Wednesday , January 8 2025

News Group

न्यूजीलैंड के पकिस्तान दौरे को रद्द करने के फैसले पर गृहमंत्री शेख राशिद ने कही ये बड़ी बात…

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने दावा किया है कि न्यूजीलैंड के पकिस्तान दौरे को रद्द करने के पीछे एक ‘साजिश’ है। न्यूजीलैंड की टीम 2003 के बाद पहली बार पाकिस्तान की जमीन पर मैच खेलने के लिए आने वाली थी लेकिन सरकारी सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड ने दौरे को रद्द कर दिया है।

जब पाकिस्तानी अधिकारियों ने खतरे के बारे में ब्योरा मांगा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। मंत्री ने कहा है कि न्यूजीलैंड ने इकतरफा फैसला करते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है।

17 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए शेख राशिद ने साजिश के लिए जिम्मेदार देश का नाम लेने से इनकार करते हुए कहा है कि यह क्षेत्र में शांति के लिए हमारे कोशिशों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है।

न्यूजीलैंड द्वारा दौरे को रद्द किए जाने के पीछे भारतीय साजिश को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नाम मुझे ठीक नहीं है। हम जिम्मेदार देश हैं।

 

दुनिय में जल्द हो सकता हैं परमाणु युद्ध, पाकिस्तान और चीन के इस समझौते ने बढ़ाई मुसीबत

पाकिस्तान और चीन के बीच नए परमाणु समझौते को लेकर दुनिया भर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह दुनिया को नए सिरे से परमाणु संघर्ष की ओर धकेल देगा।

बता दें कि 8 सितंबर को पाकिस्तान एटॉमिक एनर्जी कमीशन (PAEC) और चीन झोंगयुआन इंजीनियरिंग सहयोग द्वारा गहन परमाणु ऊर्जा सहयोग पर रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह समझौता अगले 10 सालों तक के लिए वैध रहेगा।

चीन और पाकिस्तान के बीच परमाणु सहयोग साल 1986 से चला आ रहा है। चीन ने सालों से पाकिस्तान के लिए टेक्नोलॉजी और सामग्री की आपूर्ति के लिए कई समझौते किए हैं।

सितंबर 2021 का समझौता इसी सहयोग का विस्तार है जिससे अतिरिक्त यूरेनियम, न्यूक्लियर वेस्ट मैनेजमेंट, न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस की स्थापना करके पाकिस्तान की न्यूक्लियर इंडस्ट्री चेन को मजबूत करने में मदद मिलती है।

उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों की इम्प्रूवमेंट परीक्षा हुई शुरू,

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 18 सितंबर यानी आज से कक्षा 10 और कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा शुरू कर रही है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की आज से शुरू हो रही परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो ऑल्टरनेटिव असेसमेंट क्राइटेरिया द्वारा प्राप्त मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे.

यूपीएमएसपी ने 31 जुलाई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम का कुल पासिंग प्रतिशत 99.53 फीसदी था, जबकि यूपी इंटर कक्षा 12वीं का पासिंग प्रतिशत 97.88% था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड चुने हुए परीक्षा केंद्रों पर यूपीएमएसपी इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित कर रहा है. हालांकि सरकारी आदेशों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण राज्य में दो दिन 17 और 18 सितंबर को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

प्रयागराज पुलिस की बड़ी लापरवाही लोगों पर पड़ सकती हैं भारी, संदिग्ध आतंकी को भेजा वापस व फिर…

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सरेंडर करने वाले संदिग्ध आतंकी को पुलिस ने वापस भेज दिया. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख नाम के संदिग्ध आतंकी ने सरेंडर कर दिया था.

संदिग्ध आतंकी शाहरुख प्रयागराज के कोतवाली थाने में सरेंडर के लिए पहुंचा था.  शाहरुख ने अपने फेसबुक लाइव में आईईडी रखे जाने की बात खुद कबूल की थी. वह फेसबुक लाइव करते हुए कोतवाली थाने तक सरेंडर करने के लिए गया भी था.

इस घटना के सामने आने के बाद अहम सवाल यह है कि आईडी रखने वाले संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार करने के बजाय प्रयागराज पुलिस ने उसे वापस क्यों भेज दिया. पुलिस अफसरों के पास इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं है.

