Saturday , January 4 2025

News Group

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए चोरी किया करते थे रणबीर कपूर, बहन रिद्धिमा ने सबके सामने खोली पोल

अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी  के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’  के एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं. मेजबान कपिल शर्मा के साथ मां-बेटी की जोड़ी ने कुछ दिलचस्प बातचीत की.

रिद्धिमा हंसते हुए कहती हैं, “हां, मैं लंदन में पढ़ रही थी और छुट्टियों में घर लौटी थी. एक दिन मैंने भाई की एक गर्लफ्रेंड को हमारे घर आते देखा. फिर मैंने देखा कि वह जो टॉप पहने हुई है, वह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा मेरे पास था. तब मुझे एहसास हुआ कि भाई अपनी पॉकेट मनी बचाने के लिए मेरा ज्यादातर सामान उस लड़की को दे देता था.”

इस पर नीतू कपूर कहती हैं, “मैंने अपने बच्चों को कभी पैसे नहीं दिए. बच्चों को उतना ही देना चाहिए, जितना उन्हें चाहिए और ज्यादा देकर उन्हें कभी खराब नहीं करना चाहिए. मैं उन्हें बस इतना ही देती थी.”

कोरोना से जंग लड़ रहे जापान ने इस वजह से अचानक मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन पर लगाईं रोक

जापान इस समय कोरोना की बड़ी लहर से गुजर रहा है. जापान को इस वैक्सीन पर रोक लगानी पड़ी है. जापान ने मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी है. यह इस सप्ताह में चौथी बार है जब जापान ने कोरोना के इस वैक्सीन पर रोक लगा दी है.

मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन में यह काले रंग का कण मिलने के बाद से ही इस वैक्सीन पर जापान ने रोक लगा दी है. जापान में पिछले सप्ताह भी इस वैक्सीन के वॉयल में काले रंग का पदार्थ मिला था जिसके बाद 1.63 लाख मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी थी.

पिछले कुछ दिन पहले गुनमा में मॉडर्ना वैक्सीन की शीशी में काले रंग और एक दूसरी सीरिंज में एक गुलाबी रंग का कुछ मिश्रण देखने को मिला था. उन्होंने कहा कि सीरिंज को अंदर डालते समय उसमें लगा रबड़ स्टापर टूट गया और वह टुकड़े शीशी में अंदर चले गए.

एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ काम करने पर Krystle D’Souza ने दिया कुछ ऐसा जवाब, क्या जानते हैं आप ?

 क्रिस्टल डिसूजा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. छोटे परदे की तरह बड़े परदे पर भी क्रिस्टल के काम को दर्शकों ने काफी सराहा है.

क्रिस्टल ने इंटरव्यू में  शेयर किया कि उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है. क्रिस्टल की बस एक ही शर्त हैं कि जिस प्रोजेक्ट पर वे काम करें उसकी स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए. अगर स्क्रिप्ट में दम होगा तो क्रिस्टल के लिए यह बात मायने नहीं रखती के उनके सामने उनके एक्स हैं.

क्रिस्टल ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि अगर प्रोजेक्ट अच्छा है तो मीडियम या सामने कौन सा एक्टर ये सभी बातें महत्व नहीं रखती. वे किसी के भी साथ काम करने के लिए तैयार हैं. उनके हिसाब से सबसे जरूरी है कि जो कैरेक्टर आप प्ले कर रहे हैं, उससे संतुष्ट हों.

 

असम की बीजेपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से हटाया राजीव गांधी का नाम

असम की बीजेपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से हटा दिया है. अब ‘राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम बदलकर ‘ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ करने का फैसला लिया गया है.

असम सरकार में मंत्री अशोक सिंघल स्थानीय लोगों की मांग के बाद राजीव गांधी के नाम को हटाकर केवल ओरंग राष्ट्रीय उद्यान नाम रखा गया है. ये बदलाव स्थानीय चाय बाग़ान से जुड़ी जनजाति की मांग पर किया गया है.

ओरंग राष्ट्रीय उद्यान देश का एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो असम के दरांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है. इसमें 79.28 वर्ग किमी क्षेत्र शामिल है.  13 अप्रैल 1999 को एक राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था.

 

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से पाकिस्तान में बढ़ा आतंक, अगस्त माह में बढ़े आतंकी हमले

अफगानिस्तान में तालिबानी निजाम के आने पर पाकिस्तान के नेता भले ही फूले न समा रहा हों लेकिन इस बात के संकेत साफ हो गए हैं कि पाक का सिरदर्द बढ़ने वाला है.

काबुल पर तालिबानी लड़ाकों की जीत के साथ ही अगस्त 2021 में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों का ग्राफ लगभग दो गुना हो गया है.  मार्च 2017 के बाद पहली बार देश में एक महीने में 40 से ज्यादा आतंकी हमले दर्ज किए गए.

जुलाई 2021 में आतंकी हमलों का आँकड़ा 25 से अगस्त 2021 में बढ़कर 45 हो गया. अगस्त महीने के इन हमलों में पाक के 34 नागरिक और 22 सुरक्षाकर्मियों सहित 64 लोग मारे गए.

पाकिस्तान के लिए आतंकी आँच बढाने वाली बात यह भी है कि उसके यहाँ अगस्त 2021 में दर्ज किए गए अधिकतर हमले खैबर पख्तूनख्वा (FATA) के इलाके में हुए जिसकी सीमाएं अफगानिस्तान से मिलती हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों से प्रियंका गाँधी ने की गन्ने के मूल्य की तुलना व सरकार से किया ये आग्रह

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किसानों से गन्ने की खरीद का मूल्य बढ़ाने का सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में इन कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है जबकि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार हर महीने एलपीजी के दाम बढ़ा रही है और पेट्रोल व डीजल की कीमतें तीन-चार महीनों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने हैशटैग ‘महंगे दिन’ और ‘गन्ने के दाम बढ़ाओ’ के साथ ट्वीट किया, ”लेकिन तीन सालों से किसानों के लिए गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ीं.”

एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ”अगर यही ‘विकास’ है तो इस ‘विकास’ को अवकाश (छुट्टी) पर भेजने का वक्त आ गया है.”

17 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होगी GST Council की 45वीं बैठक, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में होगी। इस बैठक में अन्य चीजों के अलावा कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सामान पर रियायती दरों की समीक्षा हो सकती है।

रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब जैसी कोविड दवाओं के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन, और ऑक्सीजन कंसेन्‍ट्रेटर सहित अन्य कोविड आवश्यक वस्तुओं पर माल और सेवा कर की दरों में कमी की गई थी।

17 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व के नुकसान के लिए मुआवजे, कोविड आवश्यक वस्तुओं पर दरों की समीक्षा और कुछ वस्तुओं पर इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चा हो सकती है।

कोविड-19 की दवाओं रेमडेसिवीर तथ टोसिलिजुमैब के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती की गई थी। परिषद की 17 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व नुकसान पर मुआवजे, कोविड-19 से जुड़े सामान पर दरों और कुछ वस्तुओं पर उलट शुल्क ढांचे पर विचार किया जा सकता है।

Sidharth Shukla Death: दिल का दौरा पड़ने से बिग बॉस फेम एक्टर की हुई मौत, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

बॉलीवुड जगत से बहुत ही दुखद खबर है. टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत हो गई है. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी. हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई.

सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे।

साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।

सिद्धार्थ शुल्का को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली. दुखद ये है कि इस सीरीयल की लीडिंग एक्ट्रेस प्रत्युषा बैनर्जी ने कुछ साल पहले सुसाइड कर लिया था. अब इस सीरियल के ये दोनों बड़े सितारे हमारे बीच नहीं रहे.

 

घर के पास कब्रिस्तान में दफनाया गया सैयद अली शाह गिलानी का शव, जानिए इनसे जुडी कुछ ख़ास बातें

पाकिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के शव को उनकी इच्छा के अनुसार उनके आवास के पास एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहे।

पाकिस्तान ने सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने पिछले साल अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए पाकिस्तान से नवाजा था. सोपोर में प्रारंभिक शिक्षा पाने वाले गिलानी आगे की पढ़ाई के लिए लाहौर चले गए. वहां, उन्होंने कुरान का अध्यन किया और जब कश्मीर लौटे तो अध्यापक बन गए. इसी दौरान वो जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के संपर्क में आए. बाद वो इसके प्रमुख कार्यकर्ता बन गए.

अधिकारियों ने कहा कि गिलानी के शव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। उनके करीबी सहयोगियों ने बताया कि गिलानी ने हैदरपोरा की मस्जिद में दफनाए जाने की इच्छा जताई थी। लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए पूरी घाटी में सख्त प्रतिबंध लगाए गए।

अफवाहों और फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शन और इंटरनेट को छोड़कर मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गईं।

तो इस दिन लांच होगा Microsoft का Windows 11, एंड्रॉयड ऐप्स का भी करेगा सपोर्ट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. पांच अक्टूबर से यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा. यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Windows 11 पहले सिर्फ उन सलेक्टेड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा थे, लेकिन अब पांच अक्टूबर को ये सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. कोई भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Windows 11 को फ्री में अपडेट कर सकेगा. इसके Windows 11 के साथ प्रीलोडेड लैपटॉप भी अवेलेबल होंगे.

इसमें आइकन सेंटर में नजर आएंगे, जो आपका अनुभव काफी रोमांचक बना देंगे. इतना ही नहीं इसका स्टार्ट मेनू भी काफी बदल गया है. खास बात यह है कि इस सिस्टम में आप एक स्क्रीन पर कई विंडो में काम कर सकेंगे. इसे स्नेप लेआउट कहा गया है. कई लोग मल्टीटास्क करते हैं ऐसे में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.