Saturday , January 4 2025

News Group

राजस्थान के बाड़मेर में हाइवे पर बने देश के पहले एयरस्ट्रिप का उद्घाटन करने पहुंचे राजनाथ और गडकरी

आज राजस्थान के बाड़मेर में हाइवे पर बने देश के पहले एयरस्ट्रिप (इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड) का उद्घाटन हुआ है. सामरिक लिहाज से अहम इस हवाई पट्टी का उद्घाटन C-130 J हरक्यूलिस की इमरजैंसी लैंडिंग ड्रिल से हुआ. जिस दौरान ये इमरजेंसी लैंडिंग ड्रिल हुआ, उस दौरान हरक्यूलिस विमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी सवार थे.

राजनाथ और नितिन गडकरी को लेकर सेना के सुपर हरकुलिस ने हाईवे पर बनी 3 किलोमीटर की एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की. इसके बाद फाइटर जेट सुखोई MKI-30 और जगुआर भी यहां उतरे.

यह पाकिस्तान बॉर्डर से सटी देश की पहली इमरजेंसी हवाई पट्टी है, साथ ही पाकिस्तान सीमा से 40 किलोमीटर दूर हाईवे पर रक्षा मंत्री राजनाथ और नितिन गडकरी ने इमरजेंसी फील्ड लैंडिंग स्ट्रिप देश को सौंपी. बाद में हुए एक समारोह में राजनाथ सिंह और गड़करी ने मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

यह एनएच-925ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय वायुसेना के विमानों के लिए बना पहला ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ है. दोनों मंत्रियों ने ‘एनएच-925’ पर तैयार आपातकालीन लैंडिंग सुविधा पर कई विमानों के संचालन को देखा. सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और आईएएफ के एएन-32 सैन्य परिवहन विमान और एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर ने भी ईएलएफ पर ‘इमरजेंसी लैंडिंग’ की.

 

लॉयड ऑस्टिन ने कहा,”अल-कायदा ने अफगानिस्तान को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया”

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि 20 साल पहले अमेरिका पर हमला करने वाला चरमपंथी समूह अल-कायदा ने अफगानिस्तान को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया था।  ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिका किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए अफगानिस्तान में अल-कायदा को रोकने को तैयार है।

ऑस्टिन ने कहा है कि एनालिस्ट्स देख रहे हैं कि अल-कायदा अफगानिस्तान में फिर से अपना अड्डा जमाने में सफल होता है या नहीं। अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे चरमपंथी संगठनों की यह प्रकृति रही है कि वह हर हमेशा बढ़ने, फैलने और जगह बनाने की कोशिश में रहे हैं।

ऑस्टिन ने कहा है कि हमने तालिबान से साफ़ शब्दों में कहा है कि वह अल-कायदा या किसी भी चरमपंथी को अफगानिस्तान में आतंक का अड्डा नहीं बनने देंगे। लेकिन अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि तालिबान ने अल-कायदा से संबंध बनाए हुए है।

माँ के निधन के बाद पहली बार अकेले बर्थडे मना रहे Akshay Kumar, शेयर की ये इमोशनल तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ वाली एक प्यारी तस्वीर शेयर की. अक्षय की मां अरुणा भाटिया का बीते दिन निधन हो गया.

अक्षय ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा. लेकिन मुझे यकीन है कि वे वहां से मेरे लिए हैप्पी बर्थडे का गाना गा रही होंगी. आप सभी लोगों का संवेदनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. जिंदगी चलती रहती है.”

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपना मां की मौत का गम शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”वह मेरी सब कुछ थीं. आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता. मेरी माँ श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मैं और मेरा परिवार बहुत दुखद घड़ी से गुजर रहा है, मैं आप सभी के प्रेयर्स का सम्मान करता हूं. ओम शांति!”

 

मिशन यूपी 2022: बाराबंकी में ओवैसी ने संबोधित किया वंचित-शोषित समाज व कही ये बड़ी बात…

 मिशन यूपी पर निकले एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दौरे का आज तीसरा दिन है. आज बाराबंकी में ओवैसी वंचित-शोषित समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.

यूपी दौरे के पहले दिन यानी मंगलवार को ओवैसी ने अयोध्या के रुदौली में रैली की थी. दूसरे दिन यानी बुधवार को सुल्तानपुर में ओवैसी की रैली हुई और आज ओवैसी बाराबंकी में हैं.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के दूसरे दिन विरोधियों के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में वोट काटने वाले के रूप में पेश किया गया था.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘कहा जाता है ओवैसी लड़ेगा तो वोट काट देगा. सुल्तानपुर में आप सबने अखिलेश यादव को झोली भरकर वोट दिया तो सूर्या (सूर्यभान सिंह बीजेपी विधायक) कैसे जीते? 2019 में लोकसभा के चुनाव में सुल्तानपुर से बीजेपी कैसे जीती, तब ओवैसी तो चुनाव नहीं लड़ रहा था. ?’

मिशन यूपी 2022: ओबीसी मतदाताओं को लुभाने के लिए अयोध्या में एक अहम बैठक का आयोजन करेगी BJP

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी राज्य के ओबीसी मतदाताओं को लुभाने के लिए अयोध्या में एक अहम बैठक आयोजित करने को तैयार है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक ओबीसी मतदाताओं की आबादी है, जिनमें यादव और अन्य ओबीसी जातियां हैं। यह ओबीसी समुदाय राज्य में सबसे प्रभावशाली समुदायों में से एक है।

ओबीसी समुदाय पर बीजेपी का ज्यादा फोकस इसलिए भी है, क्योंकि मायावती ब्राह्मण वोटरों में सेंधमारी की कोशिश में जुटी हुई हैं। ऐसे में बीजेपी ओबीसी समुदाय पर फोकस कर न सिर्फ उन्हें अपने पाले में लाना चाहती है, बल्कि ब्राह्मण वोटरों को भी संदेश देना चाहती है।

एएनआई से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि ओबीसी को उचित प्रतिनिधित्व मिले। मोदी सरकार की तरह ओबीसी की किसी अन्य प्रधानमंत्री या पार्टी ने राजनीतिक प्रतिनिधित्व की देखभाल नहीं की है।

दरअसल, ओबीसी मोर्चा की बैठक के लिए अयोध्या को चुनना भी बीजेपी की एक सोची समझी चाल है। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोर्चा 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद करके पार्टी की आसान जीत सुनिश्चित करने में भूमिका निभाएगा।

कपड़े बदलते वक्त लैब टेक्नीशियन का युवक ने बनाया अश्लील वीडियो व फिर ब्लैकमेल कर किया ये…

गुरुग्राम में निजी लैब में काम करने वाली लैब टेक्नीशियन की अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर आरोपी ने युवती का गर्भपात भी करवाया था।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सेक्टर-53 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।मूलरूप से सोनीपत निवासी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह एक निजी लैब में टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रही है। वह गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में रहती है।

इसके वह उसे कई बार होटल में लेकर गया और दुष्कर्म किया। ऐसे में युवती गर्भवती हो गई। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। बंधक बनाकर परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी।

वह उसके हाथ-पैर बांधकर बादशाहपुर की तरफ लेकर गया। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर जहरीला पदार्थ खिला दिया।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

जब मेकअप आर्टिस्ट ने इस एक्ट्रेस का उड़ाया था मजाक कहा,”तू मेकअप थोड़ा काला करती है…”

ईशा गुप्ता को आप सभी ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में देखा होगा। ईशा अपने दमदार अंदाज और अपनी अदाओं से अब तक लाखों लोगों को अपना फैन बना चुकीं हैं।

ईशा ने बताया कि जब उन्होंने इंड्स्ट्री में कदम रखा था, तो उन्हें उनकी रंगत के कारण बाहर कर दिया जाता था। एक मशहूर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अदाकारा ने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मेकअप आर्टिस्ट जानबूझकर उसके काले रंग को छिपाने की कोशिश करते थे।’

जी हाँ, ईशा ने बताया, “मुझे याद है जब शुरुआत में मैं यहां आई तो कुछ एक्टर्स ऐसे थे, जिनके साथ मैंने काम भी नहीं किया था, लेकिन वो मुझे मिलकर बोलते थे-‘तू अपना मेकअप थोड़ा काला करती है, गोरा किया कर।’

