Saturday , January 4 2025

News Group

मुल्लाह बरादर या मुल्लाह याकूब आखिर कौन बनेगा अफगानिस्तान का अगला प्रधानमंत्री ?

अमेरिका के अफगानिस्तान से पूरी तरह वापस लौटने के बाद अब कुछ हीं दिनों में अफगानिस्तान में नई तालिबानी सरकार बन सकती है. अफगानिस्तान में मौजूद विश्वसनीय सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान में ईरान के तर्ज़ पर सरकार गठन कर सकता है.

साथ हीं अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री मुल्लाह बरादर या मुल्लाह याकूब को बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि मुल्लाह याकूब मुल्लाह उमर का बेटा है और काफी हार्डलाइनर माना जाता है.

सुप्रीम लीडर अखुन्दज़ादा कांधार में हीं रहेंग और प्रधानमंत्री और सरकार के बाकी मंत्री काबुल से सरकार का संचालन करेंगे. अफगानिस्तान के मौजूदा संविधान को रद्द कर 1964-65 के पुराने संविधान को हीं फिर से लागू कर सकता है क्योंकि तालिबान का मानना है कि नया संविधान विदेशी मुल्कों के आधीन बनाया गया था. तालिबान का हार्डलाइनर गुट सत्ता में किसी और को शामिल नहीं करना चाहता. मगर, दोहा आफिस के तालिबानी नेता दूसरे पक्षों को भी शामिल करना चाहते हैं.

तो इस वजह से अचानक स्वतंत्र देव सिंह ने की थी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात, जरुर देखें

भारतीय जनता पार्टी  की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने  कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव से सोमवार को मुलाकात की थी और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की ‘श्रद्धांजलि सभा’ ​​के लिए आमंत्रित किया था.

सिंह ने कहा, “मैं यहां श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित करने के लिए सोमवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी से मिला था. मैंने बसपा प्रमुख मायावती जी से भी बात की थी और उन्होंने सतीश चंद्र मिश्रा को भेजा.”

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई सभा में करीब 40 छोटे दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें 20-25 दलों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

सिंह ने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय मुलायम सिंह जी ने ‘नेताजी’ से उनके आवास पर मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनका आशीर्वाद भी लिया. मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं.” अखिलेश दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने आवास से माल एवेन्यू तक मुश्किल से एक किलोमीटर की दूरी तय नहीं कर सके.

 उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते मचा हाहाकार, भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों को किया बेघर

उत्तराखंड में पिछले करीब डेढ़ हफ्ते से भारी और लगातार बारिश का नतीजा ये है कि चीन सीमा की तरफ जाने वाले तमाम मुख्य रास्तों सहित कई सड़कें धराशायी हो चुकी हैं. लेकिन हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं.  अभी कुछ और दिन भारी बारिश और उसके कारण भूस्खलन की घटनाएं थमेंगी नहीं. इस बारे में 5 बड़ी कहानियां भी जानिए.

नेपाल की तरफ भूस्खलन होने के कारण काली नदी में भारी मलबा बहकर आया, जिससे नदी का प्रवाह अवरुद्ध हुआ और मलबे की झील जैसा नज़ारा बन गया. वहीं, ठंडी सड़क पर फिर भूस्खलन से कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुछ हिस्सों में खतरा बना हुआ है. खबरों की मानें तो गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात फिलहाल जारी है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद ठंड का आलम यह है कि मौसम की पहली बर्फबारी की खबर आई. पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में भी बर्फबारी की खबर आई और पंचाचूली की पहाड़ियों पर सफेद चादर बिछी दिखी. यहां पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग बर्फबारी से कुछ निराश ही दिखाई दे रहे हैं.

 

सिद्धू और कार्यकारी अध्यक्षों को ‘पंज प्यारे’ बताने वाले हरीश रावत ने बदले अपने सुर, अब मांगी माफी

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने अपने पंज प्यारे वाले बयान पर माफी मांग ली है। रावत ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और कार्यकारी अध्यक्षों के लिए पंज प्यारे शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद विवाद और तेज हो गया था।

हरीश रावत ने ट्वीट कर अपनी टिप्‍पणी के लिए क्षमा मांगी। उन्‍होंने लिखा, मुझसे कल अपने माननीय अध्‍यक्ष और कार्यकारी अध्‍यक्षों के लिए पंज प्‍यारे शब्द का उपयोग करने की गलती हुई है। मैं देश के इतिहास का विद्यार्थी हूं और पंज प्‍यारों के अग्रणी स्‍थान की किसी से तुलना नहीं हो सकती है।

हरीश रावत ने पूरे मामले पर अफसोस जताते हुए ट्वीट किया कि मुझसे यह गलती हुई। मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैं प्रायश्चित स्‍वरूप अपने राज्‍य के लोगों से क्षमा चाहता हूं और इसके लिए श्री गुरुद्वारा साहिब में सेवा कार्य करुंगा।

अकाली दल ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रावत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग तक कर डाली है। विवाद को बढ़ता देख बुधवार को रावत अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की है।

लखनऊ: 18 महीनों बाद फिर खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना की दूसरी लहर के काबू में आते ही बंद पड़े स्कूल एक बार फिर खुलना शुरू हो गए हैं। यूपी में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को वापस खोल दिये गये हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज में में 18 महीने बाद प्राइमरी स्कूल में बच्चों की वापसी हुई है।

1 सितंबर से खोले गए प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के मुताबिक क्लास में बैठाने, विद्यालय में प्रवेश, व छुट्टी के बाद बाहर निकालने तक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान दिया जा रहा है।

