Wednesday , January 1 2025

News Group

दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा के साथ लगेगी सीएम ममता की मूर्ति, जिसपर बीजेपी नेता ने कह दी ये बड़ी बात

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बागुईहाटी क्षेत्र के नज़रूल पार्क उन्नयन समिति ने देवी दुर्गा के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक मूर्ति लगाने का फैसला किया है, जिसके बाद विवाद छिड़ गया है.

बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा है कि भारतीय इतिहास में जिस भी राजनेता ने अपना आदर्श बनाया है, उसे विनाश का सामना करना पड़ा है. यह आज तक का इतिहास है. मायावती हो या दक्षिण के बड़े राजनेता, जिस भी राजनेता की पूजा की गई है, वे विनाश की ओर ले गए हैं.

ममता की मूर्ति को लेकर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जिसने भी हमारे देवी-देवताओं का अनादर करने का प्रयास किया है और जो लोग अपने समर्थकों के माध्यम से खुद को भगवान मानते हैं, वे राजनीति में लंबे समय तक स्थिर नहीं रहे हैं.

बीजेपी की टिप्पणी के बाद ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने कहा की बंगाल दीदी ने एक मां तरह बंगाल की रक्षा की हैं. उन्होंने कहा, “बंगाल में हमारे पास एक गीत है. पत्थर में नाम लिखोगे तो समय के साथ ढल जाएगा, लेकिन नाम दिल में लिखोगे तो दिल में रहेगा. ऐसे ही ममता की मूर्ति नहीं रहेगी, लेकिन वह हमारे दिलों में रहेगी.

G20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए रोम रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज चार दिवसीय दौरे इटली की राजधानी रोम के लिए रवाना होंगे. वो यहां G20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की एक बैठक में भी शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है.

इस से पहले शुक्रवार को ब्रिक्स देशों की डिजिटल हेल्थ समिट में भारत ने कोविड-19 महामारी के दौर के चैलेंज और अवसरों पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया. इस कॉनक्लेव में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने भारत की ओर से अपनी बात रखी.

डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने कहा, “कोविड-19 की दोनों लहरों ने हमारे सामने बेहद अलग तरह की चुनौतियां पेश की हैं. इसके लिए हमें बेहद ही असरकारक और मानव केंद्रित ऐसे कारगर उपायों की जरुरत थी जो कि स्थानीय जरूरतों के लिए भी संवेदनशील हों. इस महामारी को मैनेज करने में डिजिटल हेल्थ टेक्नॉलोजी का सही इस्तेमाल हुआ है.”

जिस से कि आपसी तालमेल से ज्यादा से ज्यादा असरदार स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई जा सकें. साथ ही इस कॉनक्लेव में ब्रिक्स डिजिटल हेल्थ डिक्लरेशन पर भी सभी सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों की मौजूदगी में मुहर लगाई गई.

 

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिल रहा Xiaomi का Redmi 10 Prime, मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi की Redmi सीरीज के नए लेटस्ट मॉडल Redmi 10 Prime लॉन्च कर दिया है. नया रेडमी फोन वर्तमान Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का अपग्रेड के रूप में भारतीय बाजर में लॉन्च किया गया है.

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. मेन कैमरा 50 MP होगा. इसका अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.इस फोन से आप 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग, 120fps पर एचडी स्लो-मोशन आदि रिकॉर्ड कर सकते हैं.

मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है. इस शानदार फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया गया है. रेडमी फोन का यह नया अवतार Redmi 10 स्मार्टफोन का नया अवतार है, जो पिछले महीने कंपनी द्वारा ग्लोबली लॉन्च की गई थी.

फोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसके साथ 90 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिगा गया है. इसके अलावा 20:9 आप्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दाय गया है.

 

 

 

Tokyo Paralympics: मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक में पदक जीतने के लिए मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को शनिवार को बधाई दी और कहा कि जारी खेलों में गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं। निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दोनों विजेताओं की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई। दोनों एथलीटों ने प्रधानमंत्री द्व्रारा पैरा-एथलीटों को बार-बार प्रोत्साहन की सराहना की और उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

अब खिलाड़ियों के घर लोगों की भीड़ जुट रही है। मनीष नरवाल के पैतृक गांव में (साहूपुरा गांव) उसके पिता ने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, बेटे को प्रधानमंत्री ने कॉल करके उन्हें स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है। इसी प्रकार, जब सिंहराज ने शूटिंग में रजत पदक जीता तो बल्लभगढ़ में उनके घर पर खुशियां मनाईं गईं।

 

 

वार्डरोब में शामिल करें जींस के कुछ ट्रैंडी कलेक्शन, जिससे आप भी बन सकती हैं स्टाइलिश

जींस तो एक ऐसी कॉमन ड्रैस होती है, जो हर लड़की के वार्डरोब में आसानी से मिल जाती है या जरूर मौजूद होती है। बाजार में कई स्टाइलिश जींस भी आ चुकी हैं, जिन्हें आप अपनी फिटिंग और पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।

आज हम आपको जींस की इन्हीं ख़ास वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपको जरूर अपनी पसंद की जींस खरीदने में आसानी होगी…….

बैगी जींस

बैगी जींस का दो से तीन दशक पहले तक काफी चलन था। अब एक बार फिर से बैगी जींस का ट्रैंड लौट कर आया है। इस कारण से इन दिनों ये जींस सैलेब्स में भी काफी पॉपुलर है।

पैच वर्क जींस

पिछले कुछ समय से यंग गर्ल्स से लेकर सैलेब्स तक सब के बीच पैच वर्क जींस भी काफी पॉपुलर हैं। इस जींस को अलग-अलग रंग के जींस के चौकोर टुकड़ों को एक साथ पैच करके बनाया जाता है।

बेल बॉटम जींस

हालाँकि इस जींस का फैशन पुराने जमाने का है, पहले के हीरो-हीरोइन फिल्मों में नीचे से खुली पैंट या जींस में नजर आते थे। इस स्टाइल को बेल बॉटम स्टाइल कहा जाता है, लेकिन ये स्टाइल कुछ समय पहले तक आउट-डेटेड हो गया था।

इन सिंपल एक्सरसाइज की मदद से आप भी पा सकते हैं मोटी थाई की समस्या से छुटकारा

अगर आप भी चर्बी से परेशान है और खासकर अपने जांगो पर की चर्बी से परेशान है तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है. दरअसल इंसान के शरीर में कमर के बाद जांघ ही ऐसी जगह होती है, जहीं सबसे ज्यादा चर्बी रहती है.आप अपनी मोटी थाई के समस्या को दूर कर पाएंगे. इन एक्सरसाइज का फायदा भी आपको बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा.

सूमो स्कवॉट

इस करने के लिए आप पहले सीधे खड़े हो जाएं, इसके बाद अपने पैरों को अपने हिप के पार्ट से ज्यादी फैलाएं और पैर के टो को 45 डिग्री एंगल पर रखें.इसके बाद अपने हाथ जोड़कर अपने चेस्ट के पास लाएं और अपनी Knee को मोड़े, अपने हिप को नीचे लेकर जाएं और स्कवॉट करें. इसे करते वक्त ध्नान रखें की आपका स्पाइन सीधा रहे और चेस्ट आगे की ओर हो.

जंपिक जैक्स

इस एक्सरसाइज को करने के लिए पहले आप सीधे खड़े हो जाएं.इसके बाद अपने पैर और हाथ को फैला ले. अपने हाथों को फैलाकर अपने सिर के ऊपर रखें. और हवा में जंप करें.इस तरह से जंप कर जमीन पर सुरक्षित लैण्ड करें. ऐसा करने से आपके मोटी जांघ बहुत जल्द कम होने लगेगी.

दिसंबर 2021 में था शादी का प्लान, लेकिन बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने शहनाज गिल को छोड़ दिया अकेला

लाखों दिलों में राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अचानक से दुनिया को अलविदा कहना परिवार और दोस्तों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. 2 सिंतबर को 40 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

सिद्धार्थ और शहनाज ने गंभीर तरीके से तो कभी भी अपने रिश्ते को प्यार का नाम नहीं दिया था लेकिन शहनाज अक्सर कहती रहती थीं कि सिद्धार्थ उनके सबसे करीब हैं. बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक, दोनों इस साल के अंत में शादी कर अपने रिश्ते को नया नाम देने वाले थे.

दोनों के परिवार भी इसके लिए राजी थे और उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. इतना ही नहीं परिवार मुंबई में एक आलीशान होटल के साथ कमरे की बुकिंग, बैंक्वेट और शादी के उत्सव के लिए बातचीत कर रहे थे.

दोनों को आखिरी बार टीवी के डांस बेस्ड रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सेट पर देखा गया था. यहां पर दोनों हर बार की तरह की लोगों का दिल जीत लिया था.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही शहनाज गिल, अंतिम संस्कार के बाद अचानक हुआ ये…

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया है पर उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. दो सितंबर को उनकी मौत की खबर से सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार होने तक शहनाज की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

शहनाज न केवल खुलेआम सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार को स्वीकार करती थी बल्कि गाहे-बगाहे उनकी इंटीमेसी स्क्रीन पर भी दिखाई देती थी. हालांकि सिद्धार्थ ने खुलकर शहनाज के प्यार में होने की बात नहीं कबूली. वे हमेशा शहनाज को एक अच्छा दोस्त बुलाते थे.

ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ के अंतिम सस्कार के बाद शहनाज बेसुध हो जमीन पर गिर पड़ीं. उनका पहले ही रो-रोकर बुरा हाल था. वहां मौजूद मीडिया ने शहनाज की तस्वीर कैमरे में उतारी जो साफ तौर पर शहनाज का दर्द बयां कर रही है.

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड () के बीच ओवल टेस्ट  ड्रॉ रहा. टीम इंडिया  ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले चौथे टेस्ट मैच को जीतने की बहुत कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सकी.

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल पर ये टेस्ट मैच साल 1979 में खेला गया था. 30 अगस्त से ओवल पर शुरू हुआ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर को अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचा था. इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था.

438 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 490 मिनट तक बैटिंग की और 443 गेंदों का सामना करते हुए 221 रन बनाए.

उन्होंने दिलीप वेंगसरकर के साथ दूसरे विकेट लिए 153 रन की साझेदारी भी की. एक वक्त लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा. भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 6 रन ही जोड़ सके. इस तरह जीत 9 रन दूर रह गई और मैच ड्रॉ हो गया.

IND VS ENG: हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही कर दिखाया ये बड़ा कारनामा, देखते रह गए फैंस

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो रोमांचक दिशा की ओर बढ़ता दिख रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने इंग्लैंड के 99 रन की बढ़त के जवाब में 43 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।

रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये। वो इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे। वही सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी।

साल 2013 में जब रोहित शर्मा ओपनर बने थे तो उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3 दोहरे शतक ठोके। अब रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं।