया ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है.

फ्लोरा ने कहा कि कलेक्टर साहब ने इस दिशा में तेजी से निर्णय लिए और मेरे घर भी आकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सभी के सहयोग से आज मेरी मनोकामना पूरी हो गई.

उन्होंने  कहा कि पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है. फ्लोरा ने बताया कि खराब स्वास्थ्य के कारण मेरे मन में ये खयाल आया कि क्या मैं कलेक्टर बन भी पाऊंगी?

फ्लोरा अपूर्व असोडिया ने आगे कहा कि मेरे मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे कि इसी बीच मेरे पिताजी को मेक अ विस फाउंडेशन के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि मेरे सपने को साकार करने के लिए पिताजी ने संगठन से संपर्क किया.

 

देश में जल्द कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक, पिछले 24 घंटे में आए 30 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद फिर से नए मामले बढ़ने लगे हैं। बीते चार दिन से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है। कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोत्तरी तीसरी लहर का संकेत है।

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश. महाराष्ट्र, मिजोरम समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। केरल तो अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

राज्य में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज निकल रहे हैं।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 309 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। करीब एक दर्जन राज्यों में कोरोना के दैनिक मामले एक हजार से ऊपर आ रहे हैं। इससे तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है।

MG की Astor SUV को टक्कर देगी Volkswagen Taigun, लांच से पहले मिला शानदार रिस्पांस

जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में 23 सितंबर 2021 को अपनी ताइगुन एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगा। ताइगुन की लगभग 5,000 – 6,000 यूनिट्स की खुदरा बिक्री करना है, जब उत्पादन पूरे जोरों पर होगा।

MG की अपकमिंग Astor SUV भी VW Taigun को टक्कर देगी। दिलचस्प बात यह है कि ताइगुन फॉक्सवैगन का पहला मॉडल होगा जो ब्रांड के इंडिया 2.0 प्रोग्राम के तहत भारत-विशिष्ट MQB A0 IN प्लेटफॉर्म को रेखांकित करेगा।

ताइगुन के जीटी मैनुअल वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, टच ऑपरेट करने योग्य पैनल, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ मिलता है।

गैसोलीन यूनिट 148bhp की पावर और 250Nm के टार्क के लिए पर्याप्त है। SUV मॉडल लाइनअप को 1.0L, 3-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ भी पेश किया जाएगा जो कि 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकता है।

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोल-डीजल  की घटती-बढ़ती कीमतों का असर सीधे हमारी जेब पर होता है. इसलिए हमारी नजरें हर रोज इसके भाव पर टिकी होती है. घरेलू तेल कंपनियों ने रविवार , 19सितंबर, 2021 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं.

लगातार 13 वें दिन भी देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. प्रमुख ऑटो ईंधन की कीमतों में आखिरी बार 5 सितंबर को बदलाव हुआ था. तब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी. सितंबर के महीने में पेट्रोल 30 पैसे तक सस्ता हुआ है. हालांकि, रेट फिर भी रिकॉर्ड स्तर पर है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्‍नई 98.96 93.26
नोएडा  98.52 89.21
बेंगलुरु 104.70 94.04
हैदराबाद 105.26 96.69
पटना 103.79 94.55
जयपुर 108.13 97.76
लखनऊ 98.30 89.02
गुरुग्राम 98.94 89.32
चंडीगढ़ 97.40 88.35

कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें गुरुवार को चढ़ गईं. अमेरिका में कच्चे तेल के शेयरों में उम्मीद से अधिक गिरावट के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल से अधिक के रेट पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड ऑयल 18 सेंट (0.2 फीसदी) बढ़कर 75.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड बुधवार को 3.1 फीसदी बढ़कर 18 सेंट (0.3 फीसदी) बढ़कर 72.79 डॉलर हो गया.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।