Saturday , January 4 2025

News Group

लियोनेल मेस्सी की जबर्दस्त हैट्रिक से अर्जेंटीना ने रचा इतिहास व तोड़ा Pele का यह बड़ा रिकॉर्ड़

लियोनेल मेस्सी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक जमायी जिससे अर्जेंटीना ने दक्षिण अमरीकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर्स में बोलिविया पर 3-0 से जीत दर्ज की। इस बीच शीर्ष पर चल रहे ब्राजील ने नेमार के शानदार खेल से पेरू को 2-0 से हराया जो उसकी आठ मैचों में आठवीं जीत है।

मेसी ने बोलिविया के खिलाफ मैच के 14वें, 64वें और 88वें मिनट में गोल किया. इस हैट्रिक की बदौलत इंटरनेशनल फुटबॉल में मेसी के गोल की संख्या 79 पहुंच गई है. इससे पहले पेले 77 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ी थे. अब यह रिकॉर्ड मेसी के नाम दर्ज हो गया है.

इस बीच शीर्ष पर चल रहे ब्राजील ने नेमार के शानदार खेल से पेरू को 2-0 से हराया जो उसकी आठ मैचों में आठवीं जीत है. ब्राजील के 24 अंक हैं और अर्जेंटीना 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. इन दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच खेल लिये हैं. उरूग्वे तीसरे स्थान पर है. उसने एक अन्य मैच में इक्वेडोर को 1-0 से हराया.

ब्राजील के 24 अंक हैं और अर्जेंटीना 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच खेल लिये हैं। उरूग्वे तीसरे स्थान पर है। उसने एक अन्य मैच में इक्वेडोर को 1-0 से हराया। दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर्स में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें कतर में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश करेंगी जबकि पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलेगी।

उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर के 359 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर के 359 रिक्त पदों पर टीचिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर

कुल पद – 359

अंतिम तिथि- 30 – 09 – 2021

स्थान- देहरादून

आयु सीमा –

उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा छूट दी जाएगी

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस, एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

वैज्ञानिक डी के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान दिल्ली ने वैज्ञानिक डी, परियोजना सहायक और अन्य के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वैज्ञानिक डी, परियोजना सहायक और अन्य

कुल पद – 3

अंतिम तिथि- 23 – 9 -2021

स्थान- दिल्ली

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

वैज्ञानिक डी

1

एम.बी.बी.एस, एमडी

45 वर्ष

परियोजना सहायक

1

स्नातक

30 वर्ष

कम्प्युटर प्रोग्रामर

1

एम.सी.ए

30 वर्ष

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

TMC प्रमुख ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सांसद सौमित्र खान व ज्योतिर्मस सिंह महतो को सह प्रभारी बनाया है।  आठ वार्डों का प्रभार आठ विधायकों को सौंपा गया है।

चुनाव आयोग ने इसी हफ्ते पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक, आंध्र प्रदेश की एक समेत बाकी बचे विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की तारीखों का एलान किया था।

बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “केवल भगवान ही जानता है कि 2021 के चुनाव कैसे संपन्न हुए। केंद्र ने झूठ बोला, फिर भी मुझे हरा नहीं सका। इसके पीछे एक साजिश थी।

Ford Motors को भारत में हुआ करीब 200 करोड़ डॉलर का नुकसान, कंपनी ने लिया ये फैसला

दिग्गज अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motors) ने भारत में अपनी कारों का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. फोर्ड के इस फैसले से भारत में एक ही झटके में चार हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. प्रोडक्शन बंद होने से हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा.

फोर्ड कंपनी का कहना है कि उसे भारत में कारें बनाने में दो बिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. इसलिए वो गुजरात के साणंद और तमिलनाडु के चेन्नई में अपने दोनों प्लांट बंद करने जा रही है.

भारत में इस समय फोर्ड कंपनी में कुल 11 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. गुजरात के साणंद वाला प्लांट इस साल दिसंबर के बाद और चेन्नई वाला प्लांट अगले साल मार्च के बाद बंद हो जाएगा.

कंपनी के इस फैसले से देश में 4000 से ज्यादा लोगों का रोजगार प्रभावित हो जाएगा. कंपनी लंबे समय तक भारतीय बाजार में संघर्ष करती रही, लेकिन बाजार पर अच्छी पकड़ नहीं बना सकी.