इसके अलावा ईशा ने कहा, “मैंने दो मल्टी-स्टारर की हैं और उन्होंने मुझे कहा- तुम सेक्सी हो, क्योंकि मेरा स्किन टोन काला है। हमारे देश में जिसे काला माना जाता है, वो सिर्फ सेक्सी या नेगेटिव हो सकता है। गोरी रंग की लड़कियों को शरीफ माना जाता है।”

Bigg Boss Ott: मिलिंद गाबा ने घर से निकलते ही कर दिया बड़ा खुलासा, इस कंटेस्टेंट को बताया शैतान

बिग बॉस के घर में इस वक्त कई नए रिश्ते बनते तो कई पुराने रिश्ते बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कनेक्शन से बिलकुल आजाद कर दिया है ऐसे में दर्शकों को यही उम्मीद है कि बिग बॉस ओटीटी में अब सबका गेम खुलकर सामने आएगा।

अक्षरा के बाद अब शो में उनके कनेक्शन मिलिंद गाबा ने भी करण जौहर एलिमिनेशन के फैसले को भी गलत बताया।  एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है उनका एलिमिनेट होना गलत था।

घर में बहुत ज्यादा नकारतमकता है और मैं अकेला ऐसा इंसान हूं जो वहां थोड़ी मस्ती करके माहौल अच्छा रखता था। मुझे गेम भी पसंद आ रहा था, लेकिन सब हमारे हाथ में नहीं है’।

मिलिंद गाबा ने उनका समर्थन करने वाले दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही कहा कि यह एलिमिनेशन उचित नहीं था। उन्होंने मीडिया चैनल से खास बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है मुझे और रहना चाहिए था, हालांकि मैं घर आकर खुश हूं।

 

अपनी उम्र से 9 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही शो तारक मेहता की ‘बबिता जी’, लोग उड़ा रहे जेठालाल का मज़ाक

टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का फेवरेट है. शो का हर किरदार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस है.लेकिन जेठालाल और बबीता जी के बीच की केमिस्ट्री फैन्स को दीवाना बना देती हैं.

खबरों के मुताबिक, शो में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का रियल लाइफ में शो में ही जेठालाल के बेटे टप्पू यानी राज अंदकत (Raj Anadkat) संग अफेयर चल रहा है। एक लीडिंग टेबलॉयड की खबर के मुताबिक, मुनमुन दत्ता 33 साल की हैं, तो राज अंदकत महज 24 साल के ही हैं। इस तरह इस रुमर्ड कपल में 9 साल उम्र का अंतर है।

मुनमुन दत्ता के सोशल मीडिया पोस्ट्स पर राज के कमेंट्स देख फैंस भी दोनों के अफेयर के कयास लगाने लगे थे। फैंस को अक्सर राज के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए पूछते देखा जाता है कि,’आखिर दोनों के बीच चल क्या रहा है?’ इतना ही नहीं रिपोर्ट्स तो ये भी कहती हैं कि मुनमुन दत्ता और राज अंदकत दोनों के परिवारवालों को इस बात की जानकारी है।

हालांकि शो में फैन्स को बबीता और जेठालाल की जोड़ी पसंद है लेकिन रियल लाइफ में शो के दो किरदारों के बीच कुछ और ही पक रहा है. जी हां आपको बता दें कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का अफेयर शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभाने वाली राज अंदकत (Raj Anadkat) से चल रहा है.

दुनिया को चपेट में लेने वाली कोरोना महामारी को लेकर अब डॉ गुलेरिया ने दी एक बड़ी चेतावनी…

भारत सोका गाक्का (BSG) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर  एक वेबिनार का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने लंबे समय से दुनिया को चपेट में लेने वाली कोरोना महामारी पर अपनी बात रखी.

डॉ गुलेरिया ने कहा, “इस महामारी के समय में ‘किसी को भी पीछे न छोड़ें’ की अवधारणा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. हमें उन सामाजिक असमानताओं को दूर करने की जरूरत है, जो महामारी के समय और उभर कर सामने आयी है. ”

हमें वाततव में सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य में निवेश करने की आवश्यकता है. लोग सिर्फ अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं.”

उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र के आदर्शों और क्षमता के एक दृढ़ समर्थक के रूप में किया है. इकेदा ने अपने 2021 के प्रतताव में कहा, “महामारी से निपटने के हमारे साझा प्रयास इस संकट को पूरी तरह बदलने में मानव एकजुटता की आवश्यकता को स्पष्ट करते हैं.”