Thursday , January 9 2025

News Group

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में हुआ भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढने से परेशान हुए लोग

उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं देहरादून समेत तमाम हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में खतरा बना हुआ है।

बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नैशनल हाइवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड होने से सोमवार दोपहर पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर बड़ी तेजी से नीचे सड़क की ओर गिर गए।

उनके निकलते ही कुछ ही पल में पूरा पहाड़ नीचे सड़क पर भरभराकर बिखर गया। इस कारण सड़क मार्ग बाधित है। हादसे का मुख्य कारण ऑल वेदर रोड के लिए सड़क की कटिंग को माना जा रहा है। इस भूस्खलन की चपेट में आकर इलाके की पेयजल लाइन, बिजली लाइन और जड़धार गांव जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है।

सुरंग के रास्ते गिलबोया जेल से फरार हुए छह फलस्तीनी कैदी, इस्राइली की बढ़ी चिंता

इस्राइल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा बलों के अभूतपूर्व पहरे को धता बताते हुए छह फलस्तीनी कैदी सुरंग के रास्ते गिलबोया जेल से भागने में कामयाब रहे। जेल से रातोंरात भागने के बाद इस्राइली सेना ने पश्चिमी तट में फलस्तीनी कैदियों की तलाश में अभियान छेड़ दिया है।
इस्राइल के प्रधाननमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सुरक्षाबलों द्वारा अधिकतम सतर्कता बरते जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस्राइल के यहूदी नववर्ष के कुछ घंटे पहले हुए जेल ब्रेक पर उन्हें लगातार अपडेट मिल रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों को यकीन नहीं था कि फरार कैदी आम लोगों के सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं ।

जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा फलस्तीन प्रशासन को मान्यता हासिल है। यहां हाल ही में इस्राइली बलों की उग्रवादियों के साथ झड़प हुई थी। सोमवार की सुबह जेनिन के ऊपर इस्राइली हेलिकॉप्टर गश्त लगाते नजर आए। फलस्तीनी कैदी क्लब के मुताबिक फरार होने वाले कैदियों की उम्र 26 से 49 के बीच है।

13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की वर्चुअल माध्यम से अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, जानें क्‍या हैं ख़ास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से ब्रिक्स देशों के तेरहवें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। भारत वर्ष 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है

ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा उपस्थित रहेंगे।

शिखर सम्मेलन का विषय अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति के लिये सहयोग है। भारत ने अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल चार प्राथमिक क्षेत्रों का खाका तैयार किया है। इन चार क्षेत्रों में बहुस्तरीय प्रणाली, आतंकवाद से मुकाबला, सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये डिजिटल और प्रौद्योगिकीय उपायों को अपनाना तथा लोगों के बीच मेल-मिलाप बढ़ाना शामिल है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि सम्‍मेलन में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक में सभी देशों का फोकस अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बदलते हालात पर होगा.

पाकिस्तान विरोधी रैली में तालिबान ने अचानक शुरू की गोलियों की बारिश, कई पत्रकार गिरफ्तार

अफगानिस्तान में  तालिबान  सगंठन की सरकार बनने जा रही है। काबुल में तालिबान ने पाकिस्तान विरोधी रैली  में भीड़ को तितर बितर करने के लिए उनके ऊपर गोलियां चलाईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भीड़ को देखा जा सकता है।

इसी भीड़ को हटाने के लिए तालिबान ने गोलियां चलाई हैं। रैली को कवर कर रहे कई पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को कतर की अमीर कोर्ट ने बताया कि सत्तारूढ़ दल और अमेरिकी विदेश राज्य मंत्री-रक्षा विभाग ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम और सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा की।

तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिकियों और अफगानिस्तान में छोड़े गए जोखिम वाले अफगानों को निकालने के लिए समर्थन मांगा। इस पर सहयोगियों के बीच आम सहमति बनाने के लिए बातचीत हुई। इस बीच, तालिबान ने पंजशीर घाटी में विपक्षी ताकतों पर जीत का दावा किया है।

पोती आराध्या की ऑनलाइन क्लासेज के बारे में अमिताभ बच्चन ने किया ये बड़ा खुलासा

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में छत्तीसगढ़ के डीपीएस की प्रिंसिपल कल्पना सिंह पहुंची थीं। उन्होंने होस्ट अमिताभ बच्चन से ऑनलाइन क्लासेज की मुश्किलों की चर्चा की। अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या की ऑनलाइन क्लासेज के बारे में बात की।

अमिताभ बच्चन ने बताया, हमारे घर में भी बच्ची है जो ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रही है। दिनभर लगे रहते हैं और माता-पिता दोनों वहां सहयोगी बन के रहते हैं, कैसे कम्प्यूटर चलाया जाए, क्या पीपीटी करना है, सारा कुछ संदेश देते रहते हैं। कई बार तो हमने देखा कोई योगा क्लास हो तो ऐक्चुअली योग कर रही है वहां कम्प्यूटर के सामने।

2019 में अमिताभ बच्चन ने केबीसी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कैसे घर पर उनकी बेटी श्वेता और बहू ऐश्वर्या घर पर एक-दूसरे से सवाल करके कौन बनेगा करोड़पति गेम खेलती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी वाइफ जया बच्चन सबकुछ छोड़कर शो देखती हैं। उन्होंने बताया था कि आराध्या भी शो देखती हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्ट फ्रेंड होने के बावजूद आखिर क्यों उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई ये एक्ट्रेस

टीवी की दुनिया से फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना ख़ान दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त थीं, लेकिन इसके बावजूद हिना उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं।

सिद्धार्थ की मौत के बाद हिना ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि वो टूट गई हैं, इस खबर ने उन्हें अंदर से हिलाकर रख दिया है, वो मानसिक तौर पर ठीक महसूस नहीं कर रही हैं।

हिना ने इस सवालों पर भी चुप्पी तोड़ी है, जिनमें पूछा जा रहा है कि एक्ट्रेस सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने क्यों नहीं पहुंचीं। एक यूज़र ने हिना को टैग करते हुए सवाल किया, ‘हिना आप सिड की करीबी होने के बाद भी नहीं गईं? ऐसा क्या था कि आप उसके घर नहीं गईं क्यों?’ यूज़र के इस सवाल का जवाब देते हुए हिना ने कहा, ‘सर मैं मुंबई में नहीं हूं…एयरपोर्ट पर ये दिल तोड़ने वाली खबर सुनी। अभी भी मुंबई में नहीं हूं’।

हाल ही में हिना को टैग करते हुए एक यूज़र ने कहा, ‘सच बताओ तुमको भी यकीन नहीं होता ना कि वो चला गया’। यूज़र के ट्वीट का जवाब देते हुए हिना ने अपने ट्विटर पर उदासी और दिल तोड़ने वाली इमोजी बनाई है। इससे पहले एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो बिग बॉस 14 के घर का था।

एक बार फिर साथ दिखेंगे ‘सिडनाज़’, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद जल्द देखने को मिलेगा ये…

टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अचानक इस दुनिया को छोड़ कर चले जायेंगे। इस बात का यकीन किसी को नहीं था। 2 सितंबर के दिन जैसे ही खबर आई कि सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन (Death) हो गया है तो कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका।

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, एक बार और सिडनाज़ के फैन्स को इस जोड़ी को साथ में देखने का मौका मिल सकता है। और वो ऐसे कि सिद्धार्थ के निधन से पहले ही दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया था। ये गाना श्रेया घोषाल की आवाज में है। जो एक फनी रोमांटिक गाना है।

तभी से ये दोनों हर अच्छे-बुरे वक़्त में एक-दूसरे के साथ रहे। शहनाज़ तो खुलेआम सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार जाहिर करती थीं ।वह हमेशा कहती थीं कि उन्हें सिद्धार्थ जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। वहीं सिद्धार्थ भी शहनाज़ को सबसे खास दोस्त मानते थे। दोनों की जोड़ी को फैन्स सिडनाज़ कहकर बुलाते थे।

 

 

शादी के 8 साल बाद आखिर क्यों टूटा इस फेमस कपल का रिलेशन, फैंस भी सुनकर हुए थे शॉक

टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो साथ-साथ काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए थे. इनके रिश्ते की शुरुआत तो इश्क से हुई थी लेकिन अंत ब्रेकअप से हुआ. इन्ही में से एक हैं टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राकेश बापट, रिद्धि और राकेश की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता था.

इस मुलाकात में दोनों दोस्त नहीं बने थे. इसके बाद जब दोनों ने शो में साथ काम किया तो एक दूसरे के करीब आने में इनको ज्यादा वक्त नहीं लगा था. मर्दाया शो करते करते दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. इसके बाद साल 2011 में ही दोनों ने रिश्ते को आधिकारिक नाम देते हुए शादी कर ली थी.

एक्ट्रेस ने बताया था कि वह पहले सबसे अच्छे दोस्त बने और फिर एक दिन शादी करने का फैसला किया था. जबकि राकेश ने कहा था कि रिद्धि से प्यार का अहसास उनको धीरे धीरे हुआ था. मेरी बहन ने मुझे सुझाव दिया कि आपकी उम्र शादी के लायक हो गई है और आपको किसी दिन शादी करनी है तो आप रिद्धि से बात क्यों नहीं करते.

कोरोना की नियंत्रित स्थिति के कारण योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दी छूट, 11 बजे तक खुलेंगी दुकाने

उत्तर प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कहा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी टीम-9 के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

सभी जिलों में बनेगा एक-एक मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है। सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। विगत 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। यह किसी भी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है।

जनजीवन तेजी से हो रहा सामान्य मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।

बिग बॉस OTT: घर से एलिमिनेट होते ही अक्षरा सिंह ने खोल दी पूरे शो की पोल, किया ये बड़ा खुलासा

बिग बॉस और कॉन्ट्रोवर्सीज का नाता पुराना है। शो के स्क्रिप्टेड होने की खबरें भी अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं। रीसेंटली शो से एलिमिनेट हुईं अक्षरा सिंह ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

अक्षरा वीडियो में बोल रही हैं, “लोगों को ऑडियंस बनाकर प्रश्न पुछवाए गए। वो कुछ लोग टीम के ही सदस्य हैं। वो कोई दर्शक नहीं थे। उन लोगों के चेहरे मेरे जाने पहचाने थे। तो एकदम से मैं ब्लैंक हो गई। मैंने कहा, ये क्या हो रहा है। जब अचानक से आप पर कोई चढ़ने लगे तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया ही नहीं।”

उन्होंने शो के होस्ट करण जौहर पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है। बिग बॉस ओटीटी में संडे का वार में डबल एलिमिनेशन हुआ। भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह और सिंगर मिलिंद गाबा का शो से इविक्शन हो गया। मिलिंद और अक्षरा का नॉमिनेशन दिव्या अग्रवाल के साथ हुआ था। इविक्शन के बाद अक्षरा सिंह के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं।