Monday , January 6 2025

News Group

लसिथ मलिंग के क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा ये…

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की। मलिंगा के सन्यास के बाद भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मलिंगा को ‘चैंपियन क्रिकेटर’ करार दिया है।

रोहित ने ट्वीट किया, माली, आप एक चैंपियन क्रिकेटर रहे हैं। आपके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं। रोहित और मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए ड्रेसिंग रूम साझा किया था।

मलिंगा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे टी20 करियर में मेरा समर्थन किया और मुझे आशीर्वाद दिया।

टेस्ट में पदार्पण के 16 दिन बाद, मलिंगा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला। अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाने वाले मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए जारी की बड़ी खबर, त्योहारी सीजन के चलते लिया ये फैसला

कोरोना वायरस संक्रमण में सभी जगत के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। अब कोरोना की रफ्तार जरूर धीमी हुई है, लेकिन खतरा अभी भी पूरा बना हुआ है, जिससे निपटने को केंद्र व राज्य सरकारें सचेत रहने की सलाह दे रही हैं।

इससे पहले अप्रैल में एसबीआई ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था।

बेस रेट एक मिनिमम ब्याज दर होता है, जिसके नीचे की दर पर कोई भी बैंक लोन नहीं देता है। इस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करती है। रिजर्व बैंक की ओर से तय मौजूदा बेस रेट 7.30-8.80 प्रतिशत है।

इससे पहले अप्रैल में SBI ने होम लोन की दरों में कटौती करते हुए 6.70 परसेंट कर दिया था। साथ ही महिला ग्राहकों को 0.05 परसेंट की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की थी। बता दें कि बेस रेट एक मिनिमम ब्याज दर होता है।

एनटीपीसी लिमिटेड ने ITI पास के लिए निकाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

एनटीपीसी लिमिटेड ने आर्टिसन ट्रेनी पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफलाइन माध्‍यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

रिक्तियों का विवरण

  • आर्टिसन ट्रेनी (फिटर) 26 पद
  • आर्टिसन ट्रेनी (इलेक्ट्रीशियन) 6 पद
  • आर्टिसन ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स) 21 पद

योग्य उम्मीदवारों को दो घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार की बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में विषय ज्ञान परीक्षण और योग्यता परीक्षण दोनो शामिल हैं. सभी शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.

उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग, मौदा सुपर थर्मल पॉसर प्रोजेक्ट, मौदा- रामटेक रोड, पोस्ट: मौदा, जिला: नागपुर, महाराष्ट्र, पिन- 441104 को भेजना होगा.

संबंधित विषय में ITI डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र है. अधिकतम आयुसीमा 42 वर्ष रखी गई है, जिसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्‍मीदवार 11 सितंबर से 17 सितंबर का रोजगार समाचार पत्र देखें.

उत्‍तर प्रदेश: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

उत्‍तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आवेदन का शानदार मौका है. राज्‍य में अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु के 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए 4 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर बंपर भर्ती निकली हुई है.

ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर (BPM) और असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर (ABPM) के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदन 23 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं और 22 सितंबर तक जारी रहेंगे.  आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है जिसमें नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.

जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं और निर्देशानुसार अपनी जानकारी के साथ आवेदन करें. कोई भी जानकारी कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.  [email protected] पर सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं.

अलीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी को याद आए बचपन के दिन व किया सीतापुर के इस अस्पताल का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ दौरे पर थे.  यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर सीतापुर का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा, उस वक्त अगर किसी को आंख का इलाज कराना होता था तो हर कोई यही कहता था कि सीतापुर जाओ. इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के विधायकों से वर्चुअली बातचीत के दौरान हरगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश राही से सीतापुर आंख अस्पताल के बारे में जानकारी ली थी.

पीएम मोदी ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, बचपन में हम उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों से परिचित रहे. एक अलीगढ़, जो बेहतरीन तालों के लिए मशहूर था और दूसरा शहर सीतापुर, जिसे लोग आंखों के इलाज के लिए पूरी दुनिया जानती थी.

 

नेपाल में डेडलाइन के आखिरी दिन नहीं पास हुआ बजट, सरकार के खर्चे पर लगी रोक

नेपाल में चल रहे राजनीतिक गतिरोध का असर अब देश की बजट पर भी दिखने लगा है. संवैधानिक रूप से तय समय पर बजट पास नहीं होने के कारण सरकार के खर्चे पर भी रोक लग गई है.

नेपाल की पिछली सरकार ने संसद भंग करते हुए देश के आम बजट को अध्यादेश के मार्फत लेकर आई थी. लेकिन जब सर्वोच्च न्यायालय ने संसद पुनर्स्थापित किया तो देउवा सरकार ने ओली के द्वारा लाए गए बजट अध्यादेश को खारिज करते हुए प्रतिस्थापन विधेयक लेकर आई

नेपाल की संसद में चल रहे हंगामे के बीच सरकार के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने मार्शल के सुरक्षा घेरा के बीच बजट प्रतिस्थापन विधेयक तो पेश किया लेकिन विपक्षी दल के हंगामे के कारण सरकार वित्त विधेयक को पारित कराना तो दूर उस पर चर्चा भी नहीं करवा पाई.

विपक्षी दलों के हंगामें को कारण स्पीकर ने संसद को पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बजट पारित नहीं होने के बाद देश का अर्थतंत्र कैसे चलेगा?

 

2021 Force Gurkha SUV ने लॉन्चिंग से पहले ही बटोरी सुर्खियाँ, Mahindra Thar से होगी कड़ी टक्कर

भारतीय ऑटो बाजार में 2021 Force Gurkha SUV की चर्चाएं लंबे समय से की जा रही हैं. इस शानदार एसयूवी का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. कंपनी आज इस एसयूवी पर से पर्दा उठाने जा रही है.

नई फोर्स गुर्खा में फ्रेश एस्थेटिक्स, शानदार केबिन देखने को मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि नई फोर्स गुर्खा में नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का भी ऑप्शन मिलता है. इसके फ्रंट में डबल wishbone के साथ कोइल ओवर डम्पर और स्टेबिलाइजर बार सस्पेंशन दिया है जबकि इसके फ्रंट में सॉलिड रियल एक्सेल सस्पेंशन और स्टेबिलाइजर बार दिया है, जिसकी मदद से थार खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती हैं.

100 साल पुरानी इस साइकिल को 50 लाख रुपये में भी नहीं बेच रहा मालिक, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

आज के समय में साइकिल के कई प्रकार आ चुके हैं। गीयर वाली साइकिल से लेकर, घरेलू और रेसर साइकिल बाजार में मौजूद हैं। आपकी उम्र, लिंग और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह की साइकिल बाजार में मौजूद हैं।

आपसे कोई कहे की लकड़ी की साइकिल भी होती है और 50 लाख रुपये देकर भी उसे नहीं खरीदा जा सकता तो शायद आप चौक जाएंगे। यह साइकिल 100 साल पुरानी है। यह साइकिल चलाने के लिए उस समय सरकार से अनुमति भी लेनी पड़ती थी और बकायदा साइकिल का लाइसेंस भी बनता था।

भारत-पाकिस्तान के विभाजन से भी पहले की है. लकड़ी व लोहे से बनी करीब 100 वर्ष पुरानी ये एक अनोखी साइकिल है जो देखने में बेहद ही अलग है. कई लोग तो ये भी कहते हैं कि शायद पंजाब में ये इकलौती ऐसी साइक‍िल होगी, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस अनोखी साइक‍िल को खरीदने के लिए किसी ने इसका मूल्य 50 लाख रुपए लगा दिया था मगर फिर भी साइक‍िल के मालिक ने इसे बेचने से साफ इंकार कर दिया.

ये तो जाहिर सी बात है कि जिस शख्स ने इतनी कीमत में भी साइकिल को न बेचा हो उसके लिए ये कितनी खास है, इसके बारे में अंदाजा लगाया ही जा सकता है.

Petrol-Diesel के बढ़ते दाम के बीच आई बड़ी खबर, जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करेगा मंत्री समूह

 पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) की बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत मिल सकती है. मंत्रियों का एक पैनल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) पर सिंगल नेशनल रेट के तहत पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स लगाने को लेकर विचार किया जाएगा. मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस और सरकारी राजस्व में संभावित बड़े बदलाव के लिए अहम कदम को उठाया जा सकता है.

कोरोना महामारी के बाद काउंसिल की यह पहली फिजिकल बैठक है। मंत्री समूह ने केरल हाई कोर्ट के आग्रह के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया है। यदि मंत्री समूह में सहमति बनती है तो वह इस प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल को सौंपेगा। फिर काउंसिल तय करेगा कि इस प्रस्ताव पर कब विचार किया जाए।

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आए तो सेस लगना तय है। हालांकि, इसके बाद भी प्रभावी दर वर्तमान टैक्स से कम रहने का अनुमान है। इसके अलावा, इससे पेट्रोल-डीजल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट भी मिलने लगेगा।

आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा लाभदायक, जरूर देखे अपना राशिफल

मेष:  काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।