Wednesday , January 8 2025

News Group

फिल्म Bareilly Ki Barfi की इस एक्ट्रेस ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 SUV, शेयर की तस्वीर

फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ (Bareilly Ki Barfi) में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में खुद को एक महंगी कार गिफ्ट की है। कृति ने मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 SUV कार खरीदी है। ब्लैक कलर की यह कार लग्जरी फीचर्स से लोडेड है।

इसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थे। यह फिल्म एवरेज थी, लेकिन इसके बाद कृतिसेनन का करियर चल निकला और उन्हें 2015 में शाहरुख खान की दिलवाले में काम करने का मौका मिला।

दिलवाले में काम करने के 2 साल बाद यानी 2017 में कृति सेनन की झोली में आई ‘फिल्म बरेली की बर्फी’ ने उनके करियर को और रफ्तार दी। इस फिल्म में कृति की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने सरोगेट मदर का किरदार निभाया है। इसके अलावा वो अक्षय कुमार के अपोजिट बच्चन पांडे में नजर आएंगी।

कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लेटेस्ट कोरोना रिपोर्ट, फैंस हुए हैरान

फेमस फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गई थीं.लेकिन शनिवार को उन्होंने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि अब वो कोरोना से मुक्त हो चुकी हैं.

“हैप्पी न्यू ईयर” के निर्देशक ने पोस्ट किया, देखो, ये सबसे ज्यादा एक्साइटिड है कि iv की रिपोर्ट निगेटिव है. @smoochythepoochy . वीडियो में फराह का एक क्यूट सा डॉग भी नजर आ रहा हैं.फराह खान कुंदर ने 1 सितंबर को ये जानकारी दी थी कि वो कोरोना के दोनों इंजेक्शन लेने के बाद भी इसकी चपेट में आ गई हैं.

एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में 441 नए कोविड ​​​​-19 मामले और पांच मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण की संख्या 7,34,337 हो गई और मरने वालों की संख्या 16,011 हो गई है.

 

Ayushmann Khurana की गोद में आखिर कौन हैं ये बच्चा ? क्या सच में एक्टर बन गए हैं पिता

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) ने सोशल मीडिया पर अपनी भतीजी आरजोई खुराना और छोटे भाई अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.

आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये स्टोरी में इस तस्वीर को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने भाई अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति आहूजा को टैग किया है. इस तस्वीर पर उन्होंने लव इमोजी भी डाला है.

अपारशक्ति खुराना और आकृति खुराना की शादी 2014 में हुई थी. दोनों शादी के लगभग 7 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. 2 महीने पहले ही अपारशक्ति खुराना ने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी.

 

ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने जीता US Open 2021 का खिताब, बनी ऐसा करने वाली पहली महिला

ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने कनाडा की 19 साल के लेयला फर्नांडीज (Leylah Fernandez) को 6-4, 6-3 से हरा कर यूएस ओपन  महिला चैंपियनशिप जीत अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया। राडुकानू 40 से सालों में ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं।

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने राडुकानू को यूएस ओपन जीतने की “उल्लेखनीय उपलब्धि” पर बधाई देने के लिए एक संदेश भेजा है। शाही परिवार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए महारानी के निजी संदेश में कहा गया है, “यूनाइटेड स्टेट्स ओपन टेनिस चैंपियनशिप जीतने में आपकी सफलता के लिए मैं आपको बधाई देती हूं।”

साल 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद से एक भी सेट गंवाए बिना यूएस ओपन जीतने वाली पहली महिला हैं। रूस की मारिया शारापोवा ने 17 साल की उम्र में 2004 का विंबलडन जीता था, इसके बाद राडुकानू सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।

एमा ने क्वालीफायर के बाद का विमान का टिकट बुक कराया था जिससे कि अगर वह मुख्य ड्रॉ में प्रवेश नहीं करती हैं तो वापस लौट सकें। शनिवार को हालांकि आर्थर ऐश स्टेडियम में फाइनल में वह 19 साल की लेला को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर क्वालीफायर से चैंपियन बनने का अभूतपूर्व सफर तय करने में सफल रही।

एमा ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘महिला टेनिस का भविष्य और फिलहाल खेल की गहराई शानदार है। मुझे लगता है कि महिला ड्रॉ में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी के पास टूर्नामेंट जीतने का मौका था।’

 

 

IPL 2021: टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी पहुंचे यूएई

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं.

यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और उमेश यादव शामिल रहे. क्वारंटीन के दौरान हर दूसरे दिन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट होगा.

दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ी हालांकि पहले ही यूएई पहुंचकर अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल में उप विजेता रही थी. उसे फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 

यमुना नदी में 3 बच्चों की डूबने से हुई मौके पर मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बच्चे को बचाया गया

दिल्ली के वजीराबाद यमुना में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यमुना नदी में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. विजय राठौर नामी बच्चे को पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन में शामिल होने आए बच्चे पानी की गहराई का अंदाजा लगा पाने में नाकाम रहे और तेज बहाव की चपेट में आ गए. शवों को निकालने के लिए दूसरा ऑपरेशन भी चलाया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया, “जब उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जल्द ही पीसीआर को बुलाया.” हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजनों में मातम का माहौल है. बता दें कि दिल्ली में आज सुबह से बारिश भी हो रही है.

Uttarakhand Politics: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने खोला 200 निष्कासित नेताओं के लिए दरवाज़ा

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उत्तराखंड में धीरे-धीरे सियासत गर्माने लगी है। साथ ही नेताओं को अपने पाले में इधर से उधर खींचने की मुहिम भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के एक विधायक का शनिवार को भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम टल गया।

चुनाव आते ही राजनीतिक दलों का रुख उन लोगों के प्रति नरम हो गया है जिन्हें अनुशासनहीनता के कारण बेहद सख्त अंदाज में पार्टी से हटा दिया था। अब ऐसे सभी निष्कासितों के लिए पार्टी ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। पार्टी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं, विधानसभा व लोकसभा चुनाव में निष्कासितों को शामिल कराने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक विधायक की ओर से कुछ बिंदु रखे गए हैं, जिन पर बातचीत चल रही है और एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा। सियासी गलियारों में यह कार्यक्रम टलने को गुजरात के घटनाक्रम से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जो लोग संगठन की रीति-नीति के अनुरूप पार्टी में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। बड़ी संख्या में लोग पार्टी में आने को तैयार हैं। लोग भी आ भी रहे हैं। निष्कासितों में कुछ लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी में शामिल हुए थे। बाकी गए लोगों को भी पार्टी में शामिल किया जा रहा है।

 

आप की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुना गया राष्ट्रीय संयोजक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया। अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी का लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय संयोजक बताया गया है।

इनमें कई नए चेहरे भी जुड़े हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राखी बिड़लान, आतिषी, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा, एन डी गुप्ता, दिलीप पांडेय शामिल हैं। इसके साथ उत्तराखंड में आप का मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल अजय कोठीयाल को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

इसके अलावा, पार्टी उत्तराखंड में भी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा, अगले ही साल गोवा और गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं।

नीट यूजी 2021: आज देश के 202 शहरों में 3,800 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

नीट यूजी 2021 परीक्षा भारत के 202 शहरों में 3,800 से अधिक परीक्षा केंद्रों में रविवार 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जा रही है। ऑफलाइन मोड में होने जा रही इन परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है।

दुबई स्थित परीक्षा केंद्र के अलावा कुवैत में भी नीट-यूजी परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए केंद्रों के मुकाबले बढ़ाई जा रही है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का कहना है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2021 के लिए छात्रों की वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्रो वाले शहरों की व्यवस्था की गई है।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 में संशोधन के उपरांत देशभर में स्थित 13 एम्स और पुडुचेरी के जवाहरलाल पीजी चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के एमबीबीएस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षाएं भी नीट के जरिए से ली जा रही हैं।

प्रोफेशनल क्रिकेट से नेदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास लेने का फैसला, 2 बार जीत चुके हैं IPL

नेदरलैंड्स के क्रिकेटर रयान डेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे साल 2021 के आखिरी में क्रिकेट छोड़ देंगे. अभी वे नेदरलैंड्स की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.

41 साल के रयान टेन डसखाटे नेदरलैंड्स के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में हैं. वे अभी इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के लिए भी खेलते हैं. साथ ही दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेल चुके हैं. इनमें आईपीएल भी शामिल हैं. वे 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े थे.

रयान टेन डसखाटे वनडे में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज हैं. कम से कम 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 67 की औसत के साथ वे सबसे आगे हैं. वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान विराट कोहली की रन बनाने की औसत 59.07 की है और वे तीसरे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड के काउंटी क्लब एसेक्स के लिए डसखाटे लंबे समय के लिए खेले. इस क्लब के साथ वे 2003 में जुड़े थे और अभी तक खेल रहे हैं. इसके लिए 19 सीजन में कुल मिलाकर उन्होंने 554 मैच खेले और 17406 रन बनाने के साथ ही 348 विकेट लिए.