यूपी में 18 महीने बाद 1 सितंबर यानी कि आज बुधवार से एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की वापसी से रौनक लौटी है। इसी बीच प्रयागराज के तिकोनया पार्क में IG केपी सिंह एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए।

विद्यालय में सैनिटाइजर व साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रधानाध्यपकों को कोविड-19 का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठाया गया है।

 

 

108MP कैमरे के साथ जल्द भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Realme 8i, इसके फीचर्स जीत लेंगे दिल

Realme 8i स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातर खबरें सामने आ रही है। ऐसे में अब कंपनी ने यह पुष्टि की है कि उसका आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।

इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि फोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल किया जा सकता है।

आगामी Realme मिड-रेंजर में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले और सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है। Realme 8i का माप 164.1 X 75.5 X 8.5mm और वजन 194 ग्राम हो सकता है।

जहां तक स्मार्टफोन के डिजाइन की बात है, लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल देखने को मिल सकता है। Realme 8i में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है।

सीएम योगी ने साधा समाजवादी पार्टी पर निशाना कहा,”सपा की सरकार में लगभग हर तीसरे दिन…”

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आरोप लगाया कि उनसे पहले समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के समय राज्य में लगभग हर तीसरे दिन एक बड़ा दंगा होता था जिससे प्रदेश का विकास बाधित हुआ.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ लखनऊ  में अनेक परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आप याद करिए 14 सालों में इस प्रदेश को लोगों ने कहां पहुंचा दिया.

योगी ने कहा कि आज प्रदेश को छठी अर्थव्‍यवस्‍था से ऊपर ले जाकर देश में दूसरी अर्थव्यवस्था बना दिया गया और अब यह लंबी छलांग लगाने की ओर अग्रसर है.

सीएम योगी ने कहा, ”आज मुझे प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश ने व्यापार सुगमता में एक लंबी छलांग लगाई और देश में 14वें स्थान से उठकर दूसरे नंबर पर आ गया है. कोरोना काल में जब दुनिया में चीन के अंदर से निवेश भाग रहा था तो पांच हजार करोड़ रुपये की सैमसंग की डिस्‍प्‍ले यूनिट को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने में ह‍मने सफलता प्राप्त की और अब वहां उत्पादन भी शुरू हो गया है.”

गाजियाबाद से सामने आया दिल देहला देने वाला केस, करंट लगने से चार लोगों ने गवाई जान

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर आई है. थाना सिहानी गेट इलाके के राकेश मार्ग पर करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें एक 35 साल की महिला, दो बच्चों और एक युवक की करंट लगने से मौत की जानकारी सामने आई है.

गाजियाबाद में लगातार बारिश (Rain) हो रही है और चारों तरफ जलभराव हो गया है. इसी वजह से गाजियाबाद की बारिश मौत की बारिश बन गई. टीन सेड में करंट आने से 5 लोग घायल हो गए थे जिसमे 4 की मौत हो गई. उनके घर मातम छा गया है गमगीन माहौल है.

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुकान वाले को पता था कि इस खंभे में करंट आ रहा है लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिससे आज 5 लोग इस करंट की चपेट में आ गए.

इन 6 राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला सरकार को पड़ा भारी, बच्चों में कोरोना के केस बढ़े

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेशक कमजोर पड़ गई है लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. इन सबके बीच कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान एक बार फिर से खुल गए हैं.

6 राज्यों पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंतित कर रहे हैं. झारखंड और चंडीगढ़ में, हालांकि ट्रेंड विपरीत है.

राज्य में स्कूल 2 अगस्त से फिर से खुल गए थे. वहीं बाकी राज्यों- बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ में बच्चों में पॉजिटिविटी रेट 2 से 3 प्रतिशत के बीच रहा है. गुजरात में 26 जुलाई से स्कूल खुले हैं.

दिल्ली और तेलंगाना में आंगनबाडी केंद्रों समेत सभी शिक्षण संस्थान 1 सितंबर यानी आज से खुल गए हैं. इस साल गर्मियों में कोविड की दूसरी लहर का कहर झेलने वाली दिल्ली ने स्कूल खोलने को लेकर काफी सावधानी बरती है और चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का ही फैसला किया है. आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को लिए फिजिकल मोड में क्लासेज शुरू कर दी गी हैं.

अफगानिस्तान से हजारों सैनिकों को हटाने वाले अमेरिका ने अब किया एक और बड़ा खुलासा, देखिए यहाँ

अफगानिस्तान में दो दशकों तक युद्ध में अपने हजारों सैनिकों को खोने वाले अमेरिका के वहां से निकलने की काफी आलोचना की गई, लेकिन अब इसकी तस्वीर साफ होने लगी है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस क्षेत्र में अमेरिकी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर की यात्रा के दौरान चीन की कथित धमकी के खिलाफ भाषण दिया था। नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा हैं, विशेष रूप से दक्षिण चीन सागर में क्षेत्र के अपने आक्रामक दावे को लेकर।

ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के विदेश नीति विशेषज्ञ रयान हैस ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका के हटने की पराजय का एशिया में वाशिंगटन की विश्वसनीयता पर स्थायी प्रभाव नहीं पड़ेगा। एशिया में अमेरिका की स्थिति चीन के उदय को संतुलित करने और इस क्षेत्र के तीव्र विकास को आधार बनाने वाली लंबी शांति को बनाए रखने में अपने सहयोगियों के साथ साझा हितों का एक कार्य है।”

चीन लगभग पूरे समुद्र पर दावा करता है – जिसके कुछ हिस्सों पर वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस सहित कुछ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों ने भी दावा किया है।