Wednesday , January 8 2025

News Group

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले BJP ने किया प्रभारियों के नाम का एलान, इन्हें मिली लिस्ट में जगह

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे.

इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.

यूपी में बीजेपी ने 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा तय किये बिना लड़ा था और चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी ने गोरखपुर से पांच बार के सांसद और गोरक्षापीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. योगी बीजेपी के हिंदुत्ववादी चेहरा हैं.

अफगानिस्तान में तालिबानी के सत्ता में आते ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत ने दिया ये बड़ा बयान

अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के एलान के बाद अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का पहला बयान आया है. संयुक्त राष्ट्र में शांति की संस्कृति पर आयोजित बैठक में भारत ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि वैश्विक महामारी में भी असहिष्णुता, हिंसा और आतंकवाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को कहा, ‘शांति की संस्कृति सम्मेलनों में चर्चा के लिए केवल एक अमूर्त मूल्य या सिद्धांत नहीं है बल्कि सदस्य देशों के बीच वैश्विक संबंधों में इसका दिखना जरूरी है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने भारत के खिलाफ नफरत भरे भाषण के लिए संयुक्त राष्ट्र मंच का दुरुपयोग करने के पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की एक और कोशिश को आज देखा जबकि वह अपनी सरजमीं और सीमा पार भी हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है.’

देश में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले आए सामने

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) 37 हजार 875 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई हैं। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4 लाख से नीचे पहुंच गए हैं।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,91,256 रह गई है।  अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,30,96,718 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,22,64,051 लोग ठीक हो चुके हैं।  अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 4,41,411 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वैक्‍सीन अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 70 करोड़(70,75,43,018) से ज्‍यादा वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,47,625 डोज दी गई हैं।

इधर, कोरोना की जांच में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से इस पंजाबी सिंगर को लगा धक्का, बोले- ‘मैं अंदर से हिल गया हूं’

‘बिग बॉस ओटीटी’ से बाहर हुए कंटेस्टेंट मिलिंद गामा ने सिद्धार्थ की मौत पर दुख ज़ाहिर किया है और बताया है कि ये खबर उनके लिए एक गहरे सदमे जैसा है। जब सिद्धार्थ की मौत हुई थी उस वक्त मिलिंद बिग बॉस हाउस में थे, उन्हें बाहर आकर इस खबर के बारे में पता चला है।

अब करते हुए मिलिंद ने बताया, ‘जब मैं बाहर आया और मुझ सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला तो मैं अदर से हिल गया। ये मेरे लिए बहुत बड़ा शॉक था।  ये नहीं होना चाहिए था…बहुत गलत हुआ। और जब मैंने सुना कि सिद्धार्थ का निधन किस तरह हुआ…शहनाज़ की गोदी में उनका सिर रखा हुआ था, मेरा दिल टूट गया। ये बहुत बड़ा थक्का है’।

जब वो शो में आए थे तब उनका औरा ही अलग था बहुत पॉजीटिव माहौल हो गया था। गाबा ने कहा, ‘मैं उनको अपनी सारी दुआएं देता हूं, माता रानी उनका आत्मा को शांति दे। मैं जानता हूं कि अब वो हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा हमारे दिल मे रहेंगे। उन्होंने बिग बॉस के जरिए बहुत लोग कमाए हैं, मैं ख़ुद उनका बहुत बड़ा फैन हूं’।

अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार से क्या भारत को होगा कोई बड़ा खतरा ? जानिए पूरी सच्चाई

अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार का मुखिया होगा. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान का नया प्रधानमंत्री और अब्दुल गनी बरादर उप-प्रधानमंत्री होगा.

अफगान मंत्रिमंडल में अमेरिका नीत गठबंधन और तत्कालीन अफगान सरकार के सहयोगियों के खिलाफ 20 साल तक चली जंग में दबदबा रखने वाली तालिबान की शीर्ष हस्तियों को शामिल किया गया है.

तालिबान के पिछले शासन के अंतिम सालों में अखुंद ने अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर काबुल में तालिबान की सरकार का नेतृत्व किया था. मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं.

अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की वेबसाइट के अनुसार, 2008 में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या के प्रयास की साजिश में भी वह कथित रूप से शामिल था.

शादी के आठ साल बाद इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया पत्नी से तलाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्ट

भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की पत्नी आइशा मुखर्जी (Aesha Mukerji) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिससे दोनों के बीच तलाक की खबर है.

धवन की पत्नी आइशा मुखर्जी ने इंस्टा पर लिखा, “मुझे लगता था कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं बन गई.  मुझे लगा जैसे मैंने सभी को नीचा दिखाया है और स्वार्थी भी महसूस किया.

मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं. मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को निराश कर रही हूं और यहां तक ​​कि कुछ हद तक मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भगवान को निराश कर रही हूं. तलाक इतना गंदा शब्द था.”

भले ही आइशा की यह पोस्ट इस वक्त वायरल हो रही है, लेकिन अभी तक शिखर धवन की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. शिखर ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में शिखर के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आइशा की यह पोस्ट किस बारे में है.

राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा आज, परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूले ये डाक्यूमेंट्स

डूंगर कॉलेज राजस्थान 8 सितंबर 2021 यानी आज राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है. वहीं उम्मीदवारों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन करना होगा.

उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. कैंडिडेट्स परीक्षा हॉल के अंदर लॉग टेबल, हेडफोन, ईयरफोन, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ियां, हेडफोन आदि सामान ले जाने की सख्त मनाही है.

जनरल अवेयरनेस, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और टीचिंग एटीट्यूड और योग्यता परीक्षा. पेपर में 200 प्रश्न होते हैं, जिन्हें प्रत्येक सेक्शन के लिए 50 में विभाजित किया जाता है. सही उत्तरों के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक अलॉट किए जाते हैं. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.

SSC ने जारी किया GD Constable Exam 2021 का शेड्यूल, इस लिंक के जरिए करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. SSC ने नोटिस जारी कर GD Constable Exam 2021, CHSL 2021 और दिल्ली पुलिस एवं CAPF में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है.

16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं, SSC CHSL 2019 के लिए कौशल परीक्षा 3 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. साथ ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और असम राइफल्स में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.इसके अलावा, एसएससी, 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा.

 

 

 

भारतीय मार्किट में लांच होते ही छा गई Nissan की ये धाकड़ एसयूवी, बुकिंग पहुंची 60 हजार के पार

Nissan ने हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी Magnite को भारत में लॉन्च किया है। इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रया मिल रही है।आपको बता दें कि इस एसयूवी के अब तक 60,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

Nissan Magnite में इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं जिनमें पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है।

Magnite को कंपनी ने CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। मार्केट में इस एसयूवी के चार ट्रिम्स उतारे गए हैं। इनमें इनमें XE, XL, XV और XV Premium शामिल हैं। यहां ग्राहक इंजन, ट्रांसमिशन और ऑप्शनल फीचर के आधार पर अपनी पसंद की ट्रिम और मॉडल को चुन सकेंगे।

जिसमें छोटी फैमिली आसानी से फिट हो जाएगी। अगर आपके परिवार में 5 या उससे कम सदस्य हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।बुकिंग के इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्राहकों को ये किफायती एसयूवी पसंद आ गई है।

आज कर्क राशि के जातक हो जाए सावधान, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।