Monday , January 6 2025

News Group

सेहत के साथ आपके चेहरे की सुन्दरता भी बढ़ाएगा अंडे का छिलका, ऐसे बनाए इसका फेस मास्क

अंडा सेहत के साथ त्वचा निखारने का भी काम करता है। इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन गहराई से पोषित होती है। मगर अक्सर लोग अंडे का इस्तेमाल करके इसके छिलके फेंक देते हैं लेकिन वे भी ब्यूटी के लिए इस्तेमाल किया जा सकते हैं। अंडे की तरह इसके छिलके भी पोषक तत्व व एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं। चलिए जानते हैं इससे फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका….

अंडों के छिलकों से बनाएं पाउडर

इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर और जरूरत अनुसार शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में पानी से साफ कर लें। ‌इससे स्किन गहराई से पोषित होगी। सनटैन व ऑयली स्किन की परेशानी दूर होकर चेहरा ग्लो करेगा।

बेदाग त्वचा के लिए

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे, काले घेरे हैं आप अंडे के छिलकों से तैयार फेसपैक लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 अंडे के छिलके से पाउडर बनाएं।

ड्राई स्किन के लिए

अंडे के छिलके रूखी-बेजान त्वचा को गहराई से पोषित करते हैं। इससे स्किन में लंबे समय तक नमी बरकरार रहती है। इसके लिए 1 अंडे के पाउडर में जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 15 मिनट तक चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

 

 

आईब्रोज की थ्रेडिंग के बाद यदि लाल हो जाती हैं स्किन तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

आईब्रोज थ्रेडिंग हर 15 दिन में एक बार करनी पड़ती है। हालांकि कुछ लोग महीनों तक इसे करने से बचते हैं। अब इस बात से हर कोई वाखिफ है कि सेट आईब्रो चेहरे को पूरी तरह से बदल देती हैं।

थ्रेडिंग का प्रोसेस काफी दर्दनाक होता है। कई लोगों को थ्रेडिंग में ज्यादा दर्द इसलिए भी होता है क्योंकि थ्रेडिंग के बाद उनके चेहरे पर रैश हो जाते हैं। जो बेहद दर्दनाक और खतरनाक होते हैं।

ब्लीच से दूर रहें

अगर आप आईब्रो थ्रेडिंग करने के बाद ब्लीच करने का प्लान कर रही हैं तो ऐसा करने से बचें। क्योंकि यह आपकी स्किन को परेशान करेगा। ब्रेकआउट का कारण बनेगा और बहुत दर्दनाक हो सकता है।

गर्म तौलिया का इस्तेमाल

थ्रेडिंग से पहले आईब्रो के एरिया को नरम करें इसके लिए गर्म तौलिया का इस्तेमाल करें। ये स्किन को थ्रेडिंग के लिए तैयार करेगा। यह दर्द और थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन को कम करने में मदद करता है।

 एलोवेरा जेल

अगर थ्रेडिंग के बाद रैशेज से जूझ रहे हैं तो यह मैजिक जेल आपकी स्किन को शांत करने के लिए एकदम सही है। यह आपकी स्किन को भी नरम करेगा और थ्रेडिंग के बाद दिखाई देने वाले छोटे दानों से निपटने में आपकी मदद करेगा।

दांतों को बनाना हैं मोती जैसा सफ़ेद तो नारियल तेल आपके लिए रहेगा बेस्ट उपाए

जहां चमकदार और सफेद दांत इंसान की सुंदरता और व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं, तो वहीं पीले, कमजोर और गंदे दांत खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। इसलिए अपनी मुस्कान को तरोताजा रखने के लिए दांतों की सफाई और चमक का ख्याल रखना भी जरूरी है।

खानपान में की गई कुछ गलतियों का असर दांतों पर दिखने लगता है। धूम्रपान के ज्यादा सेवन, चाय, कार्बोनेटेड पेय, जामुन के सेवन आदि से दातों पर दाग पड़ जाते हैं और दांत खराब दिखने लगते हैं।

नारियल तेल

एक चम्मच नारियल तेल को अपने मुंह में 15 से 20 मिनट तक रखें. इसके बाद ब्रश कर लें। कुछ ही दिनों में दांत मोतियों से चमकने लगेंगे।

नीम

दांतों के पीलेपन और अन्य समस्याओं को खत्म करने के लिए नीम का इस्तेमाल रामबाण की तरह है। नीम के दातून की तरह इस्तेमाल करने से आपके दांत और ज्यादा मजबूत होंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू

दांतों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू काफी फायदेमंद साबित होता है। दोनों की रासायनिक प्रतिक्रिया आपके दातों को अधिक चमकदार बना सकती है।

 

 

कुछ मीठा खाने का मन हैं तो आज ही बनाए नारियल के लड्डू, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

नारियल- 1, 1/2 कप (कद्दूकस किया)
घी- 2 बड़े चम्मच
दूध- 1 कप
चीनी या शक्कर- जरूरत अनुसार
इलायची पाउडर- चुटकीभर

गार्निश के लिए

कद्दूकस किया नारियल- जरूरत अनुसार

विधि

. पैन में घी गर्म करके उसमें नारियल धीमी आंच पर भूनें।
. अब इसमें दूध डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं।
. मिश्रण में चीनी या शक्कर मिलाएं।
. नारियल में चीनी या शक्कर घुल जाने पर इसमें इलायची पाउडर मिलाकर आंच से उतार लें।
. मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें।
. अब हथेलियों पर थोड़ा सा घी लगाएं।
. थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर लड्डू बना लें।
. तैयार लड्डूओं को नारियल के भूरे से रोल करके सर्व करें।

सबा अली खान ने शेयर की भाई सैफ के बचपन की ये तस्वीर, जिसे देखकर लोगों को आई तैमूर की याद

अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भले बॉलीवुड में न हो लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार की फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

उन्होंने चैक प्रिंटेड शर्ट पहनी हैं वहीं उनकी मां शर्मिला व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में हैं और हमेशा की तरह की काफी सुंदर लग रही हैं.  सबा ने इस फोटो के साथ लिखा, मां और बेटा एक साथ तैयार, हमेशा के लिए… इस कैप्शन के साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी भी शेयर किया.

मां शर्मिला के साथ सैफ की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं तैमूर अपनी मां की नहीं बल्कि अपने पिता सैफ अली खान की कॉपी हैं.  एक और फैन ने लिखा कि, ‘हमें लगता था कि तैमूर अपनी मां करीना कपूर की वजह से क्यूट हैं लेकिन वो तो अपने पिता की कॉपी लग रहे हैं’.

 

यदि आपको भी चाहिए दीपिका पादुकोण जैसी खूबसूरत बॉडी तो एक्ट्रेस के इन सीक्रेट टिप्स का करें अनुसरण

दीपिका पादुकोण की फिटनेस के क्या कहने. हालांकि आपको स्क्रीन पर जो खूबसूरत बॉडी, ऐब्स और कट्स दिखते हैं, वे इतनी आसानी से नहीं मिलते.

दीपिका को पाइलेट्स करना बहुत पसंद है. इससे मिलने वाली स्ट्रेंथ दीपिका को भाती है. वॉज इंडिया को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने शेयर किया था कि वे सोकर उठती हैं और अगर उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी बॉडी शेप में नहीं है.

केवल उतना ही खाती हैं जितने में पेट भर जाए और हर थोड़ी देर में खाती हैं. उनकी ट्रेनर यासमीन कराचीवाला कहती हैं, की दीपिका सही मात्रा में खाती है और ओवर ईटिंग कतई नहीं करती.

दीपिका स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को बहुत महत्व देती हैं. उनके हिसाब से शरीर को मजबूत बनाने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है. इससे आपकी बहुत सी कैलोरीज बर्न होती हैं, मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और एनजाइटी खत्म होती है.