जयपुर से दिल्ली की दूरी को कम करने के लिए नितिन गडकरी ने किया पहले इलेक्ट्रिक हाईवे का एलान

अब जयपुर से दिल्ली की दूरी बेहद कम समय में पूरी कर ली जाएगी. दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे दिल्ली और जयपुर के बीच जल्द बनाने का प्रयास किया जाएगा.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की प्रोग्रेस के बारे में बताया था, जिससे दोनों शहरों के बीच सड़क के जरिए सफर करने में लगने वाले समय में करीब 24 घंटे की कमी हो सकती है. गडकरी ने दावा किया है कि नया हाईवे बनने के बाद जयपुर और दिल्ली के बीच की दूरी महज दो घंटे में पूरी कर ली जाएगी.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय अगले साल मार्च तक कम हो सकता है. NHAI को उम्मीद है कि मार्च 2022 से पहले सोहना एलिवेटेड रोड और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा स्ट्रेच पूरा कर लिया जाएगा.

Vivo X70 भारत में जल्द होगा लांच, शानदार डिजाइन से लैस होगा ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

Vivo की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज X70 जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है.  30 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी. इस सीरीज में Zeiss कैमरों का सपोर्ट दिया जाएगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 1080 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo X70 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo X70 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है.

 

पीएम मोदी के बर्थडे पर ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए जाने पर राहुल गांधी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक डोज दी जाएंगी.

दरअसल राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना वैक्सीनेशन की 2.1 करोड़ डोज दी जाएंगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.”  प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर पर वैक्सीनेशन अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 वैक्सीन की 2.50 करोड़ से ज्यादा डोज देकर एक रिकॉर्ड बनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि देश में कल रिकार्ड टीकाकरण हुआ है. जन्मदिन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन कल के दिन ने मेरे दिल को छू लिया है. कल देश में वैक्सीन की रिकॉर्ड 2.5 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी गईं.

Pakistan Cricket Board के लिए आई बुरी खबर, इंग्लैंड और वेल्स पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं कैंसिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान का दौरा कैंसिल करने के बाद पीसीबी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जल्द ही पाकिस्तान का दौरा कैंसिल करने का एलान कर सकता है.

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, ”हमें इस बात की जानकारी मिली है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. हमने पूरी स्थिति पर नज़र बना रखी है. हम सुरक्षा टीम से पाकिस्तान के हालात जानने की कोशिश कर रहे हैं.”

पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने एक ही सुरक्षा टीम से कॉन्ट्रैक्ट किया था. ईसीबी ने कहा, ”हमने दौरा रद्द करने पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया है. हम एक या दो दिन में आधिकारिक एलान करेंगे कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं.”

 

IPL 2021 के दूसरे चरण का कल से होगा आगाज़, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा.
दिल्‍ली कैपिटल्‍स: दिल्‍ली की टीम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा. कुल 12 अंकों के साथ दिल्‍ली टॉप पर है. उसकी नेट रन रेट 0.547 की है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 7 में से 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. 10 अंकों के साथ सीएसके दूसरे स्‍थान पर है. सीएसके की नेट रन रेट 1.263 है.

पंजाब किंग्‍स: पंजाब किंग्‍स ने अपना नाम जरूर बदल दिया, मगर उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. 8 मैचों में उसे 3 में ही जीत मिली, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कुल 6 अंकों के साथ वह छठें स्‍थान पर है. पंजाब की रन रेट -0.368 है.

सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद 7 में से एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्‍थान पर है. हैदराबाद को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके कुल 2 अंक है.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी नहीं आएगी नजर

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में आखिरी बार टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी एकसाथ दिखेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दिसंबर में भारत के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल में एक महीने का विस्तार देना चाहता था, लेकिन शास्त्री ने अपना अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

शास्त्री के जाने से और कोहली का कप्तानी से हटने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की ये मशहूर जोड़ी भी टूट जाएगी. ये दोनों दिग्गज पिछले 4 साल से एकसाथ काम कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे.

कोहली और शास्त्री की ये जोड़ी पिछले 4 साल में कामयाबी और नाकामी दोनों देखी है. इस दौरान टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची.

लेकिन उनके पास टी20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी मौका है, जहां दोनों की कोशिश होगी कि टीम इंडिया चैम्पियन बने और जीत के साथ उनकी विदाई हो.