Saturday , January 4 2025

News Group

मेरिट के आधार पर होगी ग्राम पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती, जिला मुख्यालय भेजी गई लिस्ट

शाहजहांपुर में ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ग्राम पंचायतों से सहायक का चयन कर मेरिट को जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

जनपद में 1069 ग्राम पंचायतो के सापेक्ष 17600 के करीब आवेदन जमा हुए। ग्राम पंचायत ने मेरिट के आधार पर सूची तैयार कर जिला पंचायतीराज कार्यालय को भेज दी है।

ग्राम पंचायत रुजहा कला खुटार के हरपाल सिंह ने देवेंद्र कुमार के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए है। कहा कि आवदेन पत्र के साथ संलग्न जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र कालातीत है। उसका सत्यापन भी नहीं कराया गया है।

पंचायत सहायक नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन 73 ग्राम पंचायतों से शिकायत मिली है, उन्हें अलग रखा गया है। बाकी की स्क्रीनिंग की जा रही है। शासन के मानकों के तहत सर्वाधिक अंक वाले आवेदक की ही नियुक्ति की जाएगी।

ईएसआईसी ने रिक्त पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) , बिहार , बिहटा ने प्रोफेसर , सह- प्रध्यापक , सहायक प्रोफेसर , वरिष्ठ रेजिडेंट , विशेषज्ञ के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदावारो की तलाश कर रहें है।

पद का नाम- प्रोफेसर , सह- प्रध्यापक , सहायक प्रोफेसर , वरिष्ठ रेजिडेंट , विशेषज्ञ

कुल पद – 29

अंतिम तिथि – 21 – 9 -2021

स्थान- बिहटा

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीम वेतन
विशेषज्ञ 29 एम.एस. , एम.डी
वरिष्ठ रेजिडेंट एम.बी.बी.एस
प्रोफेसर स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और टीचिंग में अनुभव हो
सह- प्रध्यापक
सहायक प्रोफेसर

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 21-9-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

UPSC Recruitment 2021: रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभी के अभी करे अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

 पदों का विवरण
रीजनल डायरेक्टर – 01 पद
डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) – 10 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 08 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड- II – 03 पद
जूनियर रिसर्च ऑफिसर- 03 पद
असिस्टेंट इंजीनियर/असिस्टेंट सर्वेयर ऑफ वर्क्स/इंजीनियरिंग असिस्टेंट (सिविल)- 03 पद

उम्‍मीदवार के पास अप्‍लाई कर रहे पोस्‍ट के अनुसार शेक्षणिक योग्‍यता होनी जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है.

इसके अधिकतम आयुसीमा भी सभी पदों के लिए अलग अलग है. जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरूरी डिटेल्‍स देखें और लास्‍ट डेट से पहले अप्‍लाई कर दें. भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेने की लास्‍ट डेट 01 अक्‍टूबर है.

आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश बघेल ने किया ‘मिलेट मिशन’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा. उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के तहत राज्य में किसानों को लघु धान्य फसलों की सही कीमत दिलाने, आदान (exchange) सहायता देने, खरीदी की व्यवस्था, प्रोसेसिंग और विशेषज्ञों के परामर्श का लाभ दिलाने की पहल की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च (IIMR), हैदराबाद और राज्य के मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों के कलेक्टरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि, “कोदो, कुटकी और रागी जैसी लघु धान्य फसलें ज्यादातर हमारे वनक्षेत्रों में बोई जाती हैं. कोदो, कुटकी और रागी जैसा अनाज पोषण से भरपूर हैं और देश में इनकी अच्छी मांग है.  न ही इसकी खरीदी की कोई व्यवस्था थी. इतनी महत्वपूर्ण और कीमती फसल उपजाने के बाद भी इसे उपजाने वाले किसान गरीब के गरीब रह गए.”

Apple iPhone 13 सीरीज इन छह रंगों के साथ बाजार में होगा उपलब्ध, डाले एक नजर

Apple iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग में अब तीन दिन से भी का वक्त बचा है. आईफोन लवर्स का इंतजार 14 सितंबर को खत्म होने वाला है. लॉन्च से पहले इस सीरीज को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Apple iPhone 13 Mini स्मार्टफोन iPhone 12 Mini के जैसे छह रंगों के साथ बाजार में उतारा जाएगा. आप इस फोन को ब्लैक, ब्लू, पर्पल, पिंक, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, इसमें 128GB और 256GB वेरिएंट्स शामिल है.

फोन की पहली सेल 24 सितंबर से शुरू की जाएगी. iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है. इसके डिस्प्ले में पहले छोटे नॉच दिए जाएंगे हालांकि बाद में इसमें Face ID 2.0 भी पेश किया जा सकता है.

कोरोना के साथ यहाँ बढ़ रहा एक नई बिमारी का खतरा, एक दिन में आ रहे 1,304 नए केस

मानसून के दौरान बेंगलुरु में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ा है. मई के महीने में यहां डेंगू के 102 केस सामने आए थें जबकि मानसून की शुरुआत के बाद अगस्त तक इनकी संख्या बढ़कर 1,304 पर पहुंच गई है.

जुलाई के महीने में यहां इसके 351 सामने आए थे जबकि अगस्त के महीने में डेंगू के 677 मामलों की पुष्टि हुई है. BBMP के आठ जोन की अगर बात करें तो, ईस्ट जोन में डेंगू के सबसे ज्यादा 438 मामले सामने आए हैं. वहीं साउथ जोन 319 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.

BBMP के चीफ हेल्थ ऑफिसर बीके विजेंद्र के मुताबिक, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि यहां डेंगू के मामले बढ़े हैं. हालांकि फिलहाल हालात चिंताजनक नहीं है और स्थिति पूरी तरह से काबू में है. हम जमीनी हालात को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. जिस भी इलाके में केस सामने आ रहे हैं हम वहां लगातार फ़ॉगिंग करवा रहे हैं जिस से कि लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकें. आमतौर पर मानसून के मौसम में डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.”

“9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवता के मूल्यों से ही होगा”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 की तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है.

पीएम मोदी ने कहा, ”आज 11 सितंबर यानी 9/11 है. दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है. एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था.’

पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया।

अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया और उसी समारोह में सरदारधाम चरण- II कन्या छात्रालय (बालिका छात्रावास) का भी ‘भूमि पूजन’ किया गया। यह प्रतिष्ठान “भारत के लौह पुरुष,” सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब देश 1947 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो ये सभी युवा निर्णायक भूमिका में होंगे।”पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया। राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में स्थित, सरदारधाम भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

Ford Ecosport के फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बेहद जरुरी हैं ये खबर

Ford Ecosport के फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार करने वालों के लिए एक मायूस करने वाली खबर है. ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार ये एसयूवी कभी इंडिया में लॉन्च नहीं होगी. जिसके चलते जो लोग Ecosport फेसलिफ्ट खरीने का प्लान बना रहे थे.

2021 फोर्ड ईकोस्पोर्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसका ग्रिल है. रेडिएटर ग्रिल को नए इंसर्ट और क्रोम एज लाइनिंग के साथ रिवाइज्ड किया गया है. फ्रंट बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग को अपडेट किया गया है. रिवाइज्ड टेललाइट्स और नए डिजाइन के अलॉय व्हील शामिल होंगे.

चूंकि अपडेटेड फोर्ड ईकोस्पोर्ट के एक्सटीरियर में कुछ मामूली बदलाव हुए हैं, इसलिए कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में भी काफी बदलाव होने की संभावना नहीं है. कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में नए टेक्सचर, फ्रेश फीचर्स आदि के आने की उम्मीद है.

ईकोस्पोर्ट 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आएगी जो 100 hp पावर जेनरेट करता है. इसमें 1.5-लीटर थ्री-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर भी होगी जो 123 hp की पावर जेनरेट करती है. इसमें 1.2-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद थी.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।