Saturday , January 4 2025

News Group

नहीं थम रहा यूपी में वायरल बुखार का प्रकोप, 24 घंटों के दौरान नौ बच्चे मेडिकल कालेज में हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज में हुई जांच के दौरान डेंगू के दो और मरीजों की पुष्टि हुई। बच्चों में भी बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। 24 घंटों के दौरान नौ और बच्चे मेडिकल कालेज के पीआइसीयू (पीकू) वार्ड में भर्ती कराए गए, जबकि ओपीडी में भी दिनभर मरीजों की भीड़ लगी रही।

मेडिकल कालेज के पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा है। आधा दर्जन नर्स और चार डाक्टरों की टीम बच्चों के उपचार में लगीं हैं, लेकिन 24 घंटों से भर्ती इन बच्चों को कोई खास राहत नहीं मिल पाई है।

शनिवार को कुरावली कस्बा निवासी तीन वर्षीय अयांश पुत्र कबीर को भर्ती कराया गया,इसके अलावा मेडिकल कालेज की ओपीडी में 50 से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित पहुंचे, जिन्हें दवा देकर इस हिदायत के साथ घर भेज दिया कि अगर कोई परेशानी होती है तो तत्काल मेडिकल कालेज लेकर आएं।

कुछ गांवों में बुखार फैलने की जानकारी मिलीं हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गईं हैं। सभी आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और निगरानी समितियों से सूचनाएं मांगी जा रहीं हैं, जहां

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोविड-19 के 42,766 नए मामले, 308 मरीजों ने संक्रमण से गवाई जान

भारत में एक दिन में 42,766 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,29,88,673 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गयी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 308 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,40,533 हो गयी। लगातार 70वें दिन संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 50,000 से कम है।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 17,47,476 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक जांचे गए कुल नमूनों की संख्या 53,00,58,218 हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है।

 

उत्तर प्रदेश: 15 घंटे तक जंगल में पेड़ से लटकता रहा छात्रा का मृत शव, गुस्साए परिजनों ने कर दिया कुछ ऐसा…

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 11वीं क्लास की छात्रा की लाश गांव के पास ही जंगल में पेड़ से लटकी मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए लाश को 15 घंटे तक पेड़ से उतारने नहीं दिया और स्टेट हाईवे जाम कर दिया गया.

छात्रा के शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन गांव से बाहर जंगल में दुपट्टे से लटका शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर छात्रा को पेड़ से लटका दिया गया है.

परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग रखते हुए शव को पेड़ से नहीं उतरने दी और वहीं पर लोग धरने पर बैठ गए. परिजनों की मांग थी कि जब तक डीएम और एसपी मौके पर नहीं आएंगे और मामले की जांच उच्च स्तर पर नहीं होगी न तो बॉडी उतरने दी जाएगी और न ही जाम खोला जाएगा.

अमरोहा की एसपी पूनम ने घटना के बारे में बताया कि देहरा चक गांव थाना धनोरा में एक 17 साल की युवती का शव पेड़ से लटका मिला जिस पर कार्रवाई कराई जा रही है. पंचायत नामा भर दिया गया है.

मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली ‘किसान महापंचायत’ में हिस्सा लेंगे देशभर के 300 से अधिक किसान संगठन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत होने वाली है. जानकारी के मुताबिक महापंचायत में देशभर के 300 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैं. 60 किसान संगठन पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से हैं.

किसानों ने 500 लंगर शुरू किए हैं. इसके अलावा 100 चिकित्सा शिविर भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही महापंचायत को ठीक ढंग से करने के लिए 5000 वॉलंटियर भी बनाए गए हैं.

साथ ही सीओ चमन चावड़ा, अरुण कुमार, पीपी सिंह भी तैनात किए गए हैं. मुजफ्फरनगर में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए कई जिलों की पुलिस बुलाई गई है.

इसके अलावा पंजाब की फार्म संगठनों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए पंजाब सरकार को 8 सितंबर की समय सीमा दी है. दूसरी तरफ भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं के खिलाफ काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन भी जारी है.

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख को लेकर EC ने किया ये बड़ा एलान, जिससे बढ़ी CM ममता की टेंशन

पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है।  भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक सीट लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में उपचुनाव कराने का फैसला किया है। इस तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे।

उपचुनाव के वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि अन्य 31 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव को कोरोना की वजह से टाल दिया गया है।

जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है वे हैं, मुर्शिदाबाद में जंगीपुर और समसेरगंज, 24 दक्षिण परगना में गोसाबा, दक्षिण मेदनीपुर में खरगपुर, नादिया में शांतिपुर, कूचबिहार में दिनहाटा और भवानीपुर।

फुल टाइम विशेषज्ञ के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

कर्मचारी राज्य बीमा निगम , कानपुर को वरिष्ठ रेजिडेंट और पार्ट और फुल टाइम विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- वरिष्ठ रेजिडेंट और फुल टाइम विशेषज्ञ

कुल पद – 14

साक्षात्कार – 13 – 9 -2021

स्थान- कानपुर

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
वरिष्ठ रेजिडेंट 11 मेडिकल फील्ड में स्नातकोत्तर डिग्री और अनुभव हो। 45 वर्ष
फुल टाइम विशेषज्ञ 3 67 वर्ष

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 13 – 9 -2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

PGCET Exam 2021 की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, यहाँ देखें अप्लाई करने का तरीका

कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in  आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए latest announcement सेक्शन पर जाएं.
एमबीए, एमसीए, एमटेक/मार्च लिंक के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें.
मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एमबीए, एमसीए, एमई, एमटेक आदि कोर्सो में प्रवेश मिलता है. प्रवेश परीक्षा अंशकालिक और पूर्णकालिक दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा कुल 100 नंबरों की होगी.

कोरोना काल में शिक्षकों के प्रयास की PM मोदी ने की प्रशंसा कहा-“युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण…”

आज शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक बिरादरी को बधाई दी।  कोरोना के महासंकट काल में बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए उनकी सराहना भी की।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह प्रशंसनीय है कि कैसे शिक्षकों ने कोविड-19 के समय में छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रखने के लिए नवाचार किया और सुनिश्चित किया।उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि शिक्षक दिवस पर, पूरे शिक्षण बिरादरी को बधाई, जिसने हमेशा युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डॉ. सर्वपल्ली ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह उपाधि दी गई। डॉ. राधाकृष्णन की याद में ही टीचर्स डे का आयोजन होता है। वह भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया था,

नए अवतार के साथ मार्किट में पेश हुई WagonR स्माइल, मात्र 8.30 लाख रुपये होगी कीमत

जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने बाज़ारों के लिए WagonR के नए अवतार WagonR स्माइल को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को एमपीवी का डिज़ाइन दिया है, जिसमे स्लाइडिंग डोर्स दिए गए हैं.

इस कार के फ्रंट में रेडिएटर ग्रिल और राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार के सालाना 60,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जिसके अनुसार कंपनी को हर महीने लगभग 5,000 यूनिट्स की बिक्री करनी होगी.

 WagonR स्माइल के इंटीरियर को कंपनी ने मौजूदा WagonR से कुछ हट कर तैयार किया है. इसका इंटीरियर ऐसी तैयार किया गया है कि यह युवाओं की पहली पसंद बन जाये. कंपनी ने इसमें मांउटेड स्टीयरिंग व्हील, ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड से लगा गियरनॉब दिया है. कंपनी ने इसके केबिन में ड्यूल टोन थीम का इस्तेमाल किया है, जो काफी आकर्षक दिखाई देता है.

WagonR स्माइल में 657cc की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 58 Nm का टॉर्क और 47 Bhp की पावर जेनरेट करता है. ये कार इंजन भारत में बिकने वाले मारुती ऑल्टो से भी छोटा है. ये कार इंजन केवल CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष- जाँब को लेकर एक असमंजस बन सकता है।अपने काम में कमी मत होने दें। आज व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। हेल्थ के प्रति कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। लाल रंग शुभ है। गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष- आज जाँब में कार्यों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। धन का आगमन होगा। किसी नयी कार्य योजना का विस्तार देंगे। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मिथुन- छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। नीला रंग शुभ है। मूंग का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क- जाँब को लेकर हर्ष रहेगा। गुरु व चन्द्रमा गोचर के कारण व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला रंग शुभ है। गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। गेहूं का दान करें।

सिंह- सूर्य यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। कर्क राशि के मित्र की सहायता से कई कार्य बनेंगे। पिता आशीर्वाद लें।पीला रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें।

कन्या- आज जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। नीला रंग शुभ है।

तुला- आज त्वरित निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। व्यवसाय में वृद्धि के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करना बेहतर होगा। नीला रंग शुभ है। छात्रों के लिए आज लाभप्रद दिवस है।

वृश्चिक- मैनेजमेंट फील्ड के जातक जाँब चेंज करने का विचार बनाएंगे। धन की प्राप्ति से खुश रहेंगे। लाल रंग शुभ है। अन्न का दान करें। अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

धनु- आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव से बचें।अपने आत्मबल को बनाए रखें। सफेद रंग शुभ है। अन्न का दान करें। कहीं जाने का निर्णय सोच समझकर ही लें।

मकर- आज शनि व चन्द्र गोचर राजनीति में सफल करेंगे ।व्यवसाय को नई सकारात्मक दिशा देंगे। बीपी व शुगर समस्या दे सकते हैं। नीला रंग शुभ है।

कुम्भ- आज गृह निर्माण सम्बन्धित कार्य हो सकता है। आर्थिक सुख लाभप्रद है। नीला रंग शुभ है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल का दान करें।

मीन- आज गुरु व चन्द्रमा प्रत्येक कार्यों में सफलता दिलाएंगे। अपने आपको विवादों से दूर रखें। लाल रंग शुभ है। व्यवसाय में शुभ लाभ है। श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।