Wednesday , January 1 2025

News Group

तो इस वजह से भारत में युवा पीढ़ी के बीच तेज़ी से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह

इंद्र कुमार, अमित मिस्त्री, राज कौशल के बाद अब सेलिब्रिटीज की लिस्ट में हार्ट अटैक से मरनेवालों में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जुड़ गया है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि फिट और हेल्दी 40 वर्षीय शुक्ला साइलेंट किलर का शिकार हो जाएंगे.

ऐसे समय जब लोग अपनी सेहत को लेकर पहले से ज्यादा जागरुक हैं, हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. सटीक तौर पर कहा जाए तो हम चाहे बाहर से कितने फिट क्यों न दिखाई देते हों, अंदर से भी हमें रहने की जरूरत है. भारत में हार्ट अटैक के कारण मौत की संख्या पर एक नजर डालने से चौंकानेवाला खुलासा होता है.

शारदा अस्पताल नोएडा में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुभेदुं मोहंती बताते हैं, “हकीकत है कि महामारी के दौरान हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो गए हैं, लेकिन ये भी वास्तविकता है कि लोग उसके लिए बहुत ज्यादा नहीं कर रहे हैं. लिहाजा, उनका ज्यादा फोकस इस पर रहता है और अपना ब्लड टेस्ट हर छह महीनों पर कराते हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी राम लीला का अयोध्या में होगा आयोजन, जानिए कौन निभाएगा भगवान श्रीराम की भूमिका

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस बार दुनिया की सबसे बड़ी राम लीला का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपने-अपने किरदारों का चुनाव भी कर लिया है.

अयोध्या में होने वाली इस राम लीला में राम की भूमिका राहुल वूछर निभाएंगे. इसके अलावा अभिनेता बिंदु दारा सिंह हनुमान और गायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नज़र आएंगे.

इतना ही नहीं माता सीता का रोल इस बार मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री निभाएंगी तो राम और लक्ष्मण की भूमिका में स्थानीय कलाकार नजर आएंगे. इस बार फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण के रोल में नजर आएंगे और रजा मुराद कुंभकरण का रोल करेंगे.

 

Weather Updates: दिल्ली सहित इन राज्यों में आज होगी मूसलाधार बारिश, देखें अपने शहर का हाल

दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है.

कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जम गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई है. लोगों को पानी में घुसकर गुजरना पड़ता है.

असम के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. मोरीगांव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए रसोई गैस सिलेंडर नाव के जरिए पहुंचाया जा रहा है.

अफगानिस्तान: नई सरकार के ऐलान में अभी लग सकते हैं दो-तीन दिन, तालिबान ने बताई ये वजह

अफगानिस्तान में आज नई तालिबान सरकार का एलान नहीं होगा. अफगानिस्तान में सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के ऐलान में अभी एक से दो दिन का वक्त और लग सकता है.  तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा.

नई सरकार में 60 साल के मुल्ला अखुंदजादा तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता होंगे.तलिबान ने पहले ही प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर दी है.

नई प्रशासन प्रणाली का नाम, राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्र गान पर अभी फैसल लिया जाना बाकी है. इस मामले में भारत ने कहा है कि उसे अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और तालीबानी नियंत्रण के बाद महिलाओं का पहला प्रदर्शन हुआ. हेरात में महिलाओं ने किया प्रांतीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, काम करने के अधिकार को लेकर आवाज़ बुलंद की.

पश्चिम बंगाल: ममता सरकार को लगा तगड़ा झटका, DGP नियुक्ति के मामले में कोर्ट ने लिया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी है, जिसमें राज्य सरकार ने बिना यूपीएससी के दखल के पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमारे पिछले आदेश में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट एक पुराने आदेश में कह चुका है कि हर राज्य को डीजीपी की नियुक्ति से पहले यूपीएससी से योग्य अधिकारियों की लिस्ट लेनी होगी. उसी लिस्ट में से चयन करना होगा. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना था कि यह व्यवस्था गलत है.

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में दिए एक फैसले में कहा था कि किसी राज्य में डीजीपी के पद पर नियुक्ति से पहले राज्य सरकार को यूपीएससी से वरिष्ठ और योग्य IPS अधिकारियों की लिस्ट लेनी पड़ेगी. उन्हीं अधिकारियों में से नए डीजीपी का चयन करना होगा. पश्चिम बंगाल में डीजीपी का पद 31 अगस्त को खाली हो चुका है.

फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन में यामी गौतम ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे देख पैपराजी ने कह दी ये बात…

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम  इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन में बिजी है. जहां वो क्रीम कलर की साड़ी पहन पहुंची थी.

फेयर एंड लवली एक ब्यूटी क्रीम हैं जिसमें यामी गौतम दिखाई दीं थी. इसलिए जब पैपराजी ने उन्हें क्रीम कलर की साड़ी में देखा तो उनकी तारीफ में वो उन्हें फेयर एंड लवली ही कहने लगे जिसे सुनकर यामी अपनी आंखे घुमाई और कहने लगीं.

इससे पहले यामी ने कुछ फोटोज़ अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा “एक शांत सा सफेद, एक साधारण मुस्कान और ठीक ऐसे ही दिन गुजर जाता हैं. भूत पुलिस के प्रचार का पहला दिन”

शादी के कुछ दिन बाद ही वो फिल्म की शूटिंग पर भी लौट आईं थी. भूत पुलिस फिल्म एक कॉमेडी हॉरर फिल्म हैं जिसमें अभिनेता सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज ने भी काम किया है.

बेटे के जन्म के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुई Nusrat Jahan ने कुछ इस तरह दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

तृणमूल कांग्रेस से सांसद और टॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत जहां ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है. नुसरत लंबे समय से अपने पति निखिल जैन से अलग रह रही हैं.

इस तस्वीर में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, “उन लोगों से आलोचना ना स्वीकार करें, जिनसे आप सलाह नहीं लेते.” इसके साथ ही उन्होंने न्यूरोल, न्यूलुक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. उन्होंने फोटो क्रेडिट ‘डैडी’ को दी.

इस पोस्ट के शेयर करने के बाद भी ट्रोल्स ने नुसरत को टारगेट करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने ‘डैडी’ के बारे में पूछा कि वह कौन है? इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, “बेबी के डैडी का नाम बताओ.” एक और यूजर ने लिखा, “आपके डैडी या बच्चे के.” वहीं कई लोगों ने उनके कथित बॉयफ्रेंड यशदास गुप्ता का नाम लिया.

 

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर ऐसी हुई Shehnaaz Gill की हालत, पिता ने किया बड़ा खुलासा

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ‘सिडनाज’ टूट गई हैं.  हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. इस खबर से उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया कि उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है.

संतोख सिंह ने कहा शहनाज को संभालने के लिए उनके भाई शहबाज मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. शहनाज के पिता ने कहा कि “मैंने उससे बात की, वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. शहनाज को संभालने के लिए मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गया है. बाद में मैं भी वहां जाऊंगा”

संतोख ने कहा कि उनके लिए इस बात का यकीन करना मुश्किल है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होने बताया कि “मैं अभी बात करने की हालत में नहीं हूं, जो कुछ भी हुआ है उस पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है.”खबरों की मानें तो जैसे ही शहनाज को सिद्धार्थ के बारे में पता चला उस वक्त वो शूटिंग कर रही थीं. खबर सुनते ही उन्होंने तुरंत शूटिंग छोड़ दी.

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में इस वजह से काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, “परांजपे के निधन पर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी.” भारतीय टीम के इस व्यहवार की उनके पुत्र जतिन परांजपे ने सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “परांजपे परिवार इस भाव से बहुत प्रभावित है.”

ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ.

 

Tokyo Paralympics 2020: गोल्ड के बाद अब Avani Lekhara ने लगाया ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना

टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है. ये मेडल उसे महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में मिला. भारत के लिए ये मेडल कांस्य पदक के तौर पर निशानेबाज अवनि लेखरा ने दिलाया. टोक्यो पैरालिंपिक्स में अवनि के निशाने से भारत को मिला ये दूसरा मेडल है.

शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद अच्छा साबित हो रहा है। भारत की झोली में दिन का दूसरा मेडल आ गया है।अवनि लेखरा ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में अवनी लेखरा का दूसरा मेडल है। अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल के 3P SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

19 साल की अवनि ने 4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.  अवनि लेखरा नीलिंग पोजीशन के बाद 149.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर थीं. प्रोन राउंड के बाद वो सीधे छठे नंबर पर फिसल गई थीं. फिर स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने कमाल की वापसी की और मुकाबले को तीसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया.