Monday , January 6 2025

News Group

घने बालों का देख रही हैं सपना तो मेथी दाने का ये उपाए आगे आपके काम

बाल इंसान के शरीर का एक अहम हिस्सा होते हैं. और बात अगर महिलाओं की हो तो उन्हें अपने बाल काफी पसंद होते हैं. हर महिला चाहती है कि उसके लंबे, घने और काले बाल हो लेकिन संभव नहीं होता. कुछ महिलाओं के बाल काफी पतले होते हैं. बालों को घना करने के लिए महिलाएं बाजार के कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं.

घने बाल के लिए मेथी का बीज पुराना प्राकृतिक घरेलू उपाय है। मेथी बालो को झड़ने से रोकता है, बालों की जड़ो को मजबूत और नए बाल विकास को बढ़ावा देता है। इससे बालो को मोटा करना आसान तरीका है।

एलोवेरा बालों के लिए संजीवनी के समान काम करता है। यह ना सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों में जान डालने के लिए भी कारगर है।

बालों को झड़ने से रोकने और उन्हें बढ़ाने के लिए मेथी प्रभावी रूप से काम करता है. मेथी में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों के साथ बालों के रोमछिद्रों को भी मजबूत बनाता है. मेथी में प्राकृतिक तेल होता है जो बालों को टूटने से बचाता है और उनमें चमक लाता है.

 

एक चम्मच चावल का आटा मिनटों में बढ़ाएगा आपके चेहरे की खूबसूरती, देखें कैसे

चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए हम कई तरह की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ जाता है और चेहरे की खूबसूरती निखरने की बजाय खराब हो जाती है. यहां जानिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंचेगा और रंग गोरा होने की बजाय सांवला नजर आने लगेगा.

एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक चम्मच पिघला हुआ घी डालें। इसे अच्छे से मिलाएं और एक डाउन स्ट्रोक के साथ पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए गुनगुने पानी से कुल्ला। यह पैक त्वचा की सूखापन की समस्या को खत्म करेगा और त्वचा की टोन बढ़ाएगा।

टमाटर को पीस लें और छलनी से इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होगा। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को पोंछ लें। इससे चेहरा साफ दिखेगा। यदि आप अपने चेहरे को चावल के पानी से धोते हैं या इसे टोनर के रूप में उपयोग करते हैं, तो यह आपके चेहरे की सुस्ती को दूर करता है और त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। साथ ही, त्वचा चिकनी और चमकदार होती है। यह चेहरे के लिए एक बेहतरीन स्किन टोनर है।

स्‍किन को लाइट और ब्राइट बनाएगा मुल्‍तानी मिट्टी से बना ये फेस मास्क

मुल्‍तानी मिट्टी चेहरा निखारने के काफी काम आती है। मगर बहुत से लोग इसे सही तरह से इस्‍तेमाल करना नहीं जानते, जिसकी वजह से वो इसका फायदा नहीं उठा पाते। चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल लड़कियों से लेकर लड़कों तक हर कोई कर सकता है।

आज हम जो पैक बनाना बता रहे हैं, अगर आप उसे हर दूसरे दिन प्रयोग करेंगे तो आपकी स्‍किन से कालापन दूर होगा। साथ ही वो लोग जिनकी स्‍किन का रंग दबा हुआ है, इस पैक की मदद से उनके भी रंग में चमक आ जाएगी। इस पैक में मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, जो स्‍किन को लाइट और ब्राइट करने का काम करती है।

सामग्री:

गुलाबजल – 1 चम्मच
संतरा का रस – 1 चम्मच
नींबू का रस – 1 चम्मच
टमाटर का रस – 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच

पैक बनाने का तरीका

एक बाउल में दही, मुल्तानी मिट्टी टमाटर का रस और नींबू का रस को अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आपको नींबू या टमाटर सूट नहीं करता तो आप संतरे का रस भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1:

सबसे पहले कॉटन में गुलाबजल लगाकर चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर लें, ताकि सारी गंदगी निकल जाए।

स्टेप 2:

अब पैक को पूरे चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए लगाए। अब संतरे के छिलके पर थोड़ा-सा पैक लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें। अगर आप संतरे के छिलके से मसाज नहीं करना चाहते तो आप टमाटर का यूज भी कर सकते हैं।

 

घर में बनाएं होटल जैसा मशरूम पेपर फ्राई, देखें रेसिपी

सामग्री

पनीर – 1/2 किलो

काबुली चना – आधा कप (4 से 5 घंटे पानी में भिगोकर रखे हुए)

प्याज का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

प्याज स्लाइस में कटी हुई – 3

अदरक लहसुन का पेस्ट – 3 बड़े चम्मच

दही – 50 ग्राम

लौंग – 4-5

हरी इलायची – 2-3

बड़ी इलायची – 1-2

साबुत काली मिर्च – 4 से 6

विधि

– इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले पनीर को छोटा छोटा काट लें।

– फिर मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करके इसमें लौंग, हरी इलायची और काली मिर्च डाल दें।

– इसके बाद अब इसमें प्याज डालकर कड़छी से चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें।

– फिर ऊपर से पनीर और चना डालें और 3-4 मिनट तक भून लें।

– फिर तय समय के बाद इसमें प्याज का पेस्ट और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 3-4 मिनट तक भून लें।

– अब इसके बाद हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर 1-2 मिनट तक और पका लें।

– इसके बाद अब इसमें 4 चम्मच दही डालें और अच्छे से मिलाकर धीमी आंच पर ढककर पकाएं।

– जब तक यह पक रहा है दही, बड़ी इलायची के दाने और जीरा पीसें।

– फिर अब इस पेस्ट को कड़ाही में डालकर छोले और पनीर के साथ अच्छे से मिक्स करें।

– फिर 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर ढककर पकाकर गैस बंद कर दें।

– आपका छोलिया पनीर तैयार है।

उत्तराखंड सरकार ने लिया एक बड़ा फैसला, इस वजह से आधी रात में किया 20 IPS अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड सरकार ने देर रात 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। आईजी स्तर से लेकर पुलिस कप्तान स्तर के कई अधिकारी बदले गए है।  देर रात शासन की ओर से ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई।

आईजी अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता का पदभार सौंपा गया है। आईजी एपी अंशुमन को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक बनाया गया है।डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र का पदभार सौंपा गया है।

डीआईजी करण सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन का पदभार सौंपा गया है। आईपीएस जन्मेजय खंडूरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का पदभार मिला है। आईपीएस बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय का पदभार सौंपा गया है।

विद्युत जामवाल ने क्या सच में कर ली हैं गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी से सगाई, देखें ये तस्वीरें

बॉलीवुड के फेमस एक्टर विद्युत जामवाल इन दोनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, हाल ही में विद्युत जामवाल अपनी कथित गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी  के साथ आगरा स्थित ताज महल पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नंदिता और विद्युत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस उनके सगाई कर लेने की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, विद्युत और नंदिता ने इस बारे में अभी जानकारी दी है नंदिता ने वाइट कलर की टी-शर्ट और कलरफुल शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है.

नंदिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी.  बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जामवाल आज आगरा आए और ताज का दीदार किया.

जब पूनम ढिल्लो ने ऋषि कपूर का सबके सामने उड़ाया था मज़ाक कहा-“तुम 10वीं पास हो, मैं…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने खुलासा किया है कि वह अपने करियर की शुरुआत में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से काफी डरी हुई थीं. उन्हें बताया कि ऋषि कपूर को लगता था कि उनकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ सबसे बेहतर और वह छोटी-छोटी गलतियों पर भी दूसरों को सुधार सकते थे.

एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने कहा, “चिंटू हमेशा सोचता था कि वह किसी और से बेहतर अंग्रेजी जानता है. मैं उसका मजाक उड़ाती थी. मैं कहती थी कि आप 10वीं पास हैं और मैंने ग्रेजुएशन किया है इसलिए मुझे चैलेंज न दें.”

उन्होंने कहा, “मैंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग करने की शुरुआत कर दी थी. कभी कभी मुझे उन्हें देखकर डर लगता था. लेकिन बाद में जब हम एक दूसरे को जानने लगे तो मैंने पीछे हटना शुरू कर दिया.”

 

‘बिग बॉस’ के घर हुई थी राहुल-सिद्धार्थ की दोस्ती, सिंगेर ने कुछ इस तरह दी दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि

टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. सिद्धार्थ की मौत के बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राहुल वैद्य ने एक कंसर्ट में सिद्धार्थ का पसंदीदा गाना गया. उन्होंने कहा, “मेरा एक करीबी दोस्त इस दुनिया से चला गया. मैं उसे इस गाने से ट्रिब्यूट देना चाहता हूं. यह गाना सिद्धार्थ का फेवरेट था और मैं आज ये गाना आप सब के बीच गाना चाहता हूं.” उन्होंने कि उन्होंने अपने फेवरेट स्टार को खो दिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला और राहुल वैद्य की बिग बॉस सीजन 14 के दौरान दोस्ती हुई थी. सिद्धार्थ ने राहुल को एविक्शन से भी बचाया था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी राहुल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ संपर्क में थे. सिद्धार्थ के 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन का भी वो हिस्सा बने.

 

 

पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस के बीच हुई खून की जंग, क्या यही हैं अफगानिस्तान का भविष्य ?

अफगानिस्तान के पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस के बीच खूनी जंग जारी है.  रेजिस्टेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि पंजशीर के उत्तर-पूर्वी प्रांत में करीब 600 तालिबानी मारे गए हैं और 1000 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों ने घुटने टेक दिए हैं यानी कि उन्होंने सरेंडर कर दिया है.

रेजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्वीट में लिखा, “पंजशीर के विभिन्न जिलों में 600 तालिबानियों का सफाया कर दिया गया है. एक हजार से अधिक तालिबान को पकड़ लिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.”

विद्रोही गुट के नेता अमरुल्ला सालेह ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि तालिबान ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.  उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक मुश्किल स्थिति में हैं. हम पर तालिबान का हमला हुआ है. हमारी सेना आत्मसमर्पण नहीं करेगी.’

बिग बॉस ओटीटी के घर में संडे का वार में दिखाई देंगे ये दो एक्स कंटेस्टेंट, प्रोमो में हुआ खुलासा

अभिनेत्री निक्की तंबोली और रुबीना दिलाइक बिग बॉस के ओटीटी हाउस में संडे का वार एपिसोड में मेहमान के रूप में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में अब ‘बिग बॉस 14’ के दो लोकप्रिय प्रतियोगी निक्की और रुबीना दिखाई देंगी.

निक्की रुबीना से पूछती हैं कि उसका पसंदीदा प्रतियोगी कौन है, तो उन्होंने शमिता शेट्टी का नाम लेते हुए कहा कि वह उनकी पसंदीदा है, क्योंकि वह वास्तव में अच्छा खेल रहीं हैं. इस पर, निक्की कहती हैं कि उनके रवैये के कारण उनका पसंदीदा प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल है. अंत में, वे दर्शकों से इस रविवार को उनके साथ कुछ मस्ती के लिए तैयार होने के लिए कहते हैं.

निक्की और रुबीना के अलावा, रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा भी बिग बॉस ओटीटी के घर में अपनी वेब सीरीज कैंडी का प्रचार करने के लिए मौजूद रहेंगे. बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर प्रसारित हो रहा है.