 

हरियाणा: चौथे दिन करनाल में जारी हैं किसानों का धरना, किसानों की बैठक में पहुंचे विपक्षी दल

हरियाणा के करनाल में किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी है. किसान 28 अगस्त को लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मर्डर केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

जाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत आप और शिरोमणी अकाली दल के कई नेता इस बैठक में पहुंच गए हैं. किसान चाहते हैं कि पंजाब चुनाव के औपचारिक एलान तक राजनीतिक दल प्रचार ना करें. किसानों का कहना है कि चुनावी रैलियों से उनका अंदोलन कमजोर पड़ेगा.

किसानों ने प्रशासन को 11 सितंबर के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. करनाल में मिनी सचिवालय के बाहर किसानों की तादाद बढ़ रही है. रात में भी किसानों की संख्या में कमी नहीं आ रही. उनकी सेवा में एसजीपीसी के सेवादार भी जुट गए हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि उनकी मांगें पूरी होने तक वो डटे रहेंगे.

मुख्तार अंसारी से बसपा ने किया किनारा मायावती बोली-“बाहुबली और माफिया से दूर रहेगी पार्टी”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से किनारा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें मऊ सीट से टिकट न देने का फैसला किया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि बसपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है।”

उत्तर प्रदेश में 2022 का विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे जातीय समीकरण बदलने के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गयी है। प्रदेश में ब्राह्मण मतदाता 10 प्रतिशत है। पुरोहित के तौर पर गांव-गांव में मौजूद ब्राह्ण ओपिनियन लीडर का काम भी करता है।

सरकारी कर्मचारियों में भी उनकी संख्या काफ़ी अधिक है।सबसे पहले तो ये कि सरकार में ब्राह्मणों की उपेक्षा की जा रही है।  कई ब्राह्मण अपराधियों को मुठभेड़ में मार दिया गया, जबकि राजपूत अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

जियो के करोड़ों ग्राहको के लिए आई बुरी खबर, दिवाली तक करना होगा इस चीज़ का इंतजार

जियोफोन नेक्स्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। जियो के करोड़ों ग्राहक जो दुनिया के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन आज यानी 10 सितंबर से खरीदने का सपना देख रहे थे, उनका सपना चकनाचूर हो गया है।

जियो और गूगल ने कहा है कि उन्होंने ‘JioPhone Next’ के लॉन्च की तरफ ‘अच्छी प्रगति’ की है. बयान में कहा गया, “फोन अपनी तरह का पहला डिवाइस होगा जिसमें एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर होगा.”

डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम ‘प्रीमियम क्षमताएं’ देंगे, जो अब तक महंगे स्मार्टफोन में मिलती थीं. फोन में वॉइस-फर्स्ट फीचर भी होगा, जो लोगों ने उनकी भाषा में कंटेंट और फोन चलाने में मदद करेगा. ‘JioPhone Next’ में कैमरे का अनुभव भी अच्छा होगा.

बहुप्रतीक्षित किफायती स्मार्टफोन ‘जियोफोन नेक्स्ट’ परीक्षण के उन्नत चरण में है और जियो के एक बयान के मुताबिक ये बाजार में दिवाली के त्योहारी सीजन से पहले आ जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जा रहा ‘जियोफोन नेक्स्ट’ 10 सितंबर से उपलब्ध होगा।

सोने और चांदी में निवेश करने का बढ़िया मौका, यहाँ जानिए नया गोल्ड रेट

पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के वायदा भाव में 160 रुपए तक उछाल आया है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 43,228 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 44,383 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी के साथ 44,700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका.

आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपये की बढ़त में 31,500 रुपये प्रति इकाई पर पहुंच गई.  दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 6 रुपए बढ़कर 42,958 प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था. सोने की तरह चांदी के भाव में भी तेजी आई है. चांदी का भाव 46,531 रुपए बढ़कर 47,729 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold Price) का दाम 0.34 फीसदी प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है. वहीं दिसंबर वायदा चांदी (Silver Price) की कीमत में 0.20 फीसदी प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है.

मंगलवार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई थी. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेजी का असर सोने पर पड़ा.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। स्त्री मित्रों के साथ मेल-मिलाप व प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के संकेत मिलेंगे एवं अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। बीमारियों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।