 

 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही सिद्धार्थ शुक्ला के इस हमशक्ल की तस्वीर, आप भी देखें

सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके अचानक हुए निधन से फैन्स को गहरा सदमा लगा है और वो इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।चंदन को इंस्टाग्राम पर 9 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल आजकल सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम पर चंदन नाम के शख्स में लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दे रही है।  उनके वीडियो आज कल तेजी से वायरल हो रहे हैं। चंदन का लुक और ड्रेसिंग सेंस भी सिद्धार्थ जैसा ही है।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद जब अचानक चंदन के वीडियो वायरल हुए तो सिद्धार्थ के फैन्स इसे देखने के बाद काफी इमोशनल हो गए। कई फैन्स को अब चंदन में ही सिद्धार्थ नजर आने लगा है। कुछ लोग को लग रहा है कि सिद्धार्थ अभी भी हमारे बीच ही हैं।

चंदन के ये वीडियोज कई लोगों को पसंद आ रहे हैं तो कुछ लोगों को बिल्कुल नहीं भा रहा। कुछ लोग इसपर नेगेटिव कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर का कॉमेंट है, भाई तू सिड लग रहा है।

इतनी महंगी टी-शर्ट पहनकर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पर निकली Kareena Kapoor

करीना कपूर  बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. करीना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. अपने दूसरे बेटे जेह के जन्म के बाद करीना कुछ दिन पहले ही आमिर खान की फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची.

इस दौरान पैपराजी ने उन्हें व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ स्पॉट किया. ये टी-शर्ट काफी एक्सपेंसिव ब्रांड गुच्ची की थी जिस पर ग्राफिक्स डिजाइन था. ये टी-शर्ट काफी एक्सपेंसिव ब्रांड गुच्ची की थी जिस पर ग्राफिक्स डिजाइन था.

ये टी-शर्ट देखने में बेहद सिंपल लग रही थी. करीना ने इस टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की टाइट पेंट के साथ मैचिंग बूट्स पहने थे. इस आउटफिट के साथ उन्होंने ओरेंज कलर के ग्लासेस पहना थे.

करीना की टीशर्ट भले ही काफी सिंपल लग रही थी लेकिन इसकी कीमत उतनी सिंपल नहीं थी. करीना की इस टी-शर्ट की कीमत 51,548 रुपए हैं. जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स के कान खड़े हो गए.

 

दो बार मिसकैरेज होने के बाद इस वजह से पति से अलग रहने का Mahima Chaudhary ने लिया फैसला

फिल्म परदेस (Pardes) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary)अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिलो दिमाग पर छा गई थीं. उनकी खूबसूरत स्माइल और सुंदर आंखों ने फैंस को दीवाना बना दिया था.

उनका दो बार मिसकैरिज भी हुआ. इंटरव्यू के दौरान महिमा ने बताया कि ” मैं एक और बच्चे की भी उम्मीद कर रही थी और मेरा मिसकैरेज हो गया. इसके बाद मुझे दूसरी बार भी मिसकैरिज से गुजरना पड़ा, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां खुश नहीं थी.

महिमा की मां ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, ‘मैंने तुम्हें संघर्ष करते देखा, मैंने तुम्हें ऊपर और नीचे देखा, और तुम खुद को क्यों मार रहे हो? अगर तुम्हे यहां अच्छा लगता है तो इससे आपको अच्छा महसूस होगा.’

इसके बाद महिमा अपने पति से अलग रहने लगी, साल 2013 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. महिमा अपनी बेटी अरियाना के अकेले परवरिश कर रही हैं. दोनों की अक्सर एकसाथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

आठ साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में दरिंदे ने बुझाई हवस की प्यास, फिर किया ये…

यूपी के बस्ती (Basti) जिले के थाना दुबौलिया के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में एक युवक द्वारा कथित तौर पर रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त की तलाश की जा रही है. श्रीवास्तव ने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 20 साल है.

आठ साल की बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के ने गन्ने के खेत मे ले जाकर रेप किया है. उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए महिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दूसरी तरफ नोएडा में ओयो होटल में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने और उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया.