Monday , January 6 2025

News Group

कपूर की मदद से आप भी दूर कर सकते हैं कपड़ों से आने वाली गंदी बदबू

कपूर (Camphor) का प्रयोग हम सब ने देखा ही है लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसका प्रयोग हम कई अन्‍य काम के लिए भी कर सकते हैं? खास खुशबू वाले इस चीज को अगर हम चाहें तो घर के कई मुश्किल काम को आसान करने के लिए हैक्‍स के तौर पर प्रयोग में ला सकते हैं.

1.कपड़ों की बदबू करे दूर

धूप के अभाव में कई बार कपड़ों से नमी की बदबू आने लगती है जिसे दूर करने के लिए आप कपूर का उपयोग कर सकते हैं. आप कपूर की गोलियों या उसके रॉक को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें और 4-5 लौंग के साथ कॉटन के कपड़े में बांधकर उसे अलमारी में कपड़ों के बीच रखें.

2.सीलन की बदबू को करे दूर

बरसात के मौसम में अगर घर में या आलमीरा आदि में सीलन की महक आने लगी हो तो इन्‍हें हटाने के लिए आप इसका उपयोग रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कैटन में डुबोकर आप उन जगहों पर रख दें.

4.खुजली करे दूर

मॉनसून में अगर स्किन पर रैश या खुजली हो रही हो तो आप कपूर का इस्तेमाल इसे ठीक करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप गुनगुने नारियल के तेल में कपूर डालें और स्किन पर लगाएं.

ऑयली स्किन की वजह से हो रही हैं कई परेशानियाँ तो आप भी ट्राई करें ये फेस मास्क

ऑयली स्किन भले ही नॉरमल स्किन से ज्यादा शाइन करती हो, लेकिन ऑयली स्किन वाले अपनी स्किन से काफी परेशान रहते है। ऑयली स्किन चिपचपी रहती है। बरसात के दिनों में ऑयली स्किन की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है।

ऑयली स्किन की वजह से स्किन चिपचिपी रहती है। ऑयली स्किन पर नॉरमल स्किन से ज्यादा पिंपल और एक्ने हो जाते है। ऑयली स्किन पर ज्यादा पसीना आता है जिसकी वजह से स्किन के पोर्स पर गंदगी जमा हो जाती है।

बेसन और दही

ऑयली स्किन के लिए बेसन काफी फायदेमंद है। बेसन का फेस मास्क लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते है साथ ही बेसन पिंपल और एक्ने को भी कम करता है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें। आपको फर्क महसूस होगा।

नींबू और केले का फेस मास्क

ऑयली स्किन के लिए नींबू और केले का फेस मास्क बहुत ही फायदेमंद है। नींबू का रस चेहरे के एक्सट्रा ऑयल को कम करता है। केला का इस्तेमाल करने से पिंपल और एक्ने को कम हो जाते है। केले को मैश करके नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।

 

 

आज शाम बाप्पा को लगाए बासुंदी का भोग, देखें इसकी रेसिपी

बासुंदी की सामग्री

  • दूध – 8 कप
  • पिसी हुई हरी इलायची – 2 चम्मच
  • केसर – 1/2 छोटा चम्मच
  • बादाम – 12
  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • चीनी – 2 कप

स्टेप – 1 

ये झटपट और आसान पारंपरिक डेजर्ट रेसिपी है. इस सुपर-स्वादिष्ट रेसिपी को घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं. एक गहरे तले की कड़ाही लें और इसे मध्यम आंच पर गर्म करें और दूध को उबाल लें. दूध को लगातार चलाते रहें और एक बार जब आप देखें कि दूध उबल रहा है, तो आंच को तुरंत कम कर दें. फिर दूध को तब तक चलाते रहें जब तक कि दूध आधा न रह जाए.

स्टेप – 2 

अगर दूध का टेक्सचर ग्रेनी हो जाए तो पैन में थोड़ा सा नींबू का रस डालें और दूध को फिर से धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबालें. फिर इस मिश्रण में चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें. एक बार हो जाने के बाद, दूध को स्टोव से हटा दें और इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल लें. फिर केसर के धागे के साथ कुछ इलायची पाउडर डालें.

स्टेप – 3 

इस मिश्रण को एक-दो मिनट तक अच्छे से चलाइये और ऊपर से कुछ बादाम से गार्निश करें. ऐसे बासुंदी परोसने के लिए तैयार है.

Yami Gautam ने Bollywood में अपने अबतक के एक्सपीरियंस पर कहा, “मैं खुद की गॉडफादर हूं”

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाउन्होंने बताया कि बॉलीवुड (Bollywood) को समझना बहुत मुश्किल हैं. वो यहां तक अपने दम पर पहुंची हैं.

इस इंटरव्यू के दौरान यामी ने बॉलीवुड से जुड़ी कई बातों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगले साल वो इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर लेंगी. अब वो पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से चीज़ों को समझ सकती हैं.

अपने फिल्मी सफर को लेकर बात करते हुए यामी ने कहा कि वो खुद की गॉडफादर रही हैं. परिवार के लोगों ने उनका हमेशा साथ दिया. उनका हौसला हमेशा प्रेरणा देता रहा. इस इंडस्ट्री को कभी भी पूरी तरह से समझा नहीं जा सकता है.

फिल्म ‘भूत पुलिस’ में यामी गौतम के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिज ने भी काम किया है. ये फिल्म एक हॉरर कामेडी फिल्म हैं.

Shaheer Sheikh और Ruchika Kapoor के घर आई नन्ही परी, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) और उनकी पत्नी रुचिका कपूर (Ruchika Kapoor) अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने बेटी को जन्म दिया है.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुचिका ने शुक्रवार (10 सितंबर) को अपनी बेटी को जन्म दिया. हालांकि, फेमस टीवी शो ‘महाभारत’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर शाहीर ने अभी तक सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर नहीं की है. ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ स्टार ने नवंबर 2020 में रुचिका के साथ कोर्ट मैरिज की थी.

उनकी बेबी शॉवर में एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा समेत टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए. बेबी शॉवर में रूचिका कपूर ने केक भी काटा. उन्होंने मैरून कलर का गाउन पहना था. वह सेरेमनी के दौरान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आईं. वहीं, शाहीर अब दर्शकों को ‘पवित्र रिश्ता 2’ में दिखेंगे.

KBC 13 के सेट पर पहुंचीं Deepika Padukone ने कर दी पति रणवीर की शिकायत तो बिग बी ने दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह  और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. बीते दिन दीपिका पादुकोण और फराह खान  केबीसी-13  के सेट पर पहुंचीं. शो में उन्होंने 25 लाख रुपये की रकम अपने नाम की.

दीपिका ने अमिताभ बच्‍चन से कहा, “मैंने अक्‍सर देखा है क‍ि आपके शो में आने वाली फीमेल कंटेस्‍टेंट अपने पतियों की श‍िकायत आपसे करती हैं. मैं भी अपने पति की श‍िकायत आपसे करना चाहती हूं.” इस पर ब‍िग बी भी उन्हें देखने लगे.

इसके बाद दीपिका पादुकोण ने आगे कहा, “रणवीर, जो मेरे पति हैं, उन्होंने मुझसे वादा क‍िया था क‍ि वह जब खाना बनाना सीखेंगे और एक द‍िन मुझे ब्रेकफास्‍ट बनाकर ख‍िलाएंगे. लेकिन उन्‍होंने ऐसे आज तक नहीं क‍िया.”

ये सुनते ही अमिताभ ने कहा, ‘चलो रणवीर को फोन लगाते हैं.’ रणवीर ने फोन पर आते ही कहा, ‘मैंने तुम्हें अमिताभ जी को मेरी शुभकामनाएं देने को कहा था और तुम वहां जाकर मेरी श‍िकायत कर रही हो.”

 

दोबारा मां बनने वाली हैं अरबपति एक्ट्रेस काइली जेनर, प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस संग किया शेयर

रियलिटी टीवी स्टार और अरबपति सेलिब्रिटी काइली जेनर के घर दोबारा खुशियां आने वाली हैं. काइली दोबारा मां बनने वाली हैं. 24 साल की काइली अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं.

काइली सबसे पहले अपनी बेटी स्टॉर्मी को जन्म दिया था. उस समय वह 20 साल की थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी भी छिपाकर रखी थी. साल 2017 में ही उन्होंने स्कॉट को डेट करना शुरू किया था.

काइली अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मीडिया और फैंस के सामने आने से कतराती थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें अपने बदलते शरीर को लोगों को दिखना पसंद नहीं है.

इससे पहले काइली की प्रेग्नेंसी की खबरे उनके मां-बाप और परिवार के साथ उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था. काइली ने 23 साल की उम्र में ही अरबपति का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Bird Flu in France: तेज़ी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जारी हुआ अलर्ट

फ्रांस  के पड़ोसी देश बेल्जियम और लक्जमबर्ग  में बर्ड फ्लू  के मामलों के बढ़ने के बाद फ्रांस ने अपना बर्ड फ्लू अलर्ट का लेवल बढ़ा दिया है. यहां पर वायरस का एक नया रूप देखने को मिला है. फ्रांस के कृषि मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

वहीं, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी जानवरों को मार दिया गया. मंत्रालय ने कहा, एवियन इन्फ्लूएंजा के संबंध में स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक है. एक अगस्त से यूरोप (Europe) में जंगली और घरेलू पक्षियों के बीच 25 मामलों का पता चला है. फ्रांसीसी मंत्रालय ने कहा, बेल्जियम में पिछले हफ्ते H5N8 के दो मामले सामने आए.

बड़े पैमाने पर बर्ड फ्लू प्रकोप ने सरकार को पोल्ट्री क्षेत्र के साथ नए जैव सुरक्षा उपायों पर सहमत व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया. इसके तहत बर्ड फ्लू प्रकोप सामने आने पर पक्षियों के झुंड को सीमित करने के लिए फार्म में बंद करना. बर्ड फ्लू का प्रकोप ऐसे समय पर आया है, जब दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) से जूझ रही है.

India-Australia के बीच हुई पहली 2+2 Meet, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित इन मुद्दों पर हुई वार्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में हो रही है. वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) और विदेश मंत्री एस जयशंकर ( EAM S Jaishankar ) कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पक्ष का प्रतिनिधित्व पायने और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच रिश्तों में काफी नजदीकी आई है.

राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री डटन के साथ शुक्रवार को विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की वहीं जयशंकर ने विदेश मंत्री पायने से ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता से ठीक पहले मुलाकात की। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने वार्ता में अफगानिस्तान में नाजुक सुरक्षा हालात पर चर्चा की और तालिबान शासित अफगानिस्तान से आतंकवाद फैलने की आशंका से संबंधित ‘साझा चिंताओं’ के बारे में बात की।

विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता ऐसे समय हो रही है जब क्वाड समूह के सदस्य देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं। इस समूह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अमेरिका और जापान भी हैं। ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में एक मजबूत नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए भारत की सराहना करता है।

 

9/11 हमले के बाद आज भी आतंकवाद से जंग नहीं जीत पाया अमेरिका! यहाँ जानिए क्यों?

काबुल हवाई अड्डे से सैनिकों की वापसी ने उत्तर कोरिया और वियतनाम में अमेरिका की हार की यादें ताजा कर दी हैं. 911 आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवाद विरोधी के नाम पर अफगानिस्तान में युद्ध शुरू किया और वहां एक अमेरिकी समर्थक शासन खड़ा दिया.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका विश्व शक्ति के शिखर पर चढ़ गया. अमेरिकी अर्थव्यवस्था एक बार दुनिया के आधे हिस्से के लिए जिम्मेदार थी. शिखर की ताकत ने अमेरिकियों को पागलपन का भ्रम पैदा कर दिया है, जिससे उन्हें लगता है कि उनकी प्रणाली, संस्कृति और जीवन शैली दुनिया के लिए उच्चतम मॉडल हैं और पूरी दुनिया को इनका स्वीकार करना चाहिए.

लेकिन बीस साल बाद जब अमेरिका को इस अजेय भूमि से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा, तो आतंकवाद विरोधी और अफगानिस्तान के लोकतांत्रिक परिवर्तन का कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं हुआ.

अमेरिकियों ने अफगानिस्तान में एक नए वियतनाम युद्ध में निवेश किया. लेकिन बीस वर्षों के निर्थक प्रयासों के बाद भी लोगों को यह संदेह है कि क्या अमेरिकियों ने इस बात पर महसूस किया है: यानी बल के माध्यम से अन्य सभ्यताओं को सिर झुकाया नहीं जा सकता है.