Saturday , January 11 2025

News Group

दो लाख के इनामी अपराधी उमर अहमद ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर, 2018 से था फरार

माफिया व फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद ने मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। 2018 में उमर के खिलाफ लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में एफआईआर हुई थी।

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां कोर्ट के आदेश पर छह महीने बाद कृष्णा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को ही आधार बनाकर सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।  इसमें अतीक के साथ ही उसके बेटे उमर, करीबी जफरउल्लाह, फारुख, जकी व गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को नामजद किया गया।

18 लोगों को नामजद किया गया था। तभी से उमर की तलाश जारी थी । उमर के खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट जारी किया गया बाद में सीबीआई ने दो लाख का इनाम घोषित किया गया। हालांकि घटना के समय उमर किसी केस से जुड़ा नहीं था। सूत्रों का कहना है कि अफसरों के निर्देश पर खुल्दाबाद पुलिस ने इस संबंध में दस्तावेज जुटाने का काम भी शुरू कर दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज उत्तराखंड की नई टीम का किया ऐलान, 80 फीसदी नए चेहरे हैं शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हरी झंडी मिलने के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट नई कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा कर दी। संगठन में लगभग 80 फीसदी चेहरे नए होंगे। पार्टी मंगलवार को भी टीम का ऐलान कर सकती है।

भट्ट की नई टीम में क्षेत्रीय जातीय समीकरणों में संतुलन साधने के साथ महिला और युवा चेहरों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में सोमवार को उत्तराखंड की नई टीम को लेकर मंथन हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट अपने साथ संभावित पदाधिकारियों की सूची ले गए थे। इनमें से कुछ नामों की छंटनी कर दी गई, जबकि ज्यादातर पर सहमति जताई गई।  हाईकमान प्रदेश नेतृत्व को नए पदाधिकारियों के नाम मेल के जरिए भेजेगा।

भाजपा के प्रदेश संगठन में अध्यक्ष भट्ट समेत 22 पदाधिकारी हैं।नई कार्यकारिणी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की दो दौर की चर्चा हुई थी।

नई दिल्ली में हुई दो अलग-अलग बैठकों में कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले प्रत्येक चेहरे को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश संगठन से जानकारी ली।

टिहरा के जंगल में ढाई साल की बच्ची का मिला शव, गला रेतकर की गई हत्या पुलिस में मचा हड़कंप

रिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टिहरा के जंगल में ढाई साल की बच्ची का गला रेत कर हत्या कर दी गई।हजारा गांव जाने वाले रास्ते पर बच्ची का शव मिला है। मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे एक किसान अपने खेत खाला टिहरा में बाजरा काटने गया।

गन्ने के खेत में अंदर घुसा तो देखा कि वहां पर ढाई साल की बच्ची खून से लथपथ पड़ी है। सूचना सिडकुल पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जानकारी जुटाई और आसपास के लोगों से बच्ची की शिनाख्त कराने के प्रयास किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र कुमार रावत ने बताया कि जिस किसान के खेत में बच्चे का शव मिला है।उसका स्केच बनवाया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  बच्ची का पिता फरार बताया जा रहा है।

पीएम शेख हसीना के भारत दौरे का बांग्लादेश चुनाव 2023 से हैं ख़ास कनेक्शन, ये हैं पूरा एजेंडा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांच सितंबर से तीन दिवसीय भारत दौरा करने की संभावना है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत के केंद्र में क्षेत्रीय स्थिरता और रक्षा सहयोग का मुद्दा प्रमुख रहेगा। कोरोना महामारी के पश्चात यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

विदेशी संबंध विशेषज्ञों ने कहा कि वर्ष 2023 में बांग्लादेश के आम चुनावों से पहले हसीना की भारत यात्रा महत्वपूर्ण प्रतीत होती है। भारत के साथ मुद्दे कुछ हद तक चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं.वैश्विक आर्थिक संकट के कारण अपनी अर्थव्यवस्था पर मंडराते खतरे के मद्देनजर ढाका ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर करने के लिहाज से कर्ज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का दरवाजा खटखटाया है।

इस दौरे की जानकारी रखने वाले विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने उनका हसीना का कार्यक्रम लगभग तय कर लिया है और उनके तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पांच सितंबर को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। वर्ष 2019 के बाद यह हसीना का पहला भारत दौरा है।’

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हसीना पांच से आठ सितंबर के मध्य भारत में ही रहेंगी। वह राजस्थान के जयपुर और अजमेर शरीफ की भी दौरा करेंगी।  इससे पूर्व  उनके व  भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय संवाद की उम्मीद है। इस दौरान दोनो नेता आभासीय माध्यम से बांग्लादेश से भारत के लिए संयुक्त रूप से ‘स्वाधीनता सड़क’ का भी अभिमुखीकरण कर सकते हैं।

‘पुतिन का दिमाग’ कहे जाने वाले डुगिना की बेटी का हत्यारा रूस ने दो दिन के भीतर ढूंढ निकाला

 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दिमाग कहे जाने वाले अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की बम धमाके में मौत हुई .पश्चिमी देश डुगिन को रूसी राष्ट्रपति ‘व्लादिमीर पुतिन का दिमाग’ बताते हैं।

पुतिन ने कहा कि डुगिना ने ‘ईमानदारी से लोगों और पितृभूमि की सेवा की। उन्होंने अपने कर्मों से साबित किया कि रूसी देशभक्त होने का क्या मतलब है।’ केजीबी के बाद रूस की सबसे प्रमुख खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस एफएसबी ने कहा कि यूक्रेन की गुप्तचर एजेंसियों ने डारिया डुगिना की हत्या का षड़यंत्र रचा और इसे अंजाम दिया। रूसी खुफिया एजेंसी ने डारिया की हत्या के पीछे एक यूक्रेनी नागरिक का हाथ बताया है, जो वारदात को अंजाम देकर रूस से एस्टोनिया भाग गई है।

रूस ने यूक्रेन की खुफिया सेवाओं पर दारिया दुगिन की हत्या का आरोप लगाया है। दारिया की मौत शनिवार शाम को एक कार धमाके में उस वक्त हुई जब वह खुद अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर को ड्राइव कर रही थीं। यूक्रेन ने रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) के आरोपों का खंडन किया है।विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने अपने सहयोगियों तथा साझेदारों के साथ मिलकर क्रेमलिन के अधिकारियों पर वीजा पाबंदियों समेत कई प्रतिबंध लगाए।

कातिलाना अदाओं से फैंस को घायल कर रही कियारा आडवाणी, वाइट कट-आउट ड्रेस में आई नजर

कियारा आडवाणी ने खुद को सबसे कुशल अभिनेत्रियों में से एक के रूप में प्रतिष्ठित किया है। इतना ही नहीं वह अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। कियारा आडवाणी जब काम के सिलसिले में बाहर निकलीं, तो इस दौरान इस बाला ने ऐसा लुक चुना जो उनकी नैचरल ब्यूटी को और प्रिटी बनाता दिखा।

अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन ईयररिंग्स और मोनोक्रोमैटिक मेकअप किया था। जब से उसने तस्वीर पोस्ट की है तब से उसके प्रशंसक और अनुयायी गदगद हो रहे हैं। कियारा को डेट कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को भी उनकी फोटो पसंद आने की जल्दी थी।

उनके प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में आग और दिल के इमोटिकॉन्स बरसाए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “आप बहुत खूबसूरत हैं,” और दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह, आप कितनी हॉट और सेक्सी हैं।”

कियारा ने वाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें डीप यू कट नेकलाइन और स्ट्रैप स्लीव्स थीं।कियारा ने अपने इस लुक को पूरी तरह से जूलरी फ्री रखा था। वहीं फुटवेअर्स में उन्होंने गोल्डन कलर की फ्लैट्स वेअर की थीं।आउटफिट में टायर्ड डिजाइन था, जिसके साथ नीचे की ओर फ्लेयर्स ऐड की गई थीं।कियारा अपनी आगामी फिल्म सत्यनारायण की कथा की तैयारी में व्यस्त है। वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।

फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में बिजी अनन्या पांडे अचानक पहुंची गुरुद्वारा बंगला साहिब, शेयर की तस्वीर

अपने देशव्यापी टूर के प्रमोशन में बिजी हैं अनन्या पांडे! अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ अपनी आगामी फिल्म का प्रचार करने के लिए रविवार को नई दिल्ली में थे।इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

अनन्या के पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उनपर प्यार लुटा रहे हैं। महज कुछ ही देर में इस पोस्ट को लाखों लाइक आ गए और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं फैंस अनन्या के लुक की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ऐसा लगता है कि उसके पास कुछ खाली समय है और वह अनुमान लगाती है कि वह कहाँ गई थी? गुरुद्वारा बंगला साहिब।अनन्या जल्द ही फिल्म लाइगर में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा  के साथ नजर आएंगी। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।

अनन्या गुरुद्वारा से तस्वीरें जिसमें उन्हें एक खूबसूरत गुलाबी सलवार कमीज पहने आशीर्वाद मांगते देखा जा सकता है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया- “सतनाम वाहेगुरु… वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह”।उनकी मां भावना पांडे, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो द अमेजिंग लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आने वाली हैं, ने भी पोस्ट पर रिएक्ट किया।

‘बिग बॉस’ फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन, दूरदर्शन से शुरू हुआ था टेलीविजन करियर

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट  का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 42 साल की थीं और टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं जहां उन्हें बीती रात हार्ट अटैक आया था। अपने पीछे 15 साल की बेटी को छोड़ गई हैं जिसका नाम यशोधरा फोगाट है। मां के निधन के बाद यशोधरा एकदम अनाथ हो गई हैं।

सोनाली ने छोटे पर्दे पर भी कई धारावाहिकों में काम किया है. सोनाली ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. टिकटॉक से फेम पाने वाली सोनाली रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

बिग बॉस के  एक एपिसोड में यशोधरा ने बिग बाॅस में एंट्री ली थी और मां के साथ उनकी जबर्दस्त बॉन्डिंग दिखी थी। शो से वापस आने के बाद यशोधरा ने एक बातचीत में कहा था- ‘जब मां ने ‘बिग बॉस 14′ में आने का फैसला लिया तो मैं बहुत खुश थी।’

सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें मात मिली थी। सोनाली का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी नाता रहा है। वह बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं। उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। रियलिटी शो में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।बिग बॉस

 

पिछले 13 दिनों से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को आखिर कब आएगा होश ? डॉक्टर्स ने दिया जवाब

महशूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले करीब 13 दिनों से एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. माहिर डॉक्टर्स की निगरानी में राजू श्रीवस्तव का इलाज चल रहा है, लेकिन राजू को अभी तक होश नहीं आया है. कॉमेडियन की सेहत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.  राजू श्रीवास्तव को होश में आने में लगभग दो हफ्तों से ज्यादा का समय लग सकता है।

राजू की सेहत के लिए उनके घरवालों ने पांच दिन की पूजा रखी है। बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव के घर पर चल रही इस पूजा में उनकी पत्नी शिखा और बच्चों समेत पूरा परिवार शामिल हुआ है।

घंटे निगरानी कर रहे डॉक्टर्समीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स में डॉक्टरों की टीम 24 घंटे राजू श्रीवास्तव की निगरानी कर रही है। इतना ही नहीं राजू के परिवार का कोई न कोई सदस्य हर वक्त उनके साथ अस्पताल में रह रहा है।

उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को भी आईसीयू वार्ड में उनके पास जाने से रोक दिया गया है. क्योंकि डॉकटर्स नहीं चाहते हैं कि राजू के जिस्म में किसी भी तरह का संक्रमण फैले.

पिछले दिन ही अगले 24 घंटे को एम्स के डॉक्टरों ने राजू के लिए काफी अहम बताया था. डॉकटर्स ने इस बात को भी नकार दिया था कि राजू ब्रेन डेड के शिकार हैं.

शहनाज गिल ने किया स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, जब नाम कमाने के लिए घर से भाग गई थी एक्ट्रेस

शहनाज गिल के लिए उनके सपने सबसे ज्यादा मायने रखते हैं और ये बात खुद शहनाज कई बार कह चुकी हैं. उनके मुताबिक वो हर उस चीज़ को पाना चाहती हैं जिसका सपना उन्होंने तब से देखा जब हर कोई उनके खिलाफ था.एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों की बात की और बताया कि वो घर से भाग गई थी।शहनाज ने बताया कि, “मेरे सपने मेरे अपने हैं, और मैं उन्हें साकार करने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह करूंगी।” यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस हद तक जाना है, उन्होंने कहा, “मैं घर से भाग गई। वे मेरा पता नहीं लगा सके। मैं तभी लौटा जब मैं मशहूर हो गई।” शहनाज़ ने कहा कि यह तब हुआ जब वह 22 या 23 साल की थी।

शहनाज गिल ने बताया कि जो कभी उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में आने नहीं देना चाहते थे वो आज उन पर गर्व महसूस करते हैं और ये बात उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देती हैं.  शहनाज ने बताया कि उनके सपनों को पूरा करने के आगे वो कुछ नहीं देखतीं और अब उनका सपना है खुद को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का.
इसके अलावा शहनाज ने माना कि अब वो काफी स्ट्रॉन्ग बन चुकी हैं. पिछले एक साल में वो काफी बदली हैं अब वो पहले से ज्यादा मजबूत हैं.  उन्होंने कहा कि भले ही वह अपने माता-पिता से प्यार करती है, लेकिन वह वास्तव में काम के बारे में उनकी राय नहीं सुनती है।