Wednesday , January 8 2025

News Group

जादू-टोना और साजिश के भ्रम में अक्सर लोगों को हो जाती हैं ये जानलेवा बिमारी

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्ति की सोच, समझ और व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है। ऐसा मस्तिष्क में होने वाले रासायनिक असंतुलन के कारण होता है।बिना किसी वजह के हर बात और हर शख्स को शक की नजर से देखना, कल्पना की दुनिया में खोये रहना, वैसी ध्वनि सुनाई देना, जो वास्तव में नहीं होती आदि एक मनोरोग है। इस मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सिर्फ खुद की कल्पनाशील बातों पर ही विश्वास करता है। उसे दूसरों की बातें झूठ लगती है।

भ्रम के हैं कई रूप
नियंत्रण का भ्रमः  इससे पीड़ित व्यक्ति में एक ऐसा गलत विश्वास या सोच बैठ जाता है कि उसका मन, उसके विचार, या बर्ताव पर किसी दूसरे इंसान का नियंत्रण होता है।
बेवफाई का भ्रमः  इसमें लगता है कि पति या पत्नी का किसी और से अफेयर चल रहा है। अकसर इससे भ्रमित इंसान सुबूत जुटाने की कोशिश में लगता है, जो वास्तव में अफेयर है ही नहीं।
आरोपी मानने का भ्रमः ऐसे भ्रम में मरीज पश्चाताप या अपराधी होने की गलत भावना का शिकार होता है।
भव्य भ्रमः इसमें पीड़ित सोचता है कि उसमें कुछ विशेष शक्तियां, बहुत ताकत, जानकारी या क्षमताएं मौजूद है, जो किसी दूसरे में नहीं है।
संदर्भ का भ्रमः इसमें पीड़ित को लगता है कि उसके चारों तरफ होने वाली नकारात्मक घटनाएं उससे जुड़ी हुई हैं।
दैहिक भ्रमः इसमें इंसान को बिना किसी वजह लगता है कि वह बीमार है, जबकि वास्तव में वह बीमार नहीं होता।
साजिश का भ्रमः इसमें पीड़ित को लगता है कि लोग उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उसे महसूस होता है कि सभी उसके बारे में बातें करते हैं या उसे घूर रहे हैं। रोगी को ऐसा भी लगता है कि जैसे कुछ लोग उसके ऊपर जादू-टोना करवा रहे हैं या फिर उसके खाने में जहर मिलाया जा रहा है।

थकान को ठीक कर चेहरे को ब्राइट बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और जवां दिखे लेकिन प्रदूषण और काम के बोझ की वजह से ऐसा हो नहीं पाता। दिन भर काम करने के बाद थकान आपके चेहरे पर साफ दिखने लगती है। ऐसे में अगर किसी पार्टी या दोस्तों की शादी में जाना पड़ जाए तो किसी तरीके से चेहरे पर आई इस थकान को छिपाना पड़ता है। चेहरे पर दिखने वाली यह थकान कुछ नुस्खों से तुरंत दूर की जा सकती है।

नेचुरल मास्क – थकावट को दूर करने के लिए प्राकृतिक चीजों के मास्क का इस्तेमाल करें। यह चेहरे को रिफ्रेश करने में मदद करता है। खीरे और पुदीने के पेस्ट को मिलाकर मास्क बना लें और चेहरे पर लगा लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

चेहरे की नमी के लिए मॉइश्चराइजर – चेहरे की थकावट दूर करने के लिए अगर आप किसी तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो उससे पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।

होठों के लिप बॉम – सूखे होंठ आपकी सुंदरता पर बट्टा लगाते हैं। चेहरे को ब्राइट दिखाने के लिए आप ब्राइट कलर के लिप बॉम का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपके होंठ नम रहें। इससे भी चेहरे की थकावट को दूर करने में मदद मिलती है।

कंसीलर – चेहरे को ब्राइट बनाने के लिए कंसीलर बेहतर विकल्प है। अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आंखें डल लगने लगती हैं। इसके लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। आप जिस कंसीलर का इस्तेमाल करें उसका टोन आपकी त्वचा से एक शेड लाइट होना चाहिए। यह चेहरे को ब्राइट करने में मदद करता है।

शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने में काफी हद तक फायदेमंद है ये पत्तागोभी

वसाबी पत्तागोभी की तरह दिखने वाली एक सब्जी है जिसका नाम शायद ही लोगों ने कभी सुना हो। लेकिन आपको बता दें यह खाने में बहुत फायदेमंद होता है। इसका स्वाद मसालेदार होता है। वसाबी में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, सोडियम और जिंक पाया जाता है। यह शरीर के लिए काफी उपयोगी होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं। जो कोलेस्टॉल के लेवल को शरीर से कम करता है। यह हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने में काफी हद तक मदद करता है।

वसाबी में कोलेस्टॉल को कम करने की क्षमता होती है। क्योंकि इसमें एंटीहाइपरकोलेस्टॉलनिक गुण पाए जाते हैं। जो शरीर में कोलेस्टॉल को कम करने में मदद करता है। यह शरीर की प्लेटलेट के साथ मिलकर ब्लड क्लोट तैयार करता है। इससे स्ट्रोक होने की संभावना बढ़ जाती है। यह हृदय से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए बहुत उपयोगी होता है।

इंफेक्शन का खतरा होता है कम

वसाबी में प्राकृतिक रुप से एंटीमाइक्रोबियल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल एंजेट होते हैं। बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन जैसे अल्सर, गैसट्रिक की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। यह बैक्टीरिया की ग्रोथ को कम करके इंफेक्शन को फैलने से रोकता है।

सूजन कम करता है

वसाबी में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो जोड़ों में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं।साथ ही अर्थराइटिस होने की संभावना को कम करता है।

वसाबी

वजन कम करता है

वसाबी वजन कम करने में मदद करता है। वजन कम करने के लिए इसे डाइट में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि इसमें कम मात्रा में कैलोरी होती हैं। साथ ही फाइबर भी होता है जो कब्ज की समस्या से रोकथाम करते हैं।

हड्डियां

उम्र के साथ बोन मांस कम होता जाता है। वसाबी हड्डियों की इंटीग्रिटी को नियमित करके हड्डियों के नुकसान को कम करता है। वसाबी में कैल्शियम होता है जो हड्डियों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और इनके कार्यों में भी सुधार करता है।

वेजिटेरियन टोफू कीमा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

तेल- 45 मि ली ,जीरा- 1 टीस्पून,प्याज- 80 ग्राम,लहसुन का पेस्ट- 1 टीस्पून,अदरक का पेस्ट- 1 टीस्पून,टमाटर- 160 ग्राम,सोया पनीर- 480 ग्राम,हरे मटर- 150 ग्राम,करी पाउडर- 2 टीस्पून,लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून,नमक- 1 टीस्पून,जलपेनो मिर्च- 2 टेबलस्पून,धनिया- गार्निश के लिए

विधि

1- वेजिटेरियन टोफू कीमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में 45 मिलीलीटर ऑयल डालकर गर्म करें अब इसमें एक चम्मच जीरा डालकर फ्राईकरें

2- अब इसमें 80 ग्राम प्याज डालकर गुलाबी होने तक भूनें अब इसमें एक चम्मच लहसुन का पेस्ट  एक चम्मच अदरक का पेस्ट डालकर 2से 3 मिनट तक फ्राई करें

3- अब इसमें 160 ग्राम टमाटर डालकर मुलायम होने तक पकाएं इसके बाद इसमें 480 ग्राम सोया पनीर, 150 ग्राम हरी मटर डालकर 5 से 7 मिनट पकाएं

4- अब इसमें दो चम्मच करी पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च, एक चम्मच नमक, दो चम्मच जलपेनो मिर्ची डालकर मिलाएं

5- अब इसे 5 से 7 मिनट तक पका लें लीजिए आपका वेजिटेरियन टोफू कीमा बनकर तैयार है अब इसे गर्मागर्म सर्व करें

‘द कपिल शर्मा शो’ में सैफ अली खान ने शेयर किया सारा के बचपन का ये किस्सा, कहा- ‘अब्बा प्लीज

सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम बतौर मेहमान ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं। तीनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का प्रमोशन करेंगे। इस दौरान वे कई रोचक किस्से भी सुनाएंगे। सैफ अपना किस्सा बताते हैं कि जब सारा छोटी थी तो वह उन्हें गाने से मना कर देती थी।

अर्चना पूरन सिंह शो में सैफ अली खान और कपिल शर्मा से पूछती हैं कि वह बच्चों को कौन सी लोरी सुनाते हैं। सैफ कहते है कि सभी गाने एलेक्सा पर होते हैं। तब कपिल बताते हैं कि वह अपनी बेटी के लिए बेबी शार्क लगा देते हैं, ‘छोटा बच्चा है ना उसे कुछ भी सुनाओ पता नहीं चलता। जो डेढ़ साल का है ना जैसे मेरी बेटी उसको मैं वो लगाके देता हूं बेबी शॉर्क डू डू डू।‘

आगे सैफ कहते हैं कि ‘जब सारा छोटी थी तो मैं गाता था एक गाना, समरटाइम बोलके अंग्रेजी लोरी है और सारा बहुत छोटी थी उस टाइम पे, उसने आंख खोल के बोला, “अब्बा प्लीज मत गाओ”, तब से मैं गाना नहीं गाता। यहां तक कि बच्चे भी कहते हैं मत गाओ।‘

 

Janhvi Kapoor कुछ इस तरह खुदको रखती हैं फिट, जिम में पसीना बहाती नजर आई एक्ट्रेस

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) खुद को फिट रखने के लिए खूब वर्कआउट करती हैं। अक्सर उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। जाह्नवी कपूर खूद भी अपना वर्कआउट सेशन अपने सोशल हैंडल से शेयर कर लोगों को इंस्पायर करती रहती हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पसीना बहाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर किया हैं, जिसमें वह खूबसूरत वर्कआउट वियर में दिख रही हैं।जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर किया है। पहली तस्वीर में वह सिंगल लेग स्ट्रेच पिलाटेस एक्सरसाइज करती दिख रही हैं।

ये सब जानते ही हैं कि जाह्नवी अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उन्हें वर्कआउट करना काफी पसंद है। कई बार उन्हें कुछ बेहतरीन वर्कआउट वियर में देखा गया जो लोगों को काफी पसंद आया।

इसके बाद यह फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग दिखाई दीं। अब जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘गुड लक जेरी’ और ‘दोस्ताना 2’ में नजर आएंगी।

 

पहली बार हसबैंड रितेश का सपोर्ट पाकर इमोशनल हुईं राखी सांवत, स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा ये…

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राखी ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए इसे अपने पति रितेश का ट्वीट बताया है।

स्क्रीनशॉट में लिखा है कि कृपया अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी का पर्सनल लाइफ खराब न करें। रितेश आगे सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा- कृपया अपने विधायक को एजुकेट करें, नहीं तो अगर मैंने शिक्षित किया तो कहीं भी ‘आप’ नहीं दिखेगा।

राखी इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ”मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया। मुझे अभी तक अकेले जान कर लोग सताते थे। आज ये कहते हुए मेरे आंखो में आंसु आ गये कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे मान सम्मान के रक्षा के लिए खड़ा है। धन्यवाद मेरे प्यारे पति रितेश। ”वहीं राखी के इस ट्वीट पर उनकी सहेली और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने कॉमेंट करते हुए लिखा-क्या हुआ राखी? सब कुछ ठीक है ना।

तो क्या सच में पति राज कुंद्रा से तलाक लेंगी शिल्पा शेट्टी, इस स्टोरी ने किया ‘नये अंत’ की ओर इशारा

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में जेल में हैं। पति की वजह से शिल्पा शेट्टी का ये टफ टाइम चल रहा है। हालांकि वह इससे निकलने के लिए लगातार कोशिश भी कर रही हैं।

शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपनी इंस्टा स्टोरी पर किताब के एक पन्ने को शेयर किया है, जिसे उन्होंने अपने दिन और वीकएंड की शुरुआत को ‘नया अंत’ लिखकर संबोधित किया है।

नोट में आगे लिखा है – हम कितना भी सोच-विचार करे लें, लेकिन चाहकर भी उन गलतियों को सुधार नहीं सकते हैं। हम अपने पास्ट को बदल नहीं सकते हैं, लेकिन बेहतर निर्णय लेने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट की मानें तो, हंगामा 2 की एक्ट्रेस शिल्पा ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम में व्यस्त थी और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके पति क्या कर रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार को कांग्रेस ने किया टारगेट, युवाओं के लिए शुरू किया रोजगार दो अभियान

भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार दो अभियान शुरू किया। पार्टी ने शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर जारी कर इसकी शुरुआत की। इस नंबर पर मिस कॉल कर बेरोजगार, अभियान से जुड़ सकेंगे।

क्योंकि उन्होंने ही सात साल पहले युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। अब युवा कांग्रेस उस वादे को याद दिला रही है। पांच साल पहले बेरोजगारी की दर 0.6 प्रतिशत थी जबकि आज हर चौथा आदमी बेरोजगार है।

उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस 100 दिन अभियान चलाएगी। इस दौरान विधानसभा स्तर पर गोष्ठियां कर युवाओं को जागरूक किया जाएगा।। इसके विरोध में रोजगार दो अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदीप सूर्या, वैभव वालिया, हरदीप बरार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, आर्येंद्र शर्मा, शूरवीर सजवाण, राजीव महर्षि मौजूद रहे।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को नहीं मिल रही डब्ल्यूएचओ की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं ये फैसला

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर डब्ल्यूएचओ की मंजूरी का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक अपने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से बहुप्रतीक्षित आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) की प्रतीक्षा कर रहा है ।

भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि उसने आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) के लिए अपनी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन से संबंधित सभी डेटा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सौंप दिए हैं और अब उसे वैश्विक स्वास्थ्य संगठन से फीडबैक का इंतजार है।

इस बीच भारत बायोटेक ने ट्वीट किया, ‘कोवैक्सीन का नैदानिक ​​​​परीक्षण डेटा जून 2021 में पूरी तरह से संकलित और उपलब्ध था। विश्व स्वास्थ्य संगठन को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) आवेदन के लिए सभी डेटा जुलाई की शुरुआत में सौंप दिए गए। हमने डब्ल्यूएचओ द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब दिया है और आगे की फीडबैक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

भारत बायोटेक ने कहा कि कंपनी जल्द से जल्द डब्ल्यूएचओ ईयूएल पाने के लिए पूरी लगन के साथ कोशिश कर रही है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि वह वैक्सीन के डेटा की समीक्षा कर रहा है।