Monday , January 6 2025

News Group

सारा अली खान ने धूम-धाम से किया गणपति बप्पा का स्वागत, अब्बा सैफ के साथ आईं नजर

पूरे देश में शुक्रवार को घर-घर गणपति बप्पा की स्थापना की गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में खासा उत्साह देखा जाता है। ज्यादातर सितारे अपने घर पर बप्पा की पूजा अर्चना करते हैं और उनकी स्थापना करते हैं।

बॉलीवुड में कम समय में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने शुक्रवार रात घर पर अपने गणेश चतुर्थी पूजा की कुछ तस्वीरें पोस्ट की।

इसके अलावा सारा ने एक फोटो अपनी मॉम और एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ भी पोस्ट कीं। वैसे तो सारा की मॉम अमृता सिंह सोशल मीडिया से दूर हो सकती हैं, लेकिन वह अक्सर सारा के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दिखाई देती हैं। वहीं इस पोस्ट पर उनके फैंस और फ्रैंड्स ने उनका कमेंट सेक्शन शुभकामनाओं से भर दिया।

इससे पहले सारा के पापा एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर ने भी अपने घर गणेश जी की स्थापना की। इस दौरान गणपति पूजन की तस्वीरें करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

Shraddha Kapoor ने कुछ इस अंदाज़ में किया गणपति बप्पा का स्वागत, शेयर की ये तस्वीरें

देश में इस वक्त गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर पर पूजा रखी गई,जिसमें सभी अपने परिवार के साथ मिलकर बप्पा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए.

फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूरभी अपने परिवार के साथ गणपति की पूजा-अर्चना करती दिखीं. श्रद्धा ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि गणपति बप्पा मोरया. तस्वीर में श्रद्धा कपूर भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने खड़ी मुस्करा रही हैं.

इस मौके पर श्रद्धा ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी और वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. एक और तस्वीर में श्रद्धा अपने पूरी फैमिली के साथ पोज देती दिख रही हैं.

 

आईआईटीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गंगा और यमुना नदी के पानी में नहीं मिला कोरोना वायरस

गंगा और यमुना नदी के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी को लेकर बड़ी खबर है। दोनों नदियों के पानी में कोरोना की मौजूदगी नहीं मिली है। यह खुलासा भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) की रिपोर्ट में हुआ है।

यूपी में कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, पटना के बक्सर, सारण, भोजपुर से बहने वाली गंगा नदी से पानी के नमूने लिए गए। यूपी के हमीरपुर जिले से बहने वाली यमुना नदी से पानी का नमूना लिया गया।

बड़ी संख्या में संक्रमितों को जान गंवानी पड़ी थी। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन और अस्पताल में चला। आईआईटीआर निदेशक प्रोफेसर एसके बारिक के मुताबिक दो बार नदी के पानी के नमूने लिए गए थे। दोनों बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

 

तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में हुआ जलभराव, देखें तस्वीरें

दिल्ली में कल रात से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं. राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में भी तेज बारिश के चलते पानी जमा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, “हमारे यहां आने वाले यात्रियों को इसके चलते जो परेशानी हुई उसके लिए हम माफी चाहते हैं. यहां आगे की तरफ थोड़े समय के लिए ये जलभराव की समस्या पैदा हुई थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पा लिया था और अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है.”

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, “शनिवार तड़के भारी बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव हुआ है. हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं. हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं.”

 

अफ्रीकी बॉलर केशव महाराज ने अपने पहले डेब्यू मैच में बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

नए कप्तान केशव महाराज की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की।  उन्होंने इस मैच में पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

महाराज टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए एडम मार्करम (48) और रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की जोरदार पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और यह मैच 28 रनों से हार गई।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस वजह से हुआ रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रद होने के बाद विवादों में है। बीसीसीआइ ने जानकारी दी है कि सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच फिलहाल के लिए रद किया गया है जिसे बाद में खेला जाएगा।

ईसीबी के सीईओ टाम हैरिसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अलग तरीके के हालात है। हमें कुछ अन्य विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर किया जाएगा। यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद करना पड़ा।

हैरिसन की माने तो उन्होंने कोरोना वायरस को समझने वाले विशेषज्ञों से भी टीम इंडिया का सेशन करवाया मगर वे मैच नहीं खेलना का मन बना चुके थे।  एक बार जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन घुस जाती है तो उसे निकालना बेहद मुश्किल होता है।

पांचवें मैच के रद होने के बाद बीसीसीआइ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से करने की कोशिश करेंगे। है

चलती कार में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज़ किया केस

कानपुर के चकेरी में चलती कार में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपितों ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाईवे पर चलती से फेंक कर भाग निकले।

लखनऊ निवासी 23 वर्षीय युवती कानपुर में प्राइवेट नौकरी करती है। वह नवाबगंज में किराए के मकान पर रहती है। युवती ने बताया कि कुछ माह पहले एक दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात चमनगंज में रहने वाले युवक से हुई थी।

आरोप है कि शुक्रवार रात को युवक के एक दोस्त ने उन्हेंं फोन कर मिलने की बात कही। जिसके बाद वह उन्हेंं लेने कार से नवाबगंज पहुंचा। जैसे ही वह कार में बैठी आरोपितों ने कार को लॉक कर लिया।

साथ ही आरोपितों ने चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान दुष्कर्म में असफल होने पर आरोपित जाजमऊ चेकपोस्ट के पास हाईवे पर चलती कार से फेंक कर चले गए।जिस पर चौकी प्रभारी ने आरोपित चमनगंज के होने की बात कहकर पीडि़ता कोचमन गंजा कसरत करने की बात कहते हुए चौकी से टरका दिया।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ये चाल कांग्रेस को दिला सकती हैं तगड़ा झटका

उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका देने की तैयारी पूरी कर ली है। पुरोला सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिन में राजकुमार बीजेपी का औपचारिक तरीके से दामन थामने जा रहे हैं। बीजेपी की चुनाव से पहले ये दूसरी बड़ी सेंधमारी है। इससे पहले धनोल्टी से निर्दलीय विधायक और उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े रहे प्रीतम पंवार को भी बीजेपी अपने पाले में ला चुकी है।

हाल ही में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने रवांई क्षेत्र का भ्रमण किया था। इस दौरान पुरोला में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक राजकुमार पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जताई।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति के तहत काम करने में जुटी है। कांग्रेस ने तो बीजेपी के कई विधायकों और दायित्वधारियों को अपने संपर्क में होने का दावा भी किया है।

उससे कांग्रेस के सामने अब चुनाव से पहले अपने कुनबे को संभालना और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की भी चुनौती खड़ी हो गई है। इधर कांग्रेस से जुडे एक और बडे नेता के जल्‍द बीजेपी में आने की भी चर्चांए तेज हैं। जो कि जल्‍द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

मायावती ने काटा मुख़्तार अंसारी का टिकट तो ओवैसी ने दे दिया ऑफर, क्या बदलेंगे पार्टी ?

पांच बार से मऊ के विधायक मुख़्तार अंसारी का टिकट मायावती ने काटा तो ओवैसी ने टिकट का ऑफर दे दिया। इससे पहले ओवैसी ने अतीक अहमद की पत्नी को मजलिस में शामिल कराया था। ओवैसी यूपी की 19 फ़ीसदी मुस्लिम वोटो को लामबंद करने के लिए हर चर्चित मुस्लिम चेहरे को दोनों हाथों से थामने के लिए आतुर हैं।

मुख़्तार से साथ मुस्लिम वोट लामबंद तो रहते लेकिन परिवार या खुद मुख़्तार की छवि सांप्रदायिक नहीं रही। 2007 के यूपी चुनाव में मुख़्तार ने भाई के साथ मिलकरलकौमी एकता दल भी बनाया। ऐसे में मुख़्तार औवैसी का दामन थामे इसकी उम्मीद बहुत कम है। मुख़्तार के सबसे बड़े भाई सुगबुतुल्ला अंसारी ने पिछले हफ़्ते ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।

मुख़्तार के वोटों का लालच औवैसी और सपा दोनों को है। एक पार्टी को माफिया लगने वाला दूसरी पार्टी को मसीहा नज़र आने लगता है और इसी राजनीतिक सरपरस्ती की वजह से मुख़्तार की हैसियत ऐसी हो गई है। फ़िलहाल 16 साल से जेल में बंद मुख़्तार का टिकट काटकर मायावती ने माफिया को फिर चर्चा में ला दिया है।

ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने पूरा किया एक और सपना, देखें यहाँ

देश को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल ( Gold Medal) दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ( neeraj Chopra) का एक और सपना पूरा हो गया है। दरअसल उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता को हवाई यात्रा कराई। इतिहास रचने वाले नीरज ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। तस्वीरों में नीरज अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट में बैठकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका अब तक का ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज स्टार बन चुके हैं. उनका सम्मान किया जा रहा है. हाल में नीरज चोपड़ा के नाम पर पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण किया गया. इस पर नीरज के कोच और साथियों ने खुशी जाहिर की. उनका कहना है कि कभी नीरज को अभ्यास करने के लिए समतल मैदान नसीब नहीं होता था, लेकिन आज पुणे में उसके नाम पर स्टेडियम है. यह पानीपत और